Essence of Murli (H&E): November 29, 2014:
Essence: Sweet children, your remembrance is very wonderful because you remember the Father, the Teacher and the Satguru, all three, together.
Question: When Maya makes some children arrogant (magroor), what is it they don’t care about?
Answer: Arrogant children come into body consciouness and have “a don’t care” attitude about the murli. There is a saying that when a mouse found a piece of turmeric he thought that he was a grocer (pansaari). There are many who don’t read the murli at all and say that they have a direct connection with Shiv Baba. Baba says: Children, there are always new things in the murli, so never miss a murli. Let there be a lot of attention paid to this.
Essence for Dharna:
1. Renounce the intoxication of things that are perishable and maintain the spiritual intoxication that you are now changing from being worth not a penny to being worth a pound. God, Himself, is teaching you and your study is uncommon.
2. Become theists (aastik) and serve to reveal the Father. You must not become arrogant and miss any murli.
Blessing: May you be a great donor and a bestower of blessings (mahadaani vardaani)who donates to every soul while coming in relationship and connection (sambandh sampark )with them.
Slogan: Those who are close to BapDada and the family always have a smile of contentment, spirituality and happiness on their faces.(santusht ta, ruhaaniyat, prasannta)
सार:- “मीठे बच्चे - तुम्हारी याद बहुत वंडरफुल है क्योंकि तुम एक साथ ही बाप, टीचर और सतगुरू तीनों को याद करते हो”
प्रश्न:- किसी भी बच्चे को माया जब मगरूर बनाती है तो किस बात की डोंटकेयर करते हैं?
उत्तर:- मगरूर बच्चे देह- अभिमान में आकर मुरली को डोंट-केयर करते हैं, कहावत है ना-चूहे को हल्दी की गांठ मिली, समझा मैं पसारी हूँ... । बहुत हैं जो मुरली पढ़ते ही नहीं, कह देते हैं हमारा तो डायरेक्ट शिवबाबा से कनेक्शन हैं । बाबा कहते बच्चे मुरली में तो नई-नई बातें निकलती हैं इसलिए मुरली कभी मिस नहीं करना, इस पर बहुत अटेंशन रहे ।
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1. विनाशी नशे को छोड़ अलौकिक नशा रहे कि हम अभी वर्थ नाट पेनी से वर्थ पाउण्ड बन रहे हैं । स्वयं भगवान् हमें पढ़ाते हैं, हमारी पढ़ाई अनकॉमन है ।
2. आस्तिक बन बाप का शो करने वाली सर्विस करनी है । कभी भी मगरूर बन मुरली मिस नहीं करनी है ।
वरदान:-हर आत्मा के सम्बन्ध सम्पर्क में आते सबको दान देने वाले महादानी, वरदानी भव !
सारे दिन में जो भी सम्बन्ध-सम्पर्क में आये उसे कोई न कोई शक्ति का, ज्ञान का, गुण का दान दो । आपके पास ज्ञान का भी खजाना है, तो शक्तियों और गुणों का भी खजाना है । तो कोई भी दिन बिना दान दिये खाली न जाए तब कहेंगे महादानी । 2 - दान शब्द का रूहानी अर्थ है सहयोग देना । तो अपनी श्रेष्ठ स्थिति के वायुमण्डल द्वारा और अपनी वृत्ति के वायब्रेशन्स द्वारा हर आत्मा को सहयोग दो तब कहेंगे वरदानी ।
स्लोगन:- जो बापदादा और परिवार के समीप हैं उनके चेहरे पर सन्तुष्टता, रूहानियत और प्रसन्नता की मुस्कराहट रहती है ।
Om Shanti
The spiritual Father asks you sweetest, long-lost and now-found children: In whose remembrance are you sitting here? (The Father, the Teacher and the Satguru.) Are all of you sitting in remembrance of all three? Each of you should ask yourself: “Do I have remembrance only when I am sitting here, or do I also have remembrance whilst moving around?” This is a wonderful aspect which is not told to other souls. Although Lakshmi and Narayan are the masters of the world, you cannot say of those souls that they are the Father, the Teacher and the Satguru. In fact, you cannot say this of any other human being in the whole world. It is only you children who remember Him in this way. You feel internally that that Baba is your Father, your Teacher and your Satguru, and that He is the Supreme. Do you remember all three or only one? Although He is only one, you remember Him with the qualities of all three forms. Shiv Baba is our Father, Teacher and Satguru as well. This is something extraordinary. You should remember this whilst sitting down and also whilst walking and moving around. Baba asks: Do you have the thought whilst remembering Him that He is your Father, Teacher and Satguru? There can be no such bodily being. Krishna is the number one bodily being, but he cannot be called the Father, Teacher or Satguru. This is an absolutely wonderful aspect. So, you should say truthfully whether you remember Baba in all three forms. At the time of eating, do you remember only Shiv Baba or do all three emerge in your intellect? You cannot refer to any other soul in this way. This is a wonderful thing. The Father’s praise is unique and so you should also remember the Father in this way. Your intellect will then be completely drawn to the One who is so wonderful. The Father sits here and introduces Himself and also gives the knowledge of the whole cycle: These are the different ages and this is how many years each one lasts, and this is how it rotates. Only that Father, the Creator, can give you this knowledge. You will receive a lot of help by remembering Him. He alone is the Father, Teacher and Guru. No other soul can be as elevated as He is. However, Maya makes you forget to remember such a Father and you then forget the Teacher and the Guru too. Each of you should feel in your heart that the Father is making you into the masters of such a world. The inheritance of the unlimited Father is definitely