Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

06/03/15 Morning Murli Om Shanti BapDada





http://bkdrluhar.com/00-Murli/00-English/MP3-Eng/06_03_15-E.mp3



06/03/15      Morning Murli      Om Shanti      BapDada     



Essence: Sweet children, the basis of a status is how much you study. The old devotees will study well and claim a good status.
Question: What are the signs of those who stay in remembrance of the Father?
Answer: Those who stay in remembrance have beautiful virtues. They continue to become pure and royal. They are sweet and are like milk and sugar with one another. They don’t look at others but at themselves. It remains in their intellects that they will receive the reward of whatever they do.



Om shanti.

 It has been explained to you children that the scripture of the original eternal deity religion of Bharat is the Gita. However, no one knows who spoke the Gita. These are aspects of knowledge, whereas none of those festivals, such as Holi etc. belong here. They are all the festivals of the path of devotion. The only festival we celebrate is Trimurti Shiv Jayanti, that’s all. Never say simply “Shiv Jayanti”. If you don’t say the word “Trimurti” people don’t understand. “The deity sovereignty is your birthright” should be written at the bottom of the picture of the Trimurti. God Shiva is the Father. He definitely comes and makes us into the masters of heaven. You became the masters of heaven by studying Raja Yoga. There is a great deal of knowledge in the pictures. You should make such pictures that people become amazed just seeing them. Those who have done a lot of devotion will take knowledge very well, whereas those who have done less devotion will take less knowledge and also claim a lower status. Maids and servants are also numberwise. Everything depends on this study. There are very few of you who are able to speak on all of this very well and wisely. The activity of the good children would be good. They would also have beautiful virtues. To the extent that you stay in remembrance of the Father, you will accordingly continue to become pure and your behaviour will be royal. In some cases, the behaviour of shudras is very good, whereas the behaviour of some Brahmins is such, don't even ask! Your behaviour should not be such that people ask: Is God really teaching them? You must remain very sweet, like milk and sugar. Whatever you do, you will receive the reward of that. Those who do nothing will receive nothing. The Father continues to explain very well. First of all, continue to give the introduction of the unlimited Father. The picture of the Trimurti is very good. The two sides, heaven and hell, are clearly shown in the picture of the cycle. You can explain to people of any religion using the picture of the cycle or the tree that, according to this, they cannot enter heaven, the new world. Those who were the wealthiest, who belonged to the highest religion, have now become the poorest. Those who have existed from the beginning should have the largest population, but many Hindus have been converted into other religions. Because they didn’t know their own religion, they were converted into other religions. Or, they simply say that they belong to the Hindu religion. They do not even understand their own religion. People call out to God, "O Bestower of Peace!”, but they do not understand the meaning of peace. People continue to receive peace prizes. Here, the Father gives the prize of the kingdom of the world to you children who have become the instruments to establish world peace. You receive this prize, numberwise, according to the effort you make. The One who gives this prize is God, the Father. The prize is so great! It is the sun-dynasty kingdom of the world. The history and geography of the world, all the clans etc. are now in the intellects of you children. If you want to claim the kingdom of the world you do have to make some effort! These points are very easy. You have to do whatever work the Teacher gives you. Then, Baba sees which children have the full knowledge. Some children do not even pay attention to the murli; they do not study the murli regularly. How can those who do not study the murli benefit others? There are many children who do not benefit others; they do not benefit themselves or others. This is why they are called the cavalry and the infantry. Some are maharathis. You can understand for yourselves who the maharathis are. Because some children are cavalry, they say: Baba, send Gulzar, Kumarka or Manohar because they are maharathis. The Father knows all the children very well. There are bad omens over some of them. Sometimes, such storms of Maya come to good children that they go crazy and become like aimless wanderers. They no longer pay attention to knowledge. Baba can understand from the service each one does. Those who do service continue to give all their news to Baba. You children know that the God of the Gita is making you into the masters of the world. There are many who earn thousands of rupees from reciting the Gita. You are the Brahmin community who then become the divine community. Everyone considers himself to be a child of God. However, they say, “I am God.” They continue to say whatever enters their minds. What a state people on the path of devotion have reached! This world is iron aged and impure. You can explain very well with this picture. Together with this knowledge, you also need divine virtues. There should be honesty inside and out. Souls have become false and the true Father is making them true. Only the Father comes and makes you into the masters of heaven.
He inspires you to imbibe divine virtues. You children know that you are becoming as virtuous as Lakshmi and Narayan. Continue to check yourself to see whether there are any devilish traits in you. Whilst moving along, Maya slaps you in such a way that you fall right down. For you, this gyan and vigyan is Holi (burning of the demon) and Dhuriya (being coloured by God’s company). Those people celebrate Holi and Dhuriya but no one knows their meaning. In fact, it is gyan and vigyan (beyond sound) through which you make yourselves elevated. Just look what they continue to do! Because this world is extreme hell, they throw dust (powder). The task of establishing the new world and destroying the old world is now taking place. Maya punches God’s children in such a way that they fall into the bog. It then becomes very difficult to remove them from that. There is no question of blessings in this. It is difficult for them to walk on this path again. This is why you have to be very cautious. In order to be protected from any attack of Maya, never become trapped in body consciousness; always remain cautious. All of you are brothers and sisters. Sisters teach you what Baba has taught them. Therefore, it is the Father’s greatness, not the sisters. It isn't even Brahma’s greatness. He too learnt this by making effort. He made effort well. He benefited himself and he now teaches you so that you can benefit yourselves. Today, it is Holi, and so you are now being given the knowledge of Holi. There is gyan and vigyan. Study is called knowledge. What is vigyan? No one knows this. Vigyan is beyond gyan. It is here that you receive the knowledge through which you attain a reward. That is the land of silence. Having played your parts here, you have become tired. Therefore, you want to go into silence. The knowledge of the cycle is now in your intellects. You are now to go to heaven. Then, whilst you are taking your 84 births, you will enter hell. You will then reach the same state again. This continues to happen. No one can be liberated from this. Some ask: Why was the drama created? Ah! but this play about the old world and the new world is eternally predestined. It is very easy to explain this by using the picture of the tree. The main thing is to remember the Father and become pure. As you continue to make progress, you will come to know which ones belong to this clan. Those who have been converted to other religions will also emerge. When they come here people will be wonderstruck. Tell everyone to renounce body consciousness and become soul conscious. This study is a great festival through which you earn a great income. Those people waste a lot of money etc. celebrating those festivals. There is so much fighting too. There is so much fighting within local government. They even try to bribe others to kill someone. There are many such examples. You children know that there are no upheavals in the golden age, whereas there are many upheavals in the kingdom of Ravan. At present, everyone is tamopradhan. There is so much fighting because of their different opinions. Therefore, the Father explains: Continue to forget this old world, go into solitude and remember the home. Remember your land of happiness. Don’t talk to others too much. Otherwise, you will incur a loss. It is much better to speak sweetly and quietly with a lot of love. It is not good to speak a lot. It is best to remain in silence. You children gain victory through silence. You must love no one but the one Father. Take as much property as you want from the Father. There is so much fighting over the property of a physical father. There is no conflict here. You can take as much as you want by studying. Achcha.


