सार:- “मीठे बच्चे - कदम-कदम श्रीमत पर चलना यही हाइएस्ट चार्ट है, जिन बच्चों को श्रीमत का रिगार्ड है वह मुरली जरूर पढ़ेंगे”
प्रश्न:- तुम ईश्वर के बच्चों से कौन- सा प्रश्न कोई भी पूछ नहीं सकता है?
उत्तर:- तुम बच्चों से यह कोई भी नहीं पूछ सकता कि तुम राजी खुशी हो? क्योंकि तुम कहते हो हम सदैव राजी हैं । परवाह थी पार ब्रह्म में रहने वाले बाप की, वह मिल गया बाकी किस बात की परवाह करनी, तुम भल बीमार हो तो भी कहेंगे हम राजी खुशी हैं । ईश्वर के बच्चों को किसी बात की परवाह नहीं । बाप जब देखते हैं इन पर माया का वार हुआ है तो पूछते हैं-बच्चे, राजी खुशी हो?
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1. डेड साइलेन्स की सच्ची-सच्ची रूहानी यात्रा करनी है । हम सो का मन्त्र सदा याद रखना है, तब चक्रवर्ती राजा बनेंगे ।
2. मन्सा-वाचा-कर्मणा बहुत शुद्ध रहना है । अन्दर कोई भी गन्दगी न हो । कदम-कदम पर सावधानी रखनी है । श्रीमत का रिगार्ड रखना है ।
वरदान:-पावरफुल ब्रेक द्वारा सेकण्ड में निगेटिव को पाजिटिव में परिवर्तन करने वाले स्व परिवर्तक भव !
जब निगेटिव अथवा व्यर्थ संकल्प चलते हैं, तो उसकी गति बहुत फास्ट होती है । फास्ट गति के समय पॉवरफुल ब्रेक लगाकर परिवर्तन करने का अभ्यास चाहिए । वैसे भी जब पहाड़ी पर चढ़ते हैं तो पहले ब्रेक को चेक करते हैं । आप अपनी ऊंची स्थिति बनाने के लिए संकल्पों को सेकण्ड में ब्रेक देने का अभ्यास बढ़ाओ । जब अपने संकल्प वा संस्कार एक सेकण्ड में निगेटिव से पॉजिटिव में परिवर्तन कर लेंगे तब स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का कार्य सम्पन्न होगा ।
स्लोगन:- स्वयं प्रति और सर्व आत्माओं के प्रति श्रेष्ठ परिवर्तन की शक्ति को कार्य में लाने वाले ही सच्चे कर्मयोगी हैं ।
Om Shanti
The Father explains: It is surely in the intellects of you children that Baba is the Father, the Teacher and the Supreme Guru. You must surely be in this remembrance. No one else can teach you this remembrance. The Father alone comes every cycle and teaches you this. He is the Ocean of Knowledge, the Purifier. Now that you have received the third eye of knowledge, a divine intellect, this can be explained to you. Even though you children understand the knowledge, you forget the Father, and so how could you remember the Teacher and the Guru? Maya is so powerful that she makes you forget all three forms of the Father. You then say: I have been defeated. In fact, you earn multimillions at every step (kadam kadam men padam), but how could you accumulate any of it if you are defeated? Deities are portrayed holding the symbol of a lotus. This study is taught by God. Such a study could never come from a human being. Although the deities are praised, the highest of all is the one Father. So, what greatness (badaai) do they have? Today, they have a "donkeyship" (gadhaai) and tomorrow they will have the kingdom (raajaai) . You are now making effort to become this. You know that many fail in this effort. Knowledge is very easy and yet so few of you pass] Why? Because Maya repeatedly makes you forget. The Father tells you to keep a chart of your remembrance, but you are unable to write it. To what extent do you sit and write it? When you do write, it is sometimes up and sometimes down. Those who follow shrimat at every step have the highest chart. The Father knows that perhaps these poor ones feel ashamed. Otherwise, shrimat would be put into practice. Hardly one or two per cent write anything. Because they don’t have much regard for shrimat, even when they receive a murli, they don’t read it. It would definitely touch their hearts that Baba is telling the truth when He says that they are not reading the murli. In that case, what can they teach others? The Father says: Remember Me and you will become the masters of heaven. Both the Teacher and the Bestower of Salvation are included with the Father in this. The whole of this knowledge is included within these few words. Even though the Father explains the same things, you come here to revise them. You yourselves say that you forget, and this is why you come here to revise. Even though some of you do this, you are unable to revise properly. If it is not in someone’s fortune, what effort would he make? The one Father inspires all of you to make this effort. No one can be shown any favouritism in this. In other studies, a teacher is called to give extra tuition. This One teaches everyone identically in order for you all to make your own fortune. To what extent would He sit and teach each one of you individually? There are so many children here. In other studies, wealthy people would offer something to the teacher to give their children extra tuition. A teacher knows when someone is dull, and so he would teach him extra to make him worthy of winning a scholarship. This Teacher does not do this. This One teaches everyone the same. When a teacher makes extra effort with a pupil, it means that he is showing some mercy. Some accept money to spend extra time on a student and make him study more to become clever. This Father gives everyone the same