Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

04.7.15 Hindi Murli



04.7.15
``मीठे  बच्चे  -  यह  संगमयुग  विकर्म  विनाश  करने  का  युग  है,  इस  युग  में  कोई  भी  विकर्म तुम्हें  नहीं  करना  है,  पावन  जरूर  बनना  है''
प्रश्न : अतीन्द्रिय सुख का अनुभव किन बच्चों को हो सकता है?
उत्तर:-     जो अविनाशी ज्ञान रत्नों से भरपूर हैं, उन्हें ही अतीन्द्रिय सुख का अनुभव हो सकता है। जो जितना ज्ञान को जीवन में धारण करते हैं उतना साहूकार बनते हैं। अगर ज्ञान रत्न धारण नहीं तो गरीब हैं। बाप तुम्हें पास्ट, प्रेजन्ट, फ्युचर का ज्ञान देकर त्रिकालदर्शा बना रहे हैं।
गीत:-      ओम् नमो शिवाए........
ओम् शान्ति। पास्ट सो प्रेजन्ट चल रहा है फिर यह जो प्रेजन्ट है, वह पास्ट हो जायेगा। यह गायन करते हैं पास्ट का। अभी तुम पुरूषोत्तम संगमयुग पर हो। पुरूषोत्तम अक्षर जरूर डालना चाहिए। तुम प्रेजन्ट देख रहे हो, जो पास्ट का गायन है वह अब प्रैक्टिकल हो रहा है, इसमें कोई संशय नहीं लाना चाहिए। बच्चे जानते हैं संगमयुग भी है, कलियुग का अन्त भी है। बरोबर संगमयुग 5 ह॰जार वर्ष पहले पास्ट हो गया है, अब फिर प्रेजन्ट है। अब बाप आये हैं, फ्युचर भी वही होगा जो पास्ट हो गया। बाप राजयोग सिखला रहे हैं फिर सतयुग में राज्य पायेंगे। अभी है संगमयुग। यह बात तुम बच्चों के सिवाए कोई भी नहीं जानते। तुम प्रैक्टिकल में राजयोग सीख रहे हो। यह है अति सहज। जो भी छोटे अथवा बड़े बच्चे हैं, सबको एक मुख्य बात जरूर समझानी है कि बाप को याद करो तो विकर्म विनाश होंगे। जबकि विकर्म विनाश होने का समय है तो ऐसा कौन होगा जो फिर विकर्म करेगा। परन्तु माया विकर्म करा देती है, समझते हैं चमाट लग गई। हमसे यह कड़ी भूल हो गई। जबकि बाप को बुलाते हैं कि हे पतित-पावन आओ। अब बाप आया है पावन बनाने तो पावन बनना चाहिए ना। ईश्वर का बनकर फिर पतित नहीं बनना चाहिए। सतयुग में सब पवित्र थे। यह भारत ही पावन था। गाते भी हैं-वाइसलेस वर्ल्ड और विशश वर्ल्ड। वह सम्पूर्ण निर्विकारी, हम विकारी हैं क्योंकि हम विकार में जाते हैं। विकार नाम ही विशश का है। पतित ही बुलाते हैं आकर पावन बनाओ। क्रोधी नहीं बुलाते। बाप भी फिर ड्रामा प्लैन अनुसार आते हैं। ॰जरा भी फर्क नहीं पड़ सकता। जो पास्ट हुआ है सो प्रेजन्ट हो रहा है। पास्ट, प्रेजन्ट, फ्युचर को जानना उनको ही त्रिकालदर्शा कहा जाता है। यह याद रखना पड़े। यह बड़ी मेहनत की बातें हैं। घड़ी-घड़ी भूल जाते हैं। नहीं तो तुम बच्चों को कितना अतीन्द्रिय सुख रहना चाहिए। तुम यहाँ अविनाशी ज्ञान धन से बहुत-बहुत साहूकार बन रहे हो। जितनी जिसकी धारणा है, वह बहुत साहूकार बन रहे हैं, परन्तु नई दुनिया के लिए। तुम जानते हो हम जो कुछ करते हैं सो फार फ्युचर नई दुनिया के लिए। बाप आये ही हैं नई दुनिया की स्थापना करने। पुरानी दुनिया का विनाश करने। हूबहू कल्प पहले मिसल ही होगा। तुम बच्चे भी देखेंगे। नैचुरल कैलेमिटीज भी होनी है। अर्थक्वेक हुई और खत्म। भारत में कितनी अर्थक्वेक होगी। हम तो कहते हैं-यह तो होना ही है। कल्प पहले भी हुआ है तब तो कहते हैं सोनी द्वारिका नीचे चली गई है। बच्चों को यह Dाच्छी रीति बुद्धि में बिठाना चाहिए कि हमने 5 ह॰जार वर्ष पहले भी यह नॉलेज ली थी। इसमें ॰जरा भी फर्क नहीं। बाबा 5 ह॰जार वर्ष पहले भी हमने आपसे वर्सा लिया था। हमने अनेक बार आपसे वर्सा लिया है। उनकी गिनती नहीं हो सकती। कितने बार तुम विश्व के मालिक बनते हो, फिर फकीर बनते हो। इस समय भारत पूरा फकीर है। तुम लिखते भी हो ड्रामा प्लैन अनुसार। वह ड्रामा अक्षर नहीं कहते। उनका प्लैन ही अपना है।
तुम कहते हो ड्रामा के प्लैन अनुसार हम फिर से स्थापना कर रहे हैं 5 ह॰जार वर्ष पहले मुआि॰फक। कल्प पहले जो कर्तव्य किया था सो अब भी श्रीमत द्वारा करते हैं। श्रीमत द्वारा ही शक्ति लेते हैं। शिव शक्ति नाम भी है ना। तो तुम शिव शक्तियाँ देवियाँ हो, जिनका मन्दिर में भी पूजन होता है। तुम ही देवियाँ हो जो फिर विश्व का राज्य पाती हो। जगत अम्बा को देखो कितनी पूजा है। अनेक नाम रख दिये हैं। है तो एक ही। जैसे बाप भी एक ही शिव है। तुम भी विश्व को स्वर्ग बनाते हो तो तुम्हारी पूजा होती है। अनेक देवियाँ हैं, लक्ष्मी की कितनी पूजा करते हैं। दीपमाला के दिन महालक्ष्मी की पूजा करते हैं। वह हुई हेड, महाराजा-महारानी मिलाकर महालक्ष्मी कह देते हैं। उसमें दोनों आ जाते हैं। हम भी महालक्ष्मी की पूजा करते थे, धन वृद्धि को पाया तो समझेंगे महालक्ष्मी की कृपा हुई। बस हर वर्ष पूजा करते हैं। अच्छा, उनसे धन मांगते हैं, देवी से क्या मांगे? तुम संगमयुगी देवियां स्वर्ग का वरदान देने वाली हो। मनुष्यों को यह पता नहीं है कि देवियों से स्वर्ग की सब कामनायें पूरी होती हैं। तुम देवियां हो ना। मनुष्यों को ज्ञान दान करती हो जिससे सब कामनायें पूर्ण कर देती हो। बीमारी आदि होगी तो देवियों को कहेंगे ठीक करो। रक्षा करो। अनेक प्रकार की देवियाँ हैं। तुम हो संगमयुग की शिव शक्ति देवियाँ। तुम ही स्वर्ग का वरदान देती हो। बाप भी देते हैं, बच्चे भी देते हैं। महालक्ष्मी दिखाते हैं। नारायण को गुप्त कर देते हैं। बाप तुम बच्चों का कितना प्रभाव बढ़ाता है। देवियाँ 21 जन्म के लिए सुख की सब कामनायें पूरी करती हैं। लक्ष्मी से धन मांगते हैं। धन के लिए ही मनुष्य अच्छा धंधा आदि करते हैं। तुमको तो बाप आकर सारे विश्व का मालिक बनाते हैं, अथाह धन देते हैं। श्री लक्ष्मी-नारायण विश्व के मालिक थे। अभी कंगाल हैं। तुम बच्चे जानते हो राजाई की, फिर कैसे धीरे-धीरे उतरती कला होती है। पुनर्जन्म लेते-लेते कला कम होते-होते अभी देखो कैसी हालत आकर हुई है! यह भी नई बात नहीं। हर 5 ह॰जार वर्ष बाद चक्र फिरता रहता है। अभी भारत कितना कंगाल है। रावण