Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

02.7.15 Hindi Murli



02.7.15
``मीठे  बच्चे-इस  शरीर  की  वैल्यु  तब  है  जब  इसमें  आत्मा  प्रवेश  करे,  लेकिन  सजावट  शरीर की  होती,  आत्मा  की  नहीं''
प्रश्न : तुम बच्चों का ॰फर्ज क्या है? तुम्हें कौन-सी सेवा करनी है?
उत्तर:- तुम्हारा ॰फर्ज है - अपने हमजिन्स को नर से नारायण, नारी से लक्ष्मी बनने की युक्ति बताना। तुम्हें अब भारत की सच्ची रूहानी सेवा करनी है। तुम्हें ज्ञान का तीसरा नेत्र मिला है तो तुम्हारी बुद्धि और चलन बड़ी रिफाइन होनी चाहिए। किसी में मोह ॰जरा भी न हो।
गीत:-      नयन हीन को राह दिखाओ..............
ओम् शान्ति। डबल शान्ति। तुम बच्चों को रेसपान्ड करना चाहिए ओम् शान्ति। हमारा स्वधर्म है शान्ति। तुम अभी शान्ति के लिए थोड़ेही कहाँ जायेंगे। मनुष्य मन की शान्ति के लिए साधू-सन्तों के पास भी जाते हैं ना। अब मन-बुद्धि तो हैं आत्मा के आरगन्स। जैसे यह शरीर के आरगन्स हैं वैसे मन, बुद्धि और चक्षु। अब चक्षु जैसे यह नयन हैं, वैसे वह नहीं हैं। कहते हैं-हे प्रभू, नयन हीन को राह बताओ। अब प्रभू वा ईश्वर कहने से वह बाप का लव नहीं आता है। बाप से तो बच्चों को वर्सा मिलता है। यहाँ तो तुम बाप के सामने बैठे हो। पढ़ते भी हो। तुमको कौन पढ़ाते हैं? तुम ऐसे नहीं कहेंगे कि परमात्मा वा प्रभू पढ़ाते हैं। तुम कहेंगे शिवबाबा पढ़ाते हैं। बाबा अक्षर तो बिल्कुल सिम्पल है। है भी बापदादा। आत्मा को आत्मा ही कहा जाता है, वैसे वह परम आत्मा है। वह कहते हैं मैं परम आत्मा यानी परमात्मा तुम्हारा बाप हूँ। फिर मुझ परम आत्मा का ड्रामा अनुसार नाम रखा हुआ है शिव। ड्रामा में सबका नाम भी चाहिए ना। शिव का मन्दिर भी है। भक्ति मार्ग वालों ने तो एक के बदले अनेक नाम रख दिये हैं। और फिर ढेर के ढेर मन्दिर बनाते रहते हैं। ची॰ज एक ही है। सोमनाथ का मन्दिर कितना बड़ा है, कितना सजाते हैं। महलों आदि की भी कितनी सजावट रखते हैं। आत्मा की तो कोई सजावट नहीं है, वैसे परम आत्मा की भी सजावट नहीं है। वह तो बिन्दी है। बाकी जो भी सजावट है, वह शरीरों की है। बाप कहते हैं-न हमारी सजावट है, न आत्माओं की सजावट है। आत्मा है ही बिन्दी। इतनी छोटी बिन्दी तो कुछ पार्ट बजा न सके। वह छोटी-सी आत्मा शरीर में प्रवेश करती है तो शरीर की कितने प्रकार की सजावट होती है। मनुष्यों के कितने नाम हैं। ाकिंग क्वीन की सजावट कैसे होती है, आत्मा तो सिम्पुल बिन्दी है। अभी तुम बच्चों ने यह भी समझा है। आत्मा ही ज्ञान धारण करती है। बाप कहते हैं मेरे में भी ज्ञान है ना। शरीर में थोड़ेही ज्ञान होता है। मुझ आत्मा में ज्ञान है, मुझे यह शरीर लेना पड़ता है तुमको सुनाने के लिए। शरीर बिगर तो तुम सुन न सको। अब यह गीत बनाया है, नयन हीन को राह बताओ...... क्या शरीर को राह बतानी है? नहीं। आत्मा को। आत्मा ही पुकारती है। शरीर को तो दो नेत्र हैं। तीन तो हो न सकें। तीसरे नेत्र का यहाँ (मस्तक में) तिलक भी देते हैं। कोई सिर्फ बिन्दी मुआि॰फक देते हैं, कोई लकीर निकालते हैं। बिन्दी तो है आत्मा। बाकी ज्ञान का तीसरा नेत्र मिलता है। आत्मा को पहले यह ज्ञान का तीसरा नेत्र नहीं था। कोई भी मनुष्य मात्र को यह ज्ञान नहीं है, इसलिए ज्ञान नेत्रहीन कहा जाता है। बाकी यह आंखे तो सबको हैं। सारी दुनिया में कोई को यह तीसरा नेत्र नहीं है। तुम हो सर्वोत्तम ब्राह्मण कुल के। तुम जानते हो भक्ति मार्ग और ज्ञान मार्ग में कितना ॰फर्क है। तुम रचता और रचना के आदि-मध्य-अन्त को जानकर चक्रवर्ता राजा बनते हो। जैसे आई. सी. एस. वाले भी बहुत ऊंचा पद पाते हैं। परन्तु यहाँ कोई पढ़ाई से एम.