great mantra: Manmanabhav; that’s all! The Father alone is the Purifier and it is only by having remembrance of Him that you will become pure. It is in the hands of you children - the more you remember Him, the purer you will become! Everything depends on the effort each one of you makes. People go on pilgrimages. Some go there on seeing others go. You children have been on many pilgrimages. What was the result of that? You continued to come down. What were those pilgrimages for? What will you gain from them? You didn’t know anything. This is now your pilgrimage of remembrance. There is just this one word: Manmanabhav! This pilgrimage of yours is eternal. People say that they have been going on pilgrimages from time immemorial. You now have knowledge, so you say that you have this pilgrimage every cycle. The Father Himself comes and teaches you this pilgrimage. People stumble along so much on those pilgrimages and make so much noise. This pilgrimage is of dead silence: you just have to remember the one Father. This is how you become pure. The Father has taught you this true spiritual pilgrimage. You have been going on those pilgrimages for birth after birth. Nevertheless, you continued to sing: We have searched for God everywhere, and yet we still remain distant from Him. When they return from a pilgrimage, they indulge in vice, and so what benefit was there? You children know that this is now the most auspicious confluence age when the Father comes. One day, everyone will know that the Father has come. How would anyone eventually find God? No one knows this. Some think that God is in cats and dogs. Would you find God in them? There is so much falsehood. Their food is false (wrong), their drink is false and they spend their nights in falsehood. This is why this is the land of falsehood. Only heaven is called the land of truth. Bharat was heaven. Everyone in heaven was a resident of Bharat and those same residents are today in hell. You sweet children know that you are now taking shrimat from the Father and making Bharat into heaven once again. At that time, no one else exists in Bharat. The whole world becomes pure. At present, there are so many religions. The Father gives you the knowledge of the whole tree. He reminds you once again that you were deities and that you then became merchants and then shudras. You have now become Brahmins. Did you ever hear these words from sannyasis or from scholars or pandits? The Father explains the meaning of "Hum so, so hum" in such an easy way! "Hum so" means I, this soul, go around the cycle in this way. Those people say: "I, the soul, am the Supreme Soul, and the Supreme Soul is me, the soul." Not a single person knows the real meaning of "Hum so". The Father says: You should constantly keep the mantra "Hum so" in your intellects. Otherwise, how could you become rulers of the globe? Those people don’t even understand the meaning of the cycle of 84 births. “The rise and fall of Bharat”has been remembered. You go through the stages of satopradhan, sato, rajo and tamo: the sun dynasty, the moon dynasty etc. You children now know everything about this. Only the one Father, the Seed, is called the Ocean of Knowledge. He doesn’t enter the world cycle. It is not that we souls become the Supreme Soul; no. The Father makes us as knowledge- full as He is. He does not make us into God like He is. You have to understand these things very clearly, because only then can you rotate the cycle in your intellects. You can use your intellects to understand how you go around the cycle of 84 births. The time, the castes and the dynasties are all included in this. You become the most elevated ones of all through this knowledge. When you have knowledge, you can then give it to others. At the time of taking examinations in those schools, you are given test papers which come from abroad. There must be a Senior Education Minister who checks everything even for those who are studying abroad. Who would check your papers here? You have to do this for yourself. You can become whatever you want. By studying this study, you can claim whatever status you want from the Father. The more you remember the Father and serve others, the more fruit you will receive. Because your kingdom is being established, you know that subjects are also needed and so you are concerned about doing service. There is no need for any advisers there. It is here, where they have less wisdom, that they need advisers. Many come here to the Father to seek advice: They ask: Baba, what should I do with the money I have? What business should I do? The Father says: Do not bring your worldly business matters here. Yes, if someone feels hopeless or disheartened, Baba would give him some advice to reassure him. However, this is not My business. My business is to make you pure from impure and to make