सार:- “मीठे बच्चे - तुम्हें अपने दीपक की सम्भाल स्वयं ही करनी है, तूफानों से बचने के लिए ज्ञान-योग का घृत जरूर चाहिए”
प्रश्न:- कौन-सा पुरुषार्थ गुप्त बाप से गुप्त वर्सा दिला देता है?
उत्तर:- अन्तर्मुख अर्थात् चुप रहकर बाप को याद करो तो गुप्त वर्सा मिल जायेगा । याद में रहते शरीर छूटे तो बहुत अच्छा, इसमें कोई तकलीफ नहीं । याद के साथ-साथ ज्ञान-योग की सर्विस भी करनी है, अगर नहीं कर सकते तो कर्मणा सेवा करो । बहुतों को सुख देंगे तो आशीर्वाद मिलेगी । चलन और बोलचाल भी बहुत सात्विक चाहिए ।
गीत:- निर्बल से लड़ाई बलवान की......
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1. सतोप्रधान बनने के लिए बहुत-बहुत परहेज से चलना है । अपना खान-पान, बोल-चाल सब सात्विक रखना है । बाप समान रूप-बसन्त बनना है ।
2. अविनाशी ज्ञान रत्नों की निराकारी खान से अपनी झोली भरकर अपार खुशी में रहना है और दूसरों को भी इन रत्नों का दान देना है ।
वरदान:-कर्मयोगी बन हर संकल्प, बोल और कर्म श्रेष्ठ बनाने वाले निरन्तर योगी भव !
कर्मयोगी आत्मा का हर कर्म योगयुक्त, युक्तियुक्त होगा । अगर कोई भी कर्म युक्तियुक्त नहीं होता तो समझो योगयुक्त नहीं हैं । अगर साधारण वा व्यर्थ कर्म हो जाता है तो निरन्तर योगी नहीं कहेंगे । कर्मयोगी अर्थात् हर सेकण्ड, हर संकल्प, हर बोल सदा श्रेष्ठ हो । श्रेष्ठ कर्म की निशानी है - स्वयं भी सन्तुष्ट और दूसरे भी सन्तुष्ट । ऐसी आत्मा ही निरन्तर योगी बनती है ।
स्लोगन:- स्वयं प्रिय, लोक प्रिय और प्रभू प्रिय आत्मा ही वरदानी मूर्त है ।
Om Shanti
Baba has explained that, whenever you listen to such songs, each of you should churn the ocean of knowledge for yourself (vichaar sagar manthan). You children know that when someone dies, a lamp is kept alight for twelve days for that soul. You are making preparations to die and you are also making effort to keep your own lamps alight. It is those who are to become threaded in the rosary who make this effort. The subjects do not become part of this rosary. You have to make effort to go ahead in the rosary of victory. You have to take care that Maya, the cat, doesn’t make you perform sinful actions which would extinguish your lamp. You need both the power of knowledge and the power of yoga for this. Together with yoga, you must also have knowledge. Each of you has to look after your own lamp. You must make effort until the end. Whilst you are racing, you have to take great care that your lamp doesn’t flicker and go out. This is why you have to add the oil of knowledge and yoga every day. If you have no energy of the power of yoga, you wouldn’t be able to run and would thus get left behind. There are different subjects in schools, and if someone is not good at a particular subject, he puts in a lot more effort in maths (another subject). The same applies here. The subject of physical service is also very good. You receive blessings from many through this. Some children serve with knowledge. Day by day, service will continue to increase. One owner can have six to eight shops, but not all the shops can run in the same way. Some have fewer customers and others more. The day will come when you too won’t have time to sleep at night. Everyone will come to know that Baba, the Ocean of Knowledge, has come to fill their aprons with the imperishable jewels of knowledge. At that time, so many children will come, don't even ask! When there is a shop that sells very good things at a cheap price, people tell one another. You children know that these teachings of Raja Yoga are very easy to understand. When everyone comes to know that they can receive the jewels of knowledge here, they will continue to come. Continue to do service with knowledge and yoga. If you can't serve with knowledge or yoga, you can earn marks by doing physical service. You will receive blessings from many. You have to give happiness to others. This is a very inexpensive mine. This is a mine of imperishable diamonds and jewels. They make a rosary of eight jewels and worship it, but they don't know whom that rosary represents. You children understand how you become worthy of worship and how you become worshippers. This knowledge, which no one else in the world knows, is so wonderful! You children, you lucky stars, now have the faith that you were the masters of heaven, and that you have now become the masters of hell. When you become the masters of heaven, you will take rebirth there. You are now once again becoming the masters of heaven. Only you Brahmins know about this confluence age. The rest of the world is in the iron age. All the ages are different. When you are in the golden age, you will take rebirth in the golden age. You are now in the confluence age. If any of you leave your bodies, you would take rebirth here according to your sanskars. You Brahmins belong to the confluence age. Those shudras belong to the iron age. You receive this knowledge at this confluence age. You Brahma Kumars and Brahma Kumaris are the Ganges of knowledge who are now at the confluence in a practical way. You have to run a race and look after a shop. You cannot look after a shop if you haven’t imbibed knowledge and yoga. Baba will give you the return of the service you do. When a sacrificial fire is created, many types of brahmin go there. Some are given large donations and others are given