Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

Swamaan / Sankalp / Slogan: Swaroop Bano July 15, 2012:


Swamaan / Sankalp / Slogan:  Swaroop  Bano
July 15, 2012:

हम चात्रक आत्माएँ ,ज्ञान के बोल को धारण कर अनमोल मोती बनानेवाले अमूल्य हीरे हैं ...
By imbibing words of knowledge and turning them into precious pearls, we, the souls, the birds thirsty for knowledge, become invaluable diamonds......

Hum chaatrak atmaayen, gyan ke bol ko dhaaran kar anmol moti banaanewale amoolya heere hain...

Points are in 3 languages: Hindi, English and Hinglish (Hindi written in English Script) Please scroll down to the language of your choice.

 Om Shanti Divine Angels!!!
Points to Churn from the Murli of July 15, 2012
Praise of Baba:
The Incorporeal Purifier, the Supreme Father, the Supreme Soul is.... My Baba...Sweet Baba...Loving Baba...Kind-hearted Baba...Compassionate Baba...the True Father...the True Teacher...the True Guru... the Creator...

Points of Self Respect and Soul Study:


1.   By imbibing words of knowledge and turning them into precious pearls, we, the elevated souls of the confluence age, the birds thirsty for knowledge, become invaluable diamonds...we are the multi millionaires whose every thought, every word, and every deed at every second is  visible with the  third eye, in the mirror, with a sparkle of happiness...

With constant income, we accumulate all the time in our new account; we settle the old accounts completely through remembrance and altruistic service ... by knowing the closeness of time,  we finish the debts and worries of maya by being master knowledge-full...by remaining busy in yoga and service, we become the conquerors of maya...

we are the victorious master almighty authorities, equipped with all weapons...by merging all powers within ourselves, by checking and changing, we put plans in a practical form, and become the embodiment of our thoughts...by maintaining a balance of powerful thoughts and knowledge-full words, by becoming equal forms of closeness and equality, we become perfect...

2.    We, the elevated souls, are the elevated children of the Highest on high Father...we are the kings of kings with spiritual royalty who, by being beyond perishable attractions, by having eyes constantly filled with intoxication of being complete, and with sweet invaluable words and elevated versions, make others experience intoxication...

We are the master bestowers of knowledge and the bestower of blessings, who bring about the golden age through golden versions... our every word is valuable like a jewel, powerful and filled with love...we bring expansion into essence, reduce quantity and create quality...we see only the virtues in others, and give them experience of peace, coolness, qualities of a bestower and a bestower of blessings... we quench the thirst of the desperate and stumbling souls by taking them beyond with a glance...

We are the good, true, and firm children who are beyond limited desires and beyond the sanskars of asking for anything...we are beyond the knowledge of desires...

We are the deities of all deities with the personality of purity, who give the experience of being satopradhan and pure through our foreheads, the vision of brotherhood through our eyes, and transform the atmosphere and vibrations though our pure and elevated attitude...

We are the sparkling stars who reveal the Father... with our pure awareness we make the weak souls powerful, are merciful towards the self and toward others, are loving, co-operative, and full of all virtues and attainments...

 शान्ति दिव्य फरिश्ते !!!
विचार सागर मंथन: जुलाई १५२०१२

बाबा की महिमा:

निराकार पतित पावन परमपिता परमात्मा शिव बाबा हैं...मेरा बाबा...प्यारा बाबा...मीठा बाबा...दयालु बाबा...कृपालु बाबा... सत बाप...सत टीचर...सत गुरु...रचयिता ...

स्वमान और आत्मा अभ्यास:

१. हम संगम युगी श्रेष्ठ चात्रक आत्माएँज्ञान के बोल को धारण कर अनमोल मोती बनानेवाले अमूल्य हीरे हैं ...हर संकल्पहर बोलऔर हर कर्म में हर सेकण्ड तीसरे नेत्र द्वारा अपने दर्पण में सदा खुशी की झलक देखनेवाले पदम-पति स्वरूप हैं...
 
एक रस कमाई से नया खाता जमा करनेवालेपुराने खाते को पूर्ण रीति से याद और निस्वार्थ सेवा से चुक्तू करनेवालेमाया के कर्ज़ वा मर्ज को समय की समाप्ति की समीपता जान मास्टर नॉलेज फुल बन समाप्त करनेवालेयोग और सेवा में बिजी रहनेवालेमाया जीत हैं...
सर्व शक्तियाँ स्वयं में समाकरचेक और चेंज करनेवालेप्लैईनिंग को प्रैक्टिकल में लानेवालेसंकल्प से स्वरूवप बननेवालेसर्व शस्त्र धारी,विजयी मास्टर सर्व शक्ति मान हैं ... मन्सा से पावरफुलवाचा से नॉलेजफ़ुल का बैलेंस रखसमीपता और समानता दोनों के समान रूप बननेवाले,सम्पूर्ण हैं...
 