राज्य है। कितना ऊंच नम्बरवन था, अभी लास्ट नम्बर है। लास्ट में न आये तो नम्बरवन में कैसे जाए। हिसाब है ना। धीरज से अगर विचार सागर मंथन करें तो सब बातें आपेही बुद्धि में आ जायेंगी। कितनी मीठी-मीठी बातें हैं। अभी तो तुम सारे सृष्टि चक्र को जान गये हो। पढ़ाई सिर्फ स्कूल में नहीं पढ़ी जाती। टीचर शब्क (लेसन) देते हैं घर में पढ़ने के लिए, जिसको होम वर्क कहते हैं। बाप भी तुमको घर के लिए पढ़ाई देते हैं। दिन में भल धंधा आदि भी करो, शरीर निर्वाह तो करना ही है। अमृतवेले तो सबको फुर्सत रहती है। सवेरे-सवेरे दो तीन बजे का टाइम बहुत अच्छा है। उस समय उठकर बाप को प्यार से याद करो। बाकी इन विकारों ने ही तुम्हें आदि-मध्य-अन्त दु:खी किया है। रावण को जलाते हैं परन्तु इसका भी अर्थ कुछ नहीं जानते। बस सिर्फ परमपरा से रावण को जलाने की रसम चली आई है। ड्रामा अनुसार यह भी नूँध है। रावण को मारते आये हैं परन्तु रावण मरता ही नहीं। अभी तुम बच्चे जानते हो यह रावण को जलाना बन्द कब होगा। तुम अभी सच्ची- सच्ची सत्य नारायण की कथा सुनते हो। तुम जानते हो कि हमको अभी बाप से वर्सा मिलता है। बाप को न जानने कारण ही सब निधनके हैं। बाप जो भारत को स्वर्ग बनाते हैं उनको भी नहीं जानते हैं। यह भी ड्रामा में नूँध है। सीढ़ी उतरते तमोप्रधान बनें तब तो फिर बाप आये। परन्तु अपने को तमोप्रधान समझते थोड़ेही हैं। बाप कहते हैं इस समय सारा झाड़ जड़जड़ीभूत अवस्था को पाया है। एक भी सतोप्रधान नहीं। सतोप्रधान होते ही हैं शान्तिधाम और सुखधाम में। अभी हैं तमोप्रधान। बाप ही आकर तुम बच्चों को अज्ञान नींद से जगाते हैं। तुम फिर औरों को जगाते हो। जगते रहते हैं। जैसे मनुष्य मरते हैं तो उनका दीवा जलाते हैं कि रोशनी में आ जाए। अब यह है घोर अन्धियारा, आत्मायें वापस अपने घर जा न सकें। भल दिल होती है दु:ख से छूटें। परन्तु एक भी छूट नहीं सकते।
जिन बच्चों को पुरूषोत्तम संगमयुग की स्मृति रहती है वह ज्ञान रत्नों का दान करने बिना रह नहीं सकते। जैसे मनुष्य पुरूषोत्तम मास में बहुत दान-पुण्य करते हैं ऐसे इस पुरूषोत्तम संगमयुग में तुम्हें ज्ञान रत्नों का दान करना है। यह भी समझते हो स्वयं परमपिता परमात्मा पढ़ा रहे हैं, कृष्ण की बात नहीं। कृष्ण तो है सतयुग का पहला प्रिन्स, फिर तो वह पुनर्जन्म लेते आते हैं। बाबा ने पास्ट, प्रेजन्ट, फ्युचर का भी रा॰ज समझाया है। तुम त्रिकालदर्शा बनते हो, और कोई त्रिकालदर्शा बना नहीं सकते सिवाए बाप के। सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान बाप को ही है, उनको ही ज्ञान का सागर कहा जाता है। ऊंच ते ऊंच भगवान ही गाया है, वही रचता है। हेविनली गॉड फादर अक्षर बड़ा क्लीयर है-हेविन स्थापन करने वाला। शिवजयन्ती भी मनाते हैं परन्तु वह कब आये, क्या किया-यह कुछ भी नहीं जानते। जयन्ती के अर्थ का ही पता नहीं तो फिर मनाकर क्या करेंगे, यह भी ड्रामा में सब है। इस समय ही तुम बच्चे ड्रामा के आदि-मध्य-अन्त को जानते हो फिर कब नहीं। फिर जब बाबा आयेगा तब ही जानेंगे। अभी तुमको स्मृति आई है-यह 84 का चक्र कैसे फिरता है। भक्तिमार्ग में क्या है, उनसे तो कुछ भी मिलता नहीं। कितने भक्त लोग भीड़ में धक्का खाने जाते हैं, बाबा ने तुमको उनसे छुड़ा दिया। अब तुम जानते हो हम श्रीमत पर फिर से भारत को श्रेष्ठ बना रहे हैं। श्रीमत से ही श्रेष्ठ बनते हैं। श्रीमत संगम पर ही मिलती है। तुम यथार्थ रीति से जानते हो हम कौन थे फिर कैसे यह बने हैं, अब फिर पुरूषार्थ कर रहे हैं। पुरूषार्थ करते-करते बच्चे अगर कभी फेल हो पड़ो तो बाप को समाचार दो, बाप सावधानी देंगे फिर से खड़े होने की। कभी भी फेल्युअर हो बैठ नहीं जाना है। फिर से खड़े हो जाओ, दवाई कर लो। सर्जन तो बैठा है ना। बाबा समझाते हैं पांच मंजिल से गिरने और 2 मार (मंजिल) से गिरने का फर्क कितना है। काम विकार है 5 मंजिल। इसलिए बाबा ने कहा है काम महाशत्रु है, उसने तुमको पतित बनाया है, अब पावन बनो। पतित-पावन बाप ही आकर पावन बनाते हैं। जरूर संगम पर बनायेंगे। कलियुग अन्त और सतयुग आदि का यह संगम है।
बच्चे जानते हैं-बाप अभी कलम लगा रहे हैं फिर पूरा झाड़ यहाँ बढ़ेगा। ब्राह्मणों का झाड़ बढ़ेगा फिर सूर्यवंशी-चन्द्रवंशी में जाकर सुख भोगेंगे। कितना सहज समझाया जाता है। अच्छा, मुरली नहीं मिलती है, बाप को याद करो। यह बुद्धि में पक्का करो कि शिवबाबा ब्रह्मा तन से हमको कहते हैं कि मुझे याद करो तो विष्णु के घराने में चले जायेंगे। सारा मदार पुरूषार्थ पर है। कल्प-कल्प जो पुरूषार्थ किया है, हूबहू वही चलेगा। आधाकल्प देह-अभिमानी बने हो, अब देही- अभिमानी बनने का पूरा पुरूषार्थ करो, इसमें है मेहनत। पढ़ाई तो सहज है, मुख्य है पावन बनने की बात। बाप को भूलना यह तो बड़ी भूल है। देह-अभिमान में आने से ही भूलते हो। शरीर निर्वाह अर्थ धन्धा आदि भल 8 घण्टा करो, बाकी 8 घण्टा याद में रहने के लिए पुरूषार्थ करना है। वह अवस्था जल्दी नहीं होगी। अन्त में जब यह अवस्था होगी तब विनाश होगा। कर्मातीत अवस्था हुई तो फिर यह शरीर ठहर नहीं सकेगा, छूट जायेगा क्योंकि आत्मा पवित्र बन गई ना। जब नम्बरवार कर्मातीत अवस्था हो जायेगी तब लड़ाई शुरू होगी, तब तक रिहर्सल होती रहेगी। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉा\नग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा  के  लिए  मुख्य  सार:-
1)    इस पुरूषोत्तम मास में अविनाशी ज्ञान रत्नों का दान करना है। अमृतवेले उठ विचार सागर मंथन करना है। श्रीमत पर शरीर निर्वाह करते हुए बाप ने जो होम वर्क दिया है, वह भी जरूर करना है।
2)    पुरूषार्थ में कभी रूकावट आये तो बाप को समाचार देकर श्रीमत लेनी है। सर्जन को सब सुनाना है। विकर्म विनाश करने के समय कोई भी विकर्म नहीं करना है।

