Om shanti. The Father says “Good morning” to you sweetest, spiritual children who are to go to the new world. You spiritual children know, numberwise, according to your efforts that you are to go far away from this world. Where are you going to? To your sweet silence home. The land of silence, where we souls come from, is very far away. That is the incorporeal world and this is the corporeal world. That is the home of us souls. No one, except the Father, can take us back to that home. All of you Brahmins are doing spiritual service. Who taught you this? The Father who takes you far away. How many will He take far away? Countless souls. All of you children are guides who belong to the one Guide. Your name is the Pandava Army. You children show everyone the way to go far away: “Manmanabhav!” and “Remember the Father!” You say: Baba, take us far away from this world. You will not say this in the new world. Here, it is the kingdom of Ravan and so you say: Take us very far away from here. There is no comfort here. The very name is the land of sorrow. The Father does not make you stumble. You stumbled a great deal on the path of devotion searching for the Father. The Father Himself says: I am incognito. No one can see Me with physical eyes. In the temples to Krishna, they keep his wooden slippers for you to bow your head to, but I don’t have any feet to which you would have to bow. I simply call you “My beloved children”.You also say to others: Sweet brothers, remember the parlokik Father and your sins will be absolved; that is all. There is no other difficulty. Just as the Father makes you into diamonds, so you children also have to make others into diamonds. You have to learn how to make human beings become like diamonds. According to the drama, the Father comes and teaches us at the confluence of every cycle. We then teach others. The Father is making us into diamonds. You know that the Aga Khan, the guru of the Ismailis, was weighed against gold, silver and diamonds. Nehru was weighed against gold. Now, they do not make anyone into a diamond. The Father makes you like diamonds. What would you weigh Him against? What would you do with diamonds etc.? You don’t need them. Those people waste a lot of money in races etc. They continue to build buildings and properties etc. whereas you children are earning a true income. If you take a loan from anyone, you would have to pay him back for 21 births. You have no right to take a loan from anyone. You understand that all incomes at present are false and are to be finished. When Baba saw that I was to receive diamonds, I thought: What am I doing with these shells? Why should I not take my unlimited inheritance from the Father? I will have enough to eat anyway. There is a saying: Those whose hands are constantly giving attain the first number. Baba is also called the Stockbroker (Sharaarf). The Father says: I take your old things and exchange them for new. When someone dies, all their belongings are given to a particular brahmin priest. The Father says: What do I take from you? Just look at this sample. There was not only one Draupadi; all of you are Draupadis. Many call out: O Baba, save us from being stripped! Baba explains with so much love: Children, remain pure in this last birth of yours. The Father says: Children, maintain the honour of My beard; do not defame the name of your clan. You sweetest children should have so much pure pride that the Father is making you into diamonds. The Father is making this one into a diamond too. You have to remember that One. This Baba says: Your sins will not be absolved by remembering me. I am not your guru. Whatever He teaches me, I then teach you. If you want to become like a diamond, remember the Father. Baba has explained that, although many people worship the deities on the path of devotion, their intellects still wander to their work or business etc., because they earn an income through that. Baba relates his experience: When my intellect used to wander here and there, I would pinch myself and ask why I was remembering those things. You souls should only remember the one Father, but Maya repeatedly makes you forget. She punches you again and again. Maya breaks your intellect’s yoga. You should talk to yourself in this way. The Father says: You now have to benefit yourself and others by opening centres. Many children ask: Baba, can we open a centre at such-and-such a place. The Father says: I am the Bestower. I do not need anything for Myself. These buildings etc. are all for you children. Shiv Baba has come to make you into diamonds. Whatever you do, it is only of use to you. This one is not a guru who would have followers. The buildings that are built are only for the children themselves to stay in. Yes, when those who build them come here, they are offered the hospitality of staying in a new building. Some say: Why should we stay in the new building? I like the old building. We will live in the same way that you live. We have no arrogance about having given this. If BapDada does not live there, why should we? We want to stay with You. The closer we are to You, the better it is. The Father explains: To the extent that you make effort, so you will claim a high status in the land of happiness. Every one of you will go to heaven. The people of Bharat know that Bharat was the land of pure, charitable souls. There was not even the name of sin there. Everyone has now become a sinful soul. This is the kingdom of Ravan. Ravan does not exist in the golden age. The kingdom of Ravan will exist again after a cycle. The Father explains so much and yet you are still not able to understand. The same thing happens every cycle; this is nothing new. So many come when you have exhibitions. Many of them will become subjects. It takes time to become like diamonds. Even if they become subjects, that too is good. It is now the time of settlement for all. Everyone’s accounts are being settled. The rosary of eight is made of those who pass with honours. Only eight beads go into the first rosary. They attain their karmateet stage without experiencing punishment. Then there is the rosary of 