 
२. हम श्रेष्ठ आत्माएँऊँच ते ऊँच बाप के ऊँचे संतान हैं... हद की आकर्षणों से परेसम्पन्न नयन वालेमधुर महा वाक्य और अनमोल बोल वालेसभी को खुमारी अनुभव करानेवालेरूहानी रॉयल्टी वाले राजाओं के राजा हैं...
गोल्डन वर्शन्स से गोल्डन एज लानेवालेहरेक वचन रत्न समान मूल्यवानसमर्थ और स्नेह भरे बोलनेवालेविस्तार को सार में लानेवाले,क्वाँटीटी (मात्रा) को कम कर क्वालिटी (गुण) में लानेवालेसम्पर्क में सभी के गुण देख शान्तिशीतलतादाता पन व वरदातापन की अनुभूति करानेवालेनज़र से निहाल कर बहुत कालों से भटकती और तड़पति हुई आत्माओं की प्यास बुझानेवालेमास्टर ज्ञान दाता और वरदाता हैं...
हद की इच्छाओं से परेमाँगने के संस्कार से परेइच्छा मात्रम अवीद्या वाले अच्छे सच्चे पक्के बच्चे हैं...
मस्तक से शुद्ध और सतोप्रधान आत्मा का अनुभव करानेवालेशुद्ध श्रेष्ठ वृत्ति द्वारा वायुमंडल व वायबरेशन परिवर्तित करनेवालेनयनों द्वारा भाई-भाई की दृष्टि वालेप्योरिटी की पर्सनालिटी वाले देवों के देव हैं...
शुद्ध स्मृति से निर्बल आत्माओं को समर्थी स्वरूप बनानेवालेस्वयं और सर्व पर रहमदिल रहकर स्नेही और सहयोगी बननेवालेसर्व गुणों और प्राप्ति से सम्पन्नबाप को प्रत्यक्ष करनेवालेचमकते हुए सितारे हैं...

Om Shanti divya farishte !!!
Vichaar Sagar Manthan: Julaai 15, 2012
Baba ki Mahima:
Niraakaar Patit Paavan Parampita Paramatma Shiv Baba hain...Mera Baba...Pyaara Baba...Meetha Baba...Dayalu Baba...Kripalu Baba... Sat  Baap...Sat Tichar...Sat Guru.. Rachtita...

Swamaan aur atma abhyaas:
1.   Hum sangam yugi shreshth chaatrak atmaayen, gyan ke bol ko dhaaran kar anmol moti banaanewale amoolya heere hain...har sankalp, har bol, aur har karm men har sekand teesre netr dwara apne darpan men sada khushi ki jhalak dekhnewale padam-pati swaroop hain...

ek ras kamaai se naya khaata jama karnewale, puraane khaate ko poorn reeti se yaad aur niswaarth seva se chuhtoo karnewale, maya ke karj va marj ko samay ki samaapti ki sameepta jaan mastar nolej ful ban sammapt  karnewale, yog aur seva men biji rahnewale, mayajeet  hain...

sarv shaktiyaan swayam men samaakar, chek aur chenj karnewale, plaining ko praiktikal men laanewale, sankalp se swarooop bannewale, sarv shastr dhaari, vijayi mastar sarv shakti maan  hain ... mansa se paavar ful, vacha se nolejful ka bailens rakh, sameepta aur samaanta donon ke samaan roop ban newale, sampoorn hain...

2.   Hum shreshth atmaayen, oonch te oonch baap ke oonche santan hain... had ki akarshanon se pare, sampann nayan wale, madhur mahavaakya  aur anmol bol wale, sabhiko khumaari anubhav karaanewale, ruhaani royalty wale rajaaon ke raja hain...

goldan varshans se goldan ej laanewale, harek vachan ratn samaan moolyvaan, samarth aur sneh bhare bolnewale, vistaar ko saar men laanewale, kwaantity (maatraa) ko kam kar kwaality (gu n) men laanewale, sampark men sabhike gu n dekh shanti, sheetalta, daatapan v vardataapan, ki anubhooti karaanewale, nazar se nihaal kar bahut kaalon se bhatakti aur tadapti hui atmaaon ki pyaas bujhaanewale, mastar gyan data aur vardata hain...

had ki ichchhaon se pare, maangne ke sanskaar se pare, ichcha maatram avidya wale achche sachche pakke bachche hain...

mastak se shuddh aur satopradhaan atma ka anubhav karaanewale, shuddh shreshth vritti dwara vaayumandal v vaaybreshan parivartit karnewale, nayanon dwara bhai-bhai ki drishti wale, pyority ki parnaality wale devon ke dev hain...

shuddh smriti se nirbal atmaaon ko samarthi swaroop banaanewale,  swayam aur sarv par rahamdil rahkar , snehi aur sahyogi ban newale,  sarv gunon aur praapti se sampann, baap ko pratyaksh karnewale, chamakte hue sitaare hain...


Countries for weekly special Mansa service for Backup /recovery....on 15 July 2012 <sunday> along with Capitals

 
Marshall Islands - Majuro
Mauritania - Nouakchott
Mauritius - Port Louis
Mexico - Mexico City
Micronesia - Palikir
Moldova – Chisinau

15-07-2012:

Receiving precious pearls and infallible power only by merging knowledge in yourself.
Purity is the intuitiveness of revelation and the mother of that personality.
Blessing: May you be full of all attainments with the method of becoming good by renouncing limited desires.
Those who have limited desires can never have their desires fulfilled. The pure desires of those who become good are automatically fulfilled. The children of the Bestower do not need to ask for anything. You cannot receive anything by asking for it. To ask for something means to have a desire. If you have the thought of doing unlimited service without any limited desires, then that will definitely be fulfilled. Therefore, instead of having any limited desires, adopt the method of becoming good and you will become full of all attainments.

Slogan: To become a conqueror of Maya through having remembrance and doing altruistic service is to become victorious.