unlimited. His praise should also emerge in your intellects. As you walk and move around, all three should be remembered. Only that soul does all three types of service at the same time. This is why He is called the Supreme. People arrange conferences etc. to find a means of establishing peace in the world. Tell them that this is happening now and so they should come here to understand how. Who is doing this? You have to prove the Father’s occupation to people. There is a vast difference between the Father’s occupation and Krishna’s occupation. Everyone else is called by their bodily names, whereas the name of that one soul is praised. That soul is the Father, the Teacher and the Guru. There is knowledge in that soul, but how can He give it? He can only give this knowledge through a body. It is when He gives this knowledge that He is praised. You children hold conferences on Shiv Jayanti. You invite the leaders of all the different religions. You have to explain that God is not omnipresent. If God is in everyone, then is every soul God, the Father, the Teacher and the Guru? Tell me: Do you have the knowledge of the beginning, middle and end of the world cycle? No one can tell you this. It should emerge from inside you children that there is such great praise of the highest-on-high Father. He is the One who purifies the whole world. Matter too becomes pure. At the time of a conference, you should first ask: Who is the God of the Gita? Who established the golden-aged deity religion? If they say that it was Krishna, the Father’s name disappears. Or, if they say that He is beyond name and form, it is as though He does not exist. Therefore, without the Father, it means they are orphans. They just do not know the unlimited Father. They use the sword of lust and cause so much distress and sorrow for one another. Therefore, your intellects should chum all of these things. You have to show them the contrast: Lakshmi and Narayan are a goddess and god. Because theirs is a dynasty, they must all be gods and goddesses. So, you should invite people from all religions. You must only invite those who are well educated and who can clearly give the Father’s introduction. You can write to them and say that we will make arrangements for the travel and accommodation of those who are able to give the introduction of the Creator and the beginning, middle and end of creation. You know that no one else can give this knowledge. Even if someone comes from abroad and can give the introduction of the Creator and the beginning, middle and end of creation, we would pay all his expenses. No one else can advertise in this way. You are courageous; you are mahavirs. Do you know how they (Lakshmi and Narayan) claimed the kingdom of the world? What kind of courage did they have? All of these things should enter your intellects. You are carrying out such an elevated task! You are purifying the whole world. Therefore, you have to remember the Father and your inheritance. You should not just remember Shiv Baba, but you must also speak of His praise. This praise only belongs to the Incorporeal, but, how can the Incorporeal give His introduction? He definitely needs a mouth in order to give the knowledge of the beginning, middle and end of creation. This mouth is praised a great deal. People stumble around so much to go to a Gaumukh (cow’s mouth). They have created all sorts of stories. They say that an arrow was shot and the Ganges emerged. They think that the Ganges is the Purifier. How can anyone be purified by water? Only the Father is the Purifier. The Father continues to teach you children so much! The Father tells you what to do. So, who is going to come and give the introduction of the Father, the Creator and creation? Sages and holy men know that even the rishis and munis used to say: Neti, neti (Neither this nor that), we do not know anything. That means that they were atheists. Now, see if there is anyone who is a theist! You children are now becoming theists from atheists. You know the unlimited Father, the One who makes you so elevated. People call out: O God, the Father, liberate us! The Father explains: At this time, it is the kingdom of Ravan over the whole world. All are corrupt but they will become elevated again. It is in the intellects of you children that the world was pure in the beginning. The Father does not create an impure world. He comes and creates the pure world which is called the Temple of Shiva. Shiv Baba creates Shivalaya (the Temple of Shiva). You know how He does this. Neither does total annihilation (mahapralay) take place nor does a total flood (jalmai) take place. They have written all sorts of things in the scriptures, such as: Only the five Pandavas were left and they then melted away on the Himalayan mountains. However, no one knows what happened after that. The Father sits here and explains all of these things. Only you know that the Father is the Father, the Teacher and the Satguru. These temples do not exist there. The deities used to exist; their memorial temples exist here. All of this is fixed in the drama. Second by second, something new takes place as the cycle continues to turn. The Father gives very good directions to you children. Some children who are very