108; they would be numberwise. This drama is eternally predestined. You have to observe this as detached observers and see who is making good efforts. Some children come at the end and continue to follow shrimat. Continue to follow shrimat in this way, and it is possible that you will pass with honours and go into the rosary of eight. Yes, it is possible that, whilst you are moving along, there are sometimes bad omens. Everyone has to face the stages of ascending and descending. This is an income. Sometimes you remain very happy and at other times you remain less happy. The storms of Maya and bad company move you backwards and make you lose your happiness. It is said that good company takes you across and bad company drowns you (sang taare kusang bore). Ravan’s company drowns you and Rama’s company takes you across. You became like that by following Ravan’s dictates. Deities fell onto the path of sin. People have shown such dirty pictures of them. Those are signs of their going onto the path of sin. The kingdom of Rama existed in Bharat and it is now the kingdom of Ravan in Bharat. You become 100% unhappy in the kingdom of Ravan. This is a play. It is very easy to explain this knowledge to anyone. (A nurse was sitting in front of Baba). Baba says to this child: You are a nurse; continue to do that service and also do this service. Relate this knowledge to your patients. Tell them: Remember the Father and your sins will be absolved and you will not have any illnesses for 21 births. You receive health through yoga and by knowing the cycle of 84 births you receive wealth. You can do a lot of service and you will continue to benefit many. You can use whatever money you earn for this spiritual service. In fact, all of you are also nurses. To make dirty human beings into deities is a task like that of a nurse, is it not? The Father says: Impure human beings call out to Me to come and purify them. If you also serve diseased people, they will thank you a great deal. They can even receive visions through you. If you remain accurately linked in yoga, even great surgeons may come and fall at your feet. Just try it and see. You clouds come here in order to be refreshed. Then you go and shower this knowledge on to others and refresh them. Some children don’t even know where rain comes from. They think that it is Indra (God of Rain) who showers rain. They say that a rainbow is the bow of Indra. So many false stories have been written in the scriptures. The Father says: Whatever is fixed in the drama will happen again. We are not defaming anyone. This drama is eternally predestined. It is understood that it belongs to the path of devotion. It is said knowledge, devotion and disinterest. You children have disinterest in this old world. When you die, the whole world is dead for you. When a soul leaves his body, the world is dead for him. The Father explains to you children: Sweet children, do not be careless in this study. Everything depends on your study. Some barristers earn one hundred thousand rupees, whereas others don’t even have a coat to wear. Everything depends on the study. This study is very easy. Become spinners of the discus of self-realisation, that is, know the beginning, the middle and the end of your 84 births. Just as the tree has now reached its state of total decay - there is no foundation and yet the rest of the tree is still standing - in the same way, the original eternal deity religion, that existed in the form of the tree trunk, no longer exists. Everyone is now irreligious and unrighteous in their actions. Human beings cannot grant salvation to anyone. The Father sits here and explains all of these aspects to you and makes you happy for all time. There will never be untimely death there. The words “So- and-so died” will not exist there. Therefore, the Father advises you that if you show the path too many they will surrender themselves to you. It is possible for some to have a vision. Those visions are just of the aim
and objective for which you are studying. You cannot become a barrister without studying. It is not that you attain liberation by having a vision. Meera had a vision, but she didn’t go to the land of Krishna. Devotees receive a vision after doing intense devotion whereas here there is intense remembrance. Sannyasis become knowledgeable about the element of light and the five elements. They simply want to merge into the element of light. However, the element of light is not the Supreme Soul. The Father explains: You may continue to do your business for the livelihood of your body but you must now consider yourself to be a trustee and you will claim a high status. All your attachments will be broken. What would Baba do by taking anything? This one renounced everything. He has no need to build a house or a palace for himself. These buildings are built because many children are yet to come. There will be a queue from Abu Road to here. If your influence were to spread now, you would have a headache trying to handle them all. When an eminent person comes, a huge crowd gathers. Your impact will spread at the end, not now. You have to practise staying in remembrance of the Father so that your sins can be cut away. You have to shed your bodies whilst in such remembrance. In the golden age, when you leave your body you understand that you are leaving one body and taking a new one. Here, there is so much body consciousness. There is such a difference. You have to note down all of these points and also make others note them down. You also have to make others into diamonds like yourselves. You will attain a high status according to the effort you make. It is the Father who explains this, not a holy man or a mahatma. This knowledge is very entertaining and you have to imbibe it very well. It is not that you listen to the Father and then leave behind whatever you heard. You also heard in the song: Take us with You. Previously, you did not understand any of these things. Now that the Father has explained to you, you understand them. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
The spiritual children say namaste to the spiritual Father.
