Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 
Showing posts with label 16 kalas (16 कलाएं). Show all posts
Showing posts with label 16 kalas (16 कलाएं). Show all posts

16 Kalas ( 16 कलाएं )


16 कलाएं सम्पूर्ण बनाने के लिए जाने 16 कलाओं को निम्न लिंक्स पर क्लिक करे 

16 kalas (16 कलाएं ) part-1

16 kalas (16 कलाएं ) part-1

16 kalas (16 कलाएं ) part-2

16 kalas (16 कलाएं ) part-3

16 kalas (16 कलाएं ) part-4

16 kalas (16 कलाएं ) part-5

16 kalas (16 कलाएं ) part-6

16 kalas (16 कलाएं ) part-7

16 kalas (16 कलाएं ) part-8

16 kalas (16 कलाएं ) part-9

16 kalas (16 कलाएं ) part-10

16 kalas (16 कलाएं ) part-11

16 kalas (16 कलाएं ) part-12

16 kalas (16 कलाएं ) part-13

16 kalas (16 कलाएं ) part-14

16 kalas (16 कलाएं ) part-15

16 kalas (16 कलाएं ) part-16

6-6-2012 HINDI MURLI

6-6-2012

Essence: Sweet children, you should not debate too much with anyone. Just give the introduction of the Father to everyone.

Question: The unlimited Father has stepchildren as well as real children. Who are real children and who are stepchildren?

Answer: Those who follow Baba’s shrimat, who tie a true rakhi of purity, who have the faith that they will surely take the unlimited inheritance; children with such faith in the intellect are real children. Stepchildren are those who follow the dictates of their own minds; sometimes they have faith, sometimes doubt. They even break the promise they make. The duty of worthy children is to listen to and follow all of Baba’s directions. The first direction Baba gives is: Sweet children, now tie a true rakhi of purity and finish any impure attitude.
Song: Awaken o brides, awaken! The new age is about to come.

Essence for dharna:
1. You now have to tie the bond of purity. Shed body consciousness and transform impure attitudes.
2. Follow Baba’s shrimat and become a worthy child. You have to drink the nectar of knowledge and also give it to others. Imbibe the fragrance of knowledge and become a fragrant flower.

Blessing: May you move forward through your words and activity based on truth and good manners and become an embodiment of success.

Always remember that the sign of truth is having good manners. If you have the power of truth, you should never leave your good manners behind. You may prove the truth, but do it with good manners. The sign of good manners is humility and the sign of a lack of good manners is being stubborn. When your words and activity are based on good manners, you will receive success. This is the means of moving forward. If you have truth but do not have good manners you won’t then receive success.

Slogan: Remain light in your relationships, connections and your stage but not in your timetable. 

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम्हें किसी से भी जास्ती डिबेट नहीं करनी है, सिर्फ बाप का परिचय सबको दो''
प्रश्न: बेहद के बाप को मातेले बच्चे भी हैं तो सौतेले भी हैं, मातेले कौन?

उत्तर: जो बाप की श्रीमत पर चलते हैं, पवित्रता की पक्की राखी बांधी हुई है। निश्चय है कि हम बेहद का वर्सा लेकर ही रहेंगे। ऐसे निश्चय बुद्धि बच्चे मातेले बच्चे हैं। और जो मनमत पर चलते, कभी निश्चय, कभी संशय, प्रतिज्ञा करके भी तोड़ देते हैं वह हैं सौतेले। सपूत बच्चों का काम है बाप की हर बात मानना। बाप पहली मत देते हैं मीठे बच्चे, अब प्रतिज्ञा की सच्ची राखी बांधो, विकारी वृत्ति को समाप्त करो।

गीत:- जाग सजनियां जाग..

धारणा के लिए मुख्य सार-
1) अब पवित्रता का हथियाला बांधना है। देह-अभिमान को छोड़ विकारी वृत्तियों को चेंज करना है।
2) बाप की श्रीमत पर चल सपूत बच्चा बनना है। ज्ञान अमृत पीना और पिलाना है। स्वयं में ज्ञान की खुशबू धारण कर खूशबूदार फूल बनना है।

वरदान: सत्यता के साथ सभ्यता पूर्वक बोल और चलन से आगे बढ़ने वाले सफलतामूर्त भव

सदैव याद रहे कि सत्यता की निशानी है सभ्यता। यदि आप में सत्यता की शक्ति है तो सभ्यता को कभी नहीं छोड़ो। सत्यता को सिद्ध करो लेकिन सभ्यतापूर्वक। सभ्यता की निशानी है निर्मान और असभ्यता की निशानी है जिद। तो जब सभ्यता पूर्वक बोल और चलन हो तब सफलता मिलेगी। यही आगे बढ़ने का साधन है। अगर सत्यता है और सभ्यता नहीं तो सफलता मिल नहीं सकती।

स्लोगन: सम्बन्ध-सम्पर्क और स्थिति में लाइट रहो-दिनचर्या में नहीं।




5-6-2012

[05-06-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम ब्रह्मा मुख वंशावली ब्राह्मणों को बेहद के बाप से 21 जन्मों का पूरा वर्सा लेने के लिए श्रीमत पर जरूर चलना है''
प्रश्न: तुम बच्चे कौन सी तैयारी कर रहे हो? तुम्हारा प्लैन क्या है?
उत्तर: तुम अमरलोक में जाने के लिए तैयारी कर रहे हो। तुम्हारा प्लैन है भारत को स्वर्ग बनाने का। तुम अपने ही तन-मन-धन से इस भारत को स्वर्ग बनाने की सेवा में लगे हो। तुम बाप के साथ पूरे मददगार हो। अहिंसा के बल से तुम्हारी नई राजधानी स्थापन हो रही है। मनुष्य तो विनाश के लिए प्लैन बनाते रहते हैं।
गीत:- माता ओ माता...
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) सच्चे-सच्चे ब्राह्मण बन इस रूद्र ज्ञान यज्ञ की सम्भाल भी करनी है और साथ-साथ जैसे व्यक्त ब्रह्मा अव्यक्त बनता है, ऐसे अव्यक्त बनने का पुरूषार्थ करना है।
2) 21 जन्मों तक सुखी बनने के लिए इस एक जन्म में बाप से पावन रहने की प्रतिज्ञा करनी है। काम चिता को छोड़ ज्ञान चिता पर बैठना है। श्रीमत पर जरूर चलना है।
वरदान: नॉलेजफुल बन हर कर्म के परिणाम को जान कर्म करने वाले मास्टर त्रिकालदर्शी भव
त्रिकालदर्शी बच्चे हर कर्म के परिणाम को जानकर फिर कर्म करते हैं। वे कभी ऐसे नहीं कहते कि होना तो नहीं चाहिए था, लेकिन हो गया, बोलना नहीं चाहिए था, लेकिन बोल लिया। इससे सिद्ध है कि कर्म के परिणाम को न जान भोलेपन में कर्म कर लेते हो। भोला बनना अच्छा है लेकिन दिल से भोले बनो, बातों में और कर्म में भोले नहीं बनो। उसमें त्रिकालदर्शी बनकर हर बात सुनो और बोलो तब कहेंगे सेंट अर्थात् महान आत्मा।
स्लोगन: एक दो को कॉपी करने के बजाए बाप को कॉपी करो तो श्रेष्ठ आत्मा बन जायेंगे।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...