Essence of Murli (H&E): December 17, 2014:
Essence: Sweet children, this most auspicious confluence age is the age to transfer yourselves. You now have to change from the most degraded humans into the most elevated humans (kanisht to uttam).
Question: Which children are praised with the Father?
Answer: The praise of those who become teachers and instruments (nimitt)to benefit many is sung with the Father’s praise. Baba, Karankaravanhar, benefits many through you children. This is why you children are also praised with the Father. People say: Baba, so-and-so had mercy on Me and look what I have now become from what I was! Without becoming a teacher you cannot receive blessings (aashirvaad)
Essence for Dharna:
1. Always remain aware that all of you souls are male and that you have to claim your full inheritance from the Father. Study and teach others this study (padhaai padhna aur padhaana) of becoming deities from ordinary human beings.
2. Whatever act is being played out in the whole world, it is predestined (bana banaaya) in the drama. Both the effort and the reward (purushaarth and praalabdh)are fixed within it. You must understand very clearly that if no effort is made, there can be no reward.
Blessing: May you be an easy yogi (sahaj yogi) who claims the three certificates of contentment (santushta)and, from your yogi life, makes an impact (prabhaav)on others.
Slogan: Those who have the tilak of self-sovereignty (sw rajya ka tilak), the crown of world benefit (vishv kalyaan ka taaj) and are seated (viraajmaan) on the throne of their stage (sthiti ka takht) are Raj Yogis.
सार:- “मीठे बच्चे - यह पुरूषोत्तम संगमयुग ट्रांसफर होने का युग है, अभी तुम्हें कनिष्ट से उत्तम पुरूष बनना है”
प्रश्न:- बाप के साथ-साथ किन बच्चों की भी महिमा गाई जाती है?
उत्तर:- जो टीचर बन बहुतों का कल्याण करने के निमित्त बनते हैं, उनकी महिमा भी बाप के साथ-साथ गाई जाती है । करन-करावनहार बाबा बच्चों से अनेकों का कल्याण कराते हैं तो बच्चों की भी महिमा हो जाती है । कहते हैं-बाबा, फलाने ने हमारे पर दया की, जो हम क्या से क्या बन गये! टीचर बनने बिगर आशीर्वाद मिल नहीं सकती ।
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1. सदा इसी स्मृति में रहना है कि हम आत्मा मेल हैं, हमें बाप से पूरा वर्सा लेना है । मनुष्य से देवता बनने की पढ़ाई पढ़नी और पढ़ानी है ।
2. सारी दुनिया में जो भी एक्ट चलती है, यह सब बना-बनाया ड्रामा है, इसमें पुरूषार्थ और प्रालब्ध दोनों की नूंध है । पुरूषार्थ के बिना प्रालब्ध नहीं मिल सकती, इस बात को अच्छी तरह समझना है ।
वरदान:-सन्तुष्टता के तीन सर्टीफिकेट ले अपने योगी जीवन का प्रभाव डालने वाले सहजयोगी भव !