वरदान:-     अहम्  और  वहम  को  समाप्त  कर  रहमदिल  बनने  वाले  विश्व  कल्याणकारी  भव
कैसी भी अवगुण वाली, कड़े संस्कार वाली, कम बुद्धि वाली, सदा ग्लानि करने वाली आत्मा हो लेकिन जो रहमदिल विश्व कल्याणकारी बच्चे हैं वे सर्व आत्माओं के प्रति लॉफुल के साथ लवफुल होंगे। कभी इस वहम में नहीं आयेंगे कि यह तो कभी बदल ही नहीं सकते, यह तो हैं ही ऐसे....या यह कुछ नहीं कर सकते, मैं ही सब कुछ हूँ..यह कुछ नहीं हैं। इस प्रकार का अहम् और वहम छोड़, कमजोरियों वा बुराइयों को जानते हुए भी क्षमा करने वाले रहमदिल बच्चे ही विश्व कल्याण की सेवा में सफल होते हैं।
स्लोगन:-  जहाँ ब्राह्मणों के तन-मन-धन का सहयोग है वहाँ सफलता साथ है।

Om Shanti! Sakar Murli July 04, 2015




Om Shanti! Sakar  Murli July 04, 2015
Essence: Sweet children, this confluence age is the age for having your sins absolved (vikarm vinaash).  You definitely have to become pure in this age and not commit any sins.
Question:   Which children can experience supersensuous joy (ateendriya sukh) ?
Answer:   Those who are full of the imperishable jewels of knowledge can experience supersensuous joy. The more knowledge you imbibe in your life, the wealthier you become. If you don’t imbibe any jewels of knowledge, you remain poor. The Father is giving you the knowledge of the past, present and future and making you trikaldarshi.
Song:         Salutations to Shiva.
Om shanti. The past has now become the present and this present will then become the past. People remember the past. You are now at the most auspicious confluence age. The word “auspicious (purshottam)” must definitely be used. You can see the present. The memorial of the past is now happening in a practical way. No doubts should arise about this. You children know that it is now the confluence age and also the end of the iron age. Five thousand years ago, the confluence age was definitely the past, and it has now become the present. The Father has now come. Therefore, the future is that which was the past.  The Father is now teaching you Raja Yoga for you to attain your kingdom in the golden age. It is now the confluence age. No one but you children knows these things. You are studying Raja Yoga practically. It is extremely easy. All of you children, young and old, must definitely explain one main thing: Remember the Father and your sins will be absolved. Since it is the time for having your sins absolved, who would commit further sin? However, Maya makes you perform sinful actions and you then understand that you were slapped and were made to make a severe mistake. You have been calling out to the Father: O Purifier, come! Now that the Father has come to purify you, you should become pure, should you not? After belonging to God, you shouldn’t become impure. In the golden age, everyone was pure. Bharat itself was pure. It is remembered: The vicious world and the viceless world. They are completely viceless and we are vicious because we indulge in vice. The word “vice” means vicious. It is impure people who call out for Him to come and purify them. Angry people don’t call out. The Father also comes according to the drama plan. This can’t be changed in the slightest way. Whatever happened in the past is happening at present. To know the past, present and future is known as being trikaldarshi. This has to be remembered. These matters require you to make great effort. You repeatedly forget. Otherwise, you children would experience so much supersensuous joy! You are becoming extremely wealthy with the imperishable jewels of knowledge. The more you imbibe, the wealthier you become. However, that is for the new world. You know that whatever you are doing now is for the future new world. The Father has come to establish the new world and to destroy the old world. This will happen exactly as it happened a cycle ago. You children will see this. There will also be natural calamities. An earthquake will take place and everything will be destroyed. There will be so many earthquakes in Bharat. We say that all of this will definitely happen. It also happened in the previous cycle. This is why it is said that the golden city of Dwaraka sank beneath the sea. You children should make it sit in your intellects very clearly that you also took this knowledge 5000 years ago. There isn’t the slightest difference in this. Baba, we claimed our inheritance from You 5000 years ago. We have claimed our inheritance from You so many times that it cannot be counted. You become the masters of the world so many times and you then also become beggars. At this time, the whole of Bharat are beggars. You write, “According to the drama plan”. Those people don’t use the word "drama"; they have their own plan. You say that, according to the drama plan, we are once again carrying out establishment exactly as we did 5000 years ago. We are now following shrimat and doing exactly what we did in the previous cycle. We are receiving power by following shrimat. There is the name “Shiv Shaktis”. You Shiv Shaktis are those goddesses who are worshipped in the temples. You are the goddesses who attain the kingdom of the world again. Look how much Jagadamba is worshipped! She has been given many names. However, she is only one, just as the Father is only the one Shiva. You help to make the world into heaven and so you are also worshipped. There are so many goddesses! Lakshmi is worshipped so much. On Deepmala (Diwali, the festival of lights) they worship Mahalakshmi (Four armed Lakshmi). She is the head; the emperor and empress together become Mahalakshmi; both are included in this. We too used to worship Mahalakshmi. If our wealth increased we believed it was because of blessings given by Mahalakshmi. They simply worship her every year. Achcha, people ask her for wealth. What do they ask of the goddesses? You goddesses of the confluence age give the blessing for heaven. People don’t know that all their desires for heaven can be fulfilled by the goddesses. You are goddesses, are you not? You donate knowledge to human beings through which all their desires are fulfilled.  When they have an illness, they ask the goddesses to cure and protect them. There are many types of goddess. You are the Shiv Shakti goddesses of the confluence age. You bless them with heaven. The Father gives this and you children also give this. They visibly show Mahalakshmi whereas they make Narayan incognito. The Father is increasing the influence of you children. The goddesses fulfil all desires for happiness for 21 births. People ask Mahalakshmi for wealth. They do good business etc. for wealth. The Father comes and makes you into the masters of the whole world and gives you plenty of wealth. Shri Lakshmi and Narayan were the masters of the world. Now they are poverty-stricken. You children know how they ruled the kingdom and then how their stage gradually descended. Look what your state has now become from taking rebirth and your degrees having decreased! This is nothing new. The cycle continues to turn every 5000 years. Bharat is so impoverished now!  