Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

Daily Positive Thoughts: May 24, 2015: Look Inwards




Daily Positive Thoughts: May 24, 2015: Look Inwards





Look Inwards


We all have three eyes. Two are for looking out and one for looking in. Why would we want to look in when everything is happening 'out there'? Because the treasure we seek is inside, not outside. What is treasure? Beauty, truth, peace, happiness. You already have what you seek. You already are stunningly beautiful. You are already peaceful and loving. How come you don't know this? Simple, you never look inwards, beyond superficial memories or recent experiences, so you never see your own riches. Take a moment to stop, look in and see. Don't rush. Don't search. Just look. And be aware.


Humility-5

Where there is humility, there is benefit to many. Just as the tree
laden with fruit bows down, the one who is full is the one who is
humble. Such a person can bring benefit to all those around. Humility
makes us a giver in all situations, also making it easy for others to
take what we have to offer. In all my interactions with others, It is
more important to see what I can give them, instead of just expecting
from them. Then, even when I have to follow others' directions there
would be no difficulty. Humility helps me to bow very easily.




The Five Spiritual And Five Physical Elements (cont.)


There are three entities around which the whole World Drama revolves - the Supreme Soul, the human souls and nature. Nature includes everything non-living like mountains, rivers, seas etc. and living things like plants, trees etc. It also includes living beings like animals, birds, insects etc. which are souls with a lesser evolved intellect than human ones. The human body also comes under the category of nature. These three entities are in the form of a hierarchy, the Supreme Soul is the most powerful at the top of the hierarchy, in the middle are the human souls and at the bottom of the hierarchy is nature. The Supreme Soul always remains an Ocean of the five virtues peace, purity, wisdom, love and joy and is the only entity in which the balance of these virtues is always maintained right through eternity.

In human souls, as explained yesterday, in the beginning of the world cycle, in the Golden Age, these virtues are in balance. As human souls come down in the birth-rebirth cycle and start becoming influenced by body-consciousness or the five vices - anger, ego, greed, attachment and lust, all spiritual building blocks or virtues - peace, purity, wisdom, love and joy start getting depleted. In each soul, some virtues get depleted more, some less. In each and every soul the depletion is different depending on its actions e.g. in some soul the depletion of peace is immense compared to the other because of picking up sanskaras of anger on its journey and bringing them into actions or in some soul the depletion of joy is immense because of picking up a lot of attachment on the way etc. This depletion of the five spiritual elements or virtues upsets the balance between them. This depletion and imbalance causes negative spiritual energy waves or vibrations of sorrow, anger, impurity, hatred, fear etc. from human souls to spread in nature and starts having a negative influence on the five physical elements earth, air, water, fire and sky and even the five spiritual elements peace, purity, wisdom, love and joy in the souls of animals, birds, insects, etc. upsetting the balance of both. This is because nature (as defined in the above paragraph) is lowest in the hierarchy, lesser powerful and easily influenced by the energy that human souls transmit or radiate. This double imbalance of spiritual and physical elements results in peacelessness, sorrow, illness, poverty, natural calamities, accidents, ecological imbalances etc.  When all of these reach their maximum extent, that Age is called the Iron Age. This is an interesting principle which needs to be understood clearly.

How do we restore the balance of the spiritual and physical elements? We shall explain that in tomorrow's message.


Soul Sustenance

Meditation – Experiencing My Original Home (Part 2)

Along with reading over the following words slowly and silently, make a sincere effort to create images of them in the eye of your mind:

I focus myself on the self, the soul, a golden point of light........
I stay between the eyebrows in the middle of the forehead........
I radiate golden rays of peace, purity and love in all directions........
In this awareness of I the soul, with the power of my mind I can travel beyond the limits of my physical organs........
I visualize myself gradually going out from this physical body........
I, the sparkling star like energy, fly into the night sky........
I see myself floating above thousands of buildings and lights........
Slowly I rise higher and higher to enter space........
I am surrounded by millions of stars and planets........
Slowly I see myself flying beyond the world of five elements........
I, the golden star, enter another world, a soft golden-red light world........
A world of sweet silence and peace........
full of peaceful light stretching very very far away........
I feel pure warmth here, surrounded by light........
I the point of light shine in this sixth element........
I am free of all tensions, extremely light.........
This is where I belong,
This is my home........
I recognize this place........
I had forgotten it, but now I have rediscovered it........
Spend a few minutes in this positive experience and then gradually come downwards to take your seat back in the physical body.



