Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

30.6.15 Sakar Murli Hindi



30.6.15
``मीठे  बच्चे  -  बाप  का  प्यार  लेना  हो  तो  आत्म-अभिमानी  होकर  बैठो,  बाप  से  हम  स्वर्ग  का वर्सा  ले  रहे  हैं,  इस  खुशी  में  रहो''
प्रश्न : संगमयुग पर तुम ब्राह्मण से ॰फरिश्ता बनने के लिये कौन-सी गुप्त मेहनत करते हो?
उत्तर:-  तुम ब्राह्मणों को पवित्र बनने की ही गुप्त मेहनत करनी पड़ती है। तुम ब्रह्मा के बच्चे संगम पर भाई- बहन हो, भाई-बहन की गन्दी दृष्टि रह नहीं सकती। ðा-पुरूष साथ रहते दोनों अपने को बी.के. समझते हो। इस स्मृति से जब पूरा पवित्र बनो तब ॰फरिश्ता बन सकेंगे।
ओम् शान्ति। मीठे-मीठे बच्चों, अपने को आत्मा समझकर यहाँ बैठना है। यह रा॰ज तुम बच्चों को भी समझाना है। आत्म-अभिमानी होकर बैठेंगे तो बाप के साथ प्यार रहेगा। बाबा हमको राजयोग सिखलाते हैं। बाबा से हम स्वर्ग का वर्सा ले रहे हैं। यह याद सारा दिन बुद्धि में रहे-इसमें ही मेहनत है। यह घड़ी-घड़ी भूल जाते हैं तो खुशी का पारा डल हो जाता है। बाबा सावधान करते हैं कि बच्चे देही-अभिमानी होकर बैठो। अपने को आत्मा समझो। अभी आत्माओं और परमात्मा का मेला है ना। मेला लगा था, कब लगा था? जरूर कलियुग अन्त और सतयुग आदि के संगम पर ही लगा होगा। आज बच्चों को टॉपिक पर समझाते हैं। तुमको टॉपिक तो जरूर लेनी है। ऊंच ते ऊंच है भगवान फिर नीचे आओ तो ब्रह्मा- विष्णु-शंकर। बाप और देवतायें। मनुष्यों को यह पता नहीं है शिव और ब्रह्मा-विष्णु-शंकर का सम्बन्ध क्या है? किसी को भी उन्हों की जीवन कहानी का पता नहीं है। त्रिमूर्ति का चित्र नामीग्रामी है। यह तीनों हैं देवतायें। सिर्फ 3 का धर्म थोड़ेही होता है। धर्म तो बड़ा होता है, डीटी धर्म। यह है सूक्ष्मवतन वासी, ऊपर में है शिवबाबा। मुख्य है ब्रह्मा और विष्णु। अभी बाप समझाते हैं तुमको टॉपिक देनी है-ब्रह्मा सो विष्णु, विष्णु सो ब्रह्मा कैसे बनते हैं। जैसे तुम कहते हो हम शूद्र सो ब्राह्मण, ब्राह्मण सो देवता, वैसे इनका भी है, पहले-पहले ब्रह्मा सो विष्णु, विष्णु सो ब्रह्मा। वह तो कह देते आत्मा सो परमात्मा, परमात्मा सो आत्मा। यह तो है रांग। हो भी नहीं सकता। तो इस टॉपिक पर अच्छी रीति समझाना है, कोई कहते हैं परमात्मा कृष्ण के तन में आये हैं। अगर कृष्ण में आये फिर तो ब्रह्मा का पार्ट खत्म हो जाता है। कृष्ण तो है सतयुग का पहला प्रिन्स। वहाँ पतित हो कैसे सकते, जिनको आकर पावन बनायें। बिल्कुल ही गलत है। यह बातें भी महारथी सार्विसएबुल बच्चे ही समझते हैं। बाकी तो किसकी बुद्धि में बैठता ही नहीं है। यह टॉपिक तो बहुत फर्स्टक्लास है। ब्रह्मा सो विष्णु, विष्णु सो ब्रह्मा कैसे बनते हैं। उनकी जीवन कहानी बतलाते हैं क्योंकि इनका कनेक्शन है। शुरू ही ऐसे करना है। ब्रह्मा सो विष्णु एक सेकण्ड में। विष्णु सो ब्रह्मा बनने में 84 जन्म लगते हैं। यह बड़ी समझने की बातें हैं। अभी तुम हो ब्राह्मण कुल के। प्रजापिता ब्रह्मा का ब्राह्मण कुल कहाँ गया? प्रजापिता ब्रह्मा की तो नई दुनिया चाहिए ना। नई दुनिया है सतयुग। वहाँ तो प्रजापिता है नहीं। कलियुग में भी प्रजापिता हो नहीं सकता। वह हैं संगमयुग पर। तुम अभी संगम पर हो। शूद्र से तुम ब्राह्मण बने हो। बाप ने ब्रह्मा को एडाप्ट किया है। शिवबाबा ने इनको कैसे रचा, यह कोई नहीं जानते हैं। त्रिमूर्ति में रचता शिव का चित्र ही नहीं है, तो मालूम कैसे पड़े कि ऊंच ते ऊंच भगवान है। बाकी सब हैं उनकी रचना। यह है ब्राह्मण सम्प्रदाय तो जरूर प्रजापिता चाहिए। कलियुग में तो हो न सके। सतयुग में भी नहीं। गाया जाता है ब्राह्मण देवी- देवताए नम:। अब ब्राह्मण कहाँ के हैं? प्रजापिता ब्रह्मा कहाँ का है? जरूर संगमयुग का कहेंगे। यह है पुरूषोत्तम संगम युग। इस संगमयुग का कोई भी शाðां में वर्णन नहीं है। महाभारत लड़ाई भी संगम पर लगी है, न कि सतयुग या कलियुग में। पाण्डव और कौरव, यह हैं संगम पर। तुम पाण्डव संगमयुगी हो, तो कौरव कलियुगी हैं। गीता में भी भगवानुवाच है ना। तुम हो पाण्डव दैवी सम्प्रदाय। तुम रूहानी पण्डे बनते हो। तुम्हारी है रूहानी यात्रा, जो तुम बुद्धि से करते हो।
बाप कहते हैं अपने को आत्मा समझो। याद की यात्रा पर रहो। जिस्मानी यात्रा में तीर्थों आदि पर जाकर फिर लौट आते हैं। वह आधाकल्प चलती है। यह संगमयुग की यात्रा एक ही बार की है। तुम जाकर मृत्युलोक में वापिस नहीं आयेंगे। पवित्र बन फिर तुमको पवित्र दुनिया में आना है इसलिए तुम अब पवित्र बन रहे हो। तुम जानते हो अभी हम ब्राह्मण सम्प्रदाय के हैं। फिर दैवी सम्प्रदाय, विष्णु सम्प्रदाय बनते हैं। सतयुग में देवी-देवतायें विष्णु सम्प्रदाय हैं। वहाँ चतुर्भुज की प्रतिमा रहती है, जिससे मालूम पड़ता है यह विष्णु सम्प्रदाय हैं। यहाँ प्रतिमा है रावण की, तो रावण सम्प्रदाय हैं। तो यह टॉपिक रखने से मनुष्य वण्डर खायेंगे। अब तुम देवता बनने के लिए राजयोग सीख रहे हो। ब्रह्मा मुख वंशावली ब्राह्मण, तुम शूद्र से ब्राह्मण बने हो। एडाप्ट किये हुए हो। ब्राह्मण भी यहाँ हैं फिर देवता भी यहाँ बनेंगे। डिनायस्टी यहाँ ही होती है। डिनायस्टी राजाई को कहा जाता है। विष्णु की डिनायस्टी है। ब्राह्मणों की डिनायस्टी नहीं कहेंगे। डिनायस्टी में राजाई चलती है। एक पिछाड़ी दूसरा फिर तीसरा। अभी तुम जानते हो हम हैं ब्राह्मण कुल भूषण। फिर देवता बनते हैं। ब्राह्मण सो विष्णु कुल में, विष्णु कुल से आते हैं क्षत्रिय चन्द्रवंशी कुल में, फिर वैश्य कुल में फिर शूद्र कुल में। फिर ब्राह्मण सो देवता बनेंगे। अर्थ कितना क्लीयर है। चित्रों में क्या-क्या दिखाते हैं। हम ब्राह्मण सो विष्णुपुरी के मालिक बनते हैं। इसमें मूँझना नहीं चाहिए। बाबा जो एसे (निबंध) देते हैं उस पर फिर विचार सागर मंथन करना चाहिए-किसको कैसे समझायें, जो मनुष्य वण्डर खायें कि यह इनकी समझानी तो बहुत अच्छी है। सिवाए ज्ञान सागर और तो कोई समझा न सके। विचार सागर मंथन कर फिर बैठ लिखना चाहिए। फिर पढ़ो तो ख्याल में आयेगा। यह-यह अक्षर एड करने चाहिए। बाबा भी पहले-पहले मुरली लिखकर तुमको हाथ में दे देते थे। फिर सुनाते थे। यहाँ तो तुम घर