you into the masters of the world. You constantly have to continue to take shrimat from the Father. At present, everyone gives devilish directions. There, it is the land of happiness. There, you will never be asked: Are you happy and content? Is your health OK? These things are only asked here. These expressions do not exist there. There are no expressions of the land of sorrow there. However, the Father knows that when Maya interferes with the children, He can ask: Are you OK? Are you happy and content? Other human beings don't understand the expressions we use here. When people ask you how you are, you can tell them that you are the children of God, and so there is no need for them to ask about your welfare (khush khairaafat). We were concerned about finding the Father who lives in the land beyond, in the brahm element. Now that we have found Him, why should we worry about anything else? You should constantly remember whose children you are. You have this knowledge in your intellects. When you become pure, the war will begin. When they ask you how you are, you can say that you are always happy and content. Even when you are sick, you are still content. When you remain in remembrance of Baba, you are even more content here than you are in heaven because you have found the Father who gives you the kingdom of heaven. He makes us so worthy. So, why should we worry about anything? What would the children of God be worried about? The deities are not worried about anything there. God is higher than the deities. So, what would the children of God be worried about? Baba is teaching us. Baba is our Teacher and Satguru. Baba places a crown on us. A child who is to wear his father's crown would be called in English a “crown prince”. You can understand that, in the golden age, there is nothing but happiness. You will attain that happiness in a practical way when you go there. Only you know what exists in the golden age and where you will go when you leave your present body. The Father is now teaching you in a practical way. You know that you truly do go to heaven. When those people say that so-and-so has gone to heaven, they neither know what heaven is nor what hell is. It has been written that the duration of a cycle is hundreds of thousands of years. Whilst you have been listening to that knowledge for many births you have continued to come down. Your intellects now know where you were and where you have fallen to. You have continued to come down from the golden age and have now reached the most auspicious confluence age. The Father comes every cycle to teach you. You stay with the Father do you not? That One is our true Satguru who shows us the path of liberation and liberation-in-life. Just as this Baba learns, so you children should observe him and learn in the same way. You should be cautious at every step. Your thoughts, words and deeds have to be very pure. There should be no type of dirt or rubbish inside you. You children repeatedly forget the Father. When you forget the Father, you also forget His teachings. You even forget that you are students. This study is very easy. There is magic (karaamat) in having remembrance of Baba. No other father can teach you how to perform such magic. It is through this magic that you become satopradhan from tamopradhan.
You children know that Shiv Baba established through Brahma the original, eternal, deity religion which lasts through the golden and silver ages, for half the cycle. Then, later, those of the other religions expanded. For instance, when Christ came, there were very few at first. Only when there are many of them can they rule. The Christian religion continues even now; it continues to grow. They know that they have become Christians through Christ. Christ came 2000 years ago and expansion is taking place now. Christians would say that they belong to Christ. First, Christ alone comes, and then his religion is established and expansion takes place. From one, there are two, from two there are four and expansion continues to take place in this way. Look how big the Christian tree has become. The foundation is the deity dynasty. This is why Brahma is called the great-great-grandfather. However, the people of Bharat have forgotten that they are the direct children of the Supreme Father, the Supreme Soul, Shiva. Christians also understand that Adi Dev existed in the past and that this is his human dynasty. However, they would still believe in their Christ. People consider Christ, or Buddha etc. to be their father. There is the genealogical tree. Just as there is the memorial of Christ in the Christian countries, in the same way, you children have done tapasya here and this is why there is your memorial here in Abu. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
The spiritual children say namaste to the spiritual Father.
