Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

05/03/15 Morning Murli Om Shanti BapDada






05/03/15      Morning Murli      Om Shanti      BapDada 


Essence: Sweet children, you have caught hold of the Father’s hand. By continuing to remember the Father while living in your household you will become satopradhan from tamopradhan.   
Question:What enthusiasm should you children have? What is the method to be seated on the throne?
Answer:Always have the enthusiasm that the Father, the Ocean of Knowledge, gives you platefuls of the jewels of knowledge every day. To the extent that you remain in yoga, accordingly, your intellect will continue to become pure. Only these eternal jewels of knowledge will go with you. In order to be seated on the throne, follow the Mother and the Father completely. Move forward according to His shrimat. Also make others equal to yourself.

Om Shanti 
Where are you spiritual children sitting at this time? You would say: We are sitting in the university or school of the spiritual Father. It is in our intellects that we are sitting in front of the spiritual Father. That Father is explaining the significance of the beginning, the middle and the end of the world. He is also showing us how the rise and fall of Bharat take place. Bharat which was pure is now impure. Bharat was crowned, so who then gains victory over it? Ravan. The kingdom was lost, so it was a fall, was it not? There is no king. If there were one, he would be impure. Only in this Bharat were there sun-dynasty emperors and empresses. There were sun-dynasty emperors and moon-dynasty kings. These aspects are now in your intellects. No one in the world knows these things. You children know that your spiritual Father is teaching you. You are holding your spiritual Father’s hand. Although you live in households, it is in your intellects that you are now standing at the confluence age. We are going from the impure world to the pure world. The iron age is the impure age; the golden age is the pure age. Impure human beings go in front of the idols of pure human beings and salute them. After all, they too were human beings who belonged to Bharat, but they had divine virtues. You children know that you are now imbibing such divine virtues from the Father. We will not make this effort in the golden age. There, you receive the fruit. Here, you have to make effort to imbibe divine virtues. Constantly check yourself: To what extent am I remembering Baba and becoming satopradhan from tamopradhan? To the extent that you remember the Father, accordingly you will become satopradhan. The Father is eternally satopradhan. It is now an impure world, an impure Bharat. It was the pure Bharat in the pure world. Many different people come to you at the exhibitions. Some say: Just as food is necessary, so too, this vice is food; without it we would die. However, there is nothing like that. Sannyasis become pure; do they then really die? For those who speak like that, it is understood that they must be great sinners like Ajamil. You should tell those who ask you this: Would you really die without it that you are comparing it to food? Those who are to come to heaven will be satopradhan. Then, later on, they will go through the sato, rajo and tamo stages. Those souls who come later on have never seen the viceless world at all. So, those souls would say: We cannot live without it. It will immediately enter the intellects of those who belong to the sun dynasty that this aspect is true: truly, there was no name or trace of vice in heaven. Various human beings talk about a variety of things. You understand which ones are to become flowers. Some just remain thorns. The name of heaven is the garden of flowers. This is a forest of thorns. There are many different types of thorn. You know that we are now becoming flowers. Truly, Lakshmi and Narayan are roses constantly in bloom. They would be called the kings of flowers. It is the kingdom of divine flowers. Surely, they too must have made effort. They became that through studying. You know that we now belong to the family of God. Previously, we didn’t know God. The Father has come and created this family. A father first adopts a wife, and then he creates children with her. Baba too, has adopted this one and He has created you children through him. All of you are Brahma Kumars and Kumaris. This relationship becomes that of the pure household path. The path of sannyasis is that of isolation. No one there calls anyone “Mama” or “Baba”. Here, you say: “Mama and Baba.” All other satsangs belong to the path of isolation. This is the only Father whom you call “Mother and Father”. The Father sits here and explains: The pure household path existed in Bharat; it has now become impure. Once again, I am establishing that same pure household path. You know that your religion is one that gives a lot of happiness. So, why should you keep the company of those of other old religions? You live in such happiness in heaven. There are palaces of diamonds and precious jewels. Here, no matter how wealthy they may be in America, Russia, etc., there cannot be the happiness of heaven. No one can build palaces using bricks of gold. After all, palaces of gold only exist in the golden age. Here, where is the gold anyway? There, diamonds and precious jewels will be studded everywhere. Here, diamonds have also become so expensive. All of this is to turn to dust. Baba has explained: In the new world, all the new mines will be full again. All of them now continue to be emptied. They show that the ocean gave a gift of platefuls of diamonds and precious jewels. There, you will receive unlimited diamonds and precious jewels. They even consider the ocean to be a form of a deity. You understand that the Father is the Ocean of Knowledge. Let there constantly be the enthusiasm that, every day, the Father, the Ocean of Knowledge, gives us platefuls of jewels and jewellery of knowledge. That is the ocean of water. The Father gives you children the jewels of knowledge with which you fill your intellects. Your intellects will become pure to the extent that you stay in yoga. Only you take these eternal jewels of knowledge with you. The main aspects are remembrance of the