पी. आदि नहीं बनते हैं। यहाँ तो चुनाव होते हैं, वोट्स पर एम.पी. आदि बनते हैं। अभी तुम आत्माओं को बाप की श्रीमत मिलती है। और कोई भी ऐसे नहीं कहेंगे कि हम आत्मा को मत देते हैं। वह तो सब हैं देह-अभिमानी। बाप ही आकर देही-अभिमानी बनना सिखलाते हैं। सब हैं देह-अभिमानी। मनुष्य शरीर का कितना भभका रखते हैं। यहाँ तो बाप आत्माओं को ही देखते हैं। शरीर तो विनाशी, वर्थ नाट ए पेनी है। जानवरों की तो फिर भी खाल आदि बिकती है। मनुष्य का शरीर तो कोई काम में नहीं आता। अब बाप आकर वर्थ पाउण्ड बनाते हैं।
तुम बच्चे जानते हो कि अभी हम सो देवता बन रहे हैं तो यह नशा चढ़ा रहना चाहिए। परन्तु यह नशा भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार रहता है। धन का भी नशा होता है ना। अभी तुम बच्चे बहुत धनवान बनते हो। तुम्हारी बहुत कमाई हो रही है। तुम्हारी महिमा भी अनेक प्रकार की है। तुम फूलों का बगीचा बनाते हो। सतयुग को कहा जाता है गार्डन ऑफ फ्लावर्स। इसका सैपालिंग कब लगता है-यह भी किसको पता नहीं। तुमको बाप समझाते हैं। बुलाते भी हैं-हे बागवान आओ। उनको माली नहीं कहेंगे। माली तुम बच्चे हो जो सेन्टर्स सम्भालते हो। माली अनेक प्रकार के होते हैं। बागवान एक ही है। मुगल गार्डन के माली को पगार भी इतना बड़ा मिलता होगा ना। बगीचा ऐसा सुन्दर बनाते हैं जो सब देखने आते हैं। मुगल लोग बहुत शौकीन होते थे, उनकी ðा मरी तो ताजमहल बनाया। उनका नाम चला आता है। कितने अच्छे- अच्छे यादगार बनाये हैं। तो बाप समझाते हैं, मनुष्य की कितनी महिमा होती है। मनुष्य तो मनुष्य ही हैं। लड़ाई में ढेर के ढेर मनुष्य मरते हैं फिर क्या करते हैं। घासलेट, पेट्रोल डाल खलास कर देते हैं। कोई तो ऐसे ही पड़े रहते हैं। दफन थोड़ेही करते हैं। कुछ भी मान नहीं। तो अब तुम बच्चों को कितना नारायणी नशा चढ़ना चाहिए। यह है विश्व के मालिकपने का नशा। सत्य नारायण की कथा है तो जरूर नारायण ही बनेंगे। आत्मा को ज्ञान का तीसरा नेत्र मिलता है। देने वाला है बाप। तीजरी की कथा भी है। इन सबका अर्थ बाप बैठ समझाते हैं। कथा सुनाने वाले कुछ भी नहीं जानते। अमरकथा भी सुनाते हैं। अब अमरनाथ पर कहाँ दूर-दूर जाते हैं। बाप तो यहाँ आकर सुनाते हैं। ऊपर तो सुनाते नहीं हैं। वहाँ थोड़ेही पार्वती को बैठ अमरकथा सुनाई। यह कथायें आदि जो बनाई हैं - यह भी ड्रामा में नूँध हैं। फिर भी होगा। बाप बैठ तुम बच्चों को भक्ति और ज्ञान का कान्ट्रास्ट बताते हैं। अभी तुमको ज्ञान का तीसरा नेत्र मिला है। कहते हैं ना-हे प्रभू, अन्धों को राह बताओ। भक्ति मार्ग में पुकारते हैं। बाप आकर तीसरा नेत्र देते हैं जिसका कोई को पता नहीं है सिवाए तुम्हारे। ज्ञान का तीसरा नेत्र नहीं है तो कहेंगे चूँचा, धुंधकारी। आंखें भी कोई की कैसी, कोई की कैसी होती है ना। कोई की बहुत शोभावान आंखें होती हैं। फिर उस पर इनाम भी मिलता है फिर नाम रखते हैं मिस इन्डिया, मिस फलानी। तुम बच्चों को अब बाप क्या से क्या बनाते हैं। वहाँ तो नैचुरल ब्युटी रहती है। कृष्ण की इतनी महिमा क्यों है? क्योंकि सबसे जास्ती ब्युटीफुल बनते हैं। नम्बरवन में कर्मातीत अवस्था को पाते हैं, इसलिए नम्बरवन में गायन है। यह भी बाप बैठ समझाते हैं। बाप बार-बार कहते हैं-बच्चे, मनमनाभव। हे आत्मायें अपने बाप को याद करो। बच्चों में भी नम्बरवार तो हैं ना। लौकिक बाप को भी समझो 5 बच्चे हैं, उनमें जो बहुत सयाना होगा उनको नम्बरवन रखेंगे। माला का दाना हुआ ना। कहेंगे यह दूसरा नम्बर है, यह तीसरा नम्बर है। एक जैसे कभी नहीं होते हैं। बाप का प्यार भी नम्बरवार होता है। वह है हद की बात। यह है बेहद की बात।