ओम् शान्ति |
बाप समझाते हैं बच्चों की बुद्धि में यह जरूर होगा कि बाबा बाप भी है, टीचर और सुप्रीम गुरू भी है । इस याद में जरूर होंगे । यह याद कभी कोई सिखला न सके । कल्प-कल्प बाप ही आकर सिखलाते हैं । वह ज्ञान सागर पतित-पावन है । यह अभी समझाया जाता है जबकि ज्ञान का तीसरा नेत्र दिव्य बुद्धि मिली है । बच्चे भल समझते तो होंगे परन्तु बाप को ही भूल जाते हैं तो टीचर-गुरू फिर कैसे याद आयेगा । माया बहुत ही प्रबल है जो बाप के तीनों रूपों को ही भुला देती है । कहते हैं हम हार खा गये । यूँ तो कदम-कदम में पदम है परन्तु हार खाने से पदम कैसे होंगे? देवताओं को ही पदम की निशानी देते हैं । यह ईश्वर की पढ़ाई है । ऐसे मनुष्य की पढ़ाई कभी हो न सके । भल देवताओं की महिमा की जाती है फिर भी ऊँच ते ऊंच है एक बाप । बाकी उनकी बड़ाई क्या है । आज गधाई, कल सजाई । अभी तुम पुरूषार्थ कर यह बन रहे हो । जानते हो इस पुरूषार्थ में फेल बहुत होते हैं । ज्ञान तो बहुत सहज है फिर भी इतने थोड़े पास होते हैं । क्यों? माया घड़ी-घड़ी भुला देती है । बाप कहते हैं अपना चार्ट रखो परन्तु लिख नहीं पाते हैं । कहाँ तक बैठ लिखें । अगर लिखते भी हैं तो कभी अप, कभी डाउन । हाइएस्ट चार्ट उन्हों का होता है जो कदम-कदम श्रीमत पर चलते हैं । बाप तो समझेंगे इन बिचारों को लज्जा आती होगी । नहीं तो श्रीमत अमल में लानी चाहिए । 1 - 2 परसेन्ट मुश्किल लिखते हैं । श्रीमत का इतना रिगार्ड नहीं है । मुरली मिलती है तब भी नहीं पढ़ते हैं । उन्हों को दिल में लगता तो जरूर होगा-बाबा कहते तो सच हैं, हम मुरली नहीं पढ़ते हैं तो औरों को क्या सिखलायेंगे ।
बाप तो कहते हैं मुझे याद करो तो स्वर्ग के मालिक बनो, इसमें बाप भी आ गया, पढ़ाने वाला भी आ गया । सद्गति दाता भी आ गया । थोड़े- थोड़े अक्षर में सारा ज्ञान आ जाता है । यहाँ तुम आते ही हो इसको रिवाइज करने । भल बाप भी यही समझाते हैं क्योंकि तुम खुद कहते हो हम भूल जाते हैं इसलिए यहाँ आते हैं रिवाइज करने । भल कोई करते भी हैं तो भी रिवाइज नहीं होता । तकदीर में नहीं है तो तदबीर भी क्या करे । तदबीर कराने वाला तो एक ही बाप है, इसमें कोई की पास-खातिरी भी नहीं हो सकती । उस पढ़ाई में तो एकस्ट्रा पढ़ाने लिए टीचर को बुलाते हैं । यह तो तकदीर बनाने के लिए सबको एकरस पढ़ाते हैं । एक-एक को अलग- अलग कहाँ तक पढ़ायेंगे-कितने ढेर बच्चे हैं! उस पढ़ाई में कोई बड़े आदमी के बच्चे होते हैं, ऑफर करते हैं तो उनको एकस्ट्रा भी पढ़ाते हैं । टीचर जानते हैं कि यह डल है,इसलिए पढ़ाकर उनको स्कॉलरशिप लायक बनाते हैं । यह टीचर ऐसा नहीं करते हैं । यह तो सभी को एक जैसा पढ़ाते हैं । एकस्ट्रा पुरूषार्थ माना टीचर कुछ कृपा करते हैं । भल ऐसे तो पैसे भी लेते हैं,खास टाइम दे पढ़ाते हैं, जिससे वह जास्ती पढ़कर होशियार होते हैं । यह बाप तो सबको एक ही महामन्त्र देते हैं मनमनाभव । बस । बाप ही एक पतित-पावन है,उनकी ही याद से हम पावन बनेंगे । वह तुम बच्चों के हाथ में है, जितना याद करेंगे उतना पावन बनेंगे । सारा मदार हर एक के पुरूषार्थ पर है । वह तो तीर्थों पर यात्रायें करने जाते हैं । एक-दो को देखकर भी जाते हैं । तुम बच्चों ने भी बहुत यात्रायें की हैं फिर क्या हुआ । नीचे ही गिरते आये हो । यात्रा किसलिए है, इससे क्या मिलेगा! कुछ भी पता नहीं था । अभी तुम्हारी है याद की यात्रा । अक्षर ही एक है - मनमनाभव । यह यात्रा तुम्हारी अनादि है । वह भी कहते हैं हम यह यात्रा अनादि काल से करते आये हैं । अभी तुम ज्ञान सहित कहते हो कि हम कल्प-कल्प यह यात्रा करते है । यह यात्रा खुद बाप आकर सिखलाते हैं । उन यात्राओं में कितने धक्के खाते हैं । कितना शोर होता है । यह यात्रा है डेड साइलेन्स की । एक बाप को ही याद करना है, इससे ही पावन बनना है । तुम्हें बाप ने यह सच्ची- सच्ची रूहानी यात्रा सिखलाई है । वह यात्रायें तो तुम जन्म-जन्मान्तर करते ही रहे, फिर भी गाते हैं-चारों तरफ लगाये फेरे भगवान से तो दूर ही रहे । यात्रा से आकर फिर विकारों में गिरते हैं तो क्या फायदा । अभी तुम बच्चे जानते हो यह है पुरूषोत्तम संगमयुग, जबकि बाप आये हैं । एक दिन सभी जान जायेंगे कि बाप आया हुआ है । भगवान आखरीन मिलेगा कैसे? यह तो कोई भी नहीं जानते । कोई तो समझते हैं कुत्ते बिल्ली में मिलेगा । क्या इन सबमें भगवान मिलेगा? कितना झूठ है । झूठ ही खाना, झूठ ही पीना, झूठ ही रात बिताना इसलिए यह है ही झूठ खण्ड । सच खण्ड स्वर्ग को कहा जाता है । भारत ही स्वर्ग था । स्वर्ग में सब भारतवासी थे, आज वही भारतवासी नर्क में हैं । यह तो तुम मीठे-मीठे बच्चे जानते हो हम बाप से श्रीमत लेकर भारत को फिर से स्वर्ग बना रहे हैं । उस समय भारत में और कोई होता ही नहीं । सारा विश्व पवित्र बन जाता है । अभी तो कितने ढेर के ढेर धर्म हैं । बाप सारे झाड़ की नॉलेज सुनाते हैं । तुम्हें फिर से स्मृति दिलाते हैं । तुम सो देवता थे फिर वैश्य, शूद्र बने । अभी तुम ब्राह्मण बने हो । यह अक्षर कभी कोई सन्यासी उदासी, विद्वान द्वारा सुने हैं? यह हम सो का अर्थ बाप कितना सहज करके सुनाते हैं । हम सो माना मैं आत्मा, हम आत्मा ऐसे-ऐसे चक्र लगाते हैं । वह तो कह देते हम आत्मा सो परमात्मा, परमात्मा सो हम आत्मा । एक भी नहीं जिसको हम सो के अर्थ का पता हो । बाप कहते हैं यह जो हम सो का मन्त्र हैं, सदा बुद्धि में याद रहना चाहिए । नहीं तो चक्रवर्ती राजा कैसे बनेंगे । वह तो 84 का अर्थ भी नहीं समझते हैं । भारत का ही उत्थान और पतन गाया हुआ है | सतोप्रधान, सतो, रजो, तमो । सूर्यवंशी, चन्द्रवंशी ।