सन्तुष्टता योगी जीवन का विशेष लक्ष्य है, जो सदा सन्तुष्ट रहते और सर्व को सन्तुष्ट करते हैं उनके योगी जीवन का प्रभाव दूसरों पर स्वत: पड़ता है । जैसे साइन्स के साधनों का वायुमण्डल पर प्रभाव पड़ता है, ऐसे सहजयोगी जीवन का भी प्रभाव होता है । योगी जीवन के तीन सर्टीफिकेट हैं एक - स्व से सन्तुष्ट, दूसरा - बाप सन्तुष्ट और तीसरा -लौकिक अलौकिक परिवार सन्तुष्ट ।
स्लोगन:- स्वराज्य का तिलक, विश्व कल्याण का ताज और स्थिति के तख्त पर विराजमान रहने वाले ही राजयोगी हैं ।
Om Shanti
The spiritual Father asks you spiritual children. First, He explains and then He also asks. You children now know the Father. Some people say that He is omnipresent (sarv vyaapi), but, before that, they should at least be able to recognize the Father - who the Father is. They should recognise Him and then say where His place of residence is. If someone does not know the Father, how can he come to know about His place of residence? They simply say that He is beyond name and form, which means that He doesn’t exist. So, how could they even think of a place of residence for someone who doesn’t exist? You children now know this. First of all, the Father gave you His own introduction. Then He explained about His place of residence. The Father says: I have come to give you My introduction through this chariot. I am the Father of all of you, the One who is called the Supreme Father. No one knows anything about a soul. If the Father had no name, form, time or place, how could there be any of this for His children? If the Father is beyond name and form, where would His children come from? Since there are the children, there must definitely be the Father. This proves that He is not beyond name and form. His children also have a name and form, no matter how subtle they are. The sky is subtle but it still has the name “sky”.Empty space (polaar) is subtle, and so the Father too is very subtle. Children speak of the wonderful star that enters the body of this one who is also called a soul. The Father resides in the supreme abode; that is the place of residence. Their vision goes upwards when they point upwards with their fingers and remember Him. Therefore, the One they remember must definitely exist. They speak of the Supreme Father, the Supreme Soul. To say that He is beyond name and form is ignorance. Knowing the Father means to have knowledge. You understand that you were previously ignorant; you neither knew the Father nor yourselves. Now you understand that you are souls and not bodies. Souls are said to be imperishable, and so they are definitely things that exist. The word“imperishable” is not a name for souls. Imperishable means that which can’t be destroyed. Therefore, it definitely is something. This has been explained very well to you children. You sweetest children, the ones whom He calls His children, are imperishable souls. It is the Supreme Soul, the Supreme Father of all souls, who is sitting here and explaining to you. This play is only performed once when the Father comes and gives His introduction to His children. I too am an actor. How I play My part is in your intellect. He makes old, impure souls new and pure. Therefore, the bodies you receive there are also beautiful. This is now in your intellect. You say: Baba! Baba! This part is now being enacted. You souls say that Baba has come in order to take you children back home to your abode of silence. After the land of silence, there is the land of