Om Shanti
Clouds are above the ocean, and the Father of the clouds is the ocean. The shower of rain is only for the clouds that are with the Ocean. Those clouds fill themselves with water and then rain. You also come to the Ocean in order to fill yourselves. You children of the Ocean are clouds anyway and this is why you are able to absorb this sweet water. There are many types of cloud. Some rain very heavily and cause a flood whereas some rain very little. You too are numberwise. Those who rain very heavily are remembered. When there is a lot of rain, people become very happy. Here, too, those who rain a great deal are praised. Those who do not even rain become lazy hearted. They are unable to fill their stomachs. Because they are not able to imbibe this knowledge well, their stomachs stick to their backs. When there is a famine, the stomachs of people stick to their backs. Here, too, if you do not imbibe this knowledge and also inspire others to imbibe it, your stomach sticks to your back. Those who rain a lot now become the kings and queens; the others become poor. The stomachs of the poor stick to their backs. Therefore, you children should imbibe this knowledge very well. The knowledge of the soul and the Supreme Soul is so simple! You now understand that you previously had no knowledge of the soul or the Supreme Soul, and so your stomachs stuck to your backs. The main aspects are the soul and the Supreme Soul. People don’t know what a soul is, and so how could they know about the Supreme Soul? There are many scholars and pundits etc.; they do not know about the soul. You have now come to know that you are imperishable souls and are filled with imperishable parts of 84 births which continue to repeat. Souls are imperishable and so their parts are also imperishable. No one knows how you souls play all-round parts. People just say that the soul is the Supreme Soul. You children have all the knowledge from the beginning to the very end. They say that the duration of the drama is hundreds of thousands of years. You have now received the entire knowledge. You know that the whole of this old world is to be sacrificed in the sacrificial fire of knowledge created by the Father. That is why the Father says: Forget everything including your own body. Consider yourself to be a soul. Remember the Father and your sweet home, the land of peace. This is the land of sorrow. You are able to explain to others, numberwise, according to the effort you make. You are now being filled with this knowledge, but your effort lies in having remembrance. It takes great effort to finish the body consciousness of many births and become soul conscious. Although it is very easy to speak about, this it takes effort to consider yourself to be a soul and to remember the Father in the form of a point. The Father says: Scarcely anyone remembers Me as I am and who I am. As is the Father, so His children. If you know yourself as you are, you will also know the Father as He is. You know that there is only the one Father who teaches whereas there are many who study. Only you children know how the Father establishes the kingdom. However, all of those scriptures etc. are the paraphernalia of the path of devotion. We have to say this in order to explain to others, but there is no question in this of