Message for the day


The one who is constantly flying with zeal and enthusiasm brings progress in others too.

Expression: Whenever problems come my way, I tend to feel heavy with waste and negative thoughts. At that time I am not able to feel free and light. When there is heaviness in my mind, I can't move forward with enthusiasm and thereby find it difficult to contribute for others' progress too.

Experience: Whatever the circumstances I am faced with, I need to make special effort not to reduce my enthusiasm in any way. The more I am able to be enthusiastic, the more I am able to contribute to the progress of others too along with my own progress.


In Spiritual Service,
Brahma Kumaris

Synopsis:Avyakt Murli of December 05, 1979 (May 24, 2015)

Synopsis: December 05, 1979

In order to fly the flag of victory, begin the realisation course

A maharathi is one who has the authority of having experienced every word.

When everyone’s flag begins to fly very well, there will be the splendour of the shower of the flowers of the revelation of the Father and the children.

Easy ways to make the effort:
1.   Rehearse beforehand.
2.   The main thing you need in order to fly the flag of victory is realisation. Start the realisation course at amrit vela. The lack of realisation means to lack becoming an image of experience.

3.   Remain absorbed in the experience or attainment of each relationship, and remain beyond the atmosphere of the old world.
4.   To have yoga means to take co-operation from the Father and experience the different relationships with the Father at every moment. Experience the relationship with the Father, the Mother, your closest Friend and the constant company of the Bridegroom.     If not now, then never!

5.   The basis of remaining a constant yogi is constantly to take the co-operation of all relationships. Become experienced! Attain the mine of all experiences very well. Don’t just attain a little, but attain it all. Become an embodiment of all experiences.

6.   Become spinners of the discus of self-realisation, and have visions of yourself. To have a vision means to know, and someone who knows maintains his authority of knowing about that subject.

7.   Someone who churns this knowledge and becomes an embodiment of it would have the authority of this knowledge. This means that he would be constantly intoxicated about every point of this knowledge.

8.   In the subject of dharna, become an authority through having experienced every virtue.

9.   It is now time to become a Brahmin, to become one who is victorious. Become a master almighty authority and your flag of victory will fly constantly high.

Total faith is: I have attained everything I needed to attain.
1.   To become a child means to become one with all rights. You should never have any doubt about yourself as to whether you will become perfect or not.

2.   By having thoughts of weakness about yourself, you develop sanskars of weakness. You should not allow the germs of the weakness of waste thoughts to enter you. Once you do, it is very difficult to finish them off.

3.   Consider yourself to be full of all treasures, which means to be completely prosperous. The sound of ‘having attained everything that has to be attained’ should emerge in your heart with great happiness.  Sound through the lips cannot be constant, but the sound in the heart is always eternal.

4.   Whatever scenes of the drama you see, whether they are scenes of fluctuation or scenes of total stability, have faith in both types of scenes. Even if the atmosphere is one that makes you fluctuate, or the problems that confront you are very intense, let your intellect still have full faith: this is what it means to be victorious. Then, on the basis of your faith, even a very heated problem will become very cool.

5.   Who will be able to come to Madhuban when service is completed? Those who have destroyed all their attachment and those whose lines of the intellect are clear. At that time, you will not be called by the telephone or telegram.  If the line of your intellect is clear, the call will reach you. The conditions all around will be such that only the train that you are to take will run; there will be no more trains after that. If the line of your intellect is clear, you will receive all the facilities that you need. Otherwise, you will become stuck somewhere or other. This is why you need to have constant yoga over a long period of time. Yoga is your armour and only those who wear their armour all the time can remain constantly safe. Your armour of remembrance is your safety dress.

6.   The Shaktis are the shield for the Pandavas. By keeping                 the Shaktis at the front, the Pandavas will also be praised.                                  To put others ahead is to allow yourself to go ahead.

23-05-15 प्रातः मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन


23-05-15 प्रातः मुरली ओम् शान्ति बापदादामधुबन
 

"मीठे बच्चे - अभी तुम संगम पर हो, तुम्हें पुरानी दुनिया से तैलुक (नाता) तोड़ देना है क्योंकि यह पुरानी दुनिया अब खत्म होनी है"   

प्रश्न:- संगम की कौन-सी विशेषता सारे कल्प से न्यारी है?