15-07-12 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज04-02-75 मधुबन
ज्ञान को स्वयं में समाने से ही अनमोल मोती और अमोघ शक्ति की प्राप्ति

15-07-12 
प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज05-02-75 मधुबन पवित्रता - प्रत्यक्षता की पूर्वगामिनी है और पर्सनैलिटी की जननी

वरदानहद की इच्छाओं का त्याग कर अच्छा बनने की विधि द्वारा सर्व प्राप्ति सम्पन्न भव जो हद की इच्छायें रखते हैंउनकी इच्छायें कभी पूरी नहीं होती। अच्छा बनने वालों की सभी शुभ इच्छायें स्वतपूरी हो जाती हैं। दाता के बच्चों को कुछ भीमांगने की आवश्यकता नहीं है। मांगने से कुछ भी मिलता नहीं है। मांगना अर्थात् इच्छा। बेहद की सेवा का संकल्प बिना हद की इच्छा के होगा तो अवश्यपूरा होगा इसलिए हद की इच्छा के बजाए अच्छा बनने की विधि अपना लो तो सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न हो जायेंगे।

स्लोगनयाद और नि:स्वार्थ सेवा द्वारा मायाजीत बनना ही विजयी बनना है।

राजयोग सहज विधि

किसी भी याद आना या किसी को याद करना - यह मनुष्य का स्वाभाविक गुण है. मन जिस विषय पर सोचता है, उसी के साथ उस आत्मा का योग है. फिर वह चाहे व्यक्ति, वस्तु, वौभव या परिस्थिति हो या परमात्मा ही क्यों न हो. अब मन कहाँ-कहाँ जा सकता है, मन का कहीं भी जाने का आधार क्या हैं ? संसार में करोड़ो मनुष्य है लेकिन मन सभी के विषय में नहीं सोचता है. मन उसी के बारें में सोचेगा, जिसका उसे परिचय हो तो पहला आधार है परिचय. फिर जिसके साथ सम्बन्ध तीसरा आधार है स्नेह. जिससे स्नेह होता है उसके पास मन अपने आप चला जाता है. चौथा आधार है प्राप्ति. जहाँ से किसी को प्राप्ति होगी वहाँ से वह अपना मन हटाना ही नही चाहेंगा. तो किसी की भी याद के लिए मुख्य चार आधार है - परिचय, सम्बधन्ध, स्नेह और प्रापित. इनहीं चा आधारों के कारण मनुष्य की याद सदा बदलती ही रहती है या परिवर्तनशील होती है. एक बालक का योग अपनी माता के साथ है क्योंकि उसको केवल माँ का परिचय है. माँ से ही उसे स्नेह मिलता है, भोजन मिलता है. माँ को न देखने पर वह रोता है और माँ के उसे उठाने पर वह चुप हो जाता है. इससे सिध्द है कि उसका योग अपनी माता के साथ है. बालक थोड़ा बड़ा होने पर खेलकूद में रस लेने लगता है तब उसका योग माँ से परिवर्तित होकर अपने दोस्तों और खेल में जुट जाता है और माँ का बुलावा भी वह टालने की कोशिश करता है. विद्यार्थी जीवन में बच्चे का योग अपनी पढ़ाई, पाठशाला और शिखक से हो जाता है. व्यावहारिक जीवन में आने के बाद उसका योग - धन, सम्पत्ति, मर्तबा, इज्जत, अन्य सम्पर्क मंे आने वाले व्यक्तियों के साथ हो जाता है, विवाह होने पर कुछ समय के लिए उसका योग पत्नी के साथ हो जाता है. सन्तान होने पर पत्नी से भी योग हटकर सन्तान से हो जाता है. बीमारी के दिनों में पूरा ही योग डॉक्टर के साथ होता है. क्योंकि उससे ही इलाज होना है. इस प्रकार योग परिवर्तनशील है तो फिर देहधारियोंे से योग हटाकर परमात्मा से योग लगाना कठिन क्यों होना चाहिए, जहाँ परिचय, सम्बध, स्नेह और प्राप्ति है वहाँ योग लगाना बड़ा ही सहज है, अब ये चारों ही आधार परमात्मा से जोड़े जाएँ तो राजयोग कोई कठिन विधि नहीं है.