में बाबा के साथ रहते हो। अब तो तुमको बाहर में जाकर सुनाना पड़ता है, यह टॉपिक बड़ी वन्डरफुल है, ब्रह्मा सो विष्णु, इनको कोई नहीं जानते। विष्णु की नाभी से ब्रह्मा दिखाते हैं। जैसे गांधी की नाभी से नेहरू। परन्तु डिनायस्टी तो चाहिए ना। ब्राह्मण कुल में राजाई नहीं है, ब्राह्मण सम्प्रदाय सो बनते हैं डीटी डिनायस्टी। फिर चन्द्रवंशी डिनायस्टी में जायेंगे फिर वैश्य डिनायस्टी। ऐसे हर एक डिनायस्टी चलती है ना। सतयुग है वाइसलेस वर्ल्ड, कलियुग है विशश वर्ल्ड। यह दो अक्षर भी कोई की बुद्धि में नहीं हैं। नहीं तो यह जरूर बुद्धि में होने चाहिए कि विशश से वाइसलेस कैसे बनते हैं। मनुष्य न वाइसलेस को जानते हैं, न विशश को। तुमको समझाया जाता है, देवतायें वाइसलेस हैं। ऐसे कभी नहीं सुना कि ब्राह्मण वाइसलेस हैं। नई दुनिया है वाइसलेस, पुरानी दुनिया है विशश। तो जरूर संगमयुग दिखाना पड़े। इसका किसको भी पता नहीं है। पुरूषोत्तम मास मनाते हैं ना। वह 3 वर्ष बाद एक मास मनाते हैं। तुम्हारा 5 ह॰जार वर्ष बाद एक संगमयुग आता है। मनुष्य आत्मा और परमात्मा को यथार्थ नहीं जानते हैं सिर्फ कह देते हैं चमकता है-अ॰जब सितारा। बस जैसे दिखाते हैं, रामकृष्ण परमहंस का चेला विवेकानंद कहता था मैं गुरू के सामने बैठा था, गुरू का भी ध्यान तो करते हैं ना। अभी बाप कहते हैं मामेकम् याद करो। ध्यान की तो बात ही नहीं, गुरू तो याद है ही। खास बैठ करवे याद करने से याद आयेगा क्या। उनकी गुरू में भावना थी कि यह भगवान है तो देखा कि उनकी आत्मा निकल मेरे में लीन हो गई। उनकी आत्मा कहाँ जाकर बैठी फिर क्या हुआ, कुछ भी वर्णन नहीं, बस। खुश हुआ हमको भगवान का साक्षात्कार हुआ। भगवान क्या है, वह नहीं जानते। बाप समझाते हैं सीढ़ी के चित्र पर तुम समझाओ। यह है भक्ति मार्ग। तुम जानते हो एक है भक्ति की बोट (नांव), दूसरी है ज्ञान की। ज्ञान अलग, भक्ति अलग है। बाबा कहते हैं हमने तुमको कल्प पहले ज्ञान दिया था, विश्व का मालिक बनाया था। अब तुम कहाँ हो। तुम बच्चों की बुद्धि में सारा ज्ञान है, कैसे और डिनायस्टी आती, कैसे झाड़ बढ़ता है। जैसे गुलदस्ता होता है ना। यह सृष्टि
रूपी झाड़ भी फूलदान है। बीच में तुम्हारा धर्म फिर इनसे और 3 धर्म निकलते हैं फिर उनसे वृद्धि होती जाती है। तो इस झाड़ को भी याद करना है। कितनी टाल-टालियां आदि निकलती रहती हैं। पिछाड़ी में आने वाले का मान भी हो जाता है। बड़ का झाड़ होता है ना, थुर है नहीं। बाकी सारा झाड़ खड़ा है। देवी-देवता धर्म भी खत्म हुआ पड़ा है। बिल्कुल सड़ गया है। भारतवासी अपने धर्म को बिल्कुल नहीं जानते और सब अपने धर्म को जानते हैं, यह कहते हम धर्म को मानते ही नहीं। मुख्य है ही 4 धर्म। बाकी छोटे-छोटे तो अनेक हैं। इस झाड़ और सृष्टि चक्र को तुम अभी जानते हो। देवी-देवता धर्म का नाम ही गुम कर दिया है। फिर बाप उसकी स्थापना कर बाकी सब धर्म का विनाश कर देते हैं। गोले के चित्र पर भी जरूर ले जाना चाहिए। यह सतयुग, यह कलियुग। कलियुग में कितने धर्म हैं, सतयुग में है एक धर्म। एक धर्म की स्थापना, अनेक धर्मों का विनाश कौन करता होगा? भगवान भी जरूर किसके द्वारा तो करायेंगे ना। बाप कहते हैं ब्रह्मा द्वारा आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना कराता हूँ। ब्राह्मण सो विष्णुपुरी के देवता बनते हैं।
संगम पर तुम ब्राह्मणों को पवित्र बनने की ही गुप्त मेहनत करनी पड़ती है। तुम ब्रह्मा के बच्चे संगम पर भाई-बहन हो। गन्दी दृष्टि भाई-बहन की रह नहीं सकती। ðा-पुरूष दोनों अपने को बी.के. समझते हैं। इसमें बड़ी मेहनत है। ðा-पुरूष की कशिश ऐसी है जो बस, हाथ लगाने के बिगर रह नहीं सकते। यहाँ भाई-बहन को हाथ तो लगाना ही नहीं है, नहीं तो पाप की फीलिंग आती है। हम बी.के. हैं, यह भूल जाते हैं तो फिर खत्म हो जाते हैं। इसमें बड़ी गुप्त मेहनत है। भल युगल हो रहते हैं किसको क्या पता, वह खुद जानते हैं हम बी.के. हैं, ॰फरिश्ते हैं। हाथ लगाना नहीं है। ऐसे करते-करते सूक्ष्मवतन वासी ॰फरिश्ते बन जायेंगे। नहीं तो ॰फरिश्ता बन नहीं सकते। ॰फरिश्ता बनना है तो पवित्र रहना पड़े। ऐसी जोड़ी निकले तो नम्बरवन जाए। कहते हैं दादा ने तो सब अनुभव किया, पिछाड़ी में करके सन्यास किया है, बहुत मेहनत तो उनको है जो जोड़ा बन जाते हैं। फिर उसमें ज्ञान और योग भी चाहिए। बहुतों को आपसमान बनायें तब बड़ा राजा बनें। सिर्फ एक बात तो नहीं है ना। बाप कहते हैं तुम शिवबाबा को याद करो। यह है प्रजापिता। बहुत ऐसे भी हैं जो कहते हैं हमारा काम तो शिवबाबा से है। हम ब्रह्मा को याद ही क्यों करें! उनको पत्र ही क्यों लिखें! ऐसे भी हैं। तुमको याद करना है शिवबाबा को इसलिए बाबा फोटो आदि भी नहीं देते हैं। इनमें शिवबाबा आता है, यह तो देहधारी है ना। अभी तो तुम बच्चों को बाप से वर्सा मिलता है। वह अपने को ईश्वर कहते हैं फिर उनसे क्या मिलता है, कितना घाटा पड़ा है भारतवासियों को। एकदम भारतवासियों ने देवाला मारा है। प्रजा से भीख मांगते रहते हैं। 10-20 वर्ष का लोन लेते हैं फिर देना थोड़ेही है। लेने वाले, देने वाले दोनों ही खत्म हो जायेंगे। खेल ही खत्म हो जाना है। अनेक मुसीबतें सिर पर हैं। देवाला, बीमारियां आदि बहुत हैं। कोई साहूकारों के पास रख देते हैं और वह देवाला मार देते हैं तो गरीबों को कितना दु:ख होता है। कदम-कदम पर दु:ख ही दु:ख है। अचानक बैठे-बैठे मर जाते हैं। यह है ही मृत्युलोक। अमरलोक में तुम अभी जा रहे हो। अमरपुरी के बादशाह बनते हो। अमरनाथ तुम पार्वतियों को सच्ची-सच्ची अमरकथा सुना रहे हैं। तुम जानते हो अमर बाबा है, उनसे हम अमरकथा सुन रहे हैं। अब अमरलोक जाना है। इस समय तुम हो संगमयुग पर। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉा\नग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा  के  लिए  मुख्य  सार:-
1)    विचार सागर मंथन कर ``ब्रह्मा सो विष्णु'' कैसे बनते हैं, इस टॉपिक पर सुनाना है। बुद्धि को ज्ञान मंथन में बिजी रखना है।
2)    राजाई पद प्राप्त करने के लिए ज्ञान और योग के साथ-साथ आपसमान बनाने की सार्विस भी करनी है। अपनी दृष्टि बहुत शुद्ध बनानी है।