Father and this knowledge. You children should have a great deal of enthusiasm inside you. The Father is incognito; you are also the incognito army. They say: Non-violent, unknown warriors. So-and-so is a very strong warrior. However, it is not possible that the name would not be known. The Government has the full name and address of each and every one. These are your names: the unknown warriors, the non-violent ones. The first violence is vice. This definitely causes sorrow from its beginning, through the middle to the end. This is why they say: O Purifier, come and purify us impure ones. In the pure world, there cannot be even one impure one. You children know that it is only now that you become the children of God in order to claim an inheritance from Him. However, Maya too is no less. One slap from Maya is so hard that she makes you fall completely into the gutter. The intellects of those who fall into vice are completely destroyed. The Father tells you so much: None of you should have love for any bodily being. You have to keep your love for the one Father. Do not become fond of any bodily being; do not love any bodily being. Have love for the bodiless Father, the One who is without an image. The Father continues to explain so much. In spite of that, they don’t understand. If it isn’t in their fortune they become trapped in each other’s body. Baba tells you so much that you are also the form of a point. The form of a soul and the form of the Supreme Soul are definitely the same. A soul cannot be any smaller or larger. Souls are eternal. Each one’s part is fixed in the drama. There are now so many human beings. Then, there will be 900,000 to a million. At the beginning of the golden age, the tree is so small. Total annihilation never happens anyway. You know that the souls of all human beings reside in the incorporeal world. They too have a tree. A seed is sown and the whole tree emerges from that. Initially, two leaves emerge. This, too, is an unlimited tree. It is so easy to explain the picture of the cycle. Churn this. It is now the iron age. Only one religion existed in the golden age and so there must have been few human beings. There are now so many human beings and so many religions. Where will that many humans, who were not here previously, go? All souls return to the supreme region. All of this knowledge is in your intellects. Just as the Father is the Ocean of Knowledge, so He also makes you the same. You study and attain that status. The Father is the Creator of heaven. Therefore, He surely gives the residents of Bharat the inheritance of heaven. He takes all the rest back home. The Father says: I have come to teach you children. To the extent that you make effort, accordingly you will receive that much status. You will become elevated to the extent that you follow shrimat. Everything depends on effort. If you wish to be seated on the heart- throne of Mama and Baba, then follow the mother and father completely. In order to be seated on the throne, live according to their activities. Also make others equal to yourself. Baba shows you many different methods. Sit with someone and just explain the badge well. When it is the auspicious month (leap month for worship, tapasya and fasting), Baba says: Give the pictures away free. Baba gives a gift. When children receive money in their hands, they definitely think: Baba also has expenses, does He not? So, they quickly send it to Baba. It is the same family. When you create an exhibition of these pictures with “translights ”, many will come to see it. It is an act of charity. To change human beings from thorns into flowers, from sinful souls to charitable souls, is called the path of fast service. Many come when you hire a stall at an exhibition. There is less expense. You come here to buy the kingdom of heaven from the Father. So, they will also come to the exhibition to buy the kingdom of heaven. This is a shop. The Father says: You will receive a lot of happiness through this knowledge. Therefore, study very well, make effort and pass fully. Only the Father sits and gives the introduction of Himself and the beginning, the middle and the end of creation. No one else can give it. Now, through the Father, you become knowers of the three aspects of time. The Father says: No one knows Me accurately as I am or what I am. You are also numberwise. If they knew accurately, they would never leave. This is a study. God sits here and teaches. He says: I am your obedient Servant. Both the Father and the Teacher are obedient Servants. My part is definitely like that in the drama and I will then take everyone back with Me. Follow shrimat and pass with honours. The study, after all, is very easy. The One who is teaching is the oldest of all. Shiv Baba says: I am not old. A soul never becomes old but his intellect does become stone. Mine, however, is a divine intellect. That is why I come to make your intellects divine. I come cycle after cycle. I teach you countless times. Nevertheless, you will forget. There is no need for this knowledge in the golden age. The Father explains so well. They then divorce such a Father. This is why it is said: If you want to see the greatest fools, then see them here. They even leave such a Father from whom they receive the inheritance of heaven. The Father says: If you follow My directions, you will become the emperors and empresses of the world in the land of immortality. This is the land of death. You children know that we were those same worthy-of- worship deities. What have we become now? Impure beggars! We will now once again become the same princes. Not everyone’s efforts can be the same. Some break down, some become traitors. There are many such traitors. You shouldn’t even talk to them. If someone asks about anything other than aspects of knowledge, you can understand that that one is devilish. Good company takes you across whereas bad company drowns you. Keep the company of those who are clever in knowledge and who are seated in Baba’s heart. They will relate the sweetest aspects of knowledge to you. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found, serviceable, faithful and obedient children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
 