disliking anything. The day and the night of Brahma are even mentioned in the scriptures, but people do not understand anything. The day and night are half and half. It is explained very easily in the picture of the ladder. People believe that God is so powerful that He can do whatever He wants, but the Father says: I too am bound by this drama. Bharat continues to have so many difficulties so do I keep coming here again and again? There is a limit to My part. It is only when there is complete sorrow that I then come, according to My own time. There cannot be the difference of even a second. Everyone’s part is fixed accurately in the drama. This is the reincarnation of the highest Father. Then, those who have less power continue to come down, numberwise. You children have now received knowledge from the Father through which you are becoming the masters of the world. You gain the full force of that power. By making effort, you become satopradhan from tamopradhan. This is not in the parts of others. The main thing is the drama, the knowledge of which you have now received. Everything else is material, because you can see all of that with your physical eyes. Baba is the Wonder of the World and He creates heaven which is also called Paradise. There is so much praise of Him. There is great praise of the Father and His creation. The Highest on High is God. No one knows how the Father creates the highest heaven of all. You sweetest children only understand this, numberwise, and claim a status according to the effort you make. Whatever effort you make, you do that according to the drama. You cannot receive anything without making effort. You cannot remain for even a second without performing actions. Those hatha yogis exercise breath control; it is as though they are dead. They simply stay in their caves while dust settles on them. When water falls on them, grass begins to grow, but what benefit is there in that? For how many days can they remain sitting like that? They definitely have to perform actions. No one can become a renunciate of action. It is because they don’t prepare food etc. for themselves that they call themselves renunciates of actions. This too is their part in the drama. If those people of the path of isolation did not exist, what would Bharat’s condition have become? Bharat was number one pure. The Father first of all creates purity which lasts for half a cycle. There was definitely one religion and one kingdom in the golden age; that deity kingdom is now being established once again. You should invent such good slogans that they awaken people: Come and claim your fortune of the deity kingdom again. You now understand this very well. You also now know why Krishna is called “The ugly and the beautiful one”. Nowadays, many people are given such names. They are in competition with Krishna. You children know how impure kings go in front of the idols of pure kings and bow their heads; they do not know anything. You children understand that it is those who were worthy of worship who then become worshippers. The entire cycle is now in your intellects. Even if you remember this much, your stage will remain very good. However, Maya does not allow you to remember; she makes you forget. If your stage remains constantly cheerful, you will be called deities. People become