Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

07-03-15 प्रातः मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन





07-03-15      प्रातः मुरली      ओम् शान्ति      “बापदादा”      मधुबन

सार
:-  “मीठे बच्चे - तुम बहुत लकी हो क्योंकि तुम्हें बाप की याद के सिवाए और कोई फिकरात नहीं, इस बाप को तो फिर भी बहुत ख्यालात चलते हैं


प्रश्न:-    बाप के पास जो सपूत बच्चे हैं, उनकी निशानी क्या होगी?

उत्तर:- वे सभी का बुद्धियोग एक बाप से जुड़ाते रहेंगे, सर्विसस्बुल होंगे । अच्छी रीति पढ़कर औरों को पढ़ाएंगे । बाप की दिल पर चढ़े हुए होंगे । ऐसे सपूत बच्चे ही बाप का नाम बाला करते हैं । जो पूरा पढ़ते नहीं वह औरों को भी खराब करते हैं । यह भी ड्रामा में नूँध है ।

गीत:- ले लो दुआयें माँ-बाप की ..

ओम् शान्ति


हर एक घर में मां-बाप और 2 - 4 बच्चे होते हैं फिर आशीर्वाद आदि मांगते हैं । वह तो हद की बात है । यह हद के लिए गाया हुआ है । बेहद का किसको भी पता नहीं है । अभी तुम बच्चे जानते हो हम बेहद के बाप के बच्चे और बच्चियां हैं । वह मात-पिता होते हैं हद के, ले लो दुआयें हद के मात-पिता की । यह है बेहद का माँ बाप । वह हद के माँ बाप भी बच्चों को सम्भालते हैं, फिर टीचर पढ़ाते हैं । अब तुम बच्चे जानते हो-यह है बेहद के माँ-बाप, बेहद का टीचर, बेहद का सतगुरू सुप्रीम फादर, टीचर, सुप्रीम गुरू । सत बोलने वाला, सत सिखलाने वाला है । बच्चों में नम्बरवार तो होते हैं ना । लौकिक घर में 2 - 4 बच्चे होते हैं तो उन्हों की कितनी सम्भाल करनी पड़ती है । यहाँ कितने ढेर बच्चे हैं, कितने सेन्टर्स  से बच्चों के समाचार आते हैं-यह बच्चा ऐसा है, यह शैतानी करता है, यह तंग करता है, विघ्न डालता है । फुरना तो इस बाप को रहेगा ना । प्रजापिता तो यह है ना । कितने ढेर बच्चों का ख्याल रहता है, तब बाबा कहते हैं तुम बच्चे अच्छी रीति बाप की याद में रह सकते हो । इनको तो हजारों फुरने हैं । एक फुरना तो है ही । हजारों फुरने (ख्यालात) दूसरे रहते हैं । कितने ढेर बच्चों को सम्भालना पड़ता है । माया भी बड़ी दुश्मन है ना । अच्छी रीति कोई-कोई की खाल उतार देती है । कोई को नाक से, कोई को चोटी से पकड़ लेती है । इतने सबका विचार तो करना पड़ता है । फिर भी बेहद बाप की याद में रहना पड़े । तुम हो बेहद के बाप के बच्चे । जानते हो हम बाप की श्रीमत पर चल क्यों न बाप से पूरा वर्सा ले लेवे । सब तो एकरस चल न सकें क्योंकि यह राजाई स्थापन हो रही है, और कोई की बुद्धि में आ न सके । यह है बहुत ऊंच पढ़ाई । बादशाही मिल गई फिर पता नहीं पड़ता है कि यह राजाई कैसे स्थापन हुई । यह राजाई का स्थापन होना बड़ा वन्डरफुल है । अभी तुम अनुभवी हो । पहले इनको भी पता थोड़ेही था कि हम क्या थे, फिर कैसे 84 जन्म लिए हैं । अभी समझ में आया है, तुम भी कहते हो-बाबा आप वही हो, यह बड़ी समझने की बात है । इस समय ही बाप आकर सब बातें समझाते हैं । इस समय भल कोई कितना भी लखपति, करोड़पति हो, बाप कहते हैं यह पैसे आदि सब मिट्टी में मिल जाने हैं । बाकी टाइम ही कितना है । दुनिया के समाचार तुम रेडियो में अथवा अखबारों में सुनते हो - क्या-क्या हो रहा है । दिन-प्रतिदिन बहुत झगड़ा बढ़ता जा रहा है । सूत मूँझता ही रहता है । सब आपस में लड़ते-झगड़ते, मरते हैं । तैयारियाँ ऐसी हो रही हैं, जिससे समझ में आता है लड़ाई शुरू हुई कि हुई । दुनिया नहीं जानती कि यह क्या हो रहा है, क्या होने का है! तुम्हारे में भी बहुत थोड़े हैं जो पूरी रीति समझते हैं और खुशी में रहते हैं । इस दुनिया में हम बाकी थोड़े रोज हैं । अभी हमको कर्मातीत अवस्था में जाना है । हर एक को अपने लिए पुरूषार्थ करना है । तुम तो पुरूषार्थ करते हो अपने लिए । जितना जो करेंगे उतना फल पायेंगे । अपना पुरूषार्थ करना है और दूसरों को पुरूषार्थ कराना है । रास्ता बताना है । यह पुरानी दुनिया खलास होनी है । अब बाबा आया हुआ है नई दुनिया स्थापन करने, तो इस विनाश के पहले तुम नई दुनिया के लिए पढ़ाई पढ़ लो । भगवानुवाच मैं तुमको राजयोग सिखाता हूँ । लाडले बच्चे तुमने भक्ति बहुत की है । आधाकल्प तुम रावण राज्य में थे ना । यह भी किसी को पता नहीं कि राम किसको कहा जाता है? रामराज्य की कैसे स्थापना हुई? यह सब तुम ब्राह्मण ही जानते हो । तुम्हारे में भी कोई तो ऐसे हैं जो कुछ भी नहीं जानते हैं ।