Essence for Dharna:
1. Have love for the Father, the One without a body and without an image. Don’t let your intellect become trapped in the name and form of any bodily being. Be careful that you don’t receive a slap from Maya.
2. Don’t keep the company of those who relate anything other than aspects of knowledge. Make effort to pass fully. Do the service of changing thorns into flowers.
Blessing:May you constantly be humble and finish arrogance by having self-respect.  

Children who maintain self-respect can never have any arrogance but always remain humble. The greater your self-respect, the more humble you will be in saying “Ha ji” (Yes, indeed). Whether young or old, knowledgeable or without knowledge, a conqueror of Maya or influenced by Maya, virtuous or one who has one or two defects, that is, one who is making effort to be virtuous, those who have self-respect always give regard to others, that is, because they are full, they are always merciful.
Slogan:Love is the method for easy remembrance, therefore, remain constantly loving and make others loving.   

05-03-15 प्रातः मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन



05-03-15      प्रातः मुरली      ओम् शान्ति      “बापदादा”      मधुबन




सार:- “मीठे बच्चे - तुमने बाप का हाथ पकड़ा है, तुम गृहस्थ व्यवहार में रहते भी बाप को याद करते-करते तमोप्रधान से सतोप्रधान बन जायेंगे

प्रश्न:-    तुम बच्चों के अन्दर में कौन सा उल्लास रहना चाहिए? तख्तनशीन बनने की विधि क्या है?

उत्तर:- सदा उल्लास रहे कि ज्ञान सागर बाप हमें रोज ज्ञान रत्नों की थालियां भर- भर कर देते हैं । जितना योग में रहेंगे उतना बुद्धि कंचन होती जायेगी । यह अविनाशी ज्ञान रत्न ही साथ में जाते हैं । तख्तनशीन बनना है तो मात-पिता को पूरा-पूरा फालो करो । उनकी श्रीमत अनुसार चलो, औरों को भी आप समान बनाओ ।