so happy on seeing the picture of Lakshmi and Narayan. They do not become as happy on seeing the picture of Radhe and Krishna or Rama etc. because many aspects of upheaval have been written about Shri Krishna in the scriptures. This Baba becomes Shri Narayan. Baba becomes very happy on seeing the picture of Lakshmi and Narayan. You children should also understand how long you will remain in your old bodies before you go and become princes. This is your aim and objective. Only you know this. Happiness should be bubbling up inside you. To the extent that you study, accordingly you will claim a high status. What status would you claim if you do not study? Just look at the status of the emperors of the world, the status of the wealthy subjects and the status of the servants. There is only one subject, it is simply “Manmanabhav and Madhyajibhav”. It is Alpha and beta, knowledge and yoga. This Baba has so much happiness. He found Allah and gave away everything. He won such a huge lottery. What else would he need? So, why should you children also not have this happiness inside you? This is why the Father says: Create such “translight” pictures for everyone, so that children become happy on seeing them. Shiv Baba is giving us this inheritance through Brahma. Human beings don’t know anything. They have totally degraded intellects. From having degraded intellects you are now becoming those with pure, clean intellects. You have come to know everything; there is no need to study anything else. You receive the sovereignty of the world through this study. This is why the Father is called knowledge-full. People believe that He knows everything in each one’s heart. However, the Father gives knowledge. A teacher can understand to what extent each one studies. He does not sit there the whole day watching what’s going on in each one’s intellect. This knowledge is wonderful! The Father is called the Ocean of Knowledge and the Ocean of Peace and Happiness. You are now becoming master oceans of knowledge. You will not have these titles there. You will become completely virtuous, 16 celestial degrees full, full of all virtues. This is the highest status of a human being. At present you have a Godly status. You have to understand this and also explain it to others. You should experience a great deal of happiness when you see the picture of Lakshmi and Narayan. We will now become masters of the world like them. It is through knowledge that you receive all the virtues. You become refreshed by seeing your aim and objective. Therefore, the Father says that everyone should have a picture of Lakshmi and Narayan. This picture increases the love in your hearts. It enters your hearts that you are in your last birth in the land of death and that you will become like them in the land of immortality. This applies to you as well. It is not that souls are the Supreme Soul; no. All of this knowledge should remain in your intellects. When you explain to others, tell them: We do not ask anyone for anything. There are many children of Prajapita Brahma. We do service with our minds, bodies and wealth. We Brahmins keep this yagya going with our own earnings. We cannot use the money of shudras. There are countless children. Each of us knows that we will claim a status to the extent that we surrender our