less. The Supreme Father, the Supreme Soul, has now created this sacrificial fire of the knowledge of Rudra. We are Brahmins and it is our business to transform human beings into deities. At no other sacrificial fire would it be said that they are becoming deities from human beings. This is called the sacrificial fire of the knowledge of Rudra, and it is also called a place of study (pathshala). Every child can attain a deity status by studying this knowledge and yoga. Baba has advised you that you have come here from the supreme abode with Baba. You also say that you are the residents of the supreme abode. At this time, you are establishing heaven by following Baba's directions. Those who establish that world will definitely become the masters of it. You understand that you are the most lucky stars in the world, those who are the sun of knowledge, the moon of knowledge and the stars of knowledge. The Ocean of Knowledge enables us to become this. That sun, moon and stars are physical and we are compared to them. We will then become the sun of knowledge, the moon of knowledge and the stars of knowledge. It is the Ocean of Knowledge who is making us those. These names would definitely be given to us. We are the children of the Sun of Knowledge who is also called the Ocean of Knowledge. He doesn’t reside here. Baba says: I come and make you equal to Myself. It is here that you have to become the sun of knowledge and the stars of knowledge. You understand that you will again definitely become the masters of heaven here in the future. Everything depends on effort. We are the warriors who gain victory over Maya. Those people endure a lot of hardship in order to control the mind. You don’t have to do hatha yoga. Baba says: You don’t have to experience any hardship. I simply say: You have to come to Me, and you therefore just have to remember Me. I have come to take you children back home. No human being would say this. Even if some of them do have themselves called Ishwar (God), they wouldn’t call themselves the Guide. Baba says: I am the main Guide. I am the Death of all Deaths. There is a story about Satyavan Savitri. Because she had love for a physical being, she experienced sorrow. You souls become happy knowing that I will take you souls back home and that you will never become unhappy. You understand that your Baba has come in order to take you back to your sweet home. That home is called the place of liberation, the place beyond sound. It is said that I am the Death of all Deaths. That (death) only takes one soul, whereas I am the Great Death. It was 5000 years ago, too, when I became the Guide and took everyone back home. This Bridegroom takes all of you brides back home and so you have to remember Him. You understand that you are now studying and that you will come here again. First, you have to go back to your sweet home and then, you come down here again. You children are the stars of heaven. Previously, you were the stars of hell. You children are called stars; you are called lucky stars, numberwise, according to the effort you make. You receive your Grandfather’s property. This is a very powerful mine. However, this mine only emerges once. There are many other types of mine that continue to emerge. If you were to search for them, you would find many. You only find this mine of the imperishable jewels of knowledge once. There are many books, but they wouldn’t be called jewels. Baba is called the Ocean of Knowledge. This is the incorporeal mine of the imperishable jewels of knowledge. Our aprons are being filled with these jewels. You children should experience happiness. You should all have the spiritual pride of this. A shop that does a lot of business becomes well known. You have to create subjects as well as heirs. You have to fill your aprons here with these jewels and then go and donate them to others. The Supreme Father, the Supreme Soul, is the Ocean of Knowledge and He is filling your aprons with jewels of knowledge. It is not the ocean that they have portrayed with deities being offered platefuls of jewels. You cannot receive jewels from that ocean. It is a question of the jewels of knowledge. According to the drama, you will again take jewels from these mines. When you go on to the path of devotion again, there will be limitless diamonds and jewels with which you will build your temples. When earthquakes take place, everything is buried. Many palaces will be built there, not just one. Here, too, the rulers have many competitions with one another. Therefore, you children understand that the buildings will be made exactly as they were a cycle ago. Buildings are built there very easily. Science will give a great deal of help, but the word "science" won’t exist there. In Hindi, the word "science" is called "vigyan". Nowadays, the name Vigyan Bhavan is used. The word "vigyan" applies to knowledge. Gyan and yoga together are called vigyan. We receive jewels through knowledge and we become ever healthy through yoga. This is the knowledge of gyan and yoga with which many huge buildings will later be built in Paradise. We have now come to know