जिन बच्चों को ज्ञान का तीसरा नेत्र मिला है उनकाr बुद्धि और चलन आदि बड़ी रिफाइन होती है। एक ाकिंग ऑफ फ्लावर होता है तो यह ब्रह्मा और सरस्वती ाकिंग क्वीन फ्लावर ठहरे। ज्ञान और याद दोनों में तीखे हैं। तुम जानते हो हम देवता बनते हैं। मुख्य 8 रत्न बनते हैं। पहले-पहले है फूल। फिर युगल दाना ब्रह्मा-सरस्वती। माला सिमरते हैं ना। वास्तव में तुम्हारा पूजन नहीं है, सिमरण है। तुम्हारे ऊपर फूल नहीं चढ़ सकते हैं। फूल तब चढ़े जब शरीर भी पवित्र हो। यहाँ कोई का भी शरीर पवित्र नहीं है। सब विष से पैदा होते हैं, इसलिए विकारी कहा जाता है। इन लक्ष्मी-नारायण को कहते ही है सम्पूर्ण निर्विकारी। बच्चे तो पैदा होते होंगे ना। ऐसे तो नहीं कोई ट्यूब से बच्चा पैदा हो जायेगा। यह भी सब समझने की बातें हैं। तुम बच्चों को यहाँ 7 रो॰ज भùी में बिठाया जाता है। भùी में ईटें कोई तो पूरी पक जाती हैं, कोई कच्ची रह जाती हैं। भùी का मिसाल देते हैं। अब ईट की भùी का थोड़ेही शाðां में वर्णन हो सकता है। फिर उसमें बिल्ली की भी बात है। गुलबकावली की कहानी में भी बिल्ली का नाम दिखाया है। दीवे (दीपक) को बुझा देती थी। तुम्हारा भी यह हाल होता है ना। माया बिल्ली विघ्न डाल देती है। तुम्हारी अवस्था को ही गिरा देती है। देह-अभिमान है पहला नम्बर फिर और विकार आते हैं। मोह भी बहुत होता है। बच्ची कहे मैं भारत को स्वर्ग बनाने की रूहानी सेवा करूँगी, मोह वश माँ-बाप कहते हम एलाऊ नहीं करेंगे। यह भी कितना मोह है। तुम्हें मोह की बिल्ली या बिल्ला नहीं बनना है। तुम्हारी एम आबजेक्ट ही यह है। बाप आकर मनुष्य से देवता, नर से नारायण बनाते हैं। तुम्हारा भी ॰फर्ज है अपने हमजिन्स की सेवा करना, भारत की सार्विस करना। तुम जानते हो हम क्या थे, क्या बन गये हैं। अब फिर पुरूषार्थ करो राजाओं का राजा बनने के लिए। तुम जानते हो हम अपना राज्य स्थापन करते हैं। कोई तकलीफ की बात नहीं। विनाश के लिए भी ड्रामा में युक्ति रची हुई है। आगे भी मूसलों से लड़ाई लगी थी। जब तुम्हारी पूरी तैयारी हो जायेगी सब फूल बन जायेंगे तब विनाश होगा। कोई ाकिंग ऑफ फ्लावर हैं, कोई गुलाब, कोई मोतिया हैं। हर एक अपने को अच्छी रीति समझ सकते हैं कि हम अक हैं वा फूल हैं? बहुत हैं जिनको ज्ञान की कुछ धारणा नहीं होती है। नम्बरवार तो बनेंगे ना। या तो बिल्कुल हाइएस्ट, या तो बिल्कुल लोएस्ट। राजधानी यहाँ ही बनती है। शाðां में तो दिखाया है पाण्डव गल मरे फिर क्या हुआ, कुछ भी पता नहीं। कथायें तो बहुत बनाई हैं, ऐसी कोई बात है नहीं। अभी तुम बच्चे कितने स्वच्छ बुद्धि बनते हो। बाबा तुमको बहुत प्रकार से समझाते रहते हैं। कितना सहज है। सिर्फ बाप को और वर्से को याद करना है। बाप कहते हैं मैं ही पतित-पावन हूँ। तुम्हारी आत्मा और शरीर दोनों पतित हैं। अब पावन बनना है। आत्मा पवित्र बनती है तो शरीर भी पवित्र बनता है। अभी तुमको बहुत मेहनत करनी है। बाप कहते हैं-बच्चे बहुत कम॰जोर हैं। याद भूल जाती है। बाबा खुद अपना अनुभव बताते हैं। भोजन पर याद करता हूँ-शिवबाबा हमको खिलाते हैं फिर भूल जाते हैं। फिर स्मृति में आता है। तुम्हारे में भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार हैं। कोई तो बन्धनमुक्त होते हुए भी फिर फँस मरते हैं। धर्म के भी बच्चे बना देते हैं। अभी तुम बच्चों को ज्ञान का तीसरा नेत्र देने वाला बाप मिला हुआ है-इनको फिर नाम दिया है तीजरी की कथा अर्थात् तीसरा नेत्र मिलने की कथा। अब तुम नास्तिक से आस्तिक बनते हो। बच्चे जानते हैं बाप बिन्दी है। ज्ञान का सागर है। वह तो कह देते नाम-रूप से न्यारा है। अरे, ज्ञान का सागर तो जरूर ज्ञान सुनाने वाला होगा ना। इनका रूप भी ालिंग दिखाते हैं फिर उनको नाम-रूप से न्यारा कैसे कहते! सैकड़ों नाम रख दिये हैं। बच्चों की बुद्धि में यह सारा ज्ञान अच्छी रीति रहना चाहिए। कहते भी हैं परमात्मा ज्ञान का सागर है। सारा जंगल कलम बनाओ तो भी अन्त नहीं हो सकता है। अच्छा।