minds, bodies and wealth for service. You know that it is because Baba has sown the seeds that he becomes Narayan. The money is not going to be of any use here, and so why should I not use it for this task? Did those who surrendered everything starve to death? They were looked after very well. Baba is also looked after so well. This is the chariot of Shiv Baba, the One who makes the whole world into heaven. That One is the Beautiful Traveller. The Supreme Soul comes here to make everyone beautiful. He changes you from ugly to beautiful. He is such a beautiful Bridegroom. He comes and makes everyone beautiful. You should sacrifice yourself to Him. You should continue to remember Him. Just as you cannot see a soul but you can understand it, in the same way, you can understand the Supreme Soul. Souls and the Supreme are identical in appearance, just a point; all the rest is knowledge. These are matters of deep understanding. You children should note down these points in your intellects. Your intellects imbibe this knowledge, numberwise, according to the effort you make. Doctors are able to remember medicines etc. It is not that they start consulting their books at that time. Doctors have points; barristers have points. You also have points of this knowledge. There are plenty of topics that you can explain. Any point can bring benefit to someone. Some are struck by an arrow with one point and others with another point. There are many points. Those who imbibe these points very well will be able to do very good service. You have been very sick patients for half a cycle. Souls have become impure and so the one eternal Surgeon gives you medicine. He is always the Surgeon; He never falls ill Himself. Everyone else becomes ill. The eternal Surgeon only comes once at this age and gives you the injection of“Manmanabhav”. It is very easy. Always have this picture in your pocket. Baba used to worship Narayan before. He removed Lakshmi’s image from the picture and kept an image of Narayan alone. He understood that he is now becoming the same one whom he used to worship. He gave leave to Lakshmi (removed her image from the picture). It was certain that he was not going to become Lakshmi. He did not like Lakshmi massaging the feet of Narayan in that picture. When men saw this, they asked their wives to massage their feet. Lakshmi does not massage Narayan’s feet there. This custom and system does not exist there. This system belongs to the kingdom of Ravan. The whole knowledge is in this picture. There is the Trimurti at the top. There is great amazement in remembering this knowledge throughout the day. Bharat is now becoming heaven. This is a very good explanation, yet it is not known why it doesn’t sit in the intellects of human beings. There will be a blaze of fire with full force; the haystack has to be set on fire. The kingdom of Ravan definitely has to be destroyed. Pure Brahmins are needed for this yagya. This is the greatest yagya - to bring about purity throughout the whole world. Although those brahmins call themselves children of Brahma, they are born through vice. The children of Brahma are a pure, mouth-born creation. Therefore, explain this to them. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
The spiritual children say namaste to the spiritual Father.
ओम् शान्ति |