body conscious think that they know everything. They do not even read the murli; they don’t value it at all. Baba urges you: Sometimes, a murli is very good. Therefore, you should not miss it! If you have missed the murli for ten or fifteen days, you should sit and read them. The Father says: Challenge them and say that if anyone comes and gives the knowledge of the Creator and the beginning, middle and end of creation, we will pay all his expenses. Only those who know about this will be able to issue this challenge in this way. Only when a teacher knows the answer can he ask a question. How could a teacher ask a question without knowing the answer? Some children have a “don’t care” attitude about the murli. They say: We just have a connection with Shiv Baba. However, you also have to listen to the things that Shiv Baba says, not just remember Him. Baba tells you such good, sweet things, but Maya makes you completely arrogant. There is a saying that a mouse found a piece of turmeric and thought he had become a grocer. There are many who do not read the murli at all. New points keep coming up in the murli. Therefore, you have to understand all of these things. When you are sitting in remembrance of the Father, you also have to remember that this Father is the Father, the Teacher and the Satguru. Otherwise, how would you study? The Father has explained everything to you children. It is you children who will reveal the Father. Son shows Father and Father shows son. It is the soul that is shown. Then, it is the children’s task to show (reveal) the Father. Then the Father will not let go of you. He will say: Today, go to this place and tomorrow, go somewhere else. There is no one who can order that One. People will read this invitation in the newspapers. At this time, all the people in the world are atheists. The Father alone comes and makes you into theists. At this time, the whole world is worth not a penny. No matter how much wealth and property America has, it is not worth a penny. All of this is going to finish. Out of the whole world, only you become worth a pound. There, no one will be poverty-stricken. You children should constantly churn this knowledge and remain cheerful. It has been remembered: If you want to know about supersensuous joy (atindriya sukh) , ask the gopes and gopis. These things only apply to the confluence age. No one else knows about the confluence age. By serving at a fast speed, praise of the confluence age may emerge. It has been said: O God, Your play is wonderful (aho Prabhu teri leela)! No one knows that God is the Father, the Teacher and the Satguru. The Father continues to teach you children. This intoxication should remain permanently in you children. You should have this intoxication until the very end. The intoxication now very quickly becomes like soda water: soda goes flat. If you keep it for a while, it just becomes salty water. This should not happen. You should explain to people in such a way that they begin to wonder. They say that it is good, but it is very difficult for them to make time to understand and make their lives like this. Baba does not forbid you to do business etc. Just become pure and remember everything that Baba teaches you. That One is your Teacher and this is an uncommon study. No human being can teach you this knowledge. The Father enters this lucky chariot and teaches you. The Father has explained: This is your throne on which the soul, the immortal image, comes and sits. You have been given that entire part. You now understand that this is something real. All other things are artificial. You must imbibe this very well and tie a knot, so that every time you touch it you will remember. However, you sometimes forget why that knot has been tied. You have to remember this very firmly. There must be knowledge as well as remembrance of the Father. There is liberation, as well as liberation-in-life. Become very sweet children! Although Baba understands that you children study every cycle and claim your inheritance, numberwise, according to the effort you make, the Teacher who teaches you still inspires you to make effort. You repeatedly forget, which is why you are reminded to remember Shiv Baba. He is your Father, Teacher and Satguru. Small children would not have remembrance in this way. You cannot say of Krishna that he is the Father, the Teacher and the Satguru. How could the prince of the golden age, Shri Krishna, be a guru? You need a guru at a time of degradation. It has been remembered that the Father comes and grants everyone salvation. They make Krishna as dark as coal. The Father says: By sitting on the pyre of lust, everyone at this time has become like coal. That is why he is called ugly. These are such deep matters to understand. Everyone studies the Gita. It is only the people of Bharat who believe in all the scriptures. They keep everyone’s image. So, then, what can you say about that? It means that their devotion is adulterated. Unadulterated devotion is of only the one Shiva. Only from Shiv Baba do you receive knowledge. This knowledge is different. This is called spiritual knowledge. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
The spiritual children say namaste to the spiritual Father.