ओम् शान्ति |

रूहानी बच्चे इस समय कहाँ बैठे हैं? कहेंगे रूहानी बाप की युनिवर्सिटी अथवा पाठशाला में बैठे हैं । बुद्धि में है कि हम रूहानी बाप के आगे बैठे हैं, वह बाप हमको सृष्टि के आदि- मध्य- अन्त का राज समझाते हैं अथवा भारत का राइज और फाल कैसे होता है, यह भी बताते हैं । भारत जो पावन था वह अब पतित है । भारत सिरताज था फिर किसने जीत पाई है? रावण ने । राजाई गँवा दी तो फाल हुआ ना । कोई राजा तो है नहीं । अगर होगा भी तो पतित ही होगा । इस ही भारत में सूर्यवंशी महाराजा-महारानी थे । सूर्यवंशी महाराजायें और चन्द्रवंशी राजायें थे । यह बातें अब तुम्हारी बुद्धि में है, दुनिया में यह बातें कोई नहीं जानते । तुम बच्चे जानते हो हमारा रूहानी बाप हमको पढ़ा रहे हैं । रूहानी बाप का हमने हाथ पकड़ा है । भल हम रहते गृहस्थ व्यवहार में हैं परन्तु बुद्धि में है कि अभी हम संगमयुग पर खड़े हैं । पतित दुनिया से हम पावन दुनिया में जाते हैं । कलियुग है पतित युग, सतयुग है पावन युग । पतित मनुष्य पावन मनुष्यों के आगे जाकर नमस्ते करते हैं । हैं तो वह भी भारत के मनुष्य । परन्तु वह दैवीगुण वाले हैं । अभी तुम बच्चे जानते हो हम भी बाप द्वारा ऐसे दैवीगुण धारण कर रहे हैं । सतयुग में यह पुरूषार्थ नहीं करेंगे । वहाँ तो है प्रालब्ध । यहाँ पुरूषार्थ कर दैवीगुण धारण करने हैं । सदैव अपनी जाँच रखनी है - हम बाबा को कहाँ तक याद कर तमोप्रधान से सतोप्रधान बन रहे हैं? जितना बाप को याद करेंगे उतना सतोप्रधान बनेंगे । बाप तो सदैव सतोप्रधान है । अभी भी पतित दुनिया, पतित भारत है । पावन दुनिया में पावन भारत था । तुम्हारे पास प्रदर्शनी आदि में भिन्न-भिन्न प्रकार के मनुष्य आते हैं । कोई कहते हैं जैसे भोजन जरूरी है वैसे यह विकार भी भोजन है, इनके बिना मर जायेंगे । अब ऐसी बात तो है नहीं । सन्यासी पवित्र बनते हैं फिर मर जाते हैं क्या! ऐसे-ऐसे बोलने वाले के लिए समझा जाता है कोई बहुत अजामिल जैसे पापी होंगे, जो ऐसे-ऐसे कहते हैं । बोलना चाहिए क्या इस बिगर तुम मर जायेंगे जो भोजन से इनकी भेंट करते हो! स्वर्ग में आने वाले जो होंगे वह होंगे सतोप्रधान । फिर पीछे सतो, रजो, तमो में आते हैं ना । जो पीछे आते हैं उन आत्माओं ने निर्विकारी दुनिया तो देखी ही नहीं है । तो वह आत्मायें ऐसे-ऐसे कहेंगी कि इन बिगर हम रह नहीं सकते । सूर्यवंशी जो होंगे उनको तो फौरन बुद्धि में आयेगा - यह तो सत्य बात है । बरोबर स्वर्ग में विकार का नाम- निशान नहीं था । भिन्न-भिन्न प्रकार के मनुष्य, भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें करते हैं । तुम समझते हो कौन-कौन फूल बनने वाले हैं? कोई तो कांटे ही रह जाते हैं । स्वर्ग का नाम है फूलों का बगीचा । यह है कांटों का जंगल । कांटे भी अनेक प्रकार के होते हैं ना । अभी तुम जानते हो हम फूल बन रहे हैं । बरोबर यह लक्ष्मी-नारायण सदा गुलाब के फूल हैं । इनको कहेगे किंग ऑफ फ्लावर्स । दैवी फ्लावर्स का राज्य है ना । जरूर उन्होंने भी पुरूषार्थ किया होगा । पढ़ाई से बने हैं ना ।