वरदान:-     शुभ  भावना  से  सेवा  करने  वाले  बाप  समान  अपकारियों  पर  भी  उपकारी  भव
जैसे बाप अपकारियों पर उपकार करते हैं, ऐसे आपके सामने कैसी भी आत्मा हो लेकिन अपने रहम की वृत्ति से, शुभ भावना से उसे परिवर्तन कर दो-यही है सच्ची सेवा। जैसे साइन्स वाले रेत में भी खेती पैदा कर देते हैं ऐसे साइलेन्स की शक्ति से रहमदिल बन अपकारियों पर भी उपकार कर धरनी को परिवर्तन करो। स्व परिवर्तन से, शुभ भावना से कैसी भी आत्मा परिवर्तन हो जायेगी क्योंकि शुभ भावना सफलता अवश्य प्राप्त कराती है।
स्लोगन:-  ज्ञान का सिमरण करना ही सदा हार्षित रहने का आधार है।

Om Shanti! Sakar Murli June 30, 2015




Om Shanti! Sakar  Murli June 30, 2015
Essence:    Sweet children, in order to receive love from the Father, sit in soul consciousness.  Remain in the happiness that you are receiving your inheritance of heaven from the Father.
Question: What incognito effort (gupt mehnat) do you Brahmins make at the confluence age in order to change into angels?
Answer: You Brahmins have to make the incognito effort to remain pure. At the confluence age, you children of Brahma are brothers and sisters. Brothers and sisters cannot have impure vision for one another. Husband and wife, even while living together, consider yourselves to be a Brahma Kumar and Brahma Kumari. By having this awareness, you become completely pure and you then become angels (farishta).
Om shanti. Sweetest children, while sitting here, consider yourselves to be souls. You children also have to explain this secret to others. When you children sit here in soul consciousness, you will have love for the Father. Baba is teaching us Raja Yoga. We are claiming our inheritance of heaven from Baba. To have this remembrance throughout the day requires effort. Because you repeatedly forget this, your mercury of happiness becomes dull.  Baba cautions you: Children, sit here in soul consciousness.  Consider yourselves to be souls. This meeting now is of souls and the Supreme Soul. This meeting also took place previously. When did it take place? It must definitely have been at the confluence of the end of the iron age and the beginning of the golden age.  Today, Baba is going to explain a topic to you children.  You definitely have to take up a topic. The Highest on High is God. Then, as you come down, there are Brahma, Vishnu and Shankar: the Father and the deities. Human beings do not know what Shiva’s connection with Brahma, Vishnu and Shankar is. No one knows their life stories. The picture of the Trimurti is very well known. These three are deities. However, there couldn’t be a religion of just three. A religion is of a large number - the deity religion. They are residents of the subtle region. Above them is Shiv Baba. The main ones are Brahma and Vishnu. The Father explains: Now, you have to take up the topic of how Brahma becomes Vishnu and how Vishnu becomes Brahma. Just as you say that you have changed from shudras into Brahmins and are changing from Brahmins into deities, so it is like that for them too. First of all, Brahma becomes Vishnu and then Vishnu becomes Brahma. They say that the soul is the Supreme Soul and that the Supreme Soul is the soul. That is wrong. It cannot be like that. Therefore, explain this topic very clearly. Some say that God entered the body of Krishna. If He were to come in the body of Krishna, there would be no part for Brahma to play. Krishna is the first prince of the golden age. How could there be impure ones there for Him to come and purify? That is completely wrong. Only the maharathi serviceable children understand these things. It doesn’t sit in the intellect of anyone else. The topic “How Brahma becomes Vishnu and how Vishnu becomes Brahma” is first class. His life story has to be given because they have a connection. That is how you must begin. Brahma becomes Vishnu in a second. It takes 84 births for Vishnu to become Brahma. This is something to be understood very clearly. You now belong to the Brahmin clan. Where did the Brahmin clan of Prajapita Brahma go? The new world of Prajapita Brahma is needed. The new world is the golden age. Prajapita doesn’t exist there.  Prajapita cannot exist in the iron age either. He exists at the confluence age. You are now at the confluence age. You have become Brahmins from shudras. The Father has adopted Brahma. No one knows how Shiv Baba created this one. The picture of the Creator, Shiva, doesn’t appear in the Trimurti, so how could you know that God is the Highest on High and that all the rest are His creation? The Brahmin community is here. Therefore, Prajapita is surely needed here; he cannot exist in the iron age. He cannot exist in the golden age either. It is remembered, “Salutations to the Brahmins and the deities.” Where do those Brahmins belong? Where does Prajapita Brahma belong? It would surely be said that he must belong to the confluence age. This is the most auspicious confluence age. This confluence age is not mentioned in any of the scriptures. The Mahabharat War also took place at the confluence age, not in the golden age or the iron age. The Pandavas and Kauravas exist at the confluence age. You Pandavas belong to the confluence age and the Kauravas belong to the iron age. God’s versions are written in the Gita. You are the Pandavas, the deity community. You have become spiritual guides. Your pilgrimage is spiritual. You travel with your intellects. The Father says: Consider yourselves to be souls. Stay on the pilgrimage of remembrance. People go on physical pilgrimages and then return home. Those pilgrimages have been going on for half the cycle. It is only once that you go on this pilgrimage of the confluence age. Once you return home up there, you will not come back to this land of death. Having become pure, you will then enter the pure world. This is why you are now becoming pure. You know that you now belong to the Brahmin community. You will then become the deity community, the community of Vishnu.  In the golden age, the deities belong to the community of Vishnu.  There is the image of the four-armed Vishnu there from which you can recognise that that is the community of Vishnu. Here, they have the image of Ravan and that symbol shows it is the community of Ravan. When you speak on this topic, people will be amazed. You are now studying Raja Yoga in order to become deities. You Brahmins are the mouth-born children of Brahma (mukh vanshaavali). You have become Brahmins from shudras; you have been adopted.  You are Brahmins here, and you will then become deities here.  A dynasty only exists here. A kingdom is also called a dynasty.  There is the dynasty of Vishnu.  