ओम् शान्ति |
नई दुनिया में चलने वाले मीठे-मीठे रूहानी बच्चों प्रति बाप गुडमॉर्निग कर रहे हैं । रूहानी बच्चे नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार जानते हैं कि बरोबर हम इस दुनिया से दूर जा रहे हैं । कहाँ? अपने स्वीट साइलेन्स होम में । शान्तिधाम ही दूर है, जहाँ से हम आत्मायें आती हैं । वह है मूलवतन, यह है स्थूल वतन । वह है हम आत्माओं का घर । उस घर में बाप बिगर तो कोई ले न जा सके । तुम सब ब्राह्मण-ब्राह्मणियाँ रूहानी सर्विस कर रहे हो । किसने सिखाया है? दूर ले चलने वाले बाप ने । कितनों को ले जायेंगे दूर? अनगिनत हैं । एक पण्डे के बच्चे तुम सब भी पण्डे हो । तुम्हारा नाम ही है पाण्डव सेना । तुम बच्चे हर एक को दूर ले जाने की युक्ति बतलाते हो-मन्मनाभव, बाप को याद करो । कहते भी हैं-बाबा, इस दुनिया से कहीं दूर ले चलो । नई दुनिया में तो ऐसे नहीं कहेंगे । यहाँ है रावण राज्य, तो कहते हैं इससे दूर ले चलो, यहाँ चैन नहीं है । इसका नाम ही है दुःखधाम । अभी बाप तुमको कोई धक्का नहीं खिलाते हैं । भक्ति मार्ग में बाप को ढूंढने लिए तुम कितने धक्के खाते हो । बाप खुद कहते हैं मैं हूँ ही गुप्त । इन आँखों से कोई मुझे देख नहीं सकते । कृष्ण के मन्दिर में माथा टेकने के लिए चाखड़ी रखते हैं, मुझे तो पैर हैं नहीं जो तुमको माथा टेकना पड़े । तुमको तो सिर्फ कहता हूँ-लाडले बच्चे, तुम भी औरों को कहते हो-मीठे भाईयों, पारलौकिक बाप को याद करो तो विकर्म विनाश हों । बस और कोई तकलीफ नहीं । जैसे बाप हीरे जैसा बनाते हैं, बच्चे भी औरों को हीरे जैसा बनाते हैं । यही सीखना है-मनुष्य को हीरे जैसा कैसे बनायें? ड्रामा अनुसार कल्प पहले मुआफिक कल्प-कल्प के संगम पर बाप आकर हमको सिखलाते हैं । फिर हम औरों को सिखलाते हैं | बाप हीरे जैसा बना रहे हैं । तुमको मालूम हैं खोजों के गुरू आगाखां को सोने, चांदी, हीरों में वजन किया था । नेहरू को सोने में वजन किया था । अब वह कोई हीरे जैसा बनाते तो नहीं थे । बाप तो तुमको हीरे जैसा बनाते हैं । उनको तुम किसमें वजन करेंगे? तुम हीरे आदि क्या करेंगे । तुमको तो दरकार ही नहीं । वो लोग तो रेस में बहुत पैसे उड़ाते हैं । मकान, प्रापर्टी आदि बनाते रहते हैं । तुम बच्चे तो सच्ची कमाई कर रहे हो । तुम कोई से उधार लो तो फिर 21 जन्म के लिए भरकर देना पड़े । तुम्हें किसी से उधार लेने का हुक्म नहीं है । तुम जानते हो इस समय है झूठी कमाई, जो खत्म हो जाने वाली है । बाबा ने देखा यह तो कौड़ियाँ हैं, हमको हीरे मिलते हैं, तो फिर यह कौड़ियाँ क्या करेंगे? क्यों न बाप से बेहद का वर्सा लेवें । खाना तो मिलना ही है । एक कहावत भी है-हाथ जिनका ऐसे......