तुम जानते हो अभी हम ईश्वरीय फैमिली के बने हैं । पहले तो ईश्वर को जानते ही नहीं थे । बाप ने आकर के यह फैमिली बनाई है । बाप पहले स्त्री को एडाप्ट करते हैं फिर उन द्वारा बच्चों को रचते हैं । बाबा ने भी इनको एडाप्ट किया फिर इन द्वारा बच्चों को रचा है । यह सब ब्रह्माकुमार-कुमारियां हैं ना । यह नाता प्रवृत्ति मार्ग का हो जाता है । सन्यासियों का है निवृत्ति मार्ग । उसमें कोई मम्मा-बाबा नहीं कहते । यहाँ तुम मम्मा-बाबा कहते हो । और जो भी सतसंग हैं वह सब निवृत्ति मार्ग के हैं, यह एक ही बाप है जिसको मात-पिता कह पुकारते हैं । बाप बैठ समझाते हैं, भारत में पवित्र प्रवृत्ति मार्ग था, अब अपवित्र हो गया है । मैं फिर से वही प्रवृत्ति मार्ग स्थापन करता हूँ । तुम जानते हो हमारा धर्म बहुत सुख देने वाला है । फिर हम और पुराने धर्म वालों का संग क्यों करें! तुम स्वर्ग में कितने सुखी रहते हो । हीरे-जवाहरातों के महल होते हैं । यहाँ भल अमेरिका रशिया आदि में कितने साहूकार हैं परन्तु स्वर्ग जैसे सुख हो न सके । सोने की ईटों जैसे महल तो कोई बना न सके । सोने के महल होते ही हैं सतयुग में । यहॉ सोना है ही कहाँ । वहाँ तो हर जगह हीरे-जवाहरात लगे हुए होंगे । यहाँ तो हीरों का भी कितना दाम हो गया है । यह सब मिट्टी में मिल जायेंगे । बाबा ने समझाया है नई दुनिया में फिर सब नयी खानियां भरतू हो जायेंगी । अभी यह सब खाली होती रहेंगी । दिखाते हैं सागर ने हीरे-जवाहरातों की थालियां भेंट की । हीरे-जवाहरात तो वहाँ तुमको ढेर मिलेंगे । सागर को भी देवता रूप समझते हैं । तुम समझते हो बाप तो ज्ञान का सागर है । सदा उल्लास रहे कि ज्ञान सागर बाप हमें रोज ज्ञान रत्नों, जवाहरातों की थालियां भरकर देते हैं । बाकी वह तो पानी का सागर है । बाप तुम बच्चों को ज्ञान रत्न देते हैं, जो तुम बुद्धि में भरते हो । जितना योग में रहेंगे उतना बुद्धि कंचन होती जायेगी । यह अविनाशी ज्ञान रत्न ही तुम साथ ले जाते हो । बाप की याद और यह नॉलेज है मुख्य ।