ओम् शान्ति |
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों से रूहानी बाप पूछते हैं यहाँ तुम बैठे हो, किसकी याद में बैठे हो? (बाप, शिक्षक, सतगुरू की) सभी इन तीनों की याद में बैठे हो? हर एक अपने से पूछे यह सिर्फ यहाँ बैठे याद है या चलते- फिरते याद रहती है? क्योंकि यह है वन्डरफुल बात । और कोई आत्मा को कभी ऐसे नहीं कहा जाता । भल यह लक्ष्मी-नारायण विश्व के मालिक हैं परन्तु उनकी आत्मा को कभी ऐसे नहीं कहेंगे कि यह बाप भी है,टीचर भी है, सतगुरू भी है । बल्कि सारी दुनिया में जो भी जीव आत्मायें हैं, कोई भी आत्मा को ऐसे नहीं कहेंगे । तुम बच्चे ही ऐसे याद करते हो । अन्दर में आता है यह बाबा, बाबा भी है, टीचर भी है, सतगुरू भी है । सो भी सुप्रीम । तीनों को याद करते हो या एक को? भल वह एक है परन्तु तीनों गुणों से याद करते हो । शिवबाबा हमारा बाप भी है, टीचर और सतगुरू भी है । यह एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कहा जाता है । जब बैठे हो अथवा चलते फिरते हो तो यह याद रहना चाहिए । बाबा पूछते हैं ऐसे याद करते हो कि यह हमारा बाप, टीचर, सतगुरू भी है । ऐसा कोई भी देहधारी हो नहीं सकता । देहधारी नम्बरवन है कृष्ण, उनको बाप, टीचर, सतगुरू कह नहीं सकते, यह बिल्कुल वन्डरफुल बात है । तो सच बताना चाहिए तीनों रूप में याद करते हो? भोजन पर बैठते हो तो सिर्फ शिवबाबा को याद करते हो या तीनों बुद्धि में आते हैं? और तो कोई भी आत्मा को ऐसे नहीं कह सकते । यह है वन्डरफुल बात । विचित्र महिमा है बाप की । तो बाप को याद भी ऐसे करना है । तो बुद्धि एकदम उस तरफ चली जायेगी जो ऐसा वन्डरफुल है । बाप ही बैठ अपना परिचय देते हैं फिर सारे चक्र का भी नॉलेज देते हैं । ऐसे यह युग है, इतने-इतने वर्ष के हैं जो फिरते रहते हैं । यह ज्ञान भी वह रचयिता बाप ही देते हैं । तो उनको याद करने में बहुत मदद मिलेगी । बाप, टीचर,गुरू वह एक ही है । इतनी ऊँच आत्मा और कोई हो नहीं सकती । परन्तु माया ऐसे बाप की याद भी भुला देती है तो टीचर और गुरू को भी भूल जाते हैं । यह हर एक को अपने-अपने दिल से लगाना चाहिए । बाबा हमको ऐसा विश्व का मालिक बनायेंगे । बेहद के बाप का वर्सा जरूर बेहद का ही है । साथ-साथ यह महिमा भी बुद्धि में आये, चलते-फिरते तीनों ही याद आयें । इस एक आत्मा की तीनों ही सर्विस इकट्ठी हैं इसलिए उनको सुप्रीम कहा जाता है ।
अब कॉन्फ्रेन्स आदि बुलाते हैं, कहते हैं विश्व में शान्ति कैसे हो? वह तो अब हो रही है, आकर समझो । कौन कर रहे हैं? तुमको बाप का आक्यूपेशन सिद्ध कर बताना है । बाप के आक्यूपेशन और कृष्ण के आक्यूपेशन में बहुत फर्क है । और तो सबका नाम शरीर का ही लिया जाता है । उनकी आत्मा का नाम गाया जाता है । वह आत्मा बाप भी है, टीचर, गुरू भी है । आत्मा में नॉलेज है परन्तु वह दे कैसे? शरीर द्वारा ही देंगे ना । जब देते हैं तब तो महिमा गाई जाती है । अब शिव जयन्ती पर बच्चे कॉन्फ्रेन्स करते हैं । सब धर्म के नेताओं को बुलाते हैं । तुमको समझाना है ईश्वर सर्वव्यापी तो है नहीं । अगर सबमें ईश्वर है तो क्या हर एक आत्मा भगवान बाप भी हैं टीचर भी है, गुरू भी है! बताओ सृष्टि के आदि, मध्य, अन्त का नॉलेज है? यह तो कोई भी सुना न सके ।