Snklp Shakti ka pryog संकल्प शक्ति का प्रयोग



ध्यान की विधि

ध्यान की विधि
B.K. भगवान
Shantivan
वर्तमान समय में, हम दिन बाहर के माध्यम से लगातार और प्राकृतिक योग में शेष अभ्यास किया है. कोई शरीर जानता आपदाओं की किस तरह दुनिया परिवर्तन के पाठ्यक्रम में आ सकता है, या वे आ सकता है जब. करने के लिए अंतिम घंटे में ही बाबा याद करने में सक्षम हो, हम एक लंबे समय के लिए अभ्यास और अनुभव किया है. प्रदर्शन कर कार्रवाई करते हुए yogyukth शेष के लिए, हम उचित तरीके से योग बैठे मौन में जा रहा है और गहरा अनुभव है करना चाहिए. आदेश में योग में बैठने का एक शक्तिशाली सत्र है, हम अपने राज्य पर ध्यान देना है जबकि हमारे कर्तव्यों कर रहा है. इसलिए, यह एक अन्योन्याश्रित प्रक्रिया है. अगर आप एक ठीक से नहीं, अन्य परती स्वाभाविक रूप से होगा. एक ध्यान में बैठे हुए लगता है बोर नहीं करना चाहिए. अगर एक खुराक नहीं बैठे योग के कुछ घंटे करने की आदत है, तो एक प्रदर्शन कार्रवाई करते हुए yogyukth नहीं हो सकता. समय जो कुछ भी ध्यान के लिए आवंटित किए गए हैं, उदाहरण के आधे घंटे के लिए आदि सोने जाने से पहले, हम सतर्क हो सकता है और योग करना चाहिए में करने के लिए सबसे अच्छे परिणाम के लिए उपयोग किया जाना चाहिए
सही तरीका है. हम यहाँ ध्यान कर रही है जबकि बैठने का सही और उचित तरीके से चर्चा करेंगे.
सबसे पहले, हम ध्यान जब हम खाली समय मिलता है या निश्चित घंटों के दौरान करने में दिलचस्पी होना चाहिए. जब हम नीचे बैठने के लिए ध्यान, हम किसी भी व्यक्ति बात है, या कब्जा करने के लिए हमारे विचारों दौरे काम बारी नहीं करना चाहिए. वास्तव में हमारा बुद्धि के माध्यम से ध्यान है. हम मन पर ध्यान केंद्रित नहीं है, लेकिन जांच जहां बुद्धि है और प्रकाश की एक बिंदु के रूप में आत्मा कल्पना, एक मोमबत्ती की लौ की तरह बुद्धि से करना चाहिए.
फिर सोचा कि मैं प्रकाश का कहना है की तरह स्टार रहा हूँ के रूप में. मैं इस शरीर के माध्यम से अपनी भूमिका निभा रही है. अब मैं अपने इस मांस और हड्डियों के ढांचे से स्वयं को अलग कर प्रकाश की एक शरीर में प्रवेश. मैं सूक्ष्म दुनिया जाओ. Avyaktha Bapdada चारों ओर प्रकाश में से एक में भी इस दुनिया में है. मैं यहाँ प्रकाश की एक शरीर में बैठा हूँ. इस तरह से हम अपने आप को इस सीमित दुनिया से अलग, और सूक्ष्म जगत में Bapdada मिलना है. तब प्रकाश के शरीर के बाहर चारों ओर आते हैं. वहाँ शांति और पवित्रता है. प्रकाश, बुद्धि की आँखों के माध्यम से सोने लाल बत्ती में एक चमकता सितारा, के शक्तिशाली बिंदु के रूप में देखें बाबा. हम इस बिंदु फार्म चरण में और अधिक समय के लिए रहता है जब हम एक आत्मा चेतन अवस्था में रहते हुए कार्यों का निष्पादन और जब Paramdham में हमारी बुद्धि है, जबकि काम कर सकते हैं, लोगों को आदि मान लीजिए वहाँ सीमित बातों का विचार कर रहे हैं, तो हम बाबा आनंद नहीं कर सकते कंपनी, न कोई शांति आनंद, या supersensous आनन्द. माहौल और बिगड़ जाएगी ध्यान उबाऊ हो जाएगा.
यह बुद्धि के कैमरे से चित्र फार्म, चित्र जो कुछ भी हम हमारी बुद्धि में है की समारोह है, संबंधित विचार मन में बनते हैं. जब विचार मन में बनते हैं. जब विचारों को बेकार कर रहे हैं, तो बुद्धि सीमित क्षेत्र में है. इसलिए, यदि हम सूक्ष्म दुनिया के कंपन का अनुभव है, तो बुद्धि में सूक्ष्म दुनिया की तस्वीर लाना चाहता हूँ. उज्ज्वल के दृश्य कल्पना है, जबकि प्रकाश और Bapdada प्रकाश की एक संस्था में बैठे. ध्यान Bapdada और ऊंचा विचारों पर बुद्धि के कैमरा मन में पालन करेंगे.
पर जो कुछ वस्तुओं कैमरा ध्यान केंद्रित है, एक ही चित्र टी वी स्क्रीन पर दिखाई देता है.. जब ध्यान बदलाव, यह भी तस्वीर बदल जाता है. इसी प्रकार, संबंधित विचार होते हैं मन में टीवी तस्वीर जो कुछ भी बुद्धि में प्रकट होता है की तरह कार्य करता है, संबंधित विचार मन में होते हैं. इसलिए, हम जो बातें करने के लिए योग में अनुभव करना चाहते हैं पर ध्यान केंद्रित बुद्धि की ओर ध्यान देना चाहिए. तो यह मन का कोई विचार हमें परेशान नहीं करेगा. हम जब तक हम भी इच्छा ध्यान में सक्षम हो जाएगा. हम इस तरह से करने में अपार आनंद का अनुभव कर सकते हैं.
लगता है कि हम करने के लिए बिंदु फार्म का मंच तो Paramdham में एक बिंदु, स्वर्ण लाल बत्ती के साथ घेर अनुभव बनना चाहता हूँ. चमक बिंदु पर बाबा बुद्धि फोकस, और वहाँ एक आसान शक्तिशाली मंच होगा. आप के सामने बाबा को देखो और इस तरह के विचारों को ऊंचा फार्म का, भगवान खुद वह ......... मुझे शक्ति दे रहा है मेरे सामने है जहाँ मैं हूँ ......... ... ... etc.then ध्यान बहुत मज़ा किया जाएगा. लेकिन हम बुद्धि और महसूस की स्थिति फिर से और फिर जाँच कि बाबा हमें सामना करना पड़ रहा है रखना चाहिए. इसी प्रकार, के लिए मंच angelic अनुभव आदेश में, सूक्ष्म angelic दुनिया पर बुद्धि ध्यान केंद्रित. सूक्ष्म जगत में Bapdada के सामने प्रकाश के शरीर में बैठे, के रूप में खुद के बारे में सोचो. अपनी बुद्धि के साथ इस चित्र. जब हम में सीमित परे जा रहा अभ्यास असीमित है, तो हम क्या हमारे आसपास हो रहा है और हम लोगों को बातें, और संपत्ति के प्रति आकर्षित नहीं किया जाएगा के बारे में पता नहीं होगा. इस तरह, हम योग में अच्छा अनुभव हो सकता है. हम किसी विशेष के लिए पूरी तरह यह अनुभव चरण में लंबे समय बनी रहती है और केवल जब हम किसी दूसरे हम अपने स्तर बदलना चाहिए अनुभव है इच्छा चाहिए.