तुम बच्चों को अन्दर में बड़ा उल्लास रहना चाहिए । बाप भी गुप्त है, तुम भी गुप्त सेना हो । नान वायोलेन्स, अन-नोन वारियर्स कहते हैं ना, फलाना बहुत पहलवान वारियर्स है । परन्तु नाम-निशान का पता नहीं है । ऐसे तो हो नहीं सकता । गवर्मेंट के पास एक-एक का नाम निशान पूरा होता है । अननोन वारियर्स, नानवायोलेन्स यह तुम्हारा नाम है । सबसे पहली-पहली हिंसा है यह विकार, जो ही आदि-मध्य- अन्त दु:ख देते हैं इसलिए तो कहते हैं - हे पतित-पावन, हम पतितों को आकर पावन बनाओ । पावन दुनिया में एक भी पतित नहीं हो सकता । यह तुम बच्चे जानते हो, अभी ही हम भगवान के बच्चे बने हैं, बाप से वर्सा लेने, परन्तु माया भी कम नहीं है । माया का एक ही थपड़ ऐसा लगता है जो एकदम गटर में गिरा देती हैं । विकार में जो गिरते हैं तो बुद्धि एकदम चट हो जाती है । बाप कितना समझाते हैं- आपस में देहधारी से कभी प्रीत नहीं रखो । तुमकी प्रीत रखनी है एक बाप से । कोई भी देहधारी से प्यार नहीं रखना है, मुहब्बत नहीं रखनी है । मुहब्बत रखनी है उनसे जो देह रहित विचित्र बाप है । बाप कितना समझाते रहते हैं फिर भी समझते नहीं । तकदीर में नहीं है तो एक-दो की देह में फँस पड़ते हैं । बाबा कितना समझाते हैं - तुम भी रूप हो । आत्मा और परमात्मा का रूप तो एक ही है । आत्मा छोटी-बड़ी नहीं होती । आत्मा अविनाशी है । हर एक का ड्रामा में पार्ट नूँधा हुआ है । अभी कितने ढेर मनुष्य हैं, फिर 9 - 10 लाख होंगे । सतयुग आदि में कितना छोटा झाड़ होता है । प्रलय तो कभी होती नहीं । तुम जानते हो जो भी मनुष्य मात्र हैं उन सबकी आत्मायें मूलवतन में रहती हैं । उनका भी झाड़ है । बीज डाला जाता है, उनसे सारा झाड़ निकलता है ना । पहले-पहले दो पत्ते निकलते हैं । यह भी बेहद का झाड़ है, गोले पर समझाना कितना सहज है, विचार करो । अभी है कलियुग । सतयुग में एक ही धर्म था । तो कितने थोड़े मनुष्य होंगे । अभी कितने मनुष्य, कितने धर्म हैं । इतने सब जो पहले नहीं थे वह फिर कहाँ जायेंगे? सभी आत्मायें परमधाम में चली जाती हैं । तुम्हारी बुद्धि में सारा ज्ञान है । जैसे बाप ज्ञान का सागर है वैसे तुमको भी बनाते हैं । तुम पढ़कर यह पद पाते हो । बाप स्वर्ग का रचयिता है तो स्वर्ग का वर्सा भारतवासियों को ही देते हैं । बाकी सबको वापस घर ले जाते हैं । बाप कहते हैं मैं आया हूँ तुम बच्चों को पढ़ाने । जितना पुरूषार्थ करेंगे उतना पद पायेंगे । जितना श्रीमत पर चलेंगे उतना श्रेष्ठ बनेंगे । सारा मदार पुरूषार्थ पर है । मम्मा-बाबा के तख्तनशीन बनना है तो पूरा-पूरा फालो फादर मदर । तख्तनशीन बनने के लिए उनकी चलन अनुसार चलो । औरों को भी आपसमान बनाओ । बाबा अनेक प्रकार की युक्तियां बतलाते हैं । एक बैज पर ही तुम किसको भी अच्छी रीति बैठ समझाओ । पुरूषोत्तम मास होता है तो बाबा कह देते चित्र फ्री दे दो । बाबा सौगात देते हैं । पैसे हाथ में आ जायेंगे तो जरूर समझेंगे, बाबा का भी खर्चा होता है ना तो फिर जल्दी भेज देंगे । घर तो एक ही है ना । इन ट्रांसलाइट के चित्रों की प्रदर्शनी बनेगी तो कितने देखने आयेंगे । पुण्य का काम हुआ ना । मनुष्य को कांटे से फूल, पाप आत्मा से पुण्य आत्मा बनाते हैं, इसको विहंग मार्ग कहा जाता है । प्रदर्शनी में स्टाल लेने से आते बहुत हैं । खर्चा कम होता है । तुम यहाँ आते हो बाप से स्वर्ग की राजाई खरीद करने । तो प्रदर्शनी में भी आयेंगे, स्वर्ग की राजाई खरीद करने । यह हट्टी है ना ।