It is Ravan’s kingdom.  Bharat used to be so elevated, it was number one. It is now the last number. If it didn’t become the last number, how could it become number one?  There has to be a proper account. When you patiently churn the ocean of knowledge, everything will automatically enter your intellects. These are such sweet matters! You now know the whole world cycle.  Education is not just carried out at school; a teacher also gives you lessons to study at home. That is called homework. The Father too gives you homework. Throughout the day, you can carry on with your business etc. because you have to earn a livelihood for your body. Everyone has time at amrit vela. Two or three o’clock in the morning is a very good time. Wake up at that time and remember the Father with a lot of love. It is vices that cause you sorrow from the time they begin, through the middle, to the end of them. People burn an effigy of Ravan, but they don’t understand the meaning of that. They say that the custom of burning an effigy of Ravan has continued from the beginning of time. That too is fixed according to the drama. They have been continually killing Ravan, and yet Ravan doesn’t die! You children now understand when the burning of Ravan’s effigy will end. You are now listening to the story of the true Narayan. You know that you are now receiving your inheritance from the Father. Because no one knows the Father, everyone is an orphan. They don’t know the Father who makes Bharat into heaven. This too is fixed in the drama. It is only when they have come down the ladder and become tamopradhan that the Father comes. However, they don’t consider themselves to be tamopradhan. The Father says: The whole tree has now reached a state of total decay! Not a single soul is satopradhan. Satopradhan souls exist in the land of peace and the land of happiness. They are now tamopradhan. Only the Father can come and awaken you from the sleep of ignorance.  You continue to awaken yourselves and then awaken others.  When someone dies, people ignite a lamp so that there can be light for that soul. There is now total darkness everywhere. Therefore, souls cannot return home. Although they want to be liberated from their sorrows, not a single soul can be liberated. The children who remain aware that this is now the most auspicious confluence age cannot stop donating jewels of knowledge. Just as people give donations and perform great charity in the auspicious month of charity, so you too have to donate jewels of knowledge in this most auspicious confluence age. You also understand that the Supreme Father, the Supreme Soul, Himself, is teaching you. There is no question of Krishna doing this. Krishna is the first prince of the golden age. Then he continues to take rebirth. Baba has explained  to you the secrets of the past,  present and future. You  are becoming trikaldarshi. No one but the Father can make you trikaldarshi. Only the Father has the knowledge of the beginning, middle and end of the world. Only He is called the Ocean of Knowledge. Only God is remembered as the Highest on High. He is the Creator. The words “Heavenly God, the Father,” are very clear. He is the One who establishes heaven. The birthday of Shiva is celebrated, but no one knows when He came or what He did when He came. They don’t even understand what His birthday means. Therefore, what would they celebrate? All of that is fixed in the drama. It is only at this time, not at any other time, that you children know the beginning, the middle and the end of the drama. You will come to know it again when the Father comes again. You have now become aware of how the cycle of 84 births turns. What is there on the path of devotion? You don’t receive anything from following that. So many devotees go to crowded places and get pushed around. Baba has liberated you from that. You understand that you are now following shrimat and making Bharat elevated once again. Only by following shrimat can you become elevated. Shrimat is only received at the confluence age. You know accurately who you were and how you are once again becoming that. You are now once again making effort to attain that. Children, if, while making effort, you fail, you must give that news to the Father so that He can caution you and make you alert again. Don’t just sit down and consider yourself to be a failure. Get up once again. Take some medicine! The Surgeon is sitting here. Baba explains how much difference there is in falling from the fifth floor and falling from the second floor.  The vice of lust is the fifth floor.  This is why Baba says that lust is the greatest enemy. It has made you impure. Now become pure!  The Purifier Father has come to purify you. He would definitely make you pure at the confluence age. This is the confluence of the end of the iron age and the beginning of the golden age. You children know that the Father is now planting the sapling. The whole tree will then grow here. The tree of you Brahmins will grow and you will then experience happiness in the sun and moon dynasties. It is explained to you so easily! Achcha, if you don’t receive a murli, then remember the Father! Make it firm for yourself that Shiv Baba tells you through the body of Brahma: Remember Me and you will go into the Vishnu clan. Everything depends on your efforts. Whatever effort you have made every cycle, that is exactly the effort you will make now. For half the cycle you have been body conscious. Now make full effort to become soul conscious. This requires effort.  The study is easy; the main thing is to become pure. To forget the Father is a big mistake. It is by becoming body conscious that you forget Him. Carry on with your business etc. for eight hours, for the livelihood of your body, but make effort to stay in remembrance for the other eight hours. That stage will not be created very quickly. At the end, when you reach this stage, destruction will take place. Once you reach your karmateet stage, your body will not remain. You will shed it because the soul will have become pure by then. When you reach your numberwise, karmateet stage, the war will begin. Until then, rehearsals will continue to take place. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:
1.      Donate the imperishable jewels of knowledge in this most auspicious month of charity (purushottam maas). Wake up at amrit vela and churn the ocean of knowledge. As well as earning an income for the livelihood of your body according to shrimat, you must also definitely do the homework that the Father gives you.
2.      Whenever you have any obstruction to your efforts (purushaarth), give that news to the Father and take shrimat from Him. Tell the Surgeon everything. This is the time for your sins to be absolved. Therefore, don’t commit any more sin.