You cannot say that there is a dynasty of Brahmins. It is called a dynasty when several kingdoms continue one after the other. You children know that you are now the decoration of the Brahmin clan (kul bhooshan). You will then become deities. You Brahmins will enter the clan of Vishnu. From the clan of Vishnu, you will go into the warrior, moon-dynasty clan, then into the merchant clan and finally the shudra clan. Then, you will become Brahmins again and then deities. The meaning is so clear! Look at what they have shown in their picture. We Brahmins are to become the masters of the land of Vishnu. You shouldn’t become confused about this. In order to write an essay on the topic that Baba gives you, you have to churn how you can explain to others so that they become amazed and understand that your explanation is very good. No one but the Ocean of Knowledge can explain this. Churn the ocean of knowledge and then write about it. Then read it over and think about what further words you should add. In the early days, Baba used to write the murli down and put it in your hands. You would then relate that to others. You are living here with Baba, but you now have to go out and tell these things to people there. This topic is very wonderful. No one knows how Brahma becomes Vishnu. Just as Brahma is portrayed at the end of the umbilical cord of Vishnu, so they have also portrayed Nehru at the end of the umbilical cord of Gandhi. However, there has to be a dynasty. There can’t be a kingdom of the Brahmin clan. The Brahmin clan then becomes the deity dynasty. Then you enter the moon dynasty and then the merchant dynasty. Each dynasty continues in this way. The golden age is the viceless world whereas the iron age is the vicious world. Even these two words are not in anyone’s intellect. Otherwise, it would definitely enter their intellects how we change from vicious to viceless. Human beings neither know the viceless ones nor the vicious ones. It is now explained to you that deities are viceless. You would never have heard brahmins being called viceless. The new world is viceless and the old world is vicious. Therefore, the confluence age definitely has to be shown. No one knows about this age. People celebrate the auspicious month of charity: every three years they celebrate for one month. You celebrate this one confluence age every 5000 years. Human beings don’t understand accurately what a soul is or what the Supreme Soul is. They just say that a wonderful star sparkles in the centre of the forehead. That’s all! It is shown that Ramakrishna Paramhansa's disciple, Vivekananda, used to say that he would sit in front of his guru.  People do concentrate on their gurus.  The Father says: Now constantly remember Me alone!  It is not a question of trance. He would remember his guru anyway. Is it that he would only remember him when he especially sat in remembrance of him? Because of his faith, he believed that his guru was God.  Therefore, he saw that soul leave that body (his guru) and enter his own body. There is no mention of where his own soul went or what happened after that. That’s all! He was just happy that he had had a vision of God. He didn’t know who God was. The Father says: Explain the picture of the ladder. That is the path of devotion. You know that one boat is of devotion and that the other is the boat of knowledge. Knowledge is separate from devotion. Baba says: I also gave you this knowledge in the previous cycle and made you into the masters of the world. Where are you now? The whole knowledge of how the other dynasties come into existence and how the tree grows is in your intellects.  Just as you have a bouquet of flowers, this world tree is like a bouquet of flowers. Your religion is at the centre. Three religions emerge and then all the expansion takes place from those. Therefore, you also have to remember this tree. So many branches and twigs continue to emerge. There is regard for those who come later. There is the banyan tree. It has no trunk but the rest of the tree is still standing. The deity religion has finished; it has totally decayed. The people of Bharat don’t know their own religion at all. Those of all the other religions know their own religion. Or, they say that they don’t believe in religion at all! There are four main religions and innumerable smaller ones. It is at this time that you come to know the tree and the world cycle. Even the name of the deity religion has disappeared. The Father is now establishing that religion and destroying all the other religions. You should also show people the picture of the cycle; where the golden age is and where the iron age is. There are so many religions in the iron age, but only one religion in the golden age. Who would establish one religion and destroy all other religions? God would have to carry out this task through someone, would He not? The Father says: I create the original eternal deity religion through Brahma. Brahmins then become the deities of the land of Vishnu.  It is at this confluence age that you Brahmins have to make the incognito effort to become pure. At the confluence age you are children of Brahma. Therefore, you are brothers and sisters. Brother and sister cannot have impure vision for one another. Both husband and wife consider themselves to be BKs. This requires great effort. There is such attraction between husband and wife that they can’t stop themselves from touching one another. Here, you brothers and sisters must not touch one another. Otherwise, there would be the feeling of committing sin. When you forget that you are BKs, everything finishes. Incognito effort lies in this. Some of you live together as a couple, but what does anyone else understand about this? They know themselves to be BKs, angels, and that they mustn’t touch one another.  By following this, they will become angels of the subtle region.  Otherwise they can’t become angels. If you want to become an angel, you have to become pure. If such a couple were to emerge, they would become number one. Some complain that Dada experienced everything before he renounced it all at the end. However, it is couples who have to make the most effort. There also has to be knowledge and yoga. Only when you make many others equal to yourself can you become a great king. It isn’t just one thing. The Father says: Remember Shiv Baba! This is Prajapita. There are even many who say: Our connection is only with Shiv Baba. Why should we even remember Brahma? Why should we write him a letter? There are such children! You have to remember Shiv Baba. This is why this Baba doesn’t give anyone his photo. Shiv Baba enters him. This one is a bodily being. You children are now receiving your inheritance from the Father. Those gurus call themselves God. What do you receive from them? The people of Bharat have lost so much. The people of Bharat have become completely bankrupt. The Government continues to beg from people; they take loans over 20 and 30 years. They won’t have to give it back because both the lenders and the borrowers are going to be destroyed; the play will be over. There are many difficulties on their heads. There is a lot of bankruptcy, illness etc. Some keep their wealth with the wealthy. Then, when they (the wealthy ones) go bankrupt, the poor experience so much sorrow. There is sorrow and only sorrow at every step. While someone is sitting somewhere, death comes to him suddenly. This is the land of death. You are now going to the land of immortality. You are to become emperors of the land of immortality. The Lord of Immortality is telling you Parvatis the true story of immortality. You know that He is our immortal Baba and that you are listening to the story of immortality from Him. You are now to go to the land of immortality. At the present time you are at the confluence age. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:
1.      Churn the ocean of knowledge and speak on the topic of how Brahma becomes Vishnu.  Keep your intellect busy churning knowledge.
2.      In order to claim a royal status, together with having knowledge and yoga, also do the service of making others equal to you. Make your vision very pure (shuddh).