उत्तर:- संगम की ही विशेषता है - पढ़ते यहाँ हो, प्रालब्ध भविष्य में पाते हो। सारे कल्प में ऐसी पढ़ाई नहीं पढ़ाई जाती जिसकी प्रालब्ध दूसरे जन्म में मिले। अभी तुम बच्चे मृत्युलोक में पढ़ रहे हो अमरलोक के लिए। और कोई दूसरे जन्म के लिए पढ़ता नहीं।

गीतः  दूर देश का रहने वाला........ 

ओम् शान्ति।

दूर देश का रहने वाला कौन? यह तो कोई भी जानते नहीं। क्या उनको अपना देश नहीं है जो पराये देश में आये हैं? वह अपने देश में नहीं आते हैं। यह रावण राज्य पराया देश है ना। क्या शिवबाबा अपने देश में नहीं आते हैं? अच्छा, रावण का परदेश कौन-सा है? और देश कौन-सा है? शिवबाबा का अपना देश कौन-सा है, पराया देश कौन-सा है? फिर बाप आते हैं पराये देश में, तो उनका देश कौन-सा है? अपने देश की स्थापना करने आये हैं। अपने देश में खुद आते हैं। (एक-दो ने सुनाया) अच्छा, इस पर सब विचार सागर मंथन करना। यह बहुत समझने की बात है। रावण का पराया देश बताना बहुत सहज है। राम राज्य में कभी रावण आता नहीं। बाप को रावण के देश में आना पड़ता है क्योंकि रावण राज्य को चेन्ज करना होता है। यह है संगमयुग। वह सतयुग में भी नहीं आते, कलियुग में भी नहीं आते। संगमयुग पर आते हैं। तो यह राम का भी देश है, रावण का भी देश है। इस किनारे राम का, उस किनारे रावण का है। संगम है ना। अभी तुम बच्चे संगम पर हो। न इस तरफ, न उस तरफ हो। अपने को संगम पर समझना चाहिए। हमारा उस तरफ तैलुक नहीं है। बुद्धि से पुरानी दुनिया से तैलुक तोड़ना पड़ता है। रहते तो यहाँ ही हैं। परन्तु बुद्धि से जानते हैं यह पुरानी दुनिया ही खत्म होनी है। आत्मा कहती है अभी मैं संगम पर हूँ। बाप आया हुआ है, उनको खिवैया भी कहते हैं। अभी हम जा रहे हैं। कैसे? योग से। योग के लिए भी ज्ञान है। ज्ञान के लिए भी ज्ञान है। योग के लिए समझाया जाता है अपने को आत्मा समझो फिर बाप को याद करो। यह भी ज्ञान है ना। ज्ञान अर्थात् समझानी। बाप मत देने आये हैं। कहते हैं अपने को आत्मा समझो। आत्मा ही 84 जन्म लेती है। बाप बच्चों को ही विस्तार से बैठ समझाते हैं। अभी यह रावण राज्य खत्म होना है। यहाँ है कर्म-बन्धन, वहाँ हैं कर्म-सम्बन्ध। बन्धन दु:ख का नाम है। सम्बन्ध सुख का नाम है। अब कर्म-बन्धन को तोड़ना है। बुद्धि में है हम इस समय ब्राह्मण सम्बन्ध में हैं फिर दैवी सम्बन्ध में जायेंगे। ब्राह्मण सम्बन्ध का यह एक ही जन्म है। फिर 8 और 12 जन्म दैवी सम्बन्ध में होंगे। यह ज्ञान बुद्धि में है इसलिए कलियुगी छी-छी कर्मबन्धन से जैसे ग्लानि करते हैं। इस दुनिया के कर्मबन्धन में अभी रहना नहीं है। बुद्धि मिलती है - यह सब हैं आसुरी कर्मबन्धन। हम भी गुप्त एक यात्रा पर हैं। यह बाप ने यात्रा सिखलाई है फिर इस कर्म-बन्धन से न्यारे हो हम कर्मातीत हो जायेंगे। यह कर्म-बन्धन अब टूटना ही है। हम बाप को याद करते हैं कि पवित्र बन चक्र को समझ चक्रवर्ती राजा बनें। पढ़ रहे हैं फिर उनका एम ऑब्जेक्ट, प्रालब्ध भी चाहिए ना। तुम जानते हो हमको पढ़ाने वाला बेहद का बाप है। बेहद के बाप ने हमको 5 हजार वर्ष पहले पढ़ाया था। यह ड्रामा है ना। जिनको कल्प पहले पढ़ाया था उनको ही पढ़ायेंगे। आते रहेंगे, वृद्धि को पाते रहेंगे। सब तो सतयुग में नहीं आयेंगे। बाकी सब जायेंगे वापिस घर। इस पार है नर्क, उस पार है स्वर्ग। उस पढ़ाई में तो समझते हैं हम यहाँ पढ़ते हैं, फिर प्रालब्ध भी यहाँ पायेंगे। यहाँ हम पढ़ते हैं संगमयुग पर, इनकी प्रालब्ध हमको नई दुनिया में मिलेगी। यह है नई बात। दुनिया में ऐसे कोई नहीं कहेंगे कि तुमको इसकी प्रालब्ध दूसरे जन्म में मिलेगी। इस जन्म में अगले जन्मों की प्रालब्ध पाना - यह सिर्फ इस संगमयुग पर ही होता है। बाप भी आते ही संगमयुग पर हैं। तुम पढ़ते हो पुरूषोत्तम बनने के लिए। एक ही बार भगवान ज्ञान सागर आकर पढ़ाते हैं नई दुनिया अमरपुरी के लिए। यह तो है कलियुग, मृत्युलोक। हम पढ़ते हैं सतयुग के लिए। नर्कवासी से स्वर्गवासी होने के लिए। यह है पराया देश, वह है अपना देश। उस अपने देश में बाप को आने की दरकार नहीं है। वह देश बच्चों के लिए ही है, वहाँ सतयुग में रावण का आना नहीं होता है, रावण गुम हो जाता है। फिर आयेगा द्वापर में। तो बाप भी गुम हो जाता है। सतयुग में कोई भी उनको जानते नहीं। तो याद भी क्यों करेंगे। सुख की प्रालब्ध पूरी होती है तो फिर रावण राज्य शुरू होता है, इनको पराया देश कहा जाता है।