ध्यान करने के लिए केवल विचारों की एक छोटी संख्या उत्पन्न करने की कोशिश जबकि. एक विचार का चयन करें, और उसके अनुभव में चलते हैं. मैं एक आत्मा हूँ, मैं एक शांतिपूर्ण, शुद्ध, इस तरह से हम बहुत जल्द ही कोशिश की हो जाने की संभावना है और हम कुछ भी अनुभव नहीं होगा आदि शक्तिशाली आत्मा, हूँ: क्या आपके मन में चल रहे एक कमेंटरी की तरह कभी नहीं शुरू करते हैं. इसलिए, एक विचार का चयन और इसकी गहराई में जाने. यह भी प्रदर्शन कर कार्रवाई करते हुए एक yogyukth मंच बनाए रखने में मदद मिलेगी. भले ही हम अनुभव एक ही मंच या गुण हैं, अन्य सभी गुण स्वाभाविक रूप से पालन करेंगे. तो एक दिन, माह, या कमज़ोर के लिए एक विशेष मंच अनुभव का प्रयास करें. विचारों को कम, और अधिक शक्तिशाली राज्य हो जाएगा.
इस तरह, अगर हम उचित तरीके से बुद्धि का उपयोग करें, तो वहाँ होगा भी मन और ध्यान में ऊंचा विचार पुरस्कृत और अनुभव में अमीर हो जाएगा. जो कुछ भी बुद्धि जाता है, वहाँ मन भी चला जाता है. उदाहरण के लिए, जो गाय जाता है, बछड़ा यह इस प्रकार है. यदि हम बुद्धि परती मन तो हम बहुत सफल नहीं होगा करने की कोशिश. इसलिए हम अगर हमारी बुद्धि सीमित चीजों पर ध्यान केंद्रित है, एक व्यक्ति के काम, कार्यालय, तो इन विचारों के बाद चला जाएगा ध्यान करना चाहिए. इसलिए, हम उस चीज़ या मंच जो हम खुद को बीच में याद दिलाना चाहता हूँ, कि हम बाबा के सामने बैठे हैं पर ध्यान केंद्रित निर्धारित किया है. कि हम अनुभव करना चाहते हैं. हम खुद को बीच में याद दिलाती है, कि हम कोई दीवारें चारों ओर हैं, नहीं लोग, नहीं, बातें. बार बार लग रहा है इस तरह का अनुभव. जब हम असीमित दुनिया में हमारे मन और बुद्धि सेट, बाबा पर ध्यान दे, तो हमारे पिछले पापों को नष्ट कर रहे हैं, हम Supersensous खुशी और शांति का अनुभव है, और हम या महसूस नहीं करते थक गया ऊब जबकि ध्यान.
आदेश में ध्यान का आनंद लेने के लिए, हम आत्मा प्रदर्शन कार्रवाई करते हुए सचेत होने का अभ्यास करना चाहिए था. इस मदद करता है मन और बुद्धि कार्यों के प्रभाव से मुक्त होने के लिए. हमारे विचार ध्यान जब उन कार्यों के बाद भी नहीं चला जाएगा. हम इस बात से फार्म मंच आसानी से पहुँच है जब हम नीचे बैठने के लिए ध्यान, एक लंबे समय के लिए व्यस्त कर सकते हैं. जब हम बाबा याद करते हुए कार्यों का निष्पादन, हमारे कार्यों उठाया और प्रेरक पिछले पापों रहे हैं, क्योंकि वहाँ गहरा इसमें शामिल एकाग्रता है.
वर्तमान समय में, यह आवश्यक है ध्यान बैठे हुए loukik और aloukik कर्तव्यों का प्रबंध करने में कम से कम चार घंटे है. इसके अलावा, हम लगातार चौकस करने के लिए yogyukth करते हुए कार्यों का निष्पादन किया जाना चाहिए. इसमें प्रति दिन योग के आठ घंटे के लिए जोड़ देगा. वर्तमान में योग के इन कई घंटे के लिए खुद को माया का सूक्ष्म और सकल हमलों से बचाने के लिए आवश्यक हैं. हम उड़ान मंच आसानी से बनाए रखने में सक्षम हो जाएगा. इसलिए, योग anf Karamyoga बैठे दोनों आवश्यक हैं. अगर हम बैठे योग ठीक से नहीं करते हैं, तो yogyukth है जबकि जबकि हमारे काम कर रही है, तो हमारी बैठे योग शक्तिशाली हो जाएगा. हम इन दोनों में संतुलन के साथ योगी जीवन का असली आनंद प्राप्त किया है. इस संतुलन ही हमें ज्ञान inculate करने के लिए सक्षम करने के लिए और हमारे जीवन को ऊपर उठाया जाएगा.
हम कुछ चीजों की मदद ले जब नीचे बैठने के लिए ध्यान, उदाहरण के लिए संगीत, लाल बत्ती आदि, लेकिन अगर हम इन बातों का समर्थन है, फिर भी हमारे योग शक्तिशाली होना चाहिए नहीं मिलता है. अगर हम ऐसे हालात में नहीं ध्यान कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि हम इन चीजों की अधीनता तहत कर रहे हैं
हम इन बातों के समर्थन के बिना योग करने का अभ्यास है, क्योंकि इन बातों को हमें मदद मिलेगी चाहिए. हम एक प्राकृतिक अवस्था को प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए. अगर हम गाने उपयोग करने के लिए बेकार विचार तो अंत योग पल गाने अंत खत्म हो जाएगा. यदि हम अपने विचारों को प्रशिक्षित कर रहे हैं करने के लिए संगीत का पालन करें, को दूर बर्बाद विचार रखते हैं तो यह एक कृत्रिम समर्थन हो जाता है. हम गीतों का पालन नहीं है और फिर हमारे मंच बनाना चाहिए, लेकिन हम संगीत का उपयोग करने के लिए हमारे मंच के पुनर्निर्माण अगर वहाँ विचारों के कारण व्यवधान बेकार कर सकता है. हम स्वयं के प्रयासों के साथ हमारे अपने मंच बनाए रखने में सक्षम है, इसलिए है कि, हम स्वाभाविक रूप से yogayukth जा रहे हैं चाहिए जब भी संगीत बंद हो जाता है. हम चीजों से सेना की टुकड़ी भी अभ्यास किया है, जबकि उन्हें इस्तेमाल करते हैं. केवल तभी हम सक्षम समय में yogayukth रहने के लिए आते हैं, जब इन सभी का समर्थन करता है गायब हो जाएगा.
तो, यह आत्मा के प्रति सजग करते हुए कार्यों का निष्पादन, में आदेश को ध्यान बैठा के बेहतरीन बनाने के लिए आवश्यक है. यह भी आवश्यक है कि प्रत्येक दिन muruli सुनने के लिए, के लिए ज्ञान chrun, बाबा की याद में शुद्ध भोजन है क्योंकि जब हम 1 / 2 के लिए शक्तिशाली याद में एक घंटे खाने के लिए, हम ऐसी ऊर्जा है, जो हमें आराम बाबा से बेखबर खींचती हो समय की.
भले ही कुछ अप्रिय बातें काम जगह में होता है इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन इसे हल्के ढंग से ले और यह भूलने की कोशिश. ऐसी बातें हमें ध्यान में परेशान.
इसलिए, हमें सही दिशा में ध्यान से supersensous खुशी, शांति और आनंद की हर पल, और बाबा के कंपनी के झूले में झूले का आनंद लें, हमें इस हीरे की उम्र के शेष कम समय में अधिक से अधिक लाभ मिलता है. ध्यान की सही विधि के माध्यम से, हम खुद को शक्तिशाली बनाने के लिए है कि हम खुद की रक्षा करने में सक्षम है और समय है कि करने के लिए आते हैं, समय कठिन परिस्थितियों और विनाश है, अन्य हैं.