the whole knowledge. You understand that you are making Bharat into heaven. You must no longer have any attachment to your bodies. You souls will have to shed your bodies and go to heaven where you will take new bodies. When you are there, you will also understand when you are to shed your old body and take a new one. There, there is no shock or sorrow. It is good to take a new body. Baba is making us the same as He did in the previous cycle. We are becoming deities from human beings. There were definitely the same innumerable religions a cycle ago as there are now. These things are not written in that Gita. It is said: Through Brahma, there is the establishment of the original eternal deity religion. You can explain how the destruction of all the innumerable religions takes place. Establishment is now taking place. Baba came when the deity religion had completely disappeared. Therefore, how could that have continued from time immemorial? These are very easy things. What was destroyed? All the innumerable religions. There are now innumerable religions. It is now the end; you should have all of this knowledge in your intellects. It is not that only Shiv Baba explains; does this Baba not explain anything? He too has his part to play. The shrimat of Brahma too has been remembered. You wouldn’t say that Krishna gave shrimat. Everyone there is “shri” (elevated), and so they have no need for directions. It is here that you receive Brahma's directions. There, the directions of all - the king, the queen and the subjects- will be elevated. Surely, someone must have given those to them previously. Deities are the ones who had been given elevated instructions. It is through shrimat that heaven is created and it is through the devil’s directions that hell is created. Shiva gives you shrimat. These things are very easy to understand. All of these shops belong to Shiv Baba, and you are the children who run them. Those who run a shop well have their names glorified, just as in other businesses. However, only very few can do this business. All of you should be doing this business. Even little children can do the business of knowledge and yoga. Just keep the land of peace and the land of happiness in your intellects. Those people say: Rama! Rama! Here, you have to remain silent and have remembrance. There’s no need to say anything. The land of Vishnu and the land of Shiva are very easy things to understand. Remember your sweet home and your sweet kingdom. They give physical mantras whereas this is a subtle mantra. This remembrance is extremely subtle. By having this remembrance, we become the masters of heaven. You don’t have to chant any mantras, but simply have remembrance. You don't have to make any noise. We attain our incognito inheritance from the incognito Father by becoming introverted and remaining silent. It is very good to shed the body whilst staying in this remembrance. There is no difficulty in this at all. Those who cannot stay in remembrance should practise this. Tell everyone that Baba says: Remember Me and your final thought will lead you to your destination. It is through this remembrance that your sins will be absolved and I will send you to heaven. It is very easy to connect your intellect's yoga to Shiv Baba. Here, you have to take all precautions. If you want to become completely pure (satopradhan), your behaviour should be pure, and your words and everything else should be pure. This means you talking to yourself. When you speak to your companions you must do so with love. There is a song: “O beloved, always speak invaluable words!” (piyu-piyu bol sada anmol...) You are Rup Basant (yogi showering jewels of knowledge). You souls become rup. The Father is the Ocean of Knowledge. Therefore, He would surely come and speak that knowledge. He says: I only come once and adopt a body. This magic is no less. Baba is also Rup Basant. However, the Incorporeal cannot speak, which is why He takes a body, but He does not come into the cycle of birth and death. You souls take birth and rebirth. You children surrender yourselves to the Father. Therefore, Baba says: You should have no attachment to anything. Do not consider anything to be yours. Baba creates clever ways for you to finish attachment. You have to ask the Father at every step. Maya is such that she punches you. It is completely like boxing. Many get hurt but then get up again. They even write: Baba, Maya slapped me and dirtied my face. It is as though they fall from the fourth floor. If you have anger, that is like falling from the third floor. These things have to be understood. Just look, some children are asking for tapes. They ask Baba to send them tapes, so that they can hear the murli accurately. This facility too is being arranged. When many listen to them, many of them will have their intellects opened and many will benefit. When a human being founds a college, he receives a lot of wisdom in his next birth. Baba says: Buy a tape recorder and many others will benefit from that. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
The spiritual children say namaste to the spiritual Father.