Blessing:   May you uplift even those who defame you, the same as the Father does and do service with good wishes.
Just as the Father uplifts those who defame Him, similarly, no matter what type of soul is in front of you, transform that soul with your attitude of mercy and your good wishes; this is true service. Just as scientists are able to make things grow in sand, similarly, be merciful and, with the power of silence, uplift those who defame you and transform the land. Any type of soul can be transformed by your self-transformation and your good wishes, because you having good wishes definitely enables you to achieve success.
Slogan:      Churning knowledge is the basis of remaining constantly happy.
* * * O M  S H A N T I * * *

Daily Positive Thoughts: June 30, 2015: Eye of the Storm

Daily Positive Thoughts: June 30, 2015: Eye of the Storm





Artist: Julius von Klever (31 January 1850 – 24 December 1924) Walking on Water

Eye of the Storm

A wise sea captain caught in a tropical storm knows that if he holds his vessel on the periphery it will get hurled from one side to the other. If he can reach the eye of the storm, he will enter a place of stillness. The storm will then subside and the ship can continue its journey. Similarly, when everything around me is changing in a very intense way, the best place for me to seek shelter and refuge is not on the outside, but deep within the self, where I can get in touch with my own inner being, find strength and stability, then come out and do whatever it is I need to.


Detachment

What do we do when friends and loved ones come to us for, and expect emotional support from us? Spirituality teaches us the right technique of providing emotional support – the technique of detached involvement, a technique of not being overawed, of not being affected ourselves by the emotions of others. If a friend, colleague or any loved one is upset and we also get upset (because we love them – that’s what we normally say), we cannot provide them the necessary support or the assistance to see why they are reacting emotionally and how they might change the nature of their emotions by themselves. True love for someone would mean that I am able to provide them that. While being concerned is fine, but by becoming upset, seeing them upset simply aggravates the situation and adds fuel to their fire.

By remaining detached, we can be more effective in our ability to care, listen and help them think clearly about the situation, they find themselves in. Only if we are stable, and that can happen only when we are detached, will we be able to provide them stability. We can encourage and empower them to change their negative reaction to a more positive response, and thereby generate a healthier energy. If we become over-involved in someone else's problems, there is a risk that our own judgment will be affected negatively. This is why making decisions and choices under the influence of your own and others' emotions is normally ineffective.




Different Thought Types

By understanding each one of the thoughts that the mind creates we can keep the beneficial thoughts and discard those which are useless or harmful. Today we explain:

Necessary Thoughts
Necessary thoughts are those relating to your daily routine, such as, * What am I going to have for dinner? * What time am I picking up the children from school? * What is the number of my bank account? * What have I got to do today? They are also thoughts connected with your profession or job. These necessary thoughts related to your daily life come into your mind according to your responsibilities and needs at a more physical, material and professional level.

When these thoughts are repeated over and over again, they become unnecessary or waste thoughts.

(To be continued tomorrow .....)