14-7-2012 Murli/Swamaan


Swamaan / Sankalp / Slogan:  Swaroop  Bano
July 14, 2012:
हम आत्माएँ प्यार के सागर कि सन्तान चारों और प्रेम कि किरणें फैलानेवाले मास्टर प्यार के सागर हैं ...

We, the souls, the children of the Ocean of Love, are the master oceans of love spreading the rays of love in all four directions......

Hum atmaayen, Pyar ke Sagar ki santan, chaaron aur prem ki kiranen failaanewale, mastar pyar ke sagar hain...

Points are in 3 languages: Hindi, English and Hinglish (Hindi written in English Script) Please scroll down to the language of your choice.

Om Shanti Divine Angels!!!
Points to Churn from the Murli of July 14, 2012
Praise of Baba:
The Incorporeal Purifier, the Supreme Father, the Supreme Soul is.... My Baba...Sweet Baba...Loving Baba...Kind-hearted Baba...Compassionate Baba...the True Father...the True Teacher...the True Guru...
The Unlimited Father...the Ocean of Love... the Ocean of Peace... the Ocean of Happiness... the Ocean of Knowledge...the Highest on High Father...the Magician...the Businessman...
Points of Self Respect and Soul Study:


1.   We, the incorporeal, vice less, egoless souls, the children of the Ocean of Love, are the master oceans of love, free from anger, free from attachment, and free from greed...we spread the rays of love in all four directions, give happiness to all, and interact with one another with great love... we are the obedient, loyal, trustworthy spinners of the discus of self-realization in the ascending stage, who constantly remember the One Father alone, and follow shrimat and His directions...by remaining as pure as a lotus flower, we show wonders...by being pure, holy, supremely worthy of worship, we claim inheritance and a right to a high status...we are the conquerors of the mind, the conquerors of Maya and so the conquerors of the world...

2.    We, the imperishable, indestructible, immortal souls, like tiny stars with white lights, are points, playing our parts for 84 births... in the eternal form we are all brothers, and in the corporeal form, we are the mouth-born creations of Prajapita Brahma, and therefore are all brothers and sisters...by knowing the secrets of the creation from the Creator, we understand the drama accurately, and become trinetri, trikaldarshi and trilokinath...by doing service we earn a true income..we are the knowledgeable souls, the sparkling real jewels,  who understand signals, imbibe the jewels of knowledge and then donate them...we are truthful, clean, clear and honest hearted, who tell the True Father everything...