अभी तुम समझते हो हम संगमयुग पर हैं, हमको रास्ता दिखलाने वाला बाप मिला है। बाकी सब धक्के खाते रहते हैं। जो बहुत थके हुए होंगे, जिन्होंने कल्प पहले रास्ता लिया होगा, वह आते रहेंगे। तुम पण्डे सबको रास्ता बताते हो, यह है रूहानी यात्रा का रास्ता। सीधा चले जायेंगे सुखधाम। तुम पण्डे पाण्डव सम्प्रदाय हो। पाण्डव राज्य नहीं कहेंगे। राज्य न पाण्डवों को, न कौरवों को है। दोनों को ताज नहीं है। भक्ति मार्ग में दोनों को ताज दे दिया है। अगर दें भी तो कौरवों को लाइट का ताज नहीं देंगे। पाण्डवों को भी लाइट नहीं दे सकते क्योंकि पुरुषार्थी हैं। चलते-चलते गिर पड़ते हैं तब किसको देवें इसलिए यह सब निशानी विष्णु को दी हैं क्योंकि वह पवित्र हैं। सतयुग में सब पवित्र सम्पूर्ण निर्विकारी होते हैं। पवित्रता की लाइट का ताज है। इस समय तो कोई पवित्र नहीं हैं। सन्यासी लोग कहलाते हैं कि हम पवित्र हैं। परन्तु दुनिया तो पवित्र नहीं है ना। जन्म फिर भी विकारी दुनिया में ही लेते हैं। यह है रावण की पतित पुरी। पावन राज्य सतयुग नई दुनिया को कहा जाता है। अब तुम बच्चों को बाप बागवान कांटों से फूल बनाते हैं। वह पतित-पावन भी है, खिवैया भी है, बागवान भी है। बागवान आये हैं कांटों के जंगल में, तुम्हारा कमान्डर तो एक ही है। यादवों का कमान्डर चीफ शंकर को कहें? यूँ तो वह कोई विनाश कराते नहीं हैं। जब समय होता है तो लड़ाई लगती है। कहते हैं शंकर की प्रेरणा से मूसल आदि बनते हैं। यह सब कहानियाँ बैठ बनाई हैं। पुरानी दुनिया खत्म तो जरूर होनी है। मकान पुराना होता है तो गिर पड़ता है। मनुष्य मर जाते हैं। यह भी पुरानी दुनिया खत्म होनी है। यह सब दबकर मर जायेंगे, कोई डूब मरेंगे। कोई शॉक में मरेंगे। बॉम्ब्स आदि की जहरीली वायु भी मार डालेगी। बच्चों की बुद्धि में है कि अभी विनाश होना ही है। हम उस पार जा रहे हैं। कलियुग पूरा हो सतयुग की स्थापना जरूर होनी है। फिर आधाकल्प लड़ाई होती ही नहीं।