बाप के पास सपूत बच्चे वह हैं जो सबका बुद्धियोग एक बाप के साथ जुड़ाते हैं । जो सर्विसएबुल हैं, जो अच्छी रीति पढ़ते हैं वो बाप की दिल पर चढ़े हुए हैं । कोई तो फिर नालायक भी होते हैं, सर्विस के बदले डिससर्विस करते जो बाप से उनका बुद्धियोग तुड़ा देते हैं । यह भी ड्रामा में नूँध है । ड्रामा अनुसार यह होने का ही है । जो पूरा पढ़ते नहीं हैं वह क्या करेंगे? औरों को भी खराब कर देंगे इसलिए बच्चों को समझाया जाता है, बाप को फालो करो और जो भी सर्विसएबुल बच्चे हैं, बाबा की दिल पर चढ़े हुए हैं उनका संग करो । पूछ सकते हो किसका संग करें? बाबा झट बता देंगे, इनका संग बड़ा अच्छा है । बहुत हैं जो संग ही ऐसा करते हैं, जिनका रंग भी उल्टा चढ़ जाता है । गाया भी जाता है संग तारे कुसंग बोरे । कुसंग लगा तो एकदम खत्म कर देंगे । घर में भी दास-दासियां चाहिए । प्रजा के भी नौकर चाकर सब चाहिए ना । यह सारी राजधानी स्थापन हो रही है, इसमें बड़ी विशालबुद्धि चाहिए इसलिए बेहद का बाप मिला है तो श्रीमत ले उस पर चलो । नहीं तो मुफ्त पद भ्रष्ट हो जायेंगे । यह पढ़ाई है । इसमें अभी फेल हुए तो जन्म-जन्मान्तर, कल्प-कल्पान्तर फेल होते रहेंगे । अच्छी रीति पढ़ेंगे तो कल्प-कल्पान्तर अच्छी रीति पढ़ते रहेंगे । समझा जाता है यह पूरा पढ़ते नहीं हैं, तो क्या पद मिलेगा? खुद भी समझते हैं, हम सर्विस तो कुछ करते नहीं हैं । हमसे तो होशियार बहुत हैं, होशियार को ही भाषण के लिए बुलाते हैं । तो जरूर जो होशियार हैं, ऊंच पद भी वह पायेंगे । हम इतनी सर्विस नहीं करते हैं तो ऊंच पद पा नहीं सकेंगे । टीचर तो स्टूडेंट को भी समझ सकते हैं ना । रोज पढ़ाते हैं, रजिस्टर उनके पास रहता है । पढ़ाई का और चलन का भी रजिस्टर रहता है । यहाँ भी ऐसे हैं, इसमें फिर मुख्य है योग की बात । योग अच्छा है तो चलन भी अच्छी रहेगी । पढ़ाई में फिर कहाँ अहंकार आ जाता है । इसमें सारी गुप्त मेहनत करनी है याद की इसलिए ही बहुतों की रिपोर्ट आती है कि बाबा हम योग में नहीं रह सकते । बाबा ने समझाया है योग अक्षर निकाल दो । बाप जिससे वर्सा मिलता है, उनको तुम याद नहीं कर सकते हो! वन्डर है । बाप कहते हैं-हे आत्मायें, तुम मुझ बाप को याद नहीं करते हो, मैं तुमको रास्ता बताने आया हूँ, तुम मुझे याद करो तो इस योग अग्नि से पाप दग्ध हो जायेंगे । भक्ति मार्ग में मनुष्य कितना धक्का खाने जाते हैं । कुम्भ के मेले में कितना ठण्डे पानी में जाकर स्नान करते हैं । कितनी तकलीफ सहन करते हैं । यहाँ तो कोई तकलीफ नहीं । जो फर्स्टक्लास बच्चे हैं वह एक माशूक के सच्चे-सच्चे आशिक बन याद करते रहेंगे । घूमने फिरने जाते हैं तो एकान्त में बगीचे में बैठकर याद करेंगे । झरमुई झगमुई आदि वार्तालाप में रहने से वायुमण्डल खराब होता है इसलिए जितना टाइम मिले बाप को याद करने की प्रैक्टिस करो । फर्स्टक्लास सच्चे माशूक के आशिक बनो । बाप कहते हैं देहधारी का फोटो नहीं रखो । सिर्फ एक शिवबाबा का फोटो रखो, जिसको याद करना है । अगर समझो सृष्टि चक्र को भी याद करते रहें तो त्रिमूर्ति और गोले का चित्र फर्स्टक्लास है, इसमें सारा ज्ञान है । स्वदर्शन चक्रधारी, तुम्हारा नाम अर्थ सहित है । नया कोई भी नाम सुने तो समझ न सके, यह तुम बच्चे ही समझते हो । तुम्हारे में भी कोई अच्छी रीति याद करते हैं । बहुत हैं जो याद करते ही नहीं । अपना