happiness. There cannot be the land of sorrow immediately after the land of silence. There can only be happiness in the new world. If those deities were living now and someone asked them where they now reside, they would say that they reside in heaven. Those non-living images can’t tell you this. However, you can say that we were the deities who originally resided in heaven and that, having gone around the cycle of 84 births, we are now at the confluence age. This is the most elevated confluence age when we are transferred. You children know that you are becoming the most elevated human beings. Every 5000 years, you become satopradhan. All of you become satopradhan, numberwise. It is the souls that have received parts. You would not say that it is the human beings who receive parts. It is I, the soul, who receives a part. I, the soul, take 84 births. I, the soul, am an heir. Heirs are always male, not female. Therefore, you children should firmly understand that you souls are male. All of us receive the inheritance from the unlimited Father. Only sons, not daughters, receive an inheritance from a limited, physical father. It isn't that some souls always become female. The Father explains that all souls sometimes take male bodies and sometimes female bodies. At this time, all of you (souls) are male. All souls receive the inheritance from the one Father. All of you are sons. The Father of all is One. The Father says: O children, all of you souls are males. You are My spiritual children. Both males and females are needed for you to play your roles, for only then can the human world population grow. No one but you knows these things. Although people say that they are brothers, they do not understand how. You now say: Baba, we have claimed our inheritance from You innumerable times. This has become firm for you souls. Souls definitely remember the Father: “O Baba, have mercy! Baba, come now and we will all become Your children! We souls will forget our bodies and all our bodily relations and will only remember You.” The Father has explained: Consider yourself to be a soul and remember Me, the Father. How you claim your inheritance from the Father and how you become deities every 5000 years is something you have to know. You now know from whom you receive your inheritance of heaven. The Father is not a resident of heaven, but He makes you children that. He Himself only comes in hell. You invite the Father to hell when you all have become tamopradhan. This is the tamopradhan world. The world was satopradhan 5000 years ago when it was their kingdom. You now understand these aspects of this study. This is the study for becoming deities from ordinary human beings. It is said that it didn’t take God long to change humans into deities (manushya se devta kiye karat n laagi vaar). When you become a child, you become an heir. The Father says: All of you souls are My children and I give you all an inheritance. You are all brothers. Your place of residence is the supreme region, the land beyond sound (nirvana), which is also called the incorporeal world. All souls reside there. Beyond the sun and the moon is your home of sweet silence, but you can’t go and just sit there for evermore. What would you do whilst sitting there? That is a non-living stage. Only when souls are playing parts are they said to be living. Souls are living, but when they are not playing parts, they are