ओम् शान्ति |
बाबा ने समझा दिया है जब ऐसे गीत सुनते हो तो हर एक को अपने ऊपर ही विचार सागर मंथन करना होता है । यह तो बच्चे जानते हैं-मनुष्य मरते हैं तो12 रोज़ दीवा जगाते हैं । तुम फिर मरने के लिए तैयारी कर रहे हो और अपनी ज्योत पुरुषार्थ कर आपेही जगा रहे हो । पुरुषार्थ भी माला में आने वाले ही करते हैं । प्रजा इस माला में नहीं आती । पुरुषार्थ करना चाहिए हम विजय माला में पहले जायें । कहाँ माया बिल्ली तूफान लगाकर विकर्म न बना दे जो दीवा बुझ जाए । अब इसमें ज्ञान और योग दोनों बल चाहिए । योग के साथ ज्ञान भी जरूरी है । हर एक को अपने दीपक की सम्भाल करनी है । अन्त तक पुरुषार्थ चलना ही है । रेस चलती रहती है तो बहुत सम्भाल करनी है-कहाँ ज्योत कम न हो जाए,बुझ न जाए इसलिए योग और ज्ञान का घृत रोज डालना पड़ता है । योगबल की ताकत नहीं है तो दौड़ नहीं सकते हैं । पिछाड़ी में रह जाते हैं । स्कूल में सब्जेक्ट होती है, देखते हैं - हम इस सब्जेक्ट में तीखे नहीं हैं तो हिसाब में जोर लगाते हैं । यहाँ भी ऐसे हैं । स्थूल सर्विस की सब्जेक्ट भी बहुत अच्छी है । बहुतों की आशीर्वाद मिलती है । कोई बच्चे ज्ञान की सर्विस करते हैं । दिन-प्रतिदिन सर्विस की वृद्धि होती जायेगी । एक धनी के 6 - 8 दुकान भी होते हैं । सभी एक जैसे नहीं चलते । कोई में कम ग्राहकी, कोई में जास्ती होती है । तुम्हारा भी एक दिन वह समय आने वाला है जो रात को भी फुर्सत नहीं मिलेगी । सबको पता चलेगा कि ज्ञान सागर बाबा आया हुआ है - अविनाशी ज्ञान रत्नों से झोली भरते हैं । फिर बहुत बच्चे आयेंगे । बात मत पूछो । एक-दो को सुनाते हैं ना । यहाँ यह वस्तु बहुत अच्छी सस्ती मिलती है । तुम बच्चे भी जानते हो यह राजयोग की शिक्षा बहुत सहज है । सबको इस ज्ञान रत्नों का मालूम पड़ जायेगा तो आते रहेंगे । तुम यह ज्ञान और योग की सर्विस करते हो । जो यह ज्ञान योग की सर्विस नहीं कर सकते तो फिर कर्मणा सर्विस की भी मार्क्स हैं । सभी की आशीर्वाद मिलेगी । एक-दो को सुख देना होता है । यह तो बहुत-बहुत सस्ती खान है । यह अविनाशी हीरे-जवाहरों की खान है । 8 रत्नों की माला बनाते हैं ना । पूजते भी हैं परन्तु किसको पता नहीं है, यह माला किसकी बनी हुई है ।
तुम बच्चे जानते हो कैसे हम ही पूज्य सो पुजारी बनते हैं । यह बड़ी वन्डरफुल नॉलेज है जो दुनिया में कोई नहीं जानते । अभी तुम लक्की स्टार्स बच्चों को ही निश्चय है कि हम स्वर्ग के मालिक थे, अभी नर्क के मालिक बन पड़े हैं, स्वर्ग के मालिक होंगे तो पुनर्जन्म भी वहाँ ही लेंगे । अभी फिर हम स्वर्ग के मालिक बन रहे हैं । तुम ब्राह्मणों को ही इस संगमयुग का पता है । दूसरी ओर सारी दुनिया है कलियुग में । युग तो अलग- अलग हैं ना । सतयुग होंगे तो पुनर्जन्म सतयुग में लेंगे । अभी तुम संगमयुग पर हो । तुम्हारे से कोई शरीर छोड़ेंगे तो संस्कारों अनुसार फिर यहाँ ही आकर जन्म लेंगे । तुम ब्राह्मण हो संगमयुग के । वह शूद्र हैं कलियुग के । यह नॉलेज भी तुमको इस संगम पर मिलती है । तुम बी.