पहला पूर (पहला नम्बर) वह पा लेते हैं । बाबा को शर्राफ भी कहते हैं ना । तो बाप कहते हैं तुम्हारी पुरानी चीजें एक्सचेंज करता हूँ । कोई मरता है तो पुरानी चीजें करनीघोर को देते हैं ना । बाप कहते मैं तुमसे लेता क्या हूँ, यह सैम्पुल देखो । द्रोपदी भी एक तो नहीं थी ना । तुम सब द्रोपदियॉ हो । बहुत पुकारती हैं बाबा हमको नंगन होने से बचाओ । बाबा कितना प्यार से समझाते हैं-बच्चे, यह अन्तिम जन्म पवित्र बनो । बाप कहते हैं ना बच्चों को, कि मेरे दाढ़ी की लाज़ रखो, कुल को कलंक नहीं लगाओ । तुम मीठे-मीठे बच्चों को कितना फखुर होना चाहिए । बाप तुमको हीरे जैसा बनाते हैं, इनको भी वह बाप हीरे जैसा बनाते हैं । याद उनको करना है । यह बाबा ब्रह्मा कहते हैं मुझे याद करने से तुम्हारे विकर्म विनाश नहीं होंगे । मैं तुम्हारा गुरू नहीं हूँ । वह हमको सिखलाते हैं, हम फिर तुमको सिखलाते हैं । हीरे जैसा बनना है तो बाप को याद करो ।
बाबा ने समझाया है भक्ति मार्ग में भल कोई देवता की भक्ति करते रहते हैं, फिर भी बुद्धि दुकान, धन्धे आदि तरफ भागती रहती है, क्योंकि उससे आमदनी होती है । बाबा अपना अनुभव भी सुनाते हैं कि जब बुद्धि इधर-उधर भागती थी तो अपने को चमाट मारता था-यह याद क्यों आते हैं? तो अब हम आत्माओं को एक बाप को ही याद करना हैं, परन्तु माया घड़ी- घड़ी भुला देती है, घूसा लगता है । माया बुद्धियोग तोड़ देती है । ऐसे-ऐसे अपने साथ बातें करनी चाहिए । बाप कहते हैं - अब अपना कल्याण करो तो दूसरों का भी कल्याण करो,सेंटर्स खोलो । ऐसे बहुत बच्चे बोलते हैं-बाबा, फलानी जगह सेंटर्स खोलूँ? बाप कहते हैं मैं तो दाता हूँ । हमको कुछ दरकार नहीं । यह मकान आदि भी तुम बच्चों के लिए बनाते हैं ना । शिवबाबा तो तुमको हीरे जैसा बनाने आये हैं । तुम जो कुछ करते हो वह तुम्हारे ही काम में आता है । यह कोई गुरू नहीं है जो चेला आदि बनावे, मकान बच्चे ही बनाते हैं अपने रहने के लिए । हाँ, बनाने वाले जब आते हैं तो खातिरी की जाती है कि आप ऊपर में नये मकान में जाकर रहो । कोई तो कहते हैं हम नये मकान में क्यों रहें, हमको तो पुराना ही अच्छा लगता है । जैसे आप रहते हो,हम भी रहेंगे । हमको कोई अहंकार नहीं है कि मैं दाता हूँ । बापदादा ही नहीं रहते तो मैं क्यों रहूँ? हमको भी अपने साथ रखो । जितना आपके नजदीक होंगे उतना अच्छा है ।
बाप समझाते हैं जितना पुरूषार्थ करेंगे तो सुखधाम में ऊंच पद पायेंगे । स्वर्ग में तो सब जायेंगे ना । भारतवासी जानते हैं भारत पुण्य आत्माओं की दुनिया थी, पाप का नाम नहीं था । अभी तो पाप आत्मा बन गये हैं । यह है रावण राज्य । सतयुग में रावण होता नहीं । रावण राज्य होता ही है आधाकल्प बाद । बाप इतना समझाते हैं तो भी समझते नहीं । कल्प-कल्प ऐसा होता आया है । नई बात नहीं । तुम प्रदर्शनियाँ करते हो, कितने ढेर आते हैं । प्रजा तो बहुत बनेगी । हीरे जैसा बनने में तो टाइम लगता है । प्रजा बन जाए वह भी अच्छा । अभी है ही कयामत का समय । सबका हिसाब-किताब चुक्तू होता है । 