Blessing: May you finish any consciousness of “I” and any doubts (aham veham)  and thereby become a merciful world benefactor (rahamdil vishv kalyaankaari).
No matter how many defects a soul has, how strong the sanskars of a soul may be, whether a soul has very little wisdom (buddhi) or one who constantly defames (glaani) others, children who are merciful world benefactors are lawful and love-full to all souls. They never have any doubts or say, “This one is never going to change”, “This one is always like this”, or “This one cannot do anything. I am everything, this one is nothing”. Put aside this ego and any doubts of this type and of knowing people’s weaknesses and defects. Only merciful children who are able to forgive are able to be successful in the service of world benefit.
Slogan:       Where there is the co-operation of body, mind and wealth (tan-man-dhan) of Brahmins, there will be success.
* * * O M  S H A N T I * * *

Daily Positive Thoughts: July 04, 2015: Trust yourself

Daily Positive Thoughts: July 04, 2015: Trust yourself




Trust yourself

You must begin to trust yourself. If you do not then you will forever be looking to others to prove your own merit to you and you will never be satisfied. You will always be asking others what to do, and at the same time resenting those from whom you seek such aid.


Sharing

The best things in life are free so share what you have, freely, all without needing acknowledgement or recognition.

Even if you only have a little, share it openly.

You'll feel richer for it!



Different Thought Types (cont.)


We have explained Necessary, Unnecessary and Negative Thoughts in the last few days. Today we explain:

Positive Thoughts 

Positive thoughts are those thoughts which give us and others the experience of our original virtues like peace, love, bliss, happiness, etc. They enable you to accumulate inner strength and equip you to be constructive. Positive thoughts are always beneficial in all circumstances, without trapping you in the external appearance of a situation.

Thinking positively does not mean ignoring the reality of your world and living in a fantasy or longing to be another person. For example, if you were to repeat over and over again, "I am well, am well," when you were ill, this is not what we mean by positive thinking.

Thinking positively involves looking at problems and recognizing reality, but at the same time being able to find solutions without becoming obsessed or confused. This often requires tolerance, patience and common sense.

A person who thinks positively is aware of the weaknesses of others, but even then will direct their attention towards their positive characteristics.

(To be continued tomorrow .....)



Soul Sustenance

Varied (Different) Concepts About The Supreme Being or God (Part 2)

There is an endless variety of human theories and concepts which appear to create confusion and even hatred among people when they are opposed to each other, but ultimately I must ask myself how far "I", the individual, have the experience of His powers and qualities.

The basis of forming a relationship with anyone is knowledge of who they are, what they look like, where they are from, and what they do. Similarly if I am to have the awareness of myself as a soul, and emerging from that, a close relationship with God, the Supreme Soul, then I must know:

• Who He is?
• What His form is or what does He look like?
• Where He is or where does He reside (stay)?
• What His personality traits or sanskars are?
• What His acts or karmas are?
• What is my relationship with Him?


God is living and real, not a matter of scientific research. It is necessary for me to re-establish a living relationship with Him, on the basis of complete knowledge of Him. My connection should not be based on the fears and superstitions of the past.

Message for the day

The method to stay in constant enthusiasm and to keep others enthusiastic is to see specialities in others.

Projection: Many times while I am sincerely working towards my task, I find myself losing my enthusiasm. I also might find people not very happy with me or my work. I do make an attempt to understand their feelings but fail to do so. Such negative responses further reduce my enthusiasm.