खाना ही खराब कर देते हैं । पढ़ाई तो बड़ी सहज है । बाप कहते हैं साइलेन्स से तुमको साइंस पर विजय पानी है । साइलेन्स और साइंस राशि एक ही है । मिलेट्री में भी 3 मिनट साइलेन्स कराते हैं । मनुष्य भी चाहते हैं हमको शान्ति मिले । अभी तुम जानते हो शान्ति का स्थान तो है ही ब्रह्माण्ड । जिस ब्रह्म महतत्व में हम आत्मा इतनी छोटी बिन्दी रहती हैं । वह सब आत्माओं का झाड़ तो वंडरफुल होगा ना । मनुष्य कहते भी हैं भ्रकुटी के बीच चमकता है अजब सितारा । बहुत छोटा सोने का तिलक बनाए यहाँ लगाते हैं । आत्मा भी बिन्दी है, बाप भी उनके बाजू में आकर बैठता है । साधू-सन्त आदि कोई भी अपनी आत्मा को जानते नहीं । जबकि आत्मा को ही नहीं जानते तो परमात्मा को कैसे जान सकते? सिर्फ तुम ब्राह्मण ही आत्मा और परमात्मा को जानते हो । कोई भी धर्म वाला जान नहीं सकता । अभी तुम ही जानते हो, कैसे इतनी छोटी सी आत्मा सारा पार्ट बजाती है । सतसंग तो बहुत करते हैं । समझते कुछ भी नहीं । इसने भी बहुत गुरू किये । अब बाप कहते हैं यह सब हैं भक्ति मार्ग के गुरू । ज्ञान मार्ग का गुरू है ही एक । डबल सिरताज राजाओं के आगे सिंगल ताज वाले राजायें माथा झुकाते हैं, नमन करते हैं क्योंकि वह पवित्र हैं । उन पवित्र राजाओं के ही मन्दिर बने हुए हैं । पतित जाकर उन्हों के आगे माथा टेकते हैं परन्तु उनको कोई यह पता थोड़ेही है कि यह कौन है, हम माथा क्यों टेकते हैं? सोमनाथ का मन्दिर बनाया, अब पूजा तो करते हैं परन्तु बिन्दी की पूजा कैसे करें? बिन्दी का मन्दिर कैसे बनेगा? यह हैं बड़ी गुह्य बातें । गीता आदि में थोड़ेही यह बातें हैं । जो खुद मालिक हैं, वही समझाते हैं । तुम अभी जानते हो कैसे इतनी छोटी आत्मा में पार्ट नूँधा हुआ है । आत्मा भी अविनाशी है, पार्ट भी अविनाशी है । वन्डर है ना । यह सारा बना बनाया खेल है । कहते भी हैं बनी बनाई बन रही.... ड्रामा में जो नूँध है, वह तो जरूर होगा । चिंता की बात नहीं ।
तुम बच्चों को अब अपने आपसे प्रतिज्ञा करनी है कि कुछ भी हो जाए- आंसू नहीं बहायेंगे । फलाना मर गया, आत्मा ने जाकर दूसरा शरीर लिया, फिर रोने की क्या दरकार? वापिस तो आ नहीं सकते । आंसू आया-नापास हुए इसलिए बाबा कहते हैं प्रतिज्ञा करो कि हम कभी रोयेंगे नहीं । परवाह थी पार ब्रह्म में रहने वाले बाप की, वह मिल गया तो बाकी क्या चाहिए । बाप कहते हैं तुम मुझ बाप को याद करो । मैं एक ही बार आता हूँ - यह राजधानी स्थापन करने लिए । इसमें लड़ाई आदि की कोई बात नहीं । गीता में दिखाया है लड़ाई लगी, सिर्फ पाण्डव बचे । वह कुत्ता साथ में ले पहाड़ों पर गल गये । जीत पहनी और मर गये । बात ही नहीं ठहरती । यह सब हैं दन्त कथायें । इसको कहा जाता है भक्ति मार्ग ।
बाप कहते हैं तुम बच्चों को इससे वैराग्य होना चाहिए । पुरानी चीज से नफरत होती है ना । नफरत कड़ा अक्षर है । वैराग्य अक्षर मीठा है । जब ज्ञान मिलता है तो फिर भक्ति का वैराग्य हो जाता है । सतयुग त्रेता में तो फिर ज्ञान की प्रालब्ध 21 जन्म के लिए मिल जाती है । वहाँ ज्ञान की दरकार नहीं रहती । फिर जब तुम वाम मार्ग में जाते हो तो सीढ़ी उतरते हो । अभी है अन्त । बाप कहते हैं अब इस पुरानी दुनिया से तुम बच्चों को वैराग्य आना है । तुम अभी शूद्र से ब्राह्मण बने हो फिर सो देवता बनेंगे । और मनुष्य इन बातों से क्या जाने । भल विराट रूप का चित्र बनाते हैं परन्तु उसमें न चोटी है, न शिव है । कह देते हैं देवता, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र । बस शूद्र से देवता कैसे कौन बनाते हैं, यह कुछ नहीं जानते । बाप कहते हैं तुम देवी-देवता कितने साहूकार थे फिर वह सब पैसे कहाँ गये! माथा टेकते-टेकते टिप्पड़ घिसाते पैसा गँवाया । कल की बात है ना । तुमको यह बनाकर गये फिर तुम क्या बन गये हो! अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते ।
 


धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1. झरमुई झगमुई (परचिंतन) के वार्तालाप से वातावरण खराब नहीं करना है । एकान्त में बैठ सच्चे-सच्चे आशिक बन अपने माशूक को याद करना है ।
2. अपने आप से प्रतिज्ञा करनी है कि कभी भी रोयेंगे नहीं । आँखों से आंसू नहीं बहायेंगे । जो सर्विसएबुल, बाप की दिल पर चढ़े हुए हैं उनका ही संग करना है । अपना रजिस्टर बहुत अच्छा रखना है ।
वरदान:- देह भान का त्याग कर निक्रोधी बनने वाले निर्मानचित्त भव !

जो बच्चे देह भान का त्याग करते हैं उन्हें कभी भी क्रोध नहीं आ सकता क्योंकि क्रोध आने के दो कारण होते हैं एक - जब कोई झूठी बात कहता है और दूसरा जब कोई ग्लानी करता है । यही दो बातें क्रोध को जन्म देती हैं । ऐसी परिस्थिति में निर्मानचित्त के वरदान द्वारा अपकारी पर भी उपकार करो, गाली देने वाले को गले लगाओ, निंदा करने वाले को सच्चा मित्र मानो - तब कहेंगे कमाल । जब ऐसा परिवर्तन दिखाओ तब विश्व के आगे प्रसिद्ध होंगे |