non-living. If you simply stand here without moving your hands or feet, it would be as though you were non-living. There, there is natural silence. It is as though souls are non-living; they do not perform any roles there. The beauty is in the role you play. What beauty would there be in the land of silence? Souls there are beyond experiencing happiness or sorrow. They don’t perform any role there, and so, what would be the benefit of staying there? You first of all play your roles of happiness. Each of you has received a role in advance. Some say that they want eternal liberation. If that bubble (budbuda) were to merge into the water, it would be as though that soul no longer existed. When a soul has no role to play, he is said to be non-living. While being a living being, what would be the benefit of him staying there as a non-living being? Everyone has to play a part. The principal parts are played by the hero and heroine. You children receive the titles of hero and heroine. You souls play your roles here. First, you rule the kingdom of happiness and then you go into Ravan’s kingdom of sorrow. The Father now says: You children now have to give everyone this message. You must become teachers and explain these things to others. Those who do not become teachers will claim a low status. How can any of you claim blessings unless you become a teacher? If you give others wealth, they would become happy, would they not? They would feel inside that you Brahma Kumaris have such a lot of mercy for them that you completely transform them. In fact, they only sing praise of the one Father: Wah Baba! You bring so much benefit to us through these children! It has to happen through someone. The Father is the One who inspires others to act and who has everything accomplished through others. He enables everything to be done through you. Therefore, there is benefit for you. This is why you plant this sapling and benefit others. To whatever extent you serve, you claim a status accordingly. In order to become a king, you have to create subjects. Those who are placed high in the rosary become kings. The rosary has to be created. Ask yourself: What number will I claim in the rosary? The nine jewels are the main ones. The One who makes others into diamonds is in the middle. The diamond is set in the middle of the jewels just as at the beginning of a rosary there is a tassel. At the end, you will come to know who the main beads are that go into the dynasty. At the end, you will definitely have visions. You will see how everyone experiences punishment. At the start of the yagya, you used to see this in the subtle region in divine visions. This is incognito. Where a soul experiences punishment is also part of the drama. Souls are punished in the jail of a womb. When they are in jail, they see Dharamraj and cry to be let out. All sicknesses etc. are also karmic accounts. All of these things have to be understood. The Father will definitely tell you that which is right. You are now becoming righteous. Righteous ones are those who take a lot of strength from the Father. You become the masters of the world and so you are given so much strength. There is no question of upheaval in this. It is when someone has insufficient strength that there are so many upheavals. You children receive enough strength to last you for half a cycle. However, that too is numberwise according to the effort you make. You