To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.




Essence for dharna:
1.      The true Father has come to make you true. This is why you have to move along with honesty. Check yourself: Are there any devilish traits in me? Do I talk too much? Become very sweet and speak softly with a lot of love.
2.      Pay full attention to the murli. Study the murli regularly. Benefit yourself and others too. Do whatever task the Teacher gives you.


Blessing: May you be a constant and easy yogi by experiencing of the co-operation of all relationships with the Father.
To take co-operation of the different relationships with the Father at every moment means to experience them and this is easy yoga. The Father is bound to fulfil the responsibility of the relationship at any time. Throughout the whole cycle, it is only now that you attain the mine of all experiences and this is why you have to take the co-operation of all relationships and be a constant and easy yogi because those who remain lost in the experience and attainment of all relationships easily remain beyond the atmosphere of the old world.
Slogan: To remain full of all the powers is the speciality of the Brahmin form.

06-03-15 प्रातः मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन





http://bkdrluhar.com/00-Murli/00-English/MP3-Eng/06_03_15-E.mp3




06-03-15      प्रातः मुरली      ओम् शान्ति      “बापदादा”      मधुबन


सार:- “मीठे बच्चे - पद का आधार है पढ़ाई, जो पुराने भक्त होंगे वह अच्छा पढ़ेंगे और पद भी अच्छा पायेंगें
प्रश्न:-    जो बाप की याद में रहते हैं, उनकी निशानी क्या होगी?
उत्तर:- याद में रहने वालों में अच्छे गुण होंगे । वह पवित्र होते जायेंगे । रॉयल्टी आती जायेगी । आपस में मीठा क्षीरखण्ड होकर रहेंगे, दूसरों को न देख स्वयं को देखेंगे । उनकी बुद्धि में रहता-जो करेगा वह पायेगा ।