स्लोगन:-  मौज का अनुभव करने के लिए माया की अधीनता को छोड़ स्वतन्त्र बनो ।

Vices to Virtues: 34: संस्कार परिवर्तन

Vices to Virtues: 34: संस्कार परिवर्तन




Bapdada has told us to cremate our old sanskars. (Sanskar ka sanskar karo) Not just to suppress them, but to completely burn them, so there is no trace or progeny left. Check and change now. Have volcanic yoga ( Jwala swaroop) Let us work on one each day.


बापदादा ने कहा है के ज्वाला  मुखी  अग्नि  स्वरुप  योग  की  शक्ति  से  संस्कारों  का संस्कार करो ; सिर्फ मारना नहींलेकिन  जलाकर नाम रूप ख़त्म कर दो.... चेक और चेन्ज करना ... ज्वाला योग से अवगुण और पुराने संस्कार जला देना ...हररोज़ एक लेंगे और जला देंगे...


पुराने वा अवगुणों का अग्नि संस्कार   : ३४ .............. हंसी मजाक करना ....... बदलकर   मैं आत्मा  रोयल शान्त गंभीर और रमणीक हूँ....


Cremate our old sanskars 34........to laugh at others, make fun of others....... replace them by being royal, peaceful, mature and entertaining..............


Poorane va avguno ka agni sanskar...34........Hansi , majaak udaana...................badalkar.... mai atma royal, shant, gambhir aur ramnik hun......




पुराने वा अवगुणों का अग्नि संस्कार   : ३४ .............. हंसी मजाक करना ....... बदलकर   मैं आत्मा  रोयल शान्त गंभीर और रमणीक हूँ....



 मैं आत्मा परमधाम शान्तिधाम शिवालय में हूँ ....... शिवबाबा के साथ हूँ ..... समीप हूँ .... समान हूँ ..... सम्मुख हूँ .....  सेफ हूँ ..... बाप की छत्रछाया में हूँ .....अष्ट इष्ट महान सर्व श्रेष्ठ हूँ ...... मैं आत्मा मास्टर ज्ञानसूर्य हूँ .... मास्टर रचयिता हूँ ..... मास्टर महाकाल हूँ ..... मास्टर सर्व शक्तिवान हूँ ..... शिव शक्ति कमबाइनड  हूँ  ........ अकालतक्खनशीन  हूँ ....अकालमूर्त हूँ ..... अचल अडोल अंगद एकरस एकटिक एकाग्र स्थिरियम अथक और बीजरूप  हूँ ........ शक्तिमूर्त ..... संहारनीमूर्त ...... अलंकारीमूर्त ..... कल्याणीमूर्त हूँ ......शक्ति सेना हूँ ..... शक्तिदल हूँ ...... सर्वशक्तिमान हूँ ......  रुहे गुलाब .... जलतीज्वाला .... ज्वालामुखी ....  ज्वालास्वरूप .... ज्वालाअग्नि हूँ .... हंसी मजाक करना.......  ........अवगुणों का आसुरी संस्कार का अग्नि संस्कार कर रही हूँ ........ जला रही हूँ ...... भस्म कर रही हूँ ......  मैं आत्मा महारथी महावीर ........ हंसी मजाक करना................ के  मायावी संस्कार पर विजयी रूहानी सेनानी हूँ .......... मैं आत्मा रोयल शान्त गंभीर और रमणीक हूँ....  मैं देही -अभिमानी ..... आत्म-अभिमानी..... रूहानी अभिमानी .....परमात्म अभिमानी..... परमात्म ज्ञानी ..... परमात्म भाग्यवान..... सर्वगुण सम्पन्न  ..... सोला  कला सम्पूर्ण ..... सम्पूर्ण निर्विकारी .....मर्यादा पुरुषोत्तम  ...... डबल अहिंसक  हूँ ..... डबल ताजधारी ..... विष्व  का मालिक हूँ ..... मैं आत्मा ताजधारी ..... तख़्तधारी ..... तिलकधारी ..... दिलतक्खनशीन  ..... डबललाइट ..... सूर्यवंशी शूरवीर ....... महाबली महाबलवान ..... बाहुबलि पहलवान ....... अष्ट भुजाधारी अष्ट शक्तिधारी   अस्त्र शस्त्रधारी शिवमई शक्ति हूँ ..... 