तुम बच्चों के अन्दर में आना चाहिए ऊँच ते ऊँच बाप की कितनी महिमा है । वह सारे विश्व को पावन बनाने वाला है । प्रकृति भी पावन बन जाती है । कॉन्फ्रेन्स में पहले-पहले तो तुम यह पूछेंगे कि गीता का भगवान् कौन है? सतयुगी देवी- देवता धर्म की स्थापना करने वाला कौन? अगर कृष्ण के लिए कहेंगे तो बाप को गुम कर देंगे या तो फिर कह देते वह नाम-रूप से न्यारा है । जैसेकि हैं ही नहीं । तो बाप बिगर आरफन्स ठहरे ना । बेहद के बाप को ही नहीं जानते । एक दो पर काम कटारी चलाकर कितना तंग करते हैं । एक-दो को दु :ख देते हैं । तो यह सब बातें तुम्हारी बुद्धि में चलनी चाहिए । कॉन्ट्रास्ट करना है-यह लक्षी-नारायण भगवान- भगवती हैं ना, इन्हों की भी वंशावली है ना । तो जरूर सब ऐसे गॉड- गॉडेज होने चाहिए । तो तुम सब धर्म वालों को बुलाते हो । जो अच्छी रीति पढ़े-लिखे हैं, बाप का परिचय दे सकते हैं, उनको ही बुलाना है । तुम लिख सकते हो जो आकर रचयिता और रचना के आदि,मध्य, अन्त का परिचय देवे उनके लिए हम आने-जाने,रहने आदि का सब प्रबन्ध करेंगे- अगर रचता और रचना का परिचय दिया तो । यह तो जानते हैं कोई भी यह ज्ञान दे नहीं सकते । भल कोई विलायत से आवे, रचयिता और रचना के आदि, मध्य, अन्त का परिचय दिया तो हम खर्चा दे देंगे । ऐसी एडवरटाइज और कोई कर न सके । तुम तो बहादुर हो ना । महावीर-महावीरनियाँ हो । तुम जानते हो इन्हों ने (लक्ष्मी-नारायण) विश्व की बादशाही कैसे ली? कौन-सी बहादुरी की? बुद्धि में यह सब बातें आनी चाहिए । कितना तुम ऊंच कार्य कर रहे हो । सारे विश्व को पावन बना रहे हो । तो बाप को याद करना है, वर्सा भी याद करना है । सिर्फ यह नहीं कि शिवबाबा याद है? परन्तु उनकी महिमा भी बतानी है । यह महिमा है ही निराकार की । परन्तु निराकार अपना परिचय कैसे दे? जरूर रचना के आदि, मध्य, अन्त का नॉलेज देने लिए मुख चाहिए ना । मुख की कितनी महिमा है । मनुष्य गऊमुख पर जाते हैं, कितना धक्का खाते हैं । क्या-क्या बातें बना दी हैं । तीर मारा गंगा निकल आई । गंगा को समझते हैं पतित-पावनी । अब पानी कैसे पतित से पावन बना सकता । पतित-पावन तो बाप ही है । तो बाप तुम बच्चों को कितना सिखलाते रहते हैं । बाप तो कहते हैं ऐसे ऐसे करो । कौन आकर बाप रचयिता और रचना का परिचय देंगे । साधू-सन्यासी आदि यह भी जानते हैं कि ऋषि-मुनि आदि सब कहते थे-नेती-नेती, हम नहीं जानते हैं, गोया नास्तिक थे । अब देखो कोई आस्तिक निकलता है? अभी तुम बच्चे नास्तिक से आस्तिक बन रहे हो । तुम बेहद के बाप को जानते हो जो तुमको इतना ऊंच बनाते हैं । पुकारते भी हैं- ओ गॉड फादर, लिबरेट करो । बाप समझाते हैं, इस समय रावण का सारे विश्व पर राज्य है । सब भ्रष्टाचारी हैं फिर श्रेष्ठाचारी भी होंगे ना । तुम बच्चों की बुद्धि में है -पहले-पहले पवित्र दुनिया थी । बाप अपवित्र दुनिया थोड़ेही बनाएंगे । बाप तो आकर पावन दुनिया स्थापन करते हैं,जिसको शिवालय कहा जाता है । शिवबाबा शिवालय बनायेंगे ना । वह कैसे बनाते हैं सो भी तुम जानते हो । महाप्रलय,जलमई आदि तो होती नहीं । शास्त्रों में तो क्या-क्या लिखा है । बाकी 5 पाण्डव बचे जो हिमालय पहाड़ पर गल गये,फिर रिजल्ट का कोई को पता नहीं । यह सब बातें बाप बैठ समझाते हैं । यह भी तुम ही जानते हो-वह बाप, बाप भी है, टीचर भी है, सतगुरू भी है । वहाँ तो यह मन्दिर होते नहीं । यह देवतायें होकर गये हैं, जिनके यादगार मन्दिर यहाँ हैं । यह सब ड्रामा में नूँध है । सेकण्ड बाई सेकण्ड नई बात होती रहती है, चक्र फिरता रहता है । अब बाप बच्चों को डायरेक्शन तो बहुत अच्छे देते हैं । बहुत देह- अभिमानी बच्चे हैं जो समझते हैं हम तो सब कुछ जान गये हैं । मुरली भी नहीं पढ़ते हैं । कदर ही नहीं है । बाबा ताकीद करते हैं, कोई-कोई समय मुरली बहुत अच्छी चलती है । मिस नहीं करना चाहिए । 10 - 15 दिन की मुरली जो मिस होती है वह बैठ पढ़नी चाहिए । यह भी बाप कहते हैं ऐसी-ऐसी चैलेन्ज दो-यह रचता और रचना के आदि, मध्य, अन्त का नॉलेज कोई आकर दे तो हम उनको खर्चा आदि सब देंगे । ऐसी चैलेन्ज तो जो जानते हैं वह दंगे ना । टीचर खुद जानता है तब तो पूछते हैं ना । बिगर जाने पूछेंगे कैसे ।
कोई-कोई बच्चे मुरली की भी डोंट केयर करते हैं । बस हमारा तो शिवबाबा से ही कनेक्शन है । परन्तु शिवबाबा जो सुनाते हैं वह भी सुनना है ना कि सिर्फ उनको याद करना है । बाप कैसे अच्छी- अच्छी मीठी-मीठी बातें सुनाते हैं । परन्तु माया बिल्कुल ही मगरूर कर देती है । कहावत है ना-चूहे को हल्दी की गांठ मिली, समझा मैं पंसारी हूए.... । बहुत हैं जो मुरली पढ़ते ही नहीं । मुरली में तो नई-नई बातें निकलती हैं ना । तो यह सब बातें समझने की हैं । जब बाप की याद में बैठते हो तो यह भी याद करना है कि वह बाप टीचर भी है और सतगुरू भी है । नहीं तो पढ़ेंगे कहाँ से । बाप ने तो बच्चों को सब समझा दिया हैं । बच्चे ही बाप का शो करेंगे । सन शोज़ फादर । सन का फिर फादर शो करते हैं । आत्मा का शो करते हैं | फिर बच्चों का काम है बाप का शो करना । बाप भी बच्चों को छोड़ते नहीं हैं,कहेंगे आज फलानी जगह जाओ,आज यहाँ जाओ । इनको थोड़ेही कोई ऑर्डर करने वाले होंगे । तो यह निमन्त्रण आदि अखबारों में पड़ेंगे । इस समय सारी दुनिया है नास्तिक । बाप ही आकर आस्तिक बनाते हैं । इस समय सारी दुनिया हैं वर्थ नाट ए पनी । अमेरिका के पास भल कितना भी धन दौलत है परन्तु वर्थ नाट ए पेनी है । यह तो सब खत्म हो जाना है ना । सारी दुनिया में तुम वर्थ पाउण्ड बन रहे हो । वहाँ कोई कंगाल होगा नहीं ।