अभी बाप आये हैं पुरूषार्थ कराने, यह लास्ट चांस है। देरी की तो फिर अचानक ही मर जायेंगे। मौत सामने खड़ा है। अचानक बैठे-बैठे मनुष्य मर जाते हैं। मरने के पहले तो याद की यात्रा करो। अभी तुम बच्चों को घर जाना है इसलिए बाप कहते हैं-बच्चे, घर को याद करो, इससे अन्त मती सो गति हो जायेगी, घर चले जायेंगे। परन्तु सिर्फ घर को याद करेंगे तो पाप विनाश नहीं होंगे। बाप को याद करेंगे तो पाप विनाश हो और तुम अपने घर चले जायेंगे इसलिए बाप को याद करते रहो। अपना चार्ट रखो तो मालूम पड़ेगा, सारे दिन में हमने क्या किया? 5-6 वर्ष की आयु से लेकर अपनी लाइफ में क्या- क्या किया.......... वह भी याद रहता है। ऐसे भी नहीं, सारा टाइम लिखना पड़ता है। ध्यान में रहता है-बगीचे में बैठ बाबा को याद किया, दुकान पर कोई ग्राहक नहीं है हम याद में बैठे रहे। अन्दर में नोट रहेगा। अगर लिखने चाहते हो तो फिर डायरी रखनी पड़े। मूल बात है ही यह। हम तमोप्रधान से सतोप्रधान कैसे बनें! पवित्र दुनिया के मालिक कैसे बनें! पतित से पावन कैसे बनें! बाप आकर यह नॉलेज देते हैं। ज्ञान का सागर बाप ही है। तुम अभी कहते हो बाबा हम आपके हैं। सदैव आपके ही हैं, सिर्फ भूलकर देह-अभिमानी हो गये हैं। अभी आपने बताया है तो हम फिर देही-अभिमानी बनते हैं। सतयुग में हम देही-अभिमानी थे। खुशी से एक शरीर छोड़ दूसरा लेते थे तो तुम बच्चों को यह सब धारणा कर फिर समझाने लायक बनना है, तो बहुतों का कल्याण होगा। बाबा जानते हैं ड्रामा अनुसार नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार सर्विसएबुल बन रहे हैं। अच्छा, किसको झाड़ आदि नहीं समझा सकते हो, भला यह तो सहज है ना - किसको भी बोलो तुम अपने को आत्मा समझ बाप को याद करो। यह तो बिल्वुल सहज है। यह बाप ही कहते हैं मुझे याद करो तो विकर्म विनाश होंगे और कोई मनुष्य कह न सके सिवाए तुम ब्राह्मणों के। और कोई न आत्मा को, न परमात्मा बाप को जानते हैं। ऐसे ही सिर्फ कह देंगे तो किसको तीर लगेगा नहीं। भगवान का रूप जानना पड़े। यह सब नाटक के एक्टर्स हैं। हर एक आत्मा शरीर के साथ एक्ट करती है। एक शरीर छोड़ दूसरा ले फिर पार्ट बजाती है। वह एक्टर्स कपड़े बदली कर भिन्न- भिन्न पार्ट बजाते हैं। तुम फिर शरीर बदलते हो। वो कोई मेल वा फीमेल की ड्रेस पहनेंगे अल्पकाल के लिए। यहाँ मेल का चोला लिया तो सारी आयु मेल ही रहेंगे। वह हद के ड्रामा, यह है बेहद का। पहली-पहली मुख्य बात है बाप कहते हैं मुझे याद करो। योग अक्षर भी काम में नहीं लाओ क्योंकि योग तो अनेक प्रकार के सीखते हैं। वह सब हैं भक्ति मार्ग के। अब बाप कहते हैं मुझे याद करो और घर को याद करो तो तुम घर में चले जायेंगे। शिवबाबा इनमें आकर शिक्षा देते हैं। बाप को याद करते-करते तुम पावन बन जायेंगे फिर पवित्र आत्मा उड़ेगी। जितना-जितना याद किया होगा, सर्विस की होगी उतना वह ऊंच पद पायेंगे। याद में ही बहुत विघ्न पड़ते हैं। पावन नहीं बनेंगे तो फिर धर्मराज पुरी में सजायें भी खानी पड़ेगी। इज्जत भी जायेगी, पद भी भ्रष्ट होगा। पिछाड़ी में सब साक्षात्कार होंगे। परन्तु कुछ कर नहीं सकेंगे। साक्षात्कार करायेंगे तुमको इतना समझाया फिर भी याद नहीं किया, पाप रह गये। अब खाओ सजा। उस समय पढ़ाई का टाइम नहीं रहता। अफसोस करेंगे हमने क्या किया! नाहेक टाइम गँवाया। परन्तु सजा तो खानी पड़े। कुछ हो थोड़ेही सकेगा। नापास हुए तो हुए। फिर पढ़ने की बात नहीं। उस पढ़ाई में तो नापास हो फिर पढ़ते हैं, यह तो पढ़ाई ही पूरी हो जायेगी। अन्त समय में पश्चाताप् न करना पड़े उसके लिए बाप राय देते हैं-बच्चे, अच्छी रीति पढ़ लो। झरमुई-झगमुई में अपना टाइम वेस्ट मत करो। नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा। माया बहुत उल्टे काम करा देती है। चोरी कभी नहीं की होगी, वह भी करायेगी। पीछे स्मृति आयेगी हमको तो माया ने धोखा दे दिया। पहले दिल में ख्याल आता है, फलानी ची॰ज उठाऊं। बुद्धि तो मिली है, यह राइट है वा रांग है। यह चीज उठाऊं तो रांग होगा, नहीं उठायेंगे तो राइट होगा। अब क्या करना है? पवित्र रहना तो अच्छा है ना। संग में आकर लूज नहीं होना चाहिए। हम भाई-बहन हैं फिर नाम-रूप में क्यों फँसें। देह-अभिमान में नहीं आना है। परन्तु माया बड़ी जबरदस्त है। माया रांग काम कराने के संकल्प लाती है। बाप कहते हैं तुमको रांग काम करना नहीं है। लड़ाई चलती है फिर गिर पड़ते हैं, फिर राइट बुद्धि आती ही नहीं। हमको राइट काम करना है। अन्धों की लाठी बनना है। अच्छे ते अच्छा काम है यह। शरीर निर्वाह के लिए समय तो है। रात को नींद भी करनी है। आत्मा थक जाती है तो फिर सो जाती है। शरीर भी सो जाता है। तो शरीर निर्वाह के लिए, आराम करने के लिए टाइम तो है। बाकी समय मेरी सर्विस में लग जाओ। याद का चार्ट रखो। लिखते भी हैं फिर चलते-चलते फेल हो जाते हैं। बाप को याद नहीं करते, सर्विस नहीं करते तो रांग काम होता रहता है। अच्छा।