के. ज्ञान गंगायें प्रैक्टिकल में अब संगमयुग पर हो । अभी तुमको रेस करनी है । दुकान सम्भालनी है । ज्ञान-योग की धारणा नहीं होगी तो दुकान सम्भाल नहीं सकेंगे । सर्विस का उजूरा तो बाबा देने वाला है । यज्ञ रचा जाता है तो किस्म-किस्म के ब्राह्मण लोग आ जाते हैं । फिर किसको दक्षिणा जास्ती, किसको कम मिलती है । अब यह परमपिता परमात्मा ने रूद्र ज्ञान यज्ञ रचा है । हम हैं ब्राह्मण । हमारा धन्धा ही है मनुष्य को देवता बनाना । ऐसा यज्ञ और कोई होता नहीं, जो कोई कहे कि हम इस यज्ञ से मनुष्य से देवता बन रहे हैं । अब इसको रूद्र ज्ञान यज्ञ अथवा पाठशाला भी कहा जाता है । ज्ञान और योग से हर एक बच्चा देवी-देवता पद पा सकता है । बाबा राय भी देते हैं तुम परमधाम से बाबा के साथ आये हो । तुम कहेंगे हम परमधाम निवासी हैं । इस समय बाबा की मत से हम स्वर्ग की स्थापना कर रहे हैं । जो स्थापना करेंगे वही जरूर मालिक बनेंगे । तुम जानते हो इस दुनिया में हम मोस्ट लकीएस्ट, ज्ञान सूर्य, ज्ञान चन्द्रमा और ज्ञान सितारे हैं । बनाने वाला है ज्ञान सागर । वह सूर्य,चांद, सितारे तो स्थूल में हैं ना । उनके साथ हमारी भेंट हैं । तो हम भी फिर ज्ञान सूर्य, ज्ञान चन्द्रमा, ज्ञान सितारे होंगे । हमको ऐसा बनाने वाला है ज्ञान का सागर । नाम तो पड़ेगा ना । ज्ञान सूर्य अथवा ज्ञान सागर के हम बच्चे हैं । वह तो यहाँ के रहवासी नहीं हैं । बाबा कहते हैं मैं आता हूँ तुमको आपसमान बनाता हूँ । ज्ञान सूर्य,ज्ञान सितारे तुमको यहाँ बनना है । तुम जानते हो बराबर हम भविष्य में फिर यहाँ ही स्वर्ग के मालिक बनेंगे । सारा मदार पुरुषार्थ पर है । हम माया पर जीत पाने के वारियर्स हैं । वो लोग फिर मन को वश करने के लिए कितने हठ आदि करते हैं । तुम तो हठयोग आदि कर न सको । बाबा कहते हैं तुमको कोई तकलीफ आदि नहीं करनी है, सिर्फ कहता हूँ तुमको मेरे पास आना है इसलिए मुझे याद करो । मैं तुम बच्चों को लेने आया हूँ । ऐसे और कोई मनुष्य कह न सके । भल अपने को ईश्वर कहें परन्तु अपने को गाइड कह न सके । बाबा कहते हैं मैं मुख्य पण्डा कालों का काल हूँ । एक सत्यवान सावित्री की कहानी है ना! उनका जिस्मानी लव होने के कारण दुःखी होती थी । तुम तो खुश होते हो । मैं तुम्हारी आत्मा को ले जाउंगा, तुम कभी दु:खी नहीं होंगे । जानते हो हमारा बाबा आया है स्वीट होम में ले जाने लिए । जिसको मुक्तिधाम, निर्वाणधाम कहा जाता है | कहते हैं मैं सभी कालों का काल हूँ । वह तो एक आत्मा को ले जाते हैं, मैं तो कितना बड़ा काल हूँ । 5 हजार वर्ष पहले भी मैं गाइड बन सभी को ले गया था । साजन सजनियों को वापिस ले जाते हें तो उनको याद करना पड़े ।