Cremate our old sanskars 34........to laugh at others, make fun of others....... replace them by being royal, peaceful, mature and entertaining..............



I am a soul...I reside in the Incorporeal world...the land of peace...Shivalaya...I am with the Father...I am close to the Father...I am equal to the Father...I am sitting personally in front of the Father...safe...in the canopy of protection of the Father...I am the eight armed deity...a  special deity...I am great and elevated...I, the soul am the master sun of knowledge...a master creator...master lord of death...master almighty authority... Shivshakti combined...immortal image...seated on an immortal throne...immovable, unshakable Angad, stable in one stage, in a constant stage, with full concentration....steady, tireless and a seed...the embodiment of power...the image of a destroyer...an embodiment of ornaments...the image of a bestower...the Shakti Army...the Shakti  troop...an almighty authority...the spiritual rose...a blaze...a volcano...an embodiment of a blaze...a fiery blaze...I am cremating the sanskar of  laughing at others, making  fun of others................. I am burning them...I am turning them into ashes...I, the soul am a maharathi...a mahavir...I am the victorious spiritual soldier that is conquering the vice of ... laughing at others, making fun of others.............. being royal, peaceful, mature and entertaining............I , the soul, am soul conscious, conscious of the soul, spiritually conscious, conscious of the Supreme Soul, have knowledge of the Supreme Soul, am fortunate for knowing the Supreme Soul.....I am full of all virtues, 16 celestial degrees full, completely vice less, the most elevated human being following the code of conduct, doubly non-violent, with double crown...I am the master of the world, seated on a throne, anointed with a tilak, seated on Baba’s heart throne, double light, belonging to the sun dynasty, a valiant warrior, an  extremely powerful and  an extremely strong wrestler with very strong arms...eight arms, eight powers, weapons and armaments, I am the Shakti merged in Shiv...



Poorane va avguno ka agni sanskar...34........Hansi , majaak udaana...................badalkar.... mai atma royal, shant, gambhir aur ramnik hun......


mai atma paramdham shantidham, shivalay men hun...shivbaba ke saath hun...sameep hun...samaan hun...sammukh hun...safe hun...baap ki chhatra chaaya men hun...asht, isht, mahaan sarv shreshth hun...mai atma master gyan surya hun...master rachyita hun...master mahakaal hun...master sarv shakti vaan hun...shiv shakti combined hun...akaal takht nasheen hun...akaal moort hun...achal adol angad ekras ektik ekagr sthiriom athak aur beej roop hun...shaktimoort hun...sanharinimoort hun...alankarimoort hun...kalyani moort hun...shakti sena hun...shakti dal hun...sarvshaktimaan hun...roohe gulab...jalti jwala...jwala mukhi...jwala swaroop...jwala agni hun... Hansi , majaak udaana...................avguno ka asuri sanskar kar rahi hun...jala rahi hun..bhasm kar rahi hun...mai atma, maharathi mahavir Hansi , majaak udaana...................ke mayavi sanskar par vijayi ruhani senani hun...mai atma royal, shant, gambhir aur ramnik hun..........mai dehi abhimaani...atm abhimaani...ruhani abhimaani...Parmatm abhimaani...parmatm gyaani...parmatm bhagyvaan...sarvagunn sampann...sola kala sampoorn...sampoorn nirvikari...maryada purushottam...double ahinsak hun...double tajdhaari vishv ka malik hun...mai atma taj dhaari...takht dhaari...tilak dhaari...diltakhtnasheen...double light...soorya vanshi shoorvir...mahabali mahabalwaan...bahubali pahalwaan...asht bhujaadhaari...asht shakti dhaari...astr shastr dhaari shivmai shakti hun...


Daily Positive Thoughts: March 06, 2015: The Weightless Mind

Daily Positive Thoughts: March 06, 2015: The Weightless Mind







The Weightless Mind

When your mind feels heavy, give yourself a moment to let go.  Like a bird, use the wings of your thoughts to take off, letting go of the branch, the things of the past, and the way you thought yesterday...

Rise up into open space and notice the weightlessness of the moment.  Notice how seconds don't weigh much as you enjoy the weightlessness and the lightness of your being.