अभी तुम बच्चों को सब कुछ मालूम पड़ गया है । एक बाप बीजरूप को ही ज्ञान का सागर कहा जाता है । वह इस सृष्टि चक्र में नहीं आते हैं । ऐसे नहीं कि हम आत्मा सो परमात्मा बन जाते हैं । नहीं, बाप आपसमान नॉलेजफुल बनाते हैं । आप समान गॉड नहीं बनाते, इन बातों को अच्छी रीति समझना चाहिए तब ही बुद्धि में चक्र चल सकता है । तुम बुद्धि से समझ सकते हो कि हम कैसे 84 के चक्र में आते हैं । इसमें समय,वर्ण, वंशावली सब आ जाते हैं । इस नॉलेज से ही ऊंच ते ऊंच बनते हैं । नॉलेज होगी तो औरों को भी देंगे । उन स्कूलों में जब इम्तहान होता है तो पेपर आदि भराते हैं । पेपर विलायत से आते हैं । जो विलायत में पढ़ते होंगे, उनमें भी कोई बड़ा एज्यूकेशन मिनिस्टर होगा तो जाँच करते होंगे । यहाँ तुम्हारे पेपर्स की कौन जाँच करेगा? तुम खुद ही करेंगे । खुद जो चाहिए सो बनो । पढ़कर जो पद बाप से चाहो वह ले लो । जितना बाप को याद करेंगे, दूसरों की सर्विस करेंगे, उतना ही फल मिलेगा । उन्हें सर्विस करने की फिक्र रहेगी कि राजधानी स्थापन हो रही है तो प्रजा भी तो चाहिए ना । वहाँ वजीर आदि की दरकार नहीं रहती । यहाँ तो जब अक्ल कम होता है तब वजीर की दरकार होती है । यहाँ बाप के पास भी राय लेने आते हैं-बाबा पैसा है क्या करें? धन्धा कैसे करें? बाप कहते हैं यह दुनिया के धन्धे आदि की बात यहाँ नहीं लाओ । हाँ,कोई दिलशिकस्त हो जाए तो थोड़ा बहुत आथत देने के लिए बता देते हैं । लेकिन यह मेरा कोई धन्धा नहीं है । मेरा धन्धा है तुम्हें पतित से पावन बनाकर विश्व का मालिक बनाने का । तुमको बाप से श्रीमत सदा लेते रहना है । अभी तो सभी की है आसुरी मत । वहाँ तो सुखधाम है । वहाँ कभी ऐसे नहीं पूछेंगे कि राजी खुशी हो? तबियत ठीक है? यह अक्षर यहाँ ही पूछा जाता है । वहाँ यह अक्षर होता ही नहीं । दुःखधाम के कोई अक्षर ही नहीं । परन्तु बाप जानते हैं बच्चों में माया की प्रवेशता होने के कारण बाप पूछ सकते हैं कि ठीक-ठाक राजी खुशी हो? मनुष्य यहाँ के अक्षर को तो समझ न सकें । कोई मनुष्य पूछे तो कह सकते हो कि हम ईश्वर के बच्चे हैं, हमसे क्या खुश खैराफत पूछते हो? परवाह थी पार ब्रह्म में रहने वाले बाप की, अब वह मिल गया, अब क्या परवाह । यह हमेशा याद रहना चाहिए । हम किसके बच्चे हैं-यह भी बुद्धि में ज्ञान है । जब हम पावन बन जायेंगे फिर लड़ाई शुरू होगी । तुमसे पूछेंगे जरूर । तुम कहेंगे हम तो सदैव राजी हैं । बीमार भी हो तो भी राजी हो । बाबा की याद में हो तो स्वर्ग से भी यहाँ जास्ती राजी हो । जबकि स्वर्ग की बादशाही देने वाला बाप मिला है । हमको कितना लायक बनाते हैं, फिर हमको क्या परवाह है! ईश्वर के बच्चों को किस चीज की परवाह । वहाँ देवताओं को भी परवाह नहीं । देवताओं के ऊपर है ईश्वर । तो ईश्वर के बच्चों को क्या परवाह हो सकती है । बाबा हमको पढ़ा रहे हैं । बाबा हमारा टीचर, सतगुरू है । बाबा हमारे ऊपर ताज रखते हैं । इसको इंगलिश में