तुम जानते हो अभी हम पढ़ रहे हैं फिर यहाँ आयेंगे । पहले स्वीट होम जायेंगे फिर नीचे आयेंगे । तुम बच्चे स्वर्ग के सितारे ठहरे । आगे नर्क के थे । सितारे बच्चों को कहा जाता है । लक्की सितारे नम्बरवार पुरुषार्थ अनुसार है । तुमको दादे की मिलकियत मिलती है । खान बड़ी जबरदस्त है और यह खान एक ही बार निकलती है । वह खानियां तो बहुत हैं ना । निकलती रहती हैं । कोई बैठ ढूंढे तो बहुत हैं । यह तो एक ही बार एक ही खान मिलती है- अविनाशी ज्ञान रत्नों की । वह किताब तो बहुत है । परन्तु उनको रत्न नहीं कहेंगे । बाबा को ज्ञान सागर कहा जाता है । अविनाशी ज्ञान रत्नों की निराकारी खान है । इन रत्नों से हम झोलियाँ भरते रहते हैं । तुम बच्चों को खुशी होनी चाहिए । हर एक को फ़खुर भी होता है । दुकान पर धन्धा जास्ती होता है तो नामाचार भी होता है । यहाँ प्रजा भी बना रहे हैं तो वारिस भी बना रहे हैं । यहाँ से रत्नों की झोली भरकर फिर जाए दान देना है । परमपिता परमात्मा ही ज्ञान सागर है जो ज्ञान रत्नों से झोली भरते हैं । बाकी वह समुद्र नहीं जो दिखाते है रत्नों की थाली भरकर देवताओ को देते हैं । उस सागर से रत्न नहीं मिलते । यह ज्ञान रत्नों की बात है । ड्रामा अनुसार फिर तुमको रत्नों की खानियाँ भी मिलती हैं । वहाँ ढेर हीरे-जवाहर होंगे, जिससे फिर भक्ति मार्ग में मन्दिर आदि बनायेंग । अर्थक्येक आदि होने से सब अन्दर चले जाते हैं । वहाँ महल आदि तो बहुत बनते हैं, एक नहीं । यहाँ भी राजाओं की कॉम्पीटीशन होती है बहुत । तुम बच्चे जानते हो - हूबहू कल्प पहले जैसा मकान बनाया था वैसा फिर बनायेंगे । वहाँ तो बहुत सहज मकान आदि बनते होंगे । साइंस बहुत काम देती है । परन्तु वहाँ साइंस अक्षर नहीं होगा । साइंस को हिन्दी में विज्ञान कहते हैं । आजकल तो विज्ञान भवन भी नाम रख दिया है । विज्ञान अक्षर ज्ञान के साथ भी लगता है । ज्ञान और योग को विज्ञान कहेंगे । ज्ञान से रत्न मिलते हैं, योग से हम एवरहेल्दी बनते हैं । यह ज्ञान और योग की नॉलेज है जिससे फिर वैकुण्ठ के बड़े-बड़े भवन बनेंगे । हम अभी इस सारी नॉलेज को जानते हैं । तुम जानते हो हम भारत को स्वर्ग बना रहे हैं । तुम्हारा इस देह से कोई ममत्व नहीं है । हम आत्मा इस शरीर को छोड़ स्वर्ग में जाकर नया शरीर लेंगे । वहाँ भी समझते हैं एक पुराना शरीर छोड़ जाए नया लेंगे । वहाँ कोई दु:ख वा शोक नहीं होता । नया शरीर ले तो अच्छा ही है । हमको बाबा ऐसा बना रहे हैं, जैसे कल्प पहले भी बने थे । हम मनुष्य से देवता बन रहे हैं । बरोबर कल्प पहले भी अनेक धर्म थे । गीता में कोई यह नहीं है । गाया जाता है आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना ब्रह्मा द्वारा । अनेक धर्मों का विनाश कैसे होता है, सो तुम समझा सकते हो । अब स्थापना हो रही है । बाबा आये ही तब थे जब देवी-देवता धर्म लोप हो गया था । फिर परम्परा कैसे चला होगा । यह बहुत सहज बातें हैं । विनाश किसका हुआ? अनेक धर्मों का । तो अभी अनेक धर्म हैं ना । इस समय अन्त है, सारा ज्ञान बुद्धि में रहना चाहिए । ऐसे तो नहीं, शिवबाबा ही समझाते हैं । क्या यह बाबा कुछ नहीं बतलाते । इनका भी पार्ट है, श्रीमत ब्रह्मा की भी गाई हुई है । कृष्ण के लिए तो श्रीमत कहते नहीं । वहाँ तो सब श्री हैं, उन्हों को मत की दरकार ही नहीं । यहाँ ब्रह्मा