तुम बच्चों को सदैव ज्ञान का सिमरण कर हर्षित रहना चाहिए । उसके लिए ही गायन है- अतीन्द्रिय सुख गोप-गोपियों से पूछो । यह संगम की ही बातें हैं । संगमयुग को कोई भी जानते नहीं । विहंग मार्ग की सर्विस करने से शायद महिमा निकले । गायन भी है अहो प्रभू तेरी लीला । यह कोई भी नहीं जानते थे कि भगवान बाप, टीचर, सतगुरू भी है । अब फादर तो बच्चों को सिखलाते रहते हैं । बच्चों को यह नशा स्थाई रहना चाहिए । अन्त तक नशा रहना चाहिए । अभी तो नशा झट सोडावाटर हो जाता है । सोडा भी ऐसे होता है ना । थोड़ा टाइम रखने से जैसे खारापानी हो जाता है । ऐसा तो नहीं होना चाहिए । किसको ऐसा समझाओ जो वह भी वन्दर खाये । अच्छा- अच्छा कहते भी हैं परन्तु वह फिर टाइम निकाल समझें, जीवन बनावें वह बड़ा मुश्किल है । बाबा कोई मना नहीं करते हैं कि धन्धा आदि नहीं करो । पवित्र बनो और जो पढ़ाता हूँ वह याद करो । यह तो टीचर है ना । और यह है अनकॉमन पढ़ाई । कोई मनुष्य नहीं पढ़ा सकते । बाप ही भाग्यशाली रथ पर आकर पढ़ाते हैं । बाप ने समझाया है - यह तुम्हारा तख्त है जिस पर अकाल मूर्त आत्मा आकर बैठती है । उनको यह सारा पार्ट मिला हुआ है । अभी तुम समझते हो यह तो रीयल बात है । बाकी यह सब हैं आर्टीफिशल बातें । यह अच्छी रीति धारण कर गांठ बाँध लो । तो हाथ लगने से याद आयेगा । परन्तु गाँठ क्यों बाँधी है, वह भी भूल जाते हैं । तुमको तो यह पक्का याद करना है । बाप की याद के साथ नॉलेज भी चाहिए । मुक्ति भी है, तो जीवनमुक्ति भी है । बहुत मीठे-मीठे बच्चे बनो । बाबा अन्दर में समझते हैं कल्प-कल्प यह बच्चे पढ़ते रहते हैं । नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार ही वर्सा लेंगे । फिर भी पढ़ाने का टीचर पुरूषार्थ तो करायेंगे ना । तुम घड़ी-घडी भूल जाते हो इसलिए याद कराया जाता है । शिवबाबा को याद करो । वह बाप, टीचर, सतगुरू भी है । छोटे बच्चे ऐसे याद नहीं करेंगे । कृष्ण के लिए थोड़ेही कहेंगे वह बाप, टीचर,सतगुरू है । सतयुग का प्रिन्स श्रीकृष्ण वह फिर गुरू कैसे बनेगा । गुरू चाहिए दुर्गति में । गायन भी है - बाप आकर सबकी सद्गति करते हैं । कृष्ण को तो साँवरा ऐसा बना देते जैसे काला कोयला । बाप कहते हैं इस समय सब काम चिता पर चढ़ काले कोयले बन पड़े हैं तब साँवरा कहा जाता है । कितनी गुह्य बातें समझने की हैं । गीता तो सब पढ़ते हैं । भारतवासी ही हैं जो सभी शास्त्रों को मानते हैं । सबके चित्र रखते रहेंगे । तो उनको क्या कहेंगे?व्यभिचारी भक्ति ठहरी ना । अव्यभिचारी भक्ति एक ही शिव की है । ज्ञान भी एक ही शिवबाबा से मिलता है । यह ज्ञान ही डिफरेंट है । इनको कहा जाता है स्प्रीचुअल नॉलेज । अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।