Soul Sustenance

Reaching the Destination of Peace on Time (Part 2)

In yesterday’s message, we had mentioned the main type of distractions that you might face in your journey to the destination of peace. The secret of not getting affected by each of these distractions is very simple –do not interact with any of them on a subtle level by giving them your mental energy of attention, but avoid them, detach yourself from them, just observe them and let them go, remaining completely focused on reaching your destination.

Imagine you are driving to your office on the highway and you are very late. There are a large number of different vehicles which you pass, either travelling in the same direction as you are or coming at you from the opposite side. You are even familiar with a lot of these people sitting inside these vehicles, because you see them every day, but you don’t even spare a second to glance at them because if you did you would lose your focus and be delayed, you would fail to reach your destination, your office in this case, on time. Meditation is exactly like this. Just as you cannot empty the highway full of vehicles, because you are in a hurry to reach office, you cannot empty the highway of your consciousness of all thoughts, emotions, beliefs, worries, opinions, desires, memories etc. some of which are even very familiar to you, just because you want to get to the destination of your inner peace. Let all of these, like the vehicles, come and go, but all you have to do is avoid them and focus on reaching your destination on time. It's as if, by the way you are driving, your body language, in this case the subtle energy of your determined thought, word has spread through the highway of your consciousness that you will not be sparing a second to even glance at any one of these on your way. If with a momentary loss of self-awareness, you do start giving attention to them, and you get lost in one of them, remind yourself subconsciously, "I am on my way back to the destination of peace, peace that I am." This will help you regain your focus and before you know it, you will realize you have arrived; you will experience your destination i.e. the peace within, and will completely believe that you are that. And it will be the most blissful experience that you have felt in a very long time.

Message for the day

To be free from weaknesses is to move forward constantly.

Expression: Most of the times I do win over my weaknesses and achieve progress but sometimes I find that I am defeated at the wrong moment by my own weakness and I experience failure. So instead of finding the progress that I should I find that I am moving back.

Experience: In order to bring benefit to others and to myself, I should recognise and remove even the last trace of weakness that is working within me. For that I need to have a constant checking about the real cause of the weakness and remove it. Such checking and changing helps me to overcome my weaknesses.