Solution: I need to develop the art of looking at specialities in people. The more I am able to see their positive qualities, the more I am able to relate to them with that speciality. This encourages the other person further to use that speciality. This will naturally keep me constantly enthusiastic


In Spiritual Service,
Brahma Kumaris


03.7.15 Hindi Murli



03.7.15
मीठे  बच्चे  -  ``तुम्हें  सच्चा-सच्चा  वैष्णव  बनना  है,  सच्चे  वैष्णव  भोजन  की  परहेज  के साथ-साथ  पवित्र  भी  रहते  हैं''
प्रश्न : कौन-सा अवगुण गुण में परिवर्तन हो जाए तो बेडा पार हो सकता है?
उत्तर:- सबसे बड़ा अवगुण है मोह। मोह के कारण सम्बन्धियों की याद सताती रहती है। (बन्दरी का मिसाल) किसी का कोई सम्बन्धी मरता है तो 12 मास तक उसे याद करते रहते हैं। मुँह ढक कर रोते रहेंगे, याद आती रहेगी। ऐसे ही अगर बाप की याद सताये, दिन-रात तुम बाप को याद करो तो तुम्हारा बेडा पार हो जायेगा। जैसे लौकिक सम्बन्धी को याद करते ऐसे बाप को याद करो तो अहो सौभाग्य...।
ओम् शान्ति। बाप रो॰ज-रो॰ज बच्चों को समझाते हैं कि अपने को आत्मा समझ बाप की याद में बैठो। आज उसमें एड करते हैं-सिर्फ बाप नहीं दूसरा भी समझना है। मुख्य बात ही यह है-परमपिता परमात्मा शिव, उनको गॉड फादर भी कहते हैं, ज्ञान सागर भी है। ज्ञान सागर होने कारण टीचर भी है, राजयोग सिखलाते हैं। यह समझाने से समझेंगे कि सत्य बाप इन्हों को पढ़ा रहे हैं। प्रैक्टिकल बात यह सुनाते हैं। वह सबका बाप भी है, टीचर भी है, सद््गति दाता भी है और फिर उनको नॉलेजफुल कहा जाता है। बाप, टीचर, पतित-पावन, ज्ञान सागर है। पहले-पहले तो बाप की महिमा करनी चाहिए। वह हमको पढ़ा रहे हैं। हम हैं ब्रह्माकुमार-कुमारियाँ। ब्रह्मा भी रचना है शिवबाबा की और अभी है भी संगमयुग। एम ऑब्जेक्ट भी राजयोग की है, हमको राजयोग सिखलाते हैं। तो टीचर भी सिद्ध हुआ। और यह पढ़ाई है ही नई दुनिया के लिए। यहाँ बैठे यह पक्का करो-हमको क्या-क्या समझाना है। यह अन्दर धारणा होनी चाहिए। यह तो जानते हैं कोई को जास्ती धारणा होती है, कोई को कम। यहाँ भी जो ज्ञान में जास्ती तीखे जाते हैं उनका नाम होता है। पद भी ऊंचा होता है। परहेज भी बाबा बतलाते रहते हैं। तुम पूरे वैष्णव बनते हो। वैष्णव अर्थात् जो वेजीटेरियन होते हैं। मास मदिरा आदि नहीं खाते हैं। परन्तु विकार में तो जाते हैं, बाकी वैष्णव बना तो क्या हुआ। वैष्णव कुल के कहलाते हैं अर्थात् प्या॰ज आदि तमोगुणी ची॰जें नहीं खाते हैं। तुम बच्चे जानते हो-तमोगुणी चीजें क्या-क्या होती हैं। कोई अच्छे मनुष्य भी होते हैं, जिसको रिलीजस माइन्डेड वा भक्त कहा जाता है। सन्यासियों को कहेंगे पवित्र आत्मा और जो दान आदि करते हैं उनको कहेंगे पुण्य आत्मा। इससे भी सिद्ध होता है-आत्मा ही दान-पुण्य करती है इसलिए पुण्य आत्मा, पवित्र आत्मा कहा जाता है। आत्मा कोई निर्लेप नहीं है। ऐसे अच्छे-अच्छे अक्षर याद करने चाहिए। साधुओं को भी महान् आत्मा कहते हैं। महान् परमात्मा नहीं कहा जाता है। तो सर्वव्यापी कहना रांग है। सर्व आत्मायें हैं, जो भी हैं सबमें आत्मा है। पढ़े लिखे जो हैं वह सिद्ध कर बतलाते हैं झाड़ में भी आत्मा है। कहते हैं 84 लाख योनियां जो हैं उनमें भी आत्मा है। आत्मा न होती तो वृद्धि को कैसे पाती! मनुष्य की जो आत्मा है वह तो जड़ में जा नहीं सकती। शाðां में ऐसी-ऐसी बातें लिख दी हैं। इन्द्रप्रस्थ से धक्का दिया तो पत्थर बन गया। अब बाप बैठ समझाते हैं, बाप बच्चों को कहते हैं देह के सम्बन्ध तोड़ अपने को आत्मा समझो। मामेकम् याद करो। बस तुम्हारे 84 जन्म अब पूरे हुए। अब तमोप्रधान से सतोप्रधान बनना है। दु:खधाम है अपवित्र धाम। शान्तिधाम और सुखधाम है पवित्र धाम। यह तो समझते हो ना। सुखधाम में रहने वाले देवताओं के आगे माथा टेकते हैं। सिद्ध होता है भारत में नई दुनिया में पवित्र आत्मायें थी, ऊंच पद वाले थे। अभी तो गाते हैं मुझ निर्गुण हारे में कोई गुण नाही। है भी ऐसे। कोई गुण नहीं हैं। मनुष्यों में मोह भी बहुत होता है, मरे हुए की भी याद रहती है। बुद्धि में आता है यह मेरे बच्चे हैं। पति अथवा बच्चा मरे तो उनको याद करते रहते। ð12 मास तक तो अच्छी रीति याद करती है, मुँह ढक कर रोती रहती है। ऐसे मुँह ढक कर अगर तुम बाप को याद करो दिन-रात तो बेडा ही पार हो जाए। बाप कहते हैं-जैसे पति को तुम याद करती रहती हो ऐसे मेरे को याद करो तो तुम्हारे विकर्म विनाश हो जाएं। बाप युक्तियां बतलाते हैं ऐसे-ऐसे करो।