8 की माला जो बनी हुई है वह हैं पास विद् ऑनर्स की । 8 दाने ही नम्बरवन में जाते हैं, जिनको जरा भी सजा नहीं मिलती है । कर्मातीत अवस्था को पा लेते हैं । फिर हैं 108, नम्बरवार तो कहेंगे ना । यह बना-बनाया अनादि ड्रामा है, जिसको साक्षी होकर देखते हैं कि कौन अच्छा पुरूषार्थ करते हैं? कोई-कोई बच्चे पीछे आये हैं, श्रीमत पर चलते रहते हैं । ऐसे ही श्रीमत पर चलते रहे तो पास विद् ऑनर्स बन 8 की माला में आ सकते हैं । हाँ, चलते-चलते कभी ग्रहचारी भी आ जाती है । यह उतराई-चढ़ाई सबके आगे आती है । यह कमाई है । कभी बहुत खुशी में रहेंगे, कभी कम । माया का तूफान अथवा कुसंग पीछे हटा देता है । खुशी गुम हो जाती है । गाया भी हुआ है संग तारे कुसंग बोरे । अब रावण का संग बोरे, राम का संग तारे । रावण की मत से ऐसे बने हैं । देवतायें भी वाममार्ग में जाते हैं । उन्हों के चित्र कैसे गन्दे दिखाते हैं । यह निशानी है वाम मार्ग में जाने की । भारत में ही राम राज्य था, भारत में ही अब रावण राज्य है । रावण राज्य में 100 परसेन्ट दुःखी बन जाते हैं । यह खेल है । यह नॉलेज किसको भी समझाना कितना सहज है ।
(एक नर्स बाबा के सामने बैठी है) बाबा इस बच्ची को कहते हैं तुम नर्स हो, वह सर्विस भी करती रहो, साथ-साथ तुम यह सर्विस भी कर सकती हो । पेशेन्ट को भी यह ज्ञान सुनाती रहो कि बाप को याद करो तो विकर्म विनाश होंगे, फिर 21 जन्मों के लिए तुम रोगी नहीं बनेंगे । योग से ही हेल्थ और इस 84 के चक्र को जानने से वेल्थ मिलती है । तुम तो बहुत सर्विस कर सकती हो, बहुतों का कल्याण करेंगी । पैसा भी जो मिलेगा वह इस रूहानी सेवा में लगायेंगी । वास्तव में तुम भी सब नर्सेस हो ना । छी-छी गन्दे मनुष्यों को देवता बनाना - यह नर्स समान सेवा हुई ना । बाप भी कहते हैं मुझे पतित मनुष्य बुलाते हैं कि आकर पावन बनाओ । तुम भी रोगियों की यह सेवा करो,तुम पर कुर्बान जायेंगे । तुम्हारे द्वारा साक्षात्कार भी हो सकता है । अगर योगयुक्त हो तो बड़े-बड़े सर्जन आदि सब तुम्हारे चरणों में आकर पड़े । तुम करके देखो । यहॉ बादल आते हैं रिफ्रेश होने । फिर जाकर वर्षा कर दूसरों को रिफ्रेश करेंगे । कई बच्चों को यह भी पता नहीं रहता है कि बरसात कहाँ से आती है? समझते हैं इन्द्र वर्षा करते हैं । इन्द्रधनुष कहते हैं ना । शास्त्रों में तो कितनी बातें लिख दी हैं । बाप कहते हैं यह फिर भी होगा, ड्रामा में जो नूध है । हम किसकी ग्लानि नहीं करते हैं, यह तो बना-बनाया अनादि ड्रामा है । समझाया जाता है कि यह भक्ति मार्ग है । कहते भी हैं ज्ञान, भक्ति,वैराग्य । तुम बच्चों को इस पुरानी दुनिया से वैराग्य है । आप मुये मर गई दुनिया । आत्मा शरीर से अलग हो गई तो दुनिया ही खलास ।