can’t all receive power to the same extent. You can’t all receive the same status. All of this is predestined; it is eternally predestined in the drama. Some come at the very end; they take one or two births and then leave their bodies. They are just like the mosquitoes at the time of Diwali that are bom at night and die by the morning; they are countless. You can at least count human beings. The souls that come at the beginning have a long lifespan. You children should have so much happiness that you are the ones who will have a long lifespan. You play full parts. The Father explains to you how you play your full parts. You come down to play your parts according to how much you study now. This study of yours is for the new world. The Father says: I have taught you many times before. This study is imperishable. You claim a reward for half a cycle. Through a perishable study you experience temporary happiness. Someone who becomes a barrister now will become a barrister after a cycle. You also know that whatever part someone plays, he will play that part every cycle. Whether someone is a deity or a shudra, each one plays his same part every cycle. There cannot be the slightest difference in this. Each one plays his own part. This play is predestined. You ask: Which is greater: the effort or the reward? Without making effort, there can be no reward. According to the drama, you receive your reward by making effort. Everything depends on the drama. Some make effort, whereas others don’t. They come here and yet they don’t make any effort. Therefore, they don’t receive any reward. Whatever is enacted in the world drama is predestined. Each soul has his role from the beginning to the end already fixed in him. Similarly, you souls have to play your parts of 84 births. You become like diamonds and then you become like shells. It is now that you learn about these things. If someone fails at school, it is said that he doesn’t have an intellect, that he is unable to learn anything. This is called the variety tree and the variety features. Only the Father explains to you the knowledge of the variety tree. He also explains the kalpa tree. The example of the banyan tree refers to this; its branches spread out a great deal. You children understand that souls are imperishable. Your bodies will be destroyed. It is you souls that imbibe this knowledge. You souls take 84 births. The bodies keep changing. You souls remain the same, whereas you keep taking different bodies with which you play your parts. This is a new aspect. You children have now been given this understanding. You also understood this a cycle ago. The Father comes in Bharat. You continue to give everyone this message. There should be no one who doesn’t receive this message. Everyone has a right to hear this message and everyone will also claim an inheritance from the Father. Since they are the children of the Father, they should at least hear something. The Father explains: I am the Father of all you souls. You souls claim that status by studying the beginning, the middle and the end of creation from Me. All other souls go and rest in the land of liberation. The Father grants everyone salvation. They say: God, your game is so wonderful! What game? The game of transforming this old world. You all know about this. It is only human beings who would know this. The Father comes and only tells you children these things. The Father is knowledge-full and He makes you knowledge-full. You become this, numberwise. Those who claim a scholarship are said to be knowledge-full. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