बाप कहते हैं इस ज्ञान से तुमको बहुत सुख मिलेगा, इसलिए अच्छी रीति पढ़कर, पुरूषार्थ करके फुल पास होना चाहिए । बाप ही बैठ अपना और रचना के आदि-मध्य- अन्त का परिचय देते हैं, और कोई दे न सके । अब बाप द्वारा तुम त्रिकालदर्शी बनते हो । बाप कहते हैं मैं जो हूँ, जैसा हूँ, मुझे यथार्थ रीति कोई नहीं जानते । तुम्हारे में भी नम्बरवार हैं । अगर यथार्थ रीति जानते तो कभी छोड़ते नहीं । यह है पढ़ाई । भगवान बैठ पढ़ाते हैं । कहते हैं मैं तुम्हारा ओबीडियन्ट सर्वेंट हूँ । बाप और टीचर दोनों ओबीडियंट सर्वेंट होते हैं । ड्रामा में हमारा पार्ट ही ऐसा है फिर सबको साथ ले जाऊंगा । श्रीमत पर चल पास विद् ऑनर होना चाहिए । पढ़ाई तो बहुत सहज है । सबसे बूढ़ा तो यह पढ़ाने वाला है । शिवबाबा कहते हैं मैं बूढ़ा नहीं । आत्मा कभी बूढ़ी नहीं होती । बाकी पत्थर बुद्धि बनती है । मेरी तो है ही पारसबुद्धि, तब तो तुमको पारसबुद्धि बनाने आता हूँ । कल्प-कल्प आता हूँ । अनगिनत बार तुमको पढ़ाता हूँ फिर भी भूल जायेंगे । सतयुग में इस ज्ञान की दरकार ही नहीं रहती । कितना अच्छी रीति बाप समझाते हैं । ऐसे बाप को फिर फारकती दे देते हैं इसलिए कहा जाता है महान मूर्ख देखना हो तो यहाँ देखो । ऐसा बाप जिससे स्वर्ग का वर्सा मिलता है, उनको भी छोड़ देते हैं । बाप कहते हैं तुम मेरी मत पर चलेंगे तो अमरलोक में विश्व के महाराजा-महारानी बनेंगे । यह है मृत्युलोक । बच्चे जानते हैं हम सो पूज्य देवी-देवता थे । अभी हम क्या बन गये हैं? पतित भिखारी । अब फिर हम सो प्रिन्स बनने वाले हैं । सबका एकरस पुरूषार्थ तो हो न सके । कोई टूट पड़ते हैं, कोई ट्रेटर बन पड़ते हैं । ऐसे ट्रेटर्स भी बहुत हैं उनसे बात भी नहीं करनी चाहिए । सिवाए ज्ञान की बातों के और कुछ पूछे तो समझो शैतानी है । संग तारे कुसंग बोरे । जो ज्ञान में होशियार बाबा के दिल पर चढ़े हुए हैं, उनका संग करो । वह तुमको ज्ञान की मीठी-मीठी बातें सुनायेंगे । अच्छा ।


 
मीठे-मीठे सिकीलधे सर्विसएबुल, वफादार, फरमानबरदार बच्चों को मात- पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।





धारणा के लिए मुख्य सार:-

1. जो देह रहित विचित्र हैं, उस बाप से मुहब्बत रखनी हैं । किसी देहधारी के नाम-रूप में बुद्धि नहीं फँसानी हैं । माया का थपड न लगे, यह सम्भाल करनी हैं ।

2. जो ज्ञान की बातों के सिवाए दूसरा कुछ भी सुनाए उसका संग नहीं करना हैं । फुल पास होने का पुरूषार्थ करना हैं । कांटों को फूल बनाने की सेवा करनी हैं ।



वरदान:- स्वमान द्वारा अभिमान को समाप्त करने वाले सदा निर्मान भव !

जो बच्चे स्वमान में रहते हैं उन्हें कभी भी अभिमान नहीं आ सकता, वे सदा निर्माण होते हैं । जितना बड़ा स्वमान उतना ही हाँ जी में निर्माण । छोटे बड़े, ज्ञानी- अज्ञानी, मायाजीत या मायावश, गुणवान हो या कोई एक दो अवगुणवान भी हो अर्थात् गुणवान बनने का पुरूषार्थी हो लेकिन स्वमान वाले सभी को मान देने वाले दाता होते हैं अर्थात् स्वयं सम्पन्न होने के कारण सदा रहमदिल होते हैं ।

स्लोगन:-  स्नेह ही सहज याद का साधन है इसलिए सदा स्नेही रहना और स्नेही बनाना ।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...