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉा\नग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार :-

1)    झरमुई झगमुई में अपना टाइम वेस्ट नहीं करना है। माया कोई भी उल्टा काम न कराये, यह ध्यान रखना है। संगदोष में आकर कभी लूज नहीं होना है। देह-अभिमान में आकर किसी के नाम-रूप में नहीं फँसना है।

2)    घर की याद के साथ-साथ बाप को भी याद करना है। याद के चार्ट की डायरी बनानी है। नोट करना है-हमने सारे दिन में क्या-क्या किया? कितना समय बाप की याद में रहे?

वरदान:- त्रि-स्मृति स्वरूप का तिलक धारण करने वाले सम्पूर्ण विजयी भव!   

स्वयं की स्मृति, बाप की स्मृति और ड्रामा के नॉलेज की स्मृति-इन्हीं तीन स्मृतियों में सारे ज्ञान का विस्तार समाया हुआ है। नॉलेज के वृक्ष की यह तीन स्मृतियां हैं। जैसे वृक्ष का पहले बीज होता है, उस बीज द्वारा दो पत्ते निकलते हैं फिर वृक्ष का विस्तार होता है ऐसे मुख्य है बीज बाप की स्मृति फिर दो पत्ते अर्थात् आत्मा और ड्रामा की सारी नॉलेज। इन तीन स्मृतियों को धारण करने वाले स्मृति भव वा सम्पूर्ण विजयी भव के वरदानी बन जाते हैं।

स्लोगन:- प्राप्तियों को सदा सामने रखो तो कमजोरियाँ सहज समाप्त हो जायेंगी। 

 

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...