3.   By making every breath, every thought, and every second powerful, we, the souls, become embodiments of knowledge free from waste ...by having the intoxication of the closeness of the target, by having an unwavering determined intellect and a worry-free stage, with firm faith we become the victorious care-free emperors of the land free from  sorrow...by constantly having the awareness that this great Baba is sitting here, we become free from worry, receive elevated touchings at the right time and become the embodiments  of success...



 शान्ति दिव्य फरिश्ते !!!
विचार सागर मंथन: जुलाई १४२०१२

बाबा की महिमा:

निराकार पतित पावन परमपिता परमात्मा शिव बाबा हैं...मेरा बाबा...प्यारा बाबा...मीठा बाबा...दयालु बाबा...कृपालु बाबा... सत बाप...सत टीचर...सत गुरु.. बेहद का बाप... प्यार के सागर...शान्ति के सागर...सुख के सागर... ज्ञान के सागर...ऊँच ते ऊँच बाप...जादूगर...सौदागर...

स्वमान और आत्मा अभ्यास:

१. हम निराकारीनिर्वीकारीनिरहंकारी आत्माएँप्यार के सागर की सन्तानचारों और प्रेम की किरणें फैलानेवाले,सब को सुख देनेवालेएक दो के साथ प्यार से रहनेवालेनिर्क्रोधिनिर्मोहीनिर्लोभी मास्टर प्यार के सागर हैं... श्रीमत पर चलबाप को मामेकाम याद कर चक्र फिरानेवालेआज्ञाकारीवफ़ादारफरमानब दारईमानदार स्वदर्शनचक्रधारी हैं...कमल फूल समान पवित्र रहकर कमाल दिखानेवालेचढ़ती कला वालेपवित्रपावनपरम पूज्य वर्से के और ऊँच पद के अधिकारी हैं...मन जीतमाया जीत सो जगत जीत हैं ...
२. हम ८४ जन्मों का पार्ट बजानेवाली सफेद लाइट वाली स्टार मिसाल छोटी आत्माएँअजरअमर अविनाशी बिंदी हैं...अनादि स्वरूप में भाई-भाई हैं और साकारी रूप में प्रजापिता ब्रह्मा मुख वंशावलीब्रदर्स-सिस्टर्स हैं...रचयिता बाप से रचना के राज़ जानकार ड्रामा को एक्युरेट समझनेवालेत्रिनेत्रीत्रिकालदर्शीत्रिलोकिनाथ हैं...सर्विस कर सच्ची कमाई करनेवालेज्ञान रत्न धारण कर फिर ज्ञान दान करनेवालेइशारे से समझनेवालेचमकते सच्चे रत्न,ज्ञानी तू आत्माएँ हैं...सच्चे बाप को सब कुछ बतानेवालेसत्य हैंसच हैंसाफ हैंस्पष्ट हैं...
३. हम आत्माएँहर श्वासहर संकल्पहर सेकण्ड समर्थ करनेवालेव्यर्थ से मुक्त ज्ञान स्वरुप  हैं...सम्पूर्ण निशाने की नज़दीकी के नशेवालेअटल निश्चित बुद्धि और निश्चिंत स्थिति वालेपक्के निश्चय वाले विजयीबेगमपुर के बेफ़िक्र बादशाह हैं... बड़ा बाबा बैठा है” की स्मृति सदा रखने से सदा निश्चिंत रहकरसमय पर श्रेष्ठ टचिंग से सेवाओं में सफल मूर्त हैं...


Om Shanti divya farishte !!!
Vichaar Sagar Manthan: Julaai 14, 2012
Baba ki Mahima:
Niraakaar Patit Paavan Parampita Paramatma Shiv Baba hain...Mera Baba...Pyaara Baba...Meetha Baba...Dayalu Baba...Kripalu Baba... Sat  Baap...Sat Tichar...Sat Guru..
Behad ka Baap... Pyar ke Sagar...Shanti ke Sagar...Sukh ke Sagar... Gyan ke Sagar...Oonch te oonch Baap...Jaadoogar...Saudagar...

Swamaan aur atma abhyaas:
1.   Hum niraakaari, nirvikaari, nirhankaari atmaayen, Pyar ke Sagar ki santan, chaaron aur prem ki kiranen failaanewale, sab ko sukh denewale, ek do ke saath pyar se rahnewale, nirkrodhi, nirmohi, nirlobhi mastar pyar ke sagar hain... shrimat par chal, baap ko maamekam yaad kar chakr firaanewale, , agyaakaari, wafaadar, farmaan bar daar, imaandaar sw darshan chakr dhaari hain...kamal phool samaan pavitr rahkar kamaal dikhaanewale, chadhti kala wale, pavitr, paavan, param pujy , varse ke aur oonch pad ke adhikaari hain...man jeet, maya jeet so jagat jeet hain ...

2.   Hum 84 janmon ka paart bajaanewali safed laait wali staar misal chhoti atmaayen, ajar, amar avinaashi bindi hain...anaadi swaroop men bhai-bhai hain aur saakaari roop men prajapita brahma mukh vanshavali, bradars-sistars hain...rachyita baap se rachna ke raaz jaankar drama ko ekyuret samajhnewale, trinetri, trikaaldarshi, trilokinath hain...sarvis kar sachhi kamaai karnewale, gyan ratn dhaaran kar fir gyan daan karnewale, ishaare se samajhnewale, chamkte sachche ratn, gyaani too atmaayen hain...sachche baap ko sab kuch bataanewale, saty hain, sach hain, saaf hain, spasht hain...