The spiritual children say namaste to the spiritual Father.
ओम् शान्ति |
रूहानी बाप रूहानी बच्चों से पूछते हैं । समझाते भी हैं फिर पूछते भी हैं । अब बाप को बच्चों ने जाना है । भल कोई सर्वव्यापी भी कहते हैं परन्तु उनके पहले बाप को पहचानना तो चाहिए ना-बाप कौन है? पहचान कर फिर कहना चाहिए, बाप का निवास स्थान कहाँ हैं? बाप को जानते ही नहीं तो उनके निवास स्थान का पता कैसे पड़े । कह देते वह तो नाम-रूप से न्यारा है, गोया है नहीं । तो जो चीज है नहीं उनके रहने के स्थान का भी कैसे विचार किया जाए? यह अभी तुम बच्चे जानते हो । बाप ने पहले-पहले तो अपनी पहचान दी है, फिर रहने का स्थान समझाया जाता है । बाप कहते हैं मैं तुमको इस सा द्वारा पहचान देने आया हूँ । मैं तुम सबका बाप हूँ, जिसको परमपिता कहा जाता है । आत्मा को भी कोई नहीं जानते हैं । बाप का नाम, रूप, देश, काल नहीं हैं तो बच्चों का फिर कहाँ से आये? बाप ही नाम-रूप से न्यारा है तो बच्चे फिर कहाँ से आये? बच्चे हैं तो जरूर बाप भी है । सिद्ध होता है वह नाम-रूप से न्यारा नहीं है । बच्चों का भी नाम- रूप है । भल कितना भी सूक्ष्म हो । आकाश सूक्ष्म है तो भी नाम तो है ना आकाश । जैसे यह पोलार सूक्ष्म है,वैसे बाप भी बहुत सूक्ष्म है । बच्चे वर्णन करते हैं वन्डरफुल सितारा है, जो इनमें प्रवेश करते हैं, जिसको आत्मा कहते हैं । बाप तो रहते ही हैं परमधाम में, वह रहने का स्थान है । ऊपर नजर जाती है ना । ऊपर अंगुली से इशारा कर याद करते है । तो जरूर जिसको याद करते हैं, कोई वस्तु होगी । परमपिता परमात्मा कहते तो हैं ना । फिर भी नाम-रूप से न्यारा कहना-इसे अज्ञान कहा जाता है । बाप को जानना, इसे ज्ञान कहा जाता है । यह भी तुम समझते हो हम पहले अज्ञानी थे । बाप को भी नहीं जानते थे, अपने को भी नहीं जानते थे । अब समझते हो हम आत्मा हैं, न कि शरीर । आत्मा को अविनाशी कहा जाता है तो जरूर कोई चीज है ना । अविनाशी कोई नाम नहीं । अविनाशी अर्थात् जो विनाश को नहीं पाती । तो जरूर कोई वस्तु है । बच्चों को अच्छी रीति समझाया गया है, मीठे-मीठे बच्चों, जिनको बच्चे-बच्चे कहते हैं वह आत्मायें अविनाशी हैं । यह आत्माओं का बाप परमपिता परमात्मा बैठ समझाते हैं । यह खेल एक ही बार होता है जबकि बाप आकर बच्चों को अपना परिचय देते हैं । मैं भी पार्टधारी हूँ । कैसे पार्ट बजाता हूँ, यह भी तुम्हारी बुद्धि में है । पुरानी अर्थात् पतित आत्मा को नया पावन बनाते हैं तो फिर शरीर भी तुम्हारे वहाँ गुल-गुल होते हैं । यह तो बुद्धि में है ना ।
अभी तुम बाबा-बाबा कहते हो, यह पार्ट चल रहा है ना । आत्मा कहती है बाबा आया हुआ है - हम बच्चों को शान्तिधाम घर ले जाने के लिए । शान्तिधाम के बाद है ही सुखधाम । शान्तिधाम के बाद दु :खधाम हो न सके । नई दुनिया में सुख ही कहा जाता है । यह देवी-देवतायें अगर चैतन्य हो और इनसे कोई पूछे आप कहाँ के रहने वाले हो, तो कहेंगे हम स्वर्ग के रहने वाले हैं । अब यह जड़ मूर्ति तो नहीं कह सकती । तुम तो कह सकते हो ना, हम असुल स्वर्ग में रहने वाले देवी-देवतायें थे फिर 84 का चक्र लगाए अब संगम पर आये हैं । यह ट्रांसफर होने का पुरूषोत्तम संगमयुग है । बच्चे जानते हैं हम बहुत उत्तम पुरूष बनते हैं । हम हर 5हजार वर्ष बाद सतोप्रधान बनते हैं । सतोप्रधान भी नम्बरवार कहेंगे । तो यह सारा पार्ट आत्मा को मिला हुआ है । ऐसे नहीं कहेंगे कि मनुष्य को पार्ट मिला हुआ है । अहम् आत्मा को पार्ट मिला हुआ है । मैं आत्मा 84 जन्म लेती हूँ । हम आत्मा वारिस हैं, वारिस हमेशा मेल होते हैं, फीमेल नहीं । तो अभी तुम बच्चों को यह पक्का समझना है हम सब आत्मायें मेल है । सबको बेहद के बाप से वर्सा मिलता है । हद के लौकिक बाप से सिर्फ बच्चों को वर्सा मिलता है, बच्ची को नहीं | ऐसे भी नहीं, आत्मा सदैव फीमेल बनती है । बाप समझाते हैं तुम आत्मा कभी मेल का,कभी फीमेल का शरीर लेती हो । इस समय तुम सब मेल्स हो । सब आत्माओं को एक बाप से वर्सा मिलता है । सब बच्चे ही बच्चे हैं । सबका बाप एक है । बाप भी कहते हैं-हे बच्चों, तुम सब आत्मायें मेल्स हो । हमारे रूहानी बच्चे हो । फिर पार्ट बजाने लिए मेल-फीमेल दोनों चाहिए । तब तो मनुष्य सृष्टि की वृद्धि हो । इन बातों को तुम्हारे सिवाए कोई भी नहीं जानते हैं । भल कहते तो हैं हम सभी ब्रदर्स हैं परन्तु समझते नहीं ।