जैसे सागर के ऊपर में बादल है तो बादलों का बाप हुआ सागर । जो बादल सागर के साथ हैं उनके लिए ही बरसात है । वह बादल भी पानी भरकर फिर बरसते हैं । तुम भी सागर के पास आते हो भरने के लिए । सागर के बच्चे बादल तो हो ही, जो मीठा पानी खींच लेते हो । अब बादल भी अनेक प्रकार के होते हैं । कोई खूब जोर से बरसते हैं, बाढ़ कर देते हैं, कोई कम बरसते हैं । तुम्हारे में भी ऐसे नम्बरवार हैं जो खूब जोर से बरसते हैं, उनका नाम भी गाया जाता है । जैसे वर्षा बहुत होती है तो मनुष्य खुश होते हैं । यह भी ऐसे हैं । जो अच्छा बरसते हैं, उनकी महिमा होती है, जो नहीं बरसते हैं उनकी दिल जैसे सुस्त हो जाती है, पेट भरेगा नहीं । पूरी रीति धारणा न होने से पेट जाकर पीठ से लगता है । फैमन होता है तो मनुष्यों का पेट पीठ से लग जाता है । यहाँ भी धारणा कर और धारणा नहीं कराते हैं तो पेट जाकर पीठ से लगेगा । खूब बरसने वाले जाकर राजा-रानी बनेंगे और वह गरीब । गरीबों का पेट पीठ से रहता है । तो बच्चों को धारणा बड़ी अच्छी करनी चाहिए । इसमें भी आत्मा और परमात्मा का ज्ञान कितना सहज है । तुम अब समझते हो हमारे में आत्मा और परमात्मा दोनों का ज्ञान नहीं था । तो पेट पीठ से लग गया ना । मुख्य है ही आत्मा और परमात्मा की बात । मनुष्य आत्मा को ही नहीं जानते हैं तो परमात्मा को फिर कैसे जान सकेंगे । कितने बड़े विद्वान, पण्डित आदि हैं, कोई भी आत्मा को नहीं जानते । अब तुमको मालूम हुआ है कि आत्मा अविनाशी हैं, उसमें 84 जन्मों का अविनाशी पार्ट नूंधा हुआ है, जो चलता रहता है । आत्मा अविनाशी तो पार्ट भी अविनाशी है । आत्मा कैसा आलराउन्ड पार्ट बजाती है-यह किसको पता नहीं है । वह तो आत्मा सो परमात्मा कह देते हैं । तुम बच्चों को आदि से लेकर अन्त तक पूरा ज्ञान है । वह तो ड्रामा की आयु ही लाखों वर्ष कह देते । अभी तुमको सारा ज्ञान मिला है । तुम जानते हो इस बाप के रचे हुए ज्ञान यज्ञ में यह सारी दुनिया स्वाह:होनी है इसलिए बाप कहते हैं देह सहित जो कुछ भी है यह सब भूल जाओ, अपने को आत्मा समझो । बाप को और शान्तिधाम स्वीट होम को याद करो । यह तो है ही दु :खधाम । तुम्हारे में भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार समझा सकते हैं । अभी तुम ज्ञान से तो भरपूर हो ' बाकी सारी मेहनत है याद में । जन्म-जन्मान्तर का देह- अभिमान मिटाकर देही- अभिमानी बने, इसमें बडी मेहनत है । कहना तो बड़ा सहज है परन्तु अपने को आत्मा समझें और बाप को भी बिन्दु रूप में याद करें, इसमें मेहनत है । बाप कहते हैं मैं जो हूँ, जैसा हूँ, ऐसा कोई मुश्किल याद कर सकते हैं । जैसे बाप वैसे बच्चे होते हैं ना । अपने को जाना तो बाप को भी जान जायेंगे । तुम जानते हो पढ़ाने वाला तो एक ही बाप है, पढ़ने वाले बहुत है । बाप राजधानी कैसे स्थापन करते हैं, वह तुम बच्चे ही जानते हो । बाकी यह शास्त्र आदि सब हैं भक्ति मार्ग की सामग्री । समझाने के लिए हमको कहना पड़ता है । बाकी इसमें घृणा की कोई बात नहीं है । शास्त्रों में भी ब्रह्मा का दिन और रात कहते हैं परन्तु समझते नहीं । रात और दिन आधा- आधा होता है । सीढ़ी पर कितना सहज समझाया जाता है ।
मनुष्य समझते हैं कि भगवान तो बड़ा समर्थ है वह जो चाहे सो कर सकते हैं । लेकिन बाबा कहते मैं भी ड्रामा के बधन में बांधा हुआ हूँ । भारत पर तो कितनी आफतें आती रहती हैं फिर मैं घड़ी-घड़ी आता हूँ क्या? मेरे पार्ट की लिमिट है । जब पूरा दुःख होता जाता है तब मैं अपने समय पर आता हूँ । एक सेकण्ड का भी फर्क नहीं पड़ता है । ड्रामा में हर एक का एक्यूरेट पार्ट नूँधा हुआ है । यह है हाइएस्ट बाप की रीइनकारनेशन । फिर नम्बरवार सब आते हैं, कम ताकत वाले । तुम बच्चों को अभी बाप से नॉलेज मिली है जो तुम विश्व के मालिक बनते हो । तुम्हारे में फुल फोर्स की ताकत आती है । पुरूषार्थ कर तुम तमोप्रधान से सतोप्रधान बनते हो । औरों का तो पार्ट ही नहीं है । मुख्य है ड्रामा, जिसकी नॉलेज तुमको अभी मिलती है । बाकी तो सब हैं मटेरियल क्योंकि वह सब इन आखों से देखा जाता है । वन्डर ऑफ दी वर्ल्ड तो बाबा है, जो फिर रचते भी स्वर्ग हैं, जिसको हेविन पैराडाइज कहते हैं । उनकी कितनी महिमा है, बाप और बाप के रचना की बड़ी महिमा है । ऊंच ते ऊंच है भगवान । ऊंच ते ऊंच स्वर्ग की स्थापना बाप कैसे करते हैं, यह कोई भी कुछ भी नहीं जानते हैं । तुम मीठे-मीठे बच्चे भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार जानते हो और उस अनुसार ही पद पाते हो, जिसने पुरूषार्थ किया वह ड्रामा अनुसार ही करते हैं । पुरूषार्थ बिगर तो कुछ मिल न सके । कर्म बिगर एक सेकण्ड भी रह नहीं सकते । वह हठयोगी प्राणायाम चढ़ा लेते हैं, जैसे जड़ बन जाते हैं, अन्दर पड़े रहते हैं, ऊपर मिट्टी जम जाती है । मिट्टी के ऊपर पानी पड़ने से घास जम जाती है । परन्तु इससे कुछ फायदा नहीं । कितना दिन ऐसे बैठे रहेंगे? कर्म तो जरूर करना ही है । कर्म सन्यासी कोई बन न सके । हाँ, सिर्फ खाना आदि नहीं बनाते हैं इसलिए उनको कर्म-सन्यासी कह देते हैं । यह भी उन्हों का ड्रामा में पार्ट है । यह निवृत्ति मार्ग वाले भी नहीं होते तो भारत की क्या हालत हो जाती? भारत नम्बरवन प्योर था । बाप पहले-पहले प्योरिटी स्थापन करते है, जो फिर आधाकल्प चलती है । बरोबर सतयुग में एक धर्म, एक राज्य था । फिर डीटी राज्य अब फिर से स्थापन हो रहा है । ऐसे अच्छे- अच्छे स्लोगन बनाकर मनुष्यों को सुजाग करना चाहिए । फिर से डीटी राज्य-भाग्य आकर लो । अभी तुम कितना अच्छी रीति समझते हो । कृष्ण को श्याम-सुन्दर क्यों कहते हैं-यह भी अभी तुम जानते हो । आजकल तो बहुत ही ऐसे- ऐसे नाम रख देते हैं । कृष्ण से कॉम्पीटीशन करते हैं । तुम बच्चे जानते हो पतित राजायें कैसे पावन राजाओं के आगे जाकर माथा टेकते हैं परन्तु जानते थोड़ेही हैं । तुम बच्चे जानते हो जो पूज्य थे वही फिर पुजारी बन जाते हैं । अभी तुम्हारी बुद्धि में सारा चक्र है । यह भी याद रहे तो अवस्था बड़ी अच्छी रहे । परन्तु माया सिमरण करने नहीं देती है, भुला देती है । सदैव हर्षितमुख अवस्था रहे तो तुमको देवता कहा जाए । लक्ष्मी-नारायण का चित्र देख कितना खुश होते हैं । राधे-कृष्ण अथवा राम आदि को देख इतना खुश नहीं होते क्योंकि श्रीकृष्ण के लिए शास्त्रों में हंगामें की बातें लिख दी हैं । यह बाबा बनता भी श्री नारायण हैं ना । बाबा तो इन लक्ष्मी-नारायण के चित्र को देख खुश होते है । बच्चों को भी ऐसे समझना चाहिए, बाकी कितना समय इस पुराने शरीर में होंगे फिर जाकर प्रिन्स बनेंगे । यह एम ऑबजेक्ट है ना । यह भी सिर्फ तुम जानते हो । खुशी में कितना गदगदहोना चाहिए । जितना पढ़ेंगे उतना ऊंच पद पायेंगे, पढ़ेंगे नहीं तो क्या पद मिलेगा? कहाँ विश्व के महाराजा-महारानी, कहाँ साहूकार, प्रजा में नौकर-चाकर । सब्जेक्ट तो एक ही है । सिर्फ मन्मनाभव, मध्याजी भव, अल्फ और बे, याद और ज्ञान । इनको कितनी खुशी हुई-अल्फ को अल्लाह मिला, बाकी सब दे दिया । कितनी बड़ी लॉटरी मिल गई । बाकी क्या चाहिए! तो क्यों न बच्चों के अन्दर में खुशी रहनी चाहिए इसलिए बाबा कहते हैं ऐसा ट्रांसलाइट का चित्र सबके लिए बनवायें जो बच्चे देखकर खुश होते रहें । शिवबाबा ब्रह्मा द्वारा हमको यह वर्सा दे रहे हैं । मनुष्य तो कुछ नहीं जानते हैं । बिल्कुल ही तुच्छ बुद्धि हैं । अभी तुम तुच्छ बुद्धि से स्वच्छ बुद्धि बन रहे हो । सब कुछ जान गये हो, और कुछ पढ़ने की दरकार नहीं । इस पढ़ाई से तुमको विश्व की बादशाही मिलती है, इसलिए बाप को नॉलेजफुल कहते हैं । मनुष्य फिर समझते हैं हर एक की दिल को जानते हैं, परन्तु बाप तो नॉलेज देते हैं । टीचर समझ सकते हैं फलाना पढ़ते हैं, बाकी सारा दिन यह थोड़ेही बैठ देखेंगे कि इनकी बुद्धि में क्या चलता है । यह तो वन्डरफुल नॉलेज है । बाप को ज्ञान का सागर, सुख-शान्ति का सागर कहा जाता है । तुम भी अभी मास्टर ज्ञान सागर बनते हो । फिर यह टाइटिल उड़ जायेगा । फिर सर्वगुण सम्पन्न, 16 कला सम्पूर्ण बनेंगे । यह है मनुष्य का ऊंच मर्तबा । इस समय यह है ईश्वरीय मर्तबा । कितनी समझने और समझाने की बातें हैं । लक्ष्मी-नारायण का चित्र देख बड़ी खुशी होनी चाहिए । हम अभी विश्व के मालिक बनेंगे । नॉलेज से ही सब गुण आते हैं । अपना एम ऑब्जेक्ट देखने से ही रिफ्रेशमेंट आ जाती है,इसलिए बाबा कहते हैं यह लक्ष्मी-नारायण का चित्र तो हरेक के पास होना चाहिए । यह चित्र दिल में प्यार बढ़ाता है । दिल में आता है-बस, यह मृत्युलोक में लास्ट जन्म है । फिर हम अमरलोक में यह जाकर बनूँगा,ततत्वम । ऐसे नहीं कि आत्मा सो परमात्मा । नहीं, यह ज्ञान सारा बुद्धि में बैठा हुआ हो । जब भी किसको समझाते हो, बोलो हम कभी भी कोई से भीख नहीं मांगते । प्रजापिता ब्रह्मा के बच्चे तो बहुत हैं । हम अपने ही तन-मन- धन से सेवा करते हैं । ब्राह्मण अपनी कमाई से ही यज्ञ को चला रहे हैं । शूद्रों के पैसे नहीं लगा सकते । ढेर बच्चे हैं वह जानते हैं जितना हम तन-मन- धन से सर्विस करेंगे, सेरन्डर होंगे उतना पद पायेंगे । जानते हैं बाबा ने बीज बोया है तो यह लक्ष्मी-नारायण बनते हैं । पैसे यहाँ काम में तो आने नहीं हैं, क्यों न इस कार्य में लगा दें । फिर क्या सरेन्डर होने वाले भूख मरते हैं क्या? बहुत सम्भाल होती रहती है । बाबा की कितनी सम्भाल होती रहती है । यह तो शिवबाबा का रथ है ना । सारे वर्ल्ड को हेविन बनाने वाला है । यह हसीन मुसाफिर है ।
परमपिता परमात्मा तो आकर सबको हसीन बनाते हैं, तुम सांवरे से गोरा हसीन बनते हो ना । कितना सलोना साजन है, आकर सबको गोरा बना देते हैं । उन पर तो कुर्बान जाना चाहिए । याद करते रहना चाहिए । जैसे आत्मा को देख नहीं सकते, जान सकते हैं, वैसे परमात्मा को भी जान सकते हैं । देखने में तो आत्मा-परमात्मा दोनों एक जैसे बिन्दु हैं । बाकी तो सारी नॉलेज है । यह बड़ी समझ की बातें हैं । बच्चों की बुद्धि में यह नोट रहनी चाहिए । बुद्धि में नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार धारणा होती है । डॉक्टर लोगों को भी दवाइयाँ याद रहती है ना । ऐसे नहीं कि उस समय बैठ किताब देखेंगे । डॉक्टरी की भी प्याइंटस होती हैं, बैरिस्टरी की भी प्याइंटस होती हैं । तुम्हारे पास भी प्याइंटस हैं,टापिक्स हैं, जिस पर समझाते हैं । कोई प्याइंट किसको फायदा कर लेती है, कोई को किस प्याइंट से तीर लग जाता है । प्याइंट तो बहुत ढेर की ढेर हैं । जो अच्छी रीति धारण करेंगे वह अच्छी रीति सर्विस कर सकेंगे । आधाकल्प से महारोगी पेशेन्ट हैं । आत्मा पतित बनी है, उनके लिए एक अविनाशी सर्जन दवाई देते हैं । वह सदैव सर्जन ही रहते हैं,कभी बीमार होते नहीं । और तो सब बीमार पड़ जाते हैं । अविनाशी सर्जन एक ही बार आकर मन्मनाभव का इंजेक्शन लगाते हैं । कितना सहज है, चित्र को पॉकेट में रख दो सदैव । बाबा नारायण का पुजारी था तो लक्ष्मी का चित्र निकाल अकेला नारायण का चित्र रख दिया । अभी पता पड़ता है जिसकी हम पूजा करते थे,वह अब बन रहे हैं । लक्ष्मी को विदाई दे दी तो यह पक्का है, हम लक्ष्मी नहीं बनूँगा । लक्ष्मी बैठ पैर दबाये, यह अच्छा नहीं लगता था । उनको देखकर पुरूष लोग स्त्री से पैर दबवाते हैं । वहाँ थोड़ेही लक्ष्मी ऐसे पैर दबायेगी । यह रस्म-रिवाज वहाँ होती नहीं । यह रसम रावण राज्य की है । इस चित्र में सारी नॉलेज है । ऊपर में त्रिमूर्ति भी है, इस नॉलेज को सारा दिन सिमरण कर बड़ा वन्डर लगता है । भारत अब स्वर्ग बन रहा है । कितनी अच्छी समझानी है, पता नहीं, मनुष्यों की बुद्धि में क्यों नहीं बैठता है? आग बड़े जोर से लगेगी, भंभोर को आग लगनी है । रावण राज्य तो जरूर खलास होना चहिए । यज्ञ में भी पवित्र ब्राह्मण चाहिए । यह बड़ा भारी यज्ञ है - सारे विश्व में प्योरिटी लाने का । वो ब्राह्मण भी भल ब्रह्मा की औलाद कहलाते हैं,परन्तु वह तो कुख वंशावली हैं । ब्रह्मा की सन्तान तो पवित्र मुख वंशावली थे ना । तो उन्हों को यह समझाना चाहिए । अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।