कहते हैं क्राउन प्रिन्स । बाप का ताज बच्चा पहनेगा । तुम समझ सकते हो सतयुग में सुख ही सुख है । प्रैक्टिकल में वह सुख तब पायेंगे जब वहाँ जायेंगे । वह तो तुम ही जानो । सतयुग में क्या होगा,यह शरीर छोड़ हम कहाँ जायेंगे । अभी तुमको प्रैक्टिकल में बाप पढ़ा रहे हैं । तुम जानते हो सच-सच हम स्वर्ग में जाते हैं । वह जो कहते हैं फलाना स्वर्ग में गया परन्तु उन्हें पता नहीं स्वर्ग और नर्क किसको कहा जाता है । कल्प की आयु ही लाखों वर्ष लिख दी है । जन्म-जन्मान्तर यह ज्ञान सुनते-सुनते गिरते आये । अभी तुम्हारी बुद्धि में है कि हम कहाँ से कहाँ आकर गिरे हैं । सतयुग से गिरते ही आये हैं । अभी हम इस पुरूषोत्तम संगमयुग पर पहुँचे हैं । कल्प-कल्प बाप आते हैं पढ़ाने । बाप के पास तुम रहते हो ना । यही हमारा सच्चा-सच्चा सतगुरू है, जो मुक्ति-जीवनमुक्ति का रास्ता बताते हैं । जैसे यह बाबा भी सीखते हैं,ऐसे इनको देख तुम बच्चे भी सीखते हो । कदम-कदम पर सावधानी रखनी होती है । मन्सा-वाचा-कर्मणा बहुत शुद्ध रहना है । अन्दर कोई भी गन्दगी नहीं होनी चाहिए । बाप को घड़ी-घड़ी बच्चे भूल जाते हैं । बाप को भूलने से बाप की शिक्षा भी भूल जाते हैं | हम स्टूडेंट है, यह भी भूल जाते हैं । है बहुत सहज । बाप की याद में ही करामात है | ऐसी करामात और कोई भी बाप सिखला न सके । इस करामात से ही तमोप्रधान से सतोप्रधान बनते हैं ।
तुम बच्चे जानते हो शिवबाबा ने ब्रह्मा द्वारा आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना की है, जो धर्म सतयुग और त्रेता, आधाकल्प चलता है । फिर दूसरे धर्म वाले बाद में वृद्धि को पाते हैं । जैसे क्राइस्ट आया, पहले तो बहुत थोड़े थे । जब बहुत हो जाए तब राजाई कर सकें । क्रिश्चियन धर्म अभी तक है । वृद्धि होती रहती है । वे जानते हैं कि क्राइस्ट द्वारा हम क्रिश्चियन बने हैं । आज से 2 हजार वर्ष पहले क्राइस्ट आया था । अब वृद्धि हो रही हैं । क्रिश्चियन कहेंगे हम क्राइस्ट के हैं । पहले एक क्राइस्ट आया, फिर उनका धर्म स्थापन होता है, वृद्धि होती जाती है । एक से दो, दो से चार..... फिर ऐसे वृद्धि होती जाती है । अभी देखो क्रिश्चियन का झाड़ कितना हो गया है । फाउण्डेशन है देवी-देवता घराना, इसलिए ब्रह्मा को ग्रेट- ग्रेट ग्रैण्ड फादर कहा जाता है । परन्तु भारतवासियों को यह भूल गया है कि हम परमपिता परमात्मा शिव के डायरेक्ट बच्चे हैं ।
क्रिश्चियन भी समझते हैं आदि देव होकर गये हैं, जिसके यह मनुष्य वंशावली हैं । बाकी वह मानेंगे तो अपने क्राइस्ट को ही, क्राइस्ट को, बुद्ध को फादर समझते हैं । सिजरा है ना । जैसे क्राइस्ट का यादगार क्रिश्चियन देश में है । वैसे तुम बच्चों ने यहाँ तपस्या की है तब तुम्हारा भी यादगार यहाँ (आबू में) है । अच्छा ।
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।