3.   Hum atmaayen, har shwaas, har sankalp, har sekand samarth karnewale, vyarth se mukt gyan swaroop hain...sampoorn nishaane ki najdiki ke nashewale, atal nishchit buddhi aur nishchint sthiti wale, pakke nishchay wale vijayi,  begampur ke befikr badshah hain... Bada Baba baitha hai” ki smriti sada rakhne se sada nishchint rahkar, samay par shreshth taching se sevaon men safal moort hain...sampoorn nashe d b l nishaan wale, nishchay buddhi vijayanti ruhaani yaatri hain.... nishchay nishchit nishchint vijayi hain...  


Country for Mansa Seva on 14 July 2012  Moldova 

Capital (and largest city) Chișinău
Official language(s) Moldovan (Romanian)
... Recognised regional languages Gagauz, Russian, andUkrainian
Ethnic groups (2004) 69.6% Moldovans, 11.2% Ukrainians ,9.4% Russians
3.8% Gagauzes, 2.0% Bulgarians, 1.9% Romanians, 1.5% others
Demonym Moldovan, Moldavian
Government Parliamentary republic
Legislature Parliament Consolidation
- Declaration of Sovereignty 23 June 1990
- Declaration of Independence(from the Soviet Union) 27 August 1993
- Constitution of Moldova adopted 29 July 1994
Area - Total 33,846 km2 (138th) 13,067 sq mi
Population - 2012 estimate 3,559,500 (129th)


14-7-2012:

Essence: Sweet children, you have to become master oceans of love. Never cause sorrow for anyone, but continue to move along with great love for each other.

Question: While moving along, which children's throats are choked by Maya?

Answer: Maya chokes the throats of those who have even a little doubt about any aspect or who experience the bad omens of lust or anger. They experience such bad omens that they leave the study. They do not understand how they forgot everything that they studied and taught others. Their intellects become locked.

Song: You are the Ocean of Love! We thirst for one drop.
Essence for dharna: 
1 In order to save yourself from the bad omens of Maya, always remain true to the true Father. Having made mistakes, do not hide them from the Father. Remain free from wrong actions.
2. Not to follow shrimat is also a vice. Therefore, do not disobey any shrimat. You have to become completely viceless.
Blessing: May you perform your tasks on the basis of elevated touchings through your carefree stage and become an embodiment of success.

While performing any task, always remember that this great Baba is sitting here and your stage will then remain carefree. To remain in this carefree stage is a huge sovereignty. Nowadays, everyone is an emperor of worry whereas you are carefree emperors. Those who worry can never have success because they waste their time and power in worrying, and they spoil the task about which they are worrying. However, because you remain carefree, you therefore receive elevated touchings at the right time and achieve success in your service.

Slogan: A soul whose every thought and every second are powerful is an embodiment of knowledge.

14-7-2012:
मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम्हें मास्टर प्यार का सागर बनना हैकभी भी किसी को दु:ख नहीं देना हैएक दो के साथ बहुत प्यार से रहना है''

प्रश्न: माया चलते-चलते किन बच्चों का गला एकदम घोट देती है?

उत्तर: जो थोड़ा भी किसी बात में संशय उठाते हैंकाम या क्रोध की ग्रहचारी बैठती तो माया उनका गला घोट देती है। उन पर फिर ऐसी ग्रहचारी बैठती है जो पढ़ाई ही छोड़ देते हैं। समझ में ही नहीं आता कि जो पढ़ते और पढ़ाते थे वह सब कैसे भूल गया। बुद्धि का ताला ही बन्द हो जाता है।

गीत:- तू प्यार का सागर है...

धारणा के लिए मुख्य सार: 
1) माया की ग्रहचारी से बचने के लिए सच्चे बाप से सदा सच्चे रहना है। कोई भी भूल कर छिपाना नहीं है। उल्टे कर्मों से बचकर रहना है।
2) श्रीमत पर न चलना भी विकार है इसलिए कभी भी श्रीमत का उल्लंघन नहीं करना है। सम्पूर्ण निर्विकारी बनना है।

वरदान: अपनी निश्चिंत स्थिति द्वारा श्रेष्ठ टचिंग के आधार पर कार्य करने वाले सफलतामूर्त भव

कोई भी कार्य करते सदा स्मृति रहे कि ''बड़ा बाबा बैठा है'' तो स्थिति सदा निश्चिंत रहेगी। इस निश्चिंत स्थिति में रहना भी सबसे बड़ी बादशाही है। आजकल सब फिक्र के बादशाह हैं और आप बेफिक्र बादशाह हो। जो फिक्र करने वाले होते हैं उन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलती क्योंकि वह फिक्र में ही समय और शक्ति को व्यर्थ गंवा देते हैं। जिस काम के लिए फिक्र करते वह काम बिगाड़ देते। लेकिन आप निश्चिंत रहते हो इसलिए समय पर श्रेष्ठ टचिंग होती है और सेवाओं में सफलता मिल जाती है।

स्लोगन: ज्ञान स्वरूप आत्मा वह है जिसका हर संकल्पहर सेकण्ड समर्थ है।
Song; Tu pyar ka sagar hai: You are the Ocean of Love, we thirst for one drop.http://www.youtube.com/watch?v=jmEyMCglRgY&playnext=1&list=PL5FBB5FD0965ED5E9


LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...