अभी तुम कहते हो बाबा आपसे हमने अनेक बार वर्सा लिया है । आत्मा को यह पक्का हो जाता है । आत्मा बाप को जरूर याद करती है- ओ बाबा रहम करो । बाबा अब आप आओ, हम आपके सब बच्चे बनेंगे । देह सहित देह के सब सम्बन्ध छोड़ हम आत्मा आपको ही याद करेंगे । बाप ने समझाया है अपने को आत्मा समझ मुझ बाप को याद करो । बाप से हम वर्सा कैसे पाते हैं, हर 5 हजार वर्ष बाद हम यह देवता कैसे बनते हैं, यह भी जानना चाहिए ना । स्वर्ग का वर्सा किससे मिलता है, यह अभी तुम समझते हो । बाप तो स्वर्गवासी नहीं है, बच्चों को बनाते हैं । खुद तो नर्क में ही आते हैं, तुम बाप को बुलाते भी नर्क में हो, जबकि तुम तमोप्रधान बनते हो । यह तमोप्रधान दुनिया है ना । सतोप्रधान दुनिया थी, 5 हजार वर्ष पहले इनका राज्य था । इन बातो को, इस पढ़ाई को अभी तुम ही जानते हो । यह हैं मनुष्य से देवता बनने की पढ़ाई । मनुष्य से देवता किये करत न लागी वार बच्चा बना और वारिस बना, बाप कहते हैं तुम सब आत्मायें मेरे बच्चे हो । तुमको वर्सा देता हूँ । तुम भाई- भाई हो,रहने का स्थान मूलवतन अथवा निर्वाणधाम है, जिसको निराकारी दुनिया भी कहते हैं । सब आत्मायें वहाँ रहती हैं । इस सूर्य चाँद से भी उस पार वह तुम्हारा स्वीट साइलेन्स घर है परन्तु वहाँ बैठ तो नहीं जाना है । बैठकर क्या करेंगे । वह तो जैसे जड़ अवस्था हो गई । आत्मा जब पार्ट बजाये तब ही चैतन्य कहलाये । है चैतन्य परन्तु पार्ट न बजाये तो जड़ हुई ना । तुम यहाँ खड़े हो जाओ, हाथ पांव न चलाओ तो जैसे जड़ हुए । वहाँ तो नैचुरल शान्ति रहती है, आत्मायें जैसे कि जड़ है । पार्ट कुछ भी नहीं बजाती । शोभा तो पार्ट में है ना । शान्तिधाम में क्या शोभा होगी? आत्मायें सुख-दुःख की भासना से परे रहती है । कुछ पार्ट ही नहीं बजाती तो वहाँ रहने से क्या फायदा? पहले-पहले सुख का पार्ट बजाना है । हर एक को पहले से ही पार्ट मिला हुआ है । कोई कहते हैं हमको तो मोक्ष चाहिए । बुदबुदा पानी में मिल गया बस, आत्मा जैसेकि है नहीं । कुछ भी पार्ट न बजावे तो जैसे जड़ कहेंगे । चैतन्य होते हुए जड़ होकर पड़ा रहे तो क्या फायदा?पार्ट तो सबको बजाना ही है । मुख्य हीरो-हीरोइन का पार्ट कहा जाता है । तुम बच्चों को हीरो-हीरोइन का टाइटिल मिलता है । आत्मा यहाँ पार्ट बजाती है । पहले सुख का राज्य करती है फिर रावण के दु :ख के राज्य में जाती है । अब बाप कहते हैं तुम बच्चे सबको यह पैगाम दो । टीचर बन औरों को समझाओ । जो टीचर नहीं बनते उनका पद कम होगा । टीचर बनने बिगर किसको आशीर्वाद कैसे मिलेगी? किसको पैसा देंगे तो उनको खुशी होगी ना । अन्दर में समझते हैं बी.के. हमारे ऊपर बहुत दया करती हैं, जो हमको क्या से क्या बना देती हैं!यूँ तो महिमा एक बाप की ही करते हैं-वाह बाबा, आप इन बच्चों द्वारा हमारा कितना कल्याण करते हो! कोई द्वारा तो होता है ना । बाप करनकरावनहार है, तुम्हारे द्वारा कराते हैं । तुम्हारा कल्याण होता है । तो तुम फिर औरों को कलम लगाते हो । जैसे-जैसे जो सर्विस करते हैं, उतना ऊँच पद पाते हैं । राजा बनना है तो प्रजा भी बनानी है । फिर जो अच्छे नम्बर में आते हैं वह भी राजा बनते हैं । माला बनती है ना । अपने से पूछना चाहिए हम माला में कौन-सा नम्बर बनेंगे? 9 रत्न मुख्य हैं ना । बीच में है हीरा बनाने वाला । हीरे को बीच में रखते हैं । माला में ऊपर फूल भी है ना । अन्त में तुमको पता पड़ेगा-कौन-से मुख्य दाने बनते हैं, जो डिनायस्टी में आयेंगे । पिछाड़ी में तुमको सब साक्षात्कार होगा जरूर । देखेंगे, कैसे यह सब सजायें खाते हैं । शुरू में दिव्य दृष्टि में तुम सूक्ष्मवतन में देखते थे । यह भी गुप्त है । आत्मा सजायें कहाँ खाती हैं-यह भी ड्रामा में पार्ट है । गर्भ जेल में सजायें मिलती हैं । जेल में धर्मराज को देखते हैं फिर कहते हैं बाहर निकालो । बीमारियां आदि होती हैं, वह भी कर्म का हिसाब है ना । यह सब समझने की बातें हैं । बाप तो जरूर राइट ही सुनायेंगे ना । अभी तुम राइटियस बनते हो । राइटियस उनको कहा जाता है जो बाप से बहुत ताकत लेते हैं ।