बाप बच्चों को समझाते हैं-मीठे बच्चे, पढ़ाई में गफलत मत करो । सारा मदार पढ़ाई पर है । बैरिस्टर कोई तो एक लाख रूपया कमाते हैं और कोई बैरिस्टर को पहनने के लिए कोट भी नहीं होगा । पढ़ाई पर सारा मदार है । यह पढ़ाई तो बहुत सहज है । स्वदर्शन चक्रधारी बनना है अर्थात् अपने 84 जन्मों के आदि-मध्य- अन्त को जानना है । अभी इस सारे झाड़ की जड़जड़ीभूत अवस्था है, फाउन्डेशन है नहीं । बाकी सारा झाड़ खड़ा है । वैसे यह आदि सनातन देवी-देवता धर्म जो था, धुर था,वह अभी है नहीं । धर्म भ्रष्ट, कर्म भ्रष्ट बन गये हैं । मनुष्य किसको सद्गति दे नहीं सकते हैं । बाप बैठ यह सब बातें समझाते हैं, तुम सदा के लिए सुखी बन जाते हो । कभी अकाले मृत्यु नहीं होगा । फलाना मर गया, यह अक्षर वहाँ होता नहीं । तो बाप राय देते हैं, बहुतों को रास्ता बतायेंगे तो वह तुम पर कुर्बान जायेंगे । किसको साक्षात्कार भी हो सकता है । साक्षात्कार सिर्फ एम ऑबजेक्ट है । उसके लिए पढ़ना तो पड़े ना । पढ़ने बिगर थोड़ेही बैरिस्टर बन जायेंगे । ऐसे नहीं कि साक्षात्कार हुआ माना मुक्त हुए, मीरा को साक्षात्कार हुआ, ऐसे नहीं कि कृष्णपुरी में चली गई । नौधा भक्ति करने से साक्षात्कार होता है । यहाँ फिर है नौधा याद । सन्यासी फिर ब्रह्म ज्ञानी, तत्व ज्ञानी बन जाते हैं । बस, ब्रह्म में लीन होना है । अब ब्रह्म तो परमात्मा नहीं है ।
अब बाप समझाते हैं अपना धन्धा आदि शरीर निर्वाह के लिए भल करो परन्तु अपने को ट्रस्टी समझकर, तो ऊंच पद मिलेगा । फिर ममत्व मिट जायेगा । यह बाबा लेकर क्या करेंगे? इसने तो सब कुछ छोड़ा ना । घरबार वा महल आदि तो बनाना नहीं है । यह मकान बनाते हैं क्योंकि ढेर बच्चे आयेंगे । आबूरोड से यहाँ तक क्यू लग जायेगी । तुम्हारा अभी प्रभाव निकले तो माथा ही खराब कर दें । बड़े आदमी आते हैं तो भीड़ हो जाती है । तुम्हारा प्रभाव पिछाड़ी में निकलना है, अभी नहीं । बाप को याद करने का अभ्यास करना है ताकि पाप कट जायें । ऐसे याद में शरीर छोड़ना है । सतयुग में शरीर छोड़ेंगे, समझेंगे एक छोड़ दूसरा नया लेंगे । यहाँ तो देह- अभिमान कितना रहता है । फर्क है ना । यह सब बातें नोट करनी और करानी है । औरों को भी आप समान हीरे जैसा बनाना पड़े । जितना पुरूषार्थ करेंगे, उतना ऊंच पद पायेंगे । यह बाप समझाते हैं,यह कोई साधू-महात्मा नहीं है ।
यह ज्ञान बड़े मजे का है, इसको अच्छी रीति धारण करना है । ऐसे नहीं, बाप से सुना फिर यहाँ की यहाँ रही । गीत में भी सुना ना, कहते हैं साथ ले जाओ । तुम इन बातों को आगे नहीं समझते थे, अब बाप ने समझाया है तब समझते हो । अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।