पोतामेल देखते हैं आज इतना खर्चा हुआ, इतना फायदा हुआ, बैलेन्स रो॰ज निकालते हैं। कोई मास-मास निकालते हैं। यहाँ तो यह बहुत जरूरी है, बाप ने बार-बार समझाया है। बाप कहते हैं तुम बच्चे सौभाग्यशाली, हजार भाग्यशाली, करोड़ भाग्यशाली, पदम, अरब, खरब भाग्यशाली हो। जो बच्चे अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं, वह जरूर अच्छी तरह से बाप को याद करते रहेंगे। वही गुलाब के फूल बनेंगे। यह तो नटशेल में समझाना होता है। बनना तो खुशबूदार फूल है। मुख्य है याद की बात। सन्यासियों ने योग अक्षर कह दिया है। लौकिक बाप ऐसे नहीं कहेंगे कि मुझे याद करो या पूछे कि मुझे याद करते हो? बाप बच्चे को, बच्चा बाप को याद है ही। यह तो लॉ है। यहाँ पूछना पड़ता है क्योंकि माया भुला देती है। यहाँ आते हैं, समझते हैं हम बाप के पास जाते हैं तो बाप की याद रहनी चाहिए इसलिए बाबा चित्र भी बनाते हैं तो वह भी साथ में हो। पहले-पहले हमेशा बाप की महिमा शुरू करो। यह हमारा बाबा है, यूँ तो सबका बाप है। सर्व का सद््गति दाता, ज्ञान का सागर नॉलेजफुल है। बाबा हमको सृष्टि चक्र के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान देते हैं, जिससे हम त्रिकालदर्शा बन जाते हैं। त्रिकालदर्शा इस सृष्टि पर कोई मनुष्य हो नहीं सकता। बाप कहते हैं यह लक्ष्मी-नारायण भी त्रिकालदर्शा नहीं हैं। यह त्रिकालदर्शा बन क्य्ा करेंगे! तुम बनते हो और बनाते हो। इन लक्ष्मी-नारायण में ज्ञान होता तो परम्परा चलता। बीच में तो विनाश हो जाता है इसलिए परम्परा तो चल न सके। तो बच्चों को इस पढ़ाई का अच्छी रीति सिमरण करना है। तुम्हारी भी ऊंच ते ऊंच पढ़ाई संगम पर ही होती है। तुम याद नहीं करते हो, देह-अभिमान में आ जाते हो तो माया थप्पड़ मार देती है। 16 कला सम्पूर्ण बनेंगे तब विनाश की भी तैयारी होगी। वह विनाश के लिए और तुम अविनाशी पद के लिए तैयारी कर रहे हो। कौरव और पाण्डवों की लड़ाई हुई नहीं, कौरवों और यादवों की लगती है। ड्रामा अनुसार पाकिस्तान भी हो गया। वह भी शुरू तब हुआ जब तुम्हारा जन्म हुआ। अब बाप आये हैं तो सब प्रैक्टिकल होना चाहिए ना। यहाँ के लिए ही कहते हैं रक्त की नदियाँ बहती हैं तब फिर घी की नदी बहेगी। अब भी देखो लड़ते रहते हैं। फलाना शहर दो नहीं तो लड़ाई करेंगे। यहाँ से पास न करो, यह हमारा रास्ता है। अब वह क्या करें। स्टीमर कैसे जायेंगे! फिर राय करते हैं। जरूर राय पूछते होंगे। मदद की उम्मीद मिली होगी, वह आपस में ही खत्म कर देंगे। यहाँ फिर सिविलवार की ड्रामा में नूँध है।
अभी बाप कहते हैं - मीठे बच्चे, बहुत-बहुत समझदार बनो। यहाँ से बाहर घर में जाने से फिर भूल नहीं जाओ। यहाँ तुम आते हो कमाई जमा करने। छोटे-छोटे बच्चों को ले आते हो तो उनके बन्धन में रहना पड़ता है। यहाँ तो ज्ञान सागर के कण्ठे पर आते हो, जितनी कमाई करेंगे उतना अच्छा है। इसमें लग जाना चाहिए। तुम आते ही हो अविनाशी ज्ञान रत्नों की झोली भरने। गाते भी हैं ना भोलानाथ भर दे झोली। भक्त तो शंकर के आगे जाकर कहते हैं झोली भर दो। वह फिर शिव-शंकर को एक समझ लेते हैं। शिव-शंकर महादेव कह देते हैं। तो महादेव बड़ा हो जाता। ऐसी छोटी-छोटी बातें बहुत समझने की हैं।
तुम बच्चों को समझाया जाता है - अभी तुम ब्राह्मण हो, नॉलेज मिल रही है। पढ़ाई से मनुष्य सुधरते हैं। चाल-चलन भी अच्छी होती है। अभी तुम पढ़ते हो। जो सबसे जास्ती पढ़ते और पढ़ाते हैं, उनके मैनर्स भी अच्छे होते हैं। तुम कहेंगे सबसे अच्छे मम्मा-बाबा के मैनर्स हैं। यह फिर हो गई बड़ी मम्मा, जिसमें प्रवेश कर बच्चों को रचते हैं। मात-पिता कम्बाइन्ड हैं। कितनी गुप्त बातें हैं। जैसे तुम पढ़ते हो वैसे मम्मा भी पढ़ती थी। उनको एडाप्ट किया। सयानी थी तो ड्रामा अनुसार सरस्वती नाम पड़ा। ब्रह्मपुत्रा बड़ी नदी है। मेला भी लगता है सागर और ब्रह्मपुत्रा का। यह बड़ी नदी ठहरी तो माँ भी ठहरी ना। तुम मीठे-मीठे बच्चों को कितना ऊंच ले जाते हैं। बाप तुम बच्चों को ही देखते हैं। उनको तो किसी को याद करना नहीं है। इनकी आत्मा को तो बाप को याद करना है। बाप कहते हैं हम दोनों, बच्चों को देखते हैं। मुझ आत्मा को तो साक्षी हो नहीं देखना है, परन्तु बाप के संग में हम भी ऐसे देखता हूँ। बाप के साथ रहता तो हूँ ना। उनका बच्चा हूँ तो साथ में देखता हूँ। मैं विश्व का मालिक बन घूमता हूँ, जैसेकि मैं ही