की भी मत मिलती है । वहाँ तो यथा राजा-रानी तथा प्रजा-सभी की श्रेष्ठ मत है । जरूर किसने दी होगी । देवतायें है श्रीमत वाले । श्रीमत से ही स्वर्ग बनता है, आसुरी मत से नर्क बना है । श्रीमत है शिव की । यह सब बातें सहज समझने की हैं । शिवबाबा की यह सब दुकान है । हम बच्चे चलाने वाले हैं । जो अच्छा दुकान चलाते हैं, उनका नाम होता है । हूबहू जैसे दुकानदारी में होता है । परन्तु यह व्यापार कोई विरला करे । व्यापार तो सभी को करना है । छोटे बच्चे भी ज्ञान और योग का व्यापार कर सकते हैं । शान्तिधाम और सुखधाम-बस, बुद्धि में उनको याद करना है । वो लोग राम-राम कहते हैं । यहाँ चुप होकर याद करना है, बोलना कुछ नहीं है । शिवपुरी, विष्णुपुरी बहुत सहज बात है । स्वीट होम, स्वीट राजधानी याद है । वह देते हैं स्थूल मन्त्र, यह है सूक्ष्म मन्त्र । अति सूक्ष्म याद है । सिर्फ इस याद करने से हम स्वर्ग के मालिक बन जाते हैं । जपना कुछ भी नहीं है सिर्फ याद करना है । आवाज कुछ नहीं करना पड़ता । गुप्त बाबा से गुप्त वर्सा चुप रहने से, अन्तर्मुख होने से हम पाते हैं । इसी ही याद में रहते शरीर छूट जाए तो बहुत अच्छा है । कोई तकलीफ नहीं, जिनको याद नहीं ठहरती वह अपना अभ्यास करे । सभी को कहो बाबा ने कहा है मुझे याद करो तो अन्त मती सो गति । याद से विकर्म विनाश होंगे और मैं स्वर्ग में भेज दूँगा । बुद्धियोग शिवबाबा से लगाना बहुत सहज है । परहेज भी सारी यहाँ ही करनी है । सतोप्रधान बनते हैं तो सभी सात्विक होने चाहिए-चलन सात्विक, बोलना सात्विक । यह है अपने साथ बातें करना । साथी से प्यार से बोलना है । गीत में भी है ना-पियु-पियु बोल सदा अनमोल । तुम हो रूप-बसन्त । आत्मा रूप बनती है । ज्ञान का सागर बाप है तो जरूर आकर ज्ञान ही सुनाएंगे । कहते हैं मैं एक ही बार आकर शरीर धारण करता हूँ । यह कम जादूगरी नहीं है! बाबा भी रूप-बसन्त है । परन्तु निराकार तो बोल नहीं सकता इसलिए शरीर लिया है |परन्तु वह पुनर्जन्म में नहीं आता है । आत्मायें तो पुनर्जन्म में आती हैं ।
तुम बच्चे बाबा के ऊपर बलिहार जाते हो तो बाबा कहते हैं फिर ममत्व नहीं रखना । अपना कुछ नहीं समझना । ममत्व मिटाने के लिए ही बाबा युक्ति रचते हैं । कदम-कदम पर बाप से पूछना पड़ता है । माया ऐसी है जो चमाट मारती है । पूरी बॉक्सिंग है, बहुत तो चोट खाकर फिर खड़े हो जाते हैं । लिखते भी हैं-बाबा, माया ने थप्पड़ लगा दिया, काला मुँह कर दिया । जैसे कि 4 मंजिल से गिरा । क्रोध किया तो थर्ड फ्लोर से गिरा । यह बहुत समझने की बातें हैं । अब देखो, बच्चे टेप के लिए भी मांग करते रहते हैं । बाबा टेप भेज दो । हम एक्यूरेट मुरली सुने । यह भी प्रबन्ध हो रहा है । बहुत सुनेंगे तो बहुतों के कपाट खुलेंगे । बहुतों का कल्याण होगा । मनुष्य कॉलेज खोलते हैं तो उनको दूसरे जन्म में विद्या जास्ती मिलती है । बाबा भी कहते हैं-टेप मशीन खरीद करो तो बहुतों का कल्याण हो जायेगा । अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।