Feeling light, slowly bring your thoughts back down to your surroundings and return your mind to the task at hand.



Expectations

Usually in relationships we begin to expect from people whom we get
close to. We feel that because we have love for them we have a right
over them. Because of our expectations we are not able to give the
other person freedom to move forward or progress. When we have true
love we are able to provide the right environment for people so that
they can bring about progress in their life. We will not hold on to
them and expect them to do everything according to our needs, but give
them real support.



The Three Mirrors For Inner Beauty (cont.)


The third mirror is the mirror of your own thoughts, words and actions - What you think and feel about yourself and others is invisible to others and only you know what it is. But you radiate your thoughts, feelings, emotions and attitudes through your facial expressions, your eyes, your words, your body language and your actions when you interact with others. That way your words and your actions act as a mirror in which to see yourself. You achieve this when you are a detached observer and you become aware of your responses, your reactions and how you express what arises from within you. This awareness of being an observer needs to be maintained sub-consciously throughout the day and consciously in the night by filling a daily chart before sleeping, on any three personality traits of your choice. Your main weaknesses or strengths you want to enhance should be included in the chart. We have explained the different types of traits that can be covered in a daily chart in our older messages. You could either evaluate these personality traits with a yes or no or perform a percentage wise evaluation like 50% or 80% for e.g. So it is a good practice to look into this mirror once in the night, before sleeping. This mirror will give you a review of the day that has gone by and make you careful for the next day. The daily chart is useful for this purpose. Filling a daily chart does not take more than a few seconds.

Finally and most importantly, always do remember that those who use these three mirrors actively and use them well to ensure that their internal self looks good and beautiful all the time become living mirrors for others. People who come in contact with them are able to see accurately what their internal self looks like. On seeing how beautiful and perfect they are, other people quickly realize their shortcomings or weaknesses and also take inspiration to become as beautiful, clean and virtuous beings as them.



Soul Sustenance

The Five Spiritual And Five Physical Elements (Part 3)

As explained in yesterday's message, in the hierarchy of the three entities around which the whole World Drama revolves – the Supreme Soul is right at the top, the human souls are in the middle and nature is at the bottom. So, the process of restoring the balance of the spiritual and physical elements has to be initiated from the top i.e. by the Supreme Soul. The human souls which are in the middle of the hierarchy benefit from this process directly. The human souls, by transforming themselves i.e. by filling themselves up with the five spiritual elements peace, purity, wisdom, love and joy from the Supreme Soul and restoring their balance in their personalities, then bring benefit to nature which is at the bottom of the hierarchy. This is because their doing this causes the positive energy of the five virtues to spread in nature, which results in the balance restoration of the five physical elements earth, air, water, fire and sky and the five spiritual elements or virtues in the personalities of animals, birds, insects (the same principle as explained yesterday). This entire process, explained above, takes place in the Confluence Age which is a small Age between the Iron Age and the Golden Age, which is again the present time. So, the Confluence Age is an Age in which positive transformation takes place. Thus, at the present moment of time, the two Ages - Iron Age and Confluence Age co-exist.

The Supreme Soul does not bring direct benefit to nature, He does that via human souls, who are intelligent enough to catch his directions and connect with Him and as a result transform themselves. So, the human souls when seen with respect to the Supreme Soul, who is the Creator; are the Creation, who benefit from Him. But the same human souls, when seen with respect to nature can be called the Master Creator and nature can be called as the Creation. Here the phrase Master Creator means children of the Supreme Soul, the Creator, but at the same time those children who possess the power to perform the task of balance restoration for the self as well as the Creation, similar to the Creator, under his guidance and by absorbing power from Him.

We shall explain the actual process of imbibing the five spiritual elements from the Supreme Soul in tomorrow's message, which is the last of this series. 


Message for the day

To move towards perfection is to have commitment for goodness.

Expression: The one who has a desire to move towards perfection is constantly busy trying to add goodness and positivity to everything he does. The aim is not just to keep out negativity but it becomes more important to add positivity. So such a person finds constant progress in his life and slowly moves towards perfection.

Experience: When I find little excuses to bring about positivity, I am able to enjoy each and every moment. I never find anything ordinary or waste but everything is meaningful and beautiful. I am able to enjoy the richness of each and everything and discover the hidden treasures in each and every moment. I find myself slowly moving towards perfection.


In Spiritual Service,
Brahma Kumaris


LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...