यह करता हूँ। मैं दृष्टि देता हूँ। देह सहित सब कुछ भूलना होता है। बाकी बच्चा और बाप जैसे एक हो जाते हैं। तो बाप समझाते हैं खूब पुरूषार्थ करो। बरोबर मम्मा-बाबा सबसे जास्ती सार्विस करते हैं। घर में भी माँ-बाप बहुत सार्विस करते हैं ना। सार्विस करने वाले जरूर पद भी ऊंच पायेंगे तो फिर फालो करना चाहिए ना। जैसे बाप अपकारियों पर भी उपकार करते हैं, ऐसे तुम भी फालो फादर करो। इसका भी अर्थ समझना है। बाप कहते हैं मुझे याद करो और किसका भी नहीं सुनो। कोई कुछ बोले, सुना-अनसुना कर दो। तुम मुस्कराते रहो तो वह आपेही ठण्डा हो जायेगा। बाबा ने कहा था कोई क्रोध करे तो तुम उन पर फूल चढ़ाओ, बोलो तुम अपकार करते हो, हम उपकार करते हैं। बाप खुद कहते हैं सारी दुनिया के मनुष्य मेरे अपकारी हैं, मुझे सर्वव्यापी कहकर कितनी गाली देते हैं मैं तो सबका उपकारी हूँ। तुम बच्चे भी सबका उपकार करने वाले हो। तुम ख्याल करो-हम क्या थे, अभी क्या बनते हैं! विश्व के मालिक बनते हैं। ख्याल-ख्वाब में भी नहीं था। बहुतों को घर बैठे साक्षात्कार हुआ है। परन्तु साक्षात्कार से कुछ होता थोड़ेही है। आहिस्ते-आहिस्ते झाड़ वृद्धि को पाता रहेगा। यह नया दैवी झाड़ स्थापन हो रहा है ना। बच्चे जानते हैं हमारा दैवी फूलों का बगीचा बन रहा है। सतयुग में देवतायें ही रहते हैं सो फिर आने हैं, चक्र फिरता रहता है। 84 जन्म भी वही लेंगे। दूसरी आत्मायें फिर कहाँ से आयेंगी। ड्रामा में जो भी आत्मायें हैं, कोई भी पार्ट से छूट नहीं सकती। यह चक्र फिरता ही रहता है। आत्मा कभी घटती नहीं। छोटी-बड़ी नहीं होती है।
बाप बैठ मीठे बच्चों को समझाते हैं, कहते हैं बच्चे सुखदाई बनो। माँ कहती है ना-आपस में लड़ो-झगड़ो नहीं। बेहद का बाप भी बच्चों को कहते हैं याद की यात्रा बहुत सहज है। वह यात्रा तो जन्म-जन्मान्तर करते आये हो फिर भी सीढ़ी नीचे उतरते पाप आत्मा बनते जाते हो। बाप कहते हैं यह है रूहानी यात्रा। तुमको इस मृत्युलोक में लौटना नहीं है। उस यात्रा से तो लौटकर आते हैं फिर वैसे के वैसे बन जाते हैं। तुम तो जानते हो हम स्वर्ग में जाते हैं। स्वर्ग था फिर होगा। यह चक्र फिरना है। दुनिया एक ही है बाकी स्टार्स आदि में कोई दुनिया है नहीं। ऊपर जाकर देखने के लिए कितना माथा मारते रहते हैं। माथा मारते-मारते मौत सामने आ जायेगा। यह सब है साइंस। ऊपर जायेंगे फिर क्या होगा। मौत तो सामने खड़ा है। एक तरफ ऊपर जाकर खोज करते हैं। दूसरे तरफ मौत के लिए बॉम्ब्स बना रहे हैं। मनुष्यों की बुद्धि देखो कैसी है। समझते भी हैं कोई प्रेरक है। खुद कहते हैं वर्ल्ड वार जरूर होनी है। यह वही महाभारत लड़ाई है। अब तुम बच्चे भी जितना पुरूषार्थ करेंगे, उतना ही कल्याण करेंगे। खुदा के बच्चे तो हो ही। भगवान अपना बच्चा बनाते हैं तो तुम भगवान- भगवती बन जाते हो। लक्ष्मी-नारायण को गॉड गॉडेज कहते हैं ना। कृष्ण को गॉड मानते हैं, राधे को इतना नहीं। सरस्वती का नाम है, राधे का नाम नहीं है। कलष फिर लक्ष्मी को दिखाते हैं। यह भी भूल कर दी है। सरस्वती के भी अनेक नाम रख दिये हैं। वह तो तुम ही हो। देवियों की भी पूजा होती है तो आत्माओं की पूजा होती है। बाप बच्चों को हर बात समझाते रहते हैं। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉा\नग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा  के  लिए  मुख्य  सार:-
1)    जैसे बाप अपकारी पर भी उपकार करते हैं, ऐसे फालो फादर करना है। कोई कुछ बोले तो सुना अनसुना कर देना है, मुस्कराते रहना है। एक बाप से ही सुनना है।
2)    सुखदाई बन सबको सुख देना है, आपस में लड़ना-झगड़ना नहीं है। समझदार बन अपनी झोली अविनाशी ज्ञान रत्नों से भरपूर करनी है।

वरदान:-           मगन  अवस्था  के  अनुभव  द्वारा  माया  को  अपना  भक्त  बनाने  वाले  मायाजीत  भव मगन अवस्था का अनुभव करने के लिए अपने अनेक टाइटल वा स्वरूप, अनेक गुणों के श्रृंगार, अनेक प्रकार के खुशी की, रूहानी नशे की, रचता और रचना के विस्तार की पाइंटस, प्राप्तियों की पाइंटस स्मृति में रखो। जो आपकी पसन्दी हो उस पर मनन करो तो मगन अवस्था सहज अनुभव होगी, फिर कभी परवश नहीं होंगे, माया सदा के लिए नमस्कार करेगी। संगमयुग का पहला भक्त माया बन जायेगी। जब आप मायाजीत मास्टर भगवान बनेंगे तब माया भक्त बनेगी।
स्लोगन:-  आपका उच्चारण और आचरण ब्रह्मा बाप के समान हो तब कहेंगे सच्चे ब्राह्मण।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...