In Spiritual Service,
Brahma Kumaris



29.6.15 Hindi Murli

29.6.15
``मीठे  बच्चे  -  अभी  तुम  ईश्वरीय  औलाद  बने  हो,  तुम्हारे  में  कोई  आसुरी  गुण  नहीं  होने  चाहिए, अपनी  उन्नति  करनी  है,  ग॰फलत  नहीं  करनी  है''
प्रश्न : आप संगमयुगी ब्राह्मण बच्चों को कौन-सा निश्चय और नशा है?
उत्तर:-   हम बच्चों को निश्चय और नशा है कि अभी हम ईश्वरीय सम्प्रदाय के हैं। हम स्वर्गवासी विश्व के मालिक बन रहे हैं। संगम पर हम ट्रांसफर हो रहे हैं। आसुरी औलाद से ईश्वरीय औलाद बन 21 जन्मों के लिए स्वर्गवासी बनते हैं, इससे भारी कोई वस्तु होती नहीं।
ओम् शान्ति। बाप बैठ बच्चों को समझाते हैं, अक्सर करके मनुष्य शान्ति को पसन्द करते हैं। घर में अगर बच्चों की खिट-खिट है, तो अशान्ति रहती है। अशान्ति से दु:ख भासता है। शान्ति से सुख भासता है। यहाँ तुम बच्चे बैठे हो, तुमको सच्ची शान्ति है। तुमको कहा गया है बाप को याद करो। अपने को आत्मा समझो। आत्मा में जो आधाकल्प से अशान्ति है, वह निकलनी है शान्ति के सागर बाप को याद करने से। तुमको शान्ति का वर्सा मिल रहा है। यह भी तुम जानते हो शान्ति की दुनिया और अशान्ति की दुनिया बिल्कुल अलग है। आसुरी दुनिया, ईश्वरीय दुनिया, सतयुग, कलियुग किसको कहा जाता है, यह कोई मनुष्य मात्र नहीं जानते। तुम कहेंगे हम भी नहीं जानते थे। भल कितने भी पोजीशन वाले थे। पैसे वाले को पोजीशन वाला कहा जाता है। गरीब और साहूकार समझ तो सकते हैं ना। वैसे तुम भी समझ सकते हो बरोबर ईश्वरीय औलाद और आसुरी औलाद। अभी तुम मीठे बच्चे समझते हो हम ईश्वरीय सन्तान हैं। यह पक्का निश्चय है ना। तुम ब्राह्मण समझते हो हम ईश्वरीय सम्प्रदाय स्वर्गवासी विश्व के मालिक बन रहे हैं। हरदम वह खुशी रहनी चाहिए। बहुत थोड़े हैं जो यथार्थ रीति से समझते हैं। सतयुग में हैं ईश्वरीय सम्प्रदाय। कलियुग में हैं आसुरी सम्प्रदाय। पुरूषोत्तम संगमयुग पर आसुरी सम्प्रदाय बदली होती है। अभी हम शिवबाबा की औलाद बने हैं। बीच में भूल गये थे। अभी फिर इस समय जाना है कि हम शिवबाबा की सन्तान हैं। वहाँ सतयुग में कोई अपने को ईश्वरीय औलाद नहीं कहलाते। वहाँ हैं दैवी औलाद। इनके पहले हम आसुरी औलाद थे। अभी ईश्वरीय औलाद बने हैं। हम ब्राह्मण बी.के. हैं। रचना है एक बाप की। तुम सब भाई-बहन हो और ईश्वरीय औलाद हो। तुम जानते हो बाबा से राज्य मिल रहा है। भविष्य में जाकर हम दैवी स्वराज्य पायेंगे, सुखी होंगे। बरोबर सतयुग है सुख का धाम, कलियुग है दु:खधाम। यह सिर्फ तुम संगमयुगी ब्राह्मण जानते हो। आत्मा ही ईश्वरीय औलाद है। यह भी जानते हो बाबा स्वर्ग की स्थापना करते हैं। वह रचता है ना। नर्क का क्रियेटर तो नहीं है। उनको कौन याद करेंगे। तुम मीठे-मीठे बच्चे जानते हो-बाप स्वर्ग की स्थापना कर रहे हैं। वह हमारा बहुत मीठा बाप है। हमको 21 जन्मों के लिए स्वर्गवासी बनाते हैं, इससे भारी वस्तु कोई होती नहीं। यह समझ रखनी चाहिए। हम ईश्वरीय औलाद हैं, तो हमारे में कोई आसुरी अवगुण होना नहीं चाहिए। अपनी उन्नति करनी है। समय बाकी थोड़ा है, इसमें ग॰फलत नहीं करनी चाहिए। भूल न जाओ। देखते हो बाप सम्मुख बैठा है, जिनकी हम औलाद हैं। हम ईश्वर बाप से पढ़ रहे हैं दैवी औलाद बनने के लिए, तो कितनी खुशी होनी चाहिए। बाबा सिर्फ कहते हैं मुझे याद करो तो विकर्म विनाश हो जाएं। बाप आये ही हैं सबको ले जाने। जितना-जितना याद करेंगे उतना विकर्म विनाश होंगे। अज्ञान में जैसे कन्या की सगाई होती है तो याद बिल्कुल छप जाती है। बच्चा पैदा हुआ और याद छप जाती है। यह याद तो स्वर्ग में भी छप जाती, नर्क में भी छप जाती। बच्चा कहेगा यह हमारा बाप है, अब यह तो है बेहद का बाप। जिससे स्वर्ग का वर्सा मिलता है तो उनकी याद छप जानी चाहिए। बाप से हम भविष्य 21 जन्मों का फिर से वर्सा ले रहे हैं। बुद्धि में वर्सा ही याद है।
यह भी जानते हो मरना तो सबको है। एक भी रहने का नहीं है जो भी डियरेस्ट से डियरेस्ट (प्यारा से प्यारा) है, सब चले जायेंगे। यह िसर्फ तुम ब्राह्मण ही जानते हो कि यह पुरानी दुनिया अब गई कि गई। उसके जाने के पहले पूरा पुरूषार्थ करना है। जबकि ईश्वरीय औलाद हैं तो अथाह खुशी होनी चाहिए। बाप कहते रहते हैं-बच्चे, अपना जीवन हीरे जैसा बनाओ। वह है डीटी वर्ल्ड, यह है डेविल वर्ल्ड। सतयुग में कितना अथाह सुख रहता है। वह बाप ही देते हैं। यहाँ तुम बाप के पास आये हो। यहाँ बैठ तो नहीं जायेंगे। ऐसे तो नहीं सब इकùे रहेंगे क्योंकि बेहद बच्चे हैं। यहाँ तुम बहुत उमंग से आते हो। हम जाते हैं बेहद के बाप पास। हम ईश्वरीय औलाद हैं। गॉड फादर के बच्चे हैं, तो हम क्यों न स्वर्ग में होने चाहिए। गॉड फादर तो स्वर्ग रचते हैं ना। अब तुम्हारी बुद्धि में सारे वर्ल्ड की हिस्ट्री-जॉग्राफी है। जानते हो हेविनली गॉड फादर हमको हेविन के लायक बना रहे हैं। कल्प-कल्प बाद बनाते हैं। एक भी मनुष्य नहीं जिसको यह पता हो कि हम एक्टर हैं। गॉड फादर के बच्चे फिर हम दु:खी क्यों हैं! आपस में लड़ते क्यों हैं! हम आत्मायें सब ब्रदर्स हैं ना। ब्रदर्स आपस में कैसे लड़ते रहते हैं। लड़कर खत्म हो जायेंगे। यहाँ हम बाप से वर्सा ले रहे हैं। ब्रदर्स को आपस में कभी लून-पानी नहीं होना चाहिए। यहाँ तो बाप से भी लून-पानी होते हैं। अच्छे-अच्छे बच्चे लून-पानी हो जाते हैं। माया कितनी जबरदस्त है। जो अच्छे- अच्छे बच्चे हैं वह बाप को याद तो पड़ते हैं। बाप का कितना लव है बच्चों पर। बाप को तो सिवाए बच्चों के और कोई है नहीं जिसको याद करें। तुम्हारे लिए तो बहुत हैं। तुम्हारी बुद्धि इधर-उधर जाती है। धन्धे आदि में भी बुद्धि जाती है। हमारे लिए तो कोई धन्धा आदि भी नहीं है। तुम अनेक बच्चों के अनेक धन्धे हैं। हमारा तो एक ही धन्धा है। हम आये ही हैं बच्चों को स्वर्ग का वारिस बनाने। बेहद के बाप की प्रापर्टा सिर्फ तुम बच्चे हो। गॉड फादर है ना। सभी आत्मायें उनकी प्रापर्टा हैं। माया ने छी-छी बना दिया है। अब गुल-गुल बनाते हैं बाप। बाप कहते हैं मेरे तो तुम ही हो। तुम्हारे ऊपर हमारा मोह भी है। चिùी नहीं लिखते हो तो ओना हो जाता है। अच्छे-अच्छे बच्चों की चिùी नहीं आती है। अच्छे-अच्छे बच्चों को एकदम माया खत्म कर देती है। जरूर देह-अभिमान है। बाप कहते रहते