ओम् शान्ति |

बच्चों को समझाया गया है कि यह भारत का जो आदि सनातन देवी-देवता धर्म है, उसका शास्त्र है गीता । यह गीता किसने गाई, यह कोई नहीं जानते । यह ज्ञान की बातें हैं । बाकी यह होली आदि कोई अपना त्योहार है नहीं, यह सब हैं भक्ति मार्ग के त्योहार । त्योहार हैं तो सिर्फ एक त्रिमूर्ति शिवजयन्ती | बस । सिर्फ शिवजयन्ती कभी भी नहीं कहना चाहिए । त्रिमूर्ति अक्षर न डालने से मनुष्य समझेंगे नहीं । जैसे त्रिमूर्ति का चित्र है, नीचे लिखत हो कि दैवी स्वराज्य आपका जन्म सिद्ध अधिकार है । शिव भगवान बाप भी है ना । जरूर आते हैं, आकर स्वर्ग का मालिक बनाते हैं । स्वर्ग के मालिक बने ही हैं राजयोग सीखने से । अन्दर चित्रों में तो बहुत ज्ञान है । चित्र ऐसे बनाने हैं जो मनुष्य देखने से वन्डर खायें । वह भी जिन्होंने बहुत भक्ति की होगी, वही बहुत अच्छी रीति ज्ञान उठायेंगे । कम भक्ति करने वाले ज्ञान भी कम उठायेंगे तो पद भी कम पायेंगे । दास-दासियों में भी नम्बरवार होते हैं ना । सारा मदार है पढ़ाई पर । तुम्हारे में बहुत थोड़े हैं जो अच्छी रीति युक्ति से बात कर सकते हैं । अच्छे बच्चों की एक्टिविटी भी अच्छी होगी । गुण भी सुन्दर होने चाहिए । जितना बाप की याद में रहेंगे तो पवित्र होते जायेंगे और रॉयल्टी भी आती जायेगी । कहाँ-कहॉ तो शूद्रों की चलन बड़ी अच्छी होती है और यहाँ ब्राह्मण बच्चों की चलन ऐसी है, बात मत पूछो इसलिए वे लोग भी कहते हैं क्या इनको ईश्वर पढ़ाते हैं! तो बच्चों की ऐसी चलन नहीं होनी चाहिए । बहुत मीठा क्षीरखण्ड होना चाहिए, जो करेंगे सो पायेंगे । नहीं करेंगे तो नहीं पायेंगे । बाप तो अच्छी रीति समझाते रहते हैं । पहले-पहले तो बेहद के बाप का परिचय देते रहो । त्रिमूर्ति का चित्र तो बड़ा अच्छा है-स्वर्ग और नर्क भी दोनों तरफ है । गोले में भी क्लीयर है । कोई भी धर्म वाले को इस गोले पर वा झाड़ पर तुम समझा सकते हो-इस हिसाब से तुम स्वर्ग नई दुनिया में तो आ नहीं सकेंगे । जो सबसे ऊंच धर्म था, सबसे साहूकार थे, वही सबसे गरीब बने हैं, जो सबसे पहले-पहले थे, संख्या भी उनकी जास्ती होनी चाहिए परन्तु हिन्दू लोग बहुत और- और धर्मों में कनवर्ट हो गये हैं । अपने धर्म को न जानने कारण और धर्मों में चले गये हैं या तो हिन्दू धर्म कह देते हैं । अपने धर्म को भी समझते नहीं हैं । ईश्वर को पुकारते बहुत हैं शान्ति देवा, परन्तु शान्ति का अर्थ समझते नहीं हैं । एक-दो को शान्ति की प्राइज देते रहते हैं । यहाँ तुम विश्व में शान्ति स्थापन करने के निमित्त बने हुए बच्चों को बाप विश्व की राजाई प्राइज में देते हैं । यह इनाम भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार मिलता है । देने वाला है भगवान बाप । इनाम कितना बड़ा है-सूर्यवंशी विश्व की राजाई! अभी तुम बच्चों की बुद्धि में सारे वर्ल्ड की हिस्ट्री-जॉग्राफी वर्ण आदि सब हैं । विश्व की राजाई लेनी है तो कुछ मेहनत भी करनी है । प्याइंट तो बहुत सहज हैं । टीचर जो काम देते हैं वह करके दिखाना चाहिए । तो बाबा देखें कि किसमें पूरा ज्ञान है । कई बच्चे तो मुरली पर भी ध्यान नहीं देते हैं । रेग्युलर मुरली पढ़ते नहीं । जो मुरली नहीं पढ़ते वह क्या किसका कल्याण करते होंगे! बहुत बच्चे हैं जो कुछ भी कल्याण नहीं करते । न अपना, न औरों का करते हैं इसलिए घोड़ेसवार, प्यादे कहा जाता है । कोई थोड़े महारथी हैं, खुद भी समझ सकते हैं - कौन-कौन महारथी हैं । कहते हैं बाबा गुल्ज़ार को, कुमारका को, मनोहर को भेजो.... क्योंकि खुद घोड़ेसवार हैं । वह महारथी हैं । बाप तो सब बच्चों को अच्छी रीति जान सकते हैं । कोई पर ग्रहचारी भी बैठती है ना । कभी अच्छे- अच्छे बच्चों को भी माया का तूफान आने से बेताले बन जाते हैं । ज्ञान तरफ अटेंशन ही नहीं जाता है । बाबा को हर एक की सर्विस से मालूम तो पड़ता है ना । सर्विस करने वाले अपना पूरा समाचार बाबा को देते रहेंगे ।