तुम विश्व के मालिक बनते हो ना । कितनी ताकत रहती है । हंगामें आदि की कोई बात नहीं । ताकत कम है तो कितने हगामें हो जाते हैं । तुम बच्चों को ताकत मिलती है- आधाकल्प के लिए । फिर भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार । एक जैसी ताकत नहीं पा सकते, न एक जैसा पद पा सकते हैं । यह भी पहले से नूंध है । ड्रामा में अनादि नूँध है । कोई पिछाड़ी में आते हैं, एक-दो जन्म लिया और शरीर छोड़ा । जैसे दीवाली पर मच्छर होते हैं, रात को जन्म लेते हैं, सुबह को मर जाते हैं । वह तो अनगिनत होते हैं । मनुष्य की तो फिर भी गिनती होती है । पहले-पहले जो आत्मायें आती हैं उनकी आयु कितनी बड़ी होती है! तुम बच्चों को खुशी होनी चाहिए - हम बहुत बड़ी आयु वाले बनेंगे । तुम कुल पार्ट बजाते हो । बाप तुमको ही समझाते हैं, तुम कैसे कुल पार्ट बजाते हो । पढ़ाई अनुसार ऊपर से आते हो पार्ट बजाने । तुम्हारी यह पढ़ाई है ही नई दुनिया के लिए । बाप कहते हैं अनेक बार तुमको पढ़ाता हूँ । यह पढ़ाई अविनाशी हो जाती है । आधाकल्प तुम प्रालब्ध पाते हो । उस विनाशी पढ़ाई से सुख भी अल्पकाल लिए मिलता है । अभी कोई बैरिस्टर बनता है फिर कल्प बाद बैरिस्टर बनेगा । यह भी तुम जानते हो-जो भी सबका पार्ट है, वही पार्ट कल्प-कल्प बजता रहेगा । देवता हो या शूद्र हो, हर एक का पार्ट वही बजता है, जो कल्प-कल्प बजता है । उनमें कोई फर्क नहीं हो सकता । हर एक अपना पार्ट बजाते रहते हैं । यह सारा बना- बनाया खेल है । पूछते हैं पुरूषार्थ बड़ा या प्रालब्ध बड़ी?अब पुरूषार्थ बिगर तो प्रालब्ध मिलती नहीं । पुरूषार्थ से प्रालब्ध मिलती है ड्रामा अनुसार । तो सारा बोझ ड्रामा पर आ जाता है । पुरूषार्थ कोई करते हैं, कोई नहीं करते हैं । आते भी हैं फिर भी पुरूषार्थ नहीं करते तो प्रालब्ध नहीं मिलती । सारी दुनिया में जो भी एक्ट चलती है, सारा बना-बनाया ड्रामा है । आत्मा में पहले से ही पार्ट नूँधा हुआ है आदि से अन्त तक । जैसे तुम्हारी आत्मा में 84 का पार्ट है, हीरा भी बनती है तो कौड़ी जैसा भी बनती है । यह सब बातें तुम अभी सुनते हो । स्कूल में अगर कोई नापास हो पड़ता है तो कहेंगे यह बुद्धिहीन है । धारणा नहीं होती, इसको कहा जाता है वैराइटी झाड़, वैराइटी फीचर्स । यह वैरायटी झाड़ का नॉलेज बाप ही समझाते हैं । कल्प वृक्ष पर भी समझाते हैं । बड़ के झाड़ का मिसाल भी इस पर है । उनकी शाखायें बहुत फैलती हैं ।
बच्चे समझते हैं हमारी आत्मा अविनाशी है, शरीर तो विनाश हो जायेगा । आत्मा ही धारणा करती है, आत्मा 84जन्म लेती है, शरीर तो बदलते जाते हैं । आत्मा वही है,आत्मा ही भिन्न-भिन्न शरीर लेकर पार्ट बजाती है । यह नई बात है ना । तुम बच्चों को भी अभी यह समझ मिली हैं । कल्प पहले भी ऐसे समझा था । बाप आते भी हैं भारत में । तुम सबको पैगाम देते रहते हो,कोई भी ऐसा नहीं रहेगा जिसको पैगाम न मिले । पैगाम सुनना सभी का हक है । फिर बाप से वर्सा भी लेंगे । कुछ तो सुनेंगे ना फिर भी बाप के बच्चे हैं ना । बाप समझाते हैं-मैं तुम आत्माओं का बाप हूँ । मेरे द्वारा इस रचना के आदि-मध्य- अन्त को जानने से तुम यह पद पाते हो । बाकी सब मुक्ति में चले जाते हैं । बाप तो सबकी सद्गति करते हैं । गाते हैं अहो बाबा, तेरी लीला... क्या लीला? कैसी लीला?यह पुरानी दुनिया को बदलने की लीला है । मालूम होना चाहिए ना । मनुष्य ही जानेंगे ना । बाप तुम बच्चों को ही आकर सब बातें समझाते हैं । बाप नॉलेजफुल है । तुमको भी नॉलेजफुल बनाते हैं । नम्बरवार तुम बनते हो । स्कॉलरशिप लेने वाले नॉलेजफुल कहलायेंगे । अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।