हैं अपनी खुशखैराफत लिखो। बाबा बच्चों से पूछते हैं बच्चे तुमको माया हैरान तो नहीं करती है? बहादुर बन माया पर जीत पहन रहे हो ना! तुम युद्ध के मैदान में हो ना। कर्मेन्द्रियां ऐसे वश करनी चाहिए जो कुछ भी चंचलता न हो। सतयुग में सब कर्मेन्द्रियां वश में रहती हैं। कर्मेन्द्रियों की कोई चंचलता नहीं होती है। न मुख की, न हाथ की, न कान की..... कोई भी चंचलता की बात नहीं होती। वहाँ कोई भी गन्द की ची॰ज होती नहीं। यहाँ योगबल से कर्मेन्द्रियों पर जीत पाते हो। बाप कहते हैं कोई भी गन्दी बात नहीं। कर्मेन्द्रियों को वश करना है। अच्छी रीति पुरूषार्थ करना है। टाइम बहुत थोड़ा है। गायन भी है बहुत गई थोड़ी रही। अभी थोड़ी रहती जाती है। नया मकान बनता रहता है तो बुद्धि में रहता है ना-बाकी थोड़ा समय है। अभी यह तैयार हो जायेगा, बाकी यह थोड़ा काम है। वह है हद की बात, यह है बेहद की बात। यह भी बच्चों को समझाया गया है उन्हों का है साइंस बल, तुम्हारा है साइलेन्स बल। है उनका भी बुद्धि बल, तुम्हारा भी बुद्धि बल। साइंस की कितनी इन्वेन्शन निकालते रहते हैं। अभी तो ऐसे बाम्ब्स बनाते रहते हैं जो कहते हैं वहाँ बैठे-बैठे छोड़ेंगे तो सारा शहर खत्म हो जायेगा। फिर यह सेनायें, एरोप्लेन आदि भी काम में नहीं आयेंगे। तो वह है साइंस बुद्धि। तुम्हारी है साइलेन्स बुद्धि। वह विनाश के लिए निमित्त बने हुए हैं। तुम अविनाशी पद पाने के लिए निमित्त बने हो। यह भी समझने की बुद्धि चाहिए ना।
तुम बच्चे समझ सकते हो - बाप कितना सहज रास्ता बताते हैं। भल कितनी भी अहिल्यायें, कुब्जायें हो, सिर्फ दो अक्षर याद करने हैं - बाप और वर्सा। फिर जितना जो याद करे। और संग तोड़ एक बाप को याद करना है। बाप कहते हैं मैं जब अपने घर परमधाम में था तो भक्ति मार्ग में तुम पुकारते थे-बाबा आप आयेंगे तो हम सब कुछ कुर्बान करेंगे। यह हुए जैसे करनीघोर, करनीघोर को पुराना सामान दिया जाता है। तुम बाप को क्या देंगे? इनको (ब्रह्मा को) तो नहीं देते हो ना। इसने भी सब कुछ दे दिया। यह थोड़ेही यहाँ बैठ महल बनायेंगे। यह सब कुछ शिवबाबा के लिए है। उनके डायरेक्शन से कर रहे हैं। वह करनकरावनहार है, डायरेक्शन देते रहते हैं। बच्चे कहते हैं बाबा आप हमारे लिए एक ही हो। आपके लिए तो बहुत बच्चे हैं। बाबा फिर कहते हमारे लिए सिर्फ तुम बच्चे हो। तुम्हारे लिए तो बहुत हैं। कितने देह के सम्बन्धियों की याद रहती है। मीठे-मीठे बच्चों को बाप कहते हैं जितना हो सके बाप को याद करो और सबको भुलाते जाओ। स्वर्ग की राजाई का मक्खन तुमको मिलता है। ॰जरा ख्याल तो करो, कैसे यह खेल की रचना है। तुम सिर्फ बाप को याद करते हो और स्वदर्शन चक्रधारी बनने से चक्रवर्ता राजा बनते हो। अभी तुम बच्चे प्रैक्टिकल में अनुभवी हो। मनुष्य तो समझते हैं भक्ति परम्परा से चली आई है। विकार भी परम्परा से चले आये हैं। इन लक्ष्मी-नारायण, राधे-कृष्ण को भी तो बच्चे थे ना। अरे हाँ, बच्चे क्यों नहीं थे परन्तु उन्हों को कहा जाता है सम्पूर्ण निर्विकारी। यहाँ हैं सम्पूर्ण विकारी। एक-दो को गालियाँ देते रहते हैं। अब तुम बच्चों को बाप श्री श्री की श्रीमत मिलती है। तुमको श्रेष्ठ बनाते हैं। अगर बाप का कहना नहीं मानेंगे तो फिर थोड़ेही बनेंगे। अब मानो न मानो। सपूत बच्चे तो फौरन मानेंगे। पूरी मदद नहीं देते हैं तो अपने को घाटा डालते हैं। बाप कहते हैं मैं कल्प-कल्प आता हूँ। कितना पुरूषार्थ कराता हूँ। कितना खुशी में ले आते हैं। बाप से पूरा वर्सा लेने में ही माया ग॰फलत कराती है। परन्तु तुम्हें उस फन्दे में नहीं फँसना है। माया से ही लड़ाई होती है। बहुत बड़े-बड़े तूफान आयेंगे। उसमें भी वारिसों पर जास्ती माया वार करेगी। रूसतम से रूसतम हो लड़ेगी। जैसे वैद्य दवाई देते हैं तो बीमारी सारी बाहर निकल आती है। यहाँ भी मेरे बनेंगे तो फिर सबकी याद आने लग पड़ेगी। तूफान आयेंगे, इसमें लाइन क्लीयर चाहिए। हम पहले पवित्र थे फिर आधाकल्प अपवित्र बनें। अब फिर वापिस जाना है। बाप कहते हैं मुझे याद करो तो इस योग अग्नि से तुम्हारे विकर्म विनाश होंगे। जितना याद करेंगे उतना ऊंच पद पायेंगे। याद करते-करते तुम घर चले जायेंगे, इसमें बिल्कुल अन्तर्मुखता चाहिए। नॉलेज भी आत्मा में धारण होती है ना। आत्मा ही पढ़ती है। आत्मा का ज्ञान भी परमात्मा बाप ही आकर देते हैं। इतना भारी ज्ञान तुम लेते हो विश्व का मालिक बनने के लिए। मुझे तुम कहते ही होõपतित-पावन, ज्ञान का सागर, शान्ति का सागर। जो मेरे पास है वह तुमको सब देता हूँ। बाकी सिर्फ दिव्य दृष्टि की चाबी नहीं देता हूँ। उसके बदले फिर तुमको विश्व का मालिक बनाता हूँ। साक्षात्कार में कुछ है नहीं। मुख्य है पढ़ाई। पढ़ाई से तुमको 21 जन्म का सुख मिलता है। मीरा की भेंट में तुम अपने सुख की भेंट करो। वह तो कलियुग में थी, दीदार किया फिर क्या। भक्ति की माला ही अलग है। ज्ञान मार्ग की माला अलग है। रावण की राजाई अलग, तुम्हारी राजाई अलग। उनको दिन, उनको रात कहा जाता है। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉा\नग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा  के  लिए  मुख्य  सार:-
1)    याद के बल से अपनी कर्मेन्द्रियाँ ऐसी वश करनी है जो कोई भी चंचलता न रहे। टाइम बहुत थोड़ा है इसलिए अच्छी रीति पुरूषार्थ कर मायाजीत बनना है।
2)    बाप जो ज्ञान देते हैं उसे अन्तर्मुखी बन धारण करना है। कभी भी आपस में लून-पानी नहीं होना है। बाप को अपनी खुशखैरा॰फत का समाचार जरूर देना है।

वरदान:- निर्बल,  दिलशिकस्त,  असमर्थ  आत्मा  को  एकस्ट्रा  बल  देने  वाले  रूहानी  रहमदिल  भव जो रूहानी रहमदिल बच्चे हैं-वह महादानी बन बिल्कुल होपलेस केस में होप पैदा कर देते हैं। निर्बल को बलवान बना देते हैं। दान सदा गरीब को, बेसहारे को दिया जाता है। तो जो निर्बल दिलशिकस्त, असमर्थ प्रजा क्वालिटी की आत्मायें हैं उनके प्रति रूहानी रहमदिल बन महादानी बनो। आपस में एक दूसरे के प्रति महादानी नहीं। वह तो सहयोगी साथी हो, भाई भाई हो, हमशरीक पुरूषार्था हो, सहयोग दो, दान नहीं।
स्लोगन:-  सदा एक बाप के श्रेष्ठ संग में रहो तो और किसी के संग का रंग प्रभाव नहीं डाल सकता।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...