तुम बच्चे जानते हो गीता का भगवान हमको विश्व का मालिक बना रहे हैं । बहुत हैं जो वह गीता भी कण्ठ कर लेते हैं, हजारों रूपया कमाते हैं । तुम हो ब्राह्मण सम्प्रदाय जो फिर दैवी सम्प्रदाय बनते हो । ईश्वर की औलाद भी सभी अपने को कहते हैं फिर कह देते हम सब ईश्वर हैं, जिसको जो आता है वह बोलते रहते हैं । भक्तिमार्ग में मनुष्यों की हालत कैसी हो गई है । यह दुनिया ही आइरन एजेड पतित है । इस चित्र से बहुत अच्छी रीति समझा सकेंगे । साथ में दैवीगुण भी चाहिए । अन्दर-बाहर सच्चाई चाहिए । आत्मा ही झूठी बनी है उनको फिर सच्चा बाप सच्चा बनाते हैं । बाप ही आकर स्वर्ग का मालिक बनाते हैं । दैवीगुण धारण कराते हैं । तुम बच्चे जानते हो हम ऐसे (लक्ष्मी-नारायण) गुणवान बन रहे हैं । अपनी जाँच करते रहो-हमारे में कोई आसुरी गुण तो नहीं हैं? चलते-चलते माया का थपड़ ऐसा लगता है जो ढेर हो गिर पड़ते हैं । तुम्हारे लिए यह ज्ञान और विज्ञान ही होली- धूरिया है । वे लोग भी होली और धुरिया मनाते हैं लेकिन उसका अर्थ क्या है, यह भी कोई नहीं जानते । वास्तव में यह ज्ञान और विज्ञान है, जिससे तुम अपने को बहुत ऊंच बनाते हो । वह तो क्या-क्या करते हैं, धूल डालते हैं क्योंकि यह है रौरव नर्क । नई दुनिया की स्थापना और पुरानी दुनिया के विनाश का कर्तव्य चल रहा है । तुम ईश्वरीय संतान को भी माया एकदम घूसा ऐसा लगा देती है जो जोर से दुबन में गिर पड़ते हैं । फिर उससे निकलना बड़ा मुश्किल होता है, इसमें फिर आशीर्वाद आदि की कोई बात नहीं रहती । फिर इस तरफ मुश्किल चढ़ सकते हैं इसलिए बड़ी खबरदारी चाहिए । माया के वार से बचने के लिए कभी देह- अभिमान में मत फँसो । सदा खबरदार, सब भाई-बहन हैं । बाबा ने जो सिखाया है वही बहनें सिखाती हैं । बलिहारी बाप की है, न कि बहनों की । ब्रह्मा की भी बलिहारी नहीं । यह भी पुरूषार्थ से सीखे हैं । पुरूषार्थ अच्छा किया है गोया अपना कल्याण किया है । हमको भी सिखलाते हैं तो हम अपना कल्याण करें ।
आज होली है, अब होली का ज्ञान भी सुनाते रहते हैं । ज्ञान और विज्ञान । पढ़ाई को नॉलेज कहा जाता है । विज्ञान क्या चीज है, किसको भी पता नहीं है । विज्ञान है ज्ञान से भी परे । ज्ञान तुमको यहाँ मिलता है, जिससे तुम प्रालब्ध पाते हो । बाकी वह है शान्तिधाम । यहाँ पार्ट बजाए थक जाते हैं तो फिर शान्ति में जाना चाहते हैं । अभी तुम्हारी बुद्धि में यह चक्र का ज्ञान है । अभी हम स्वर्ग में जायेंगे फिर 84 जन्म लेते नर्क में आयेंगे । फिर वही हालत होगी, यह चलता ही रहेगा । इनसे कोई छूट नहीं सकते । कोई कहते हैं यह ड्रामा बना ही क्यों? अरे, यह तो नई दुनिया और पुरानी दुनिया का खेल है । अनादि बना हुआ है | झाड़ पर समझाना बहुत अच्छा है । सबसे पहली मुख्य बात है बाप को याद करो तो पावन बन जायेंगे । आगे चल मालूम पड़ता जायेगा-कौन-कौन इस कुल के हैं जो और धर्मों में कनवर्ट हो गये हैं, वह भी निकलते जायेंगे । जब सभी आयेंगे तो मनुष्य वन्डर खायेंगे । सबको यही कहना है कि देह- अभिमान छोड़ देही- अभिमानी बनो । तुम्हारे लिए पढ़ाई ही बड़ा त्योहार है, जिससे तुम्हारी कितनी कमाई होती है । वो लोग तो इन त्योहारों को मनाने में कितने पैसे आदि बरबाद करते हैं, कितना झगड़ा आदि होता है । पंचायती राज्य में कितने झगड़े ही झगड़े हैं, किसको रिश्वत देकर भी मरवाने की कोशिश करते हैं । ऐसे बहुत मिसाल होते रहते हैं । बच्चे जानते हैं सतयुग में कोई उपद्रव होता ही नहीं । रावण राज्य में बहुत उपद्रव हैं । अभी तो तमोप्रधान है ना । एक-दो में मत न मिलने कारण कितना झगड़ा है इसलिए बाप समझाते रहते हैं इस पुरानी दुनिया को भूल अकेले बन जाओ, घर को याद करो । अपने सुखधाम को याद करो, किससे जास्ती बात भी न करो, नहीं तो नुकसान हो जाता है । बहुत मीठा, शान्त, प्यार से बोलना अच्छा है । जास्ती न बोलना अच्छा है । शान्ति में रहना सबसे अच्छा है । तुम बच्चे तो शान्ति से विजय पाते हो । सिवाए एक बाप के और कोई से प्रीत नहीं लगानी है । जितना बाप से प्रॉपर्टी लेना चाहो उतनी ले लो । नहीं तो लौकिक बाप की प्रॉपर्टी पर कितना झगड़ा हो पड़ता है । इसमें कोई खिट-खिट नहीं । जितना चाहे उतना अपनी पढ़ाई से ले सकते हो । अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।
 

धारणा के लिए मुख्य सार:-
1. सच्चा बाप सच्चा बनाने आये हैं इसलिए सच्चाई से चलना है । अपनी जांच करनी है-हमारे में कोई आसुरी गुण तो नहीं है? हम जास्ती बात तो नहीं करते हैं? बहुत मीठा बन शान्ति और प्यार से बात करनी है ।
2. मुरली पर पूरा ध्यान देना है । रोज मुरली पढ़नी है । अपना और औरों का कल्याण करना है । टीचर जो काम देते हैं वह करके दिखाना है ।

वरदान:-सर्व सम्बन्धों के सहयोग की अनुभूति द्वारा निरन्तर योगी, सहजयोगी भव !
हर समय बाप के भिन्न-भिन्न सम्बन्धों का सहयोग लेना अर्थात् अनुभव करना ही सहज योग है | बाप कैसे भी समय पर सम्बन्ध निभाने के लिए बंधे हुए हैं । सारे कल्प में अभी ही सर्व अनुभवों की खान प्राप्त होती है इर्सालए सदा सर्व सम्बन्धों का सहयोग लो और निरन्तर योगी, सहजयोगी बनो क्योंकि जो सर्व सम्बन्धों को अनुभूति वा प्राप्ति में मग्न रहता है वह पुरानी दुनिया के वातावरण से सहज ही उपराम हो जाता है ।
स्लोगन:-  सर्व शक्तियों से सम्पन्न रहना यही ब्राह्मण स्वरूप की विशेषता है ।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...