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉा\नग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा  के  लिए  मुख्य  सार:-
1)    अभी हम बाप द्वारा बर्थ पाउण्ड बने हैं, हम सो देवता बनने वाले हैं, इसी नारायणी नशे में रहना है, बन्धन-मुक्त बन सेवा करनी है। बन्धनों में फंसना नहीं है।
2)    ज्ञान-योग में तीखे बन मात-पिता समान ाकिंग आफ फ्लावर बनना है और अपने हमजिन्स की भी सेवा करनी है।

वरदान:-           बाप  की  छत्रछाया  के  नीचे  ना॰जुक  परिस्थितियों  में  भी  कमल  पुष्प  समान  न्यारे  और  प्यारे भव
संगमयुग पर जब बाप सेवाधारी बन करके आते हैं तो छत्रछाया के रूप में बच्चों की सदा सेवा करते हैं। याद करते ही सेकण्ड में साथ का अनुभव होता है। यह याद की छत्रछाया कैसी भी ना॰जुक परिस्थितियों में कमल पुष्प के समान न्यारा और प्यारा बना देती है। मेहनत नहीं लगती। बाप को सामने लाने से, स्व स्थिति में स्थित होने से कैसी भी परिस्थिति परिवर्तन हो जाती है।
स्लोगन:-  बातों का पर्दा बीच में आने न दो तो बाप के साथ का अनुभव होता रहेगा।



Om Shanti! Sakar Murli July 02, 2015




Om Shanti! Sakar  Murli July 02, 2015
Essence: Sweet children, only when a body has a soul inside it does it have any value. However, it is the body that is decorated, not the soul.
Question:    What is the duty (farz) of you children? What service do you have to do?
Answer: Your duty is to show your equals (humjins)  the way to change from an ordinary woman or man into Lakshmi or Narayan. You now have to do true spiritual service of Bharat. You have each received a third eye of knowledge. Therefore, your intellect and behaviour should be very refined. There shouldn’t be the slightest attachment for anyone.
Song:         Show the path to the blind dear God!
Om shanti. Double Om shanti. You children have to respond with “Om shanti. Our original religion is peace. You would not go anywhere else to find peace. Human beings go to sages and holy men to attain peace of mind. However, the mind and intellect are organs of the soul. Just as these organs are of the body, so, the mind, the intellect and this eye too are organs of the soul. This eye is not like physical eyes. People say: O God, show the path to the blind! One has no experience of the Father’s love by saying “Prabhu” or “Ishwar”. Children receive an inheritance from their father. You are sitting here in front of the Father, and you are also studying. Who is teaching you? You would not say that the Supreme Soul or Prabhu is teaching you. You would say that Shiv Baba is teaching you. The word “Baba” is very simple, and it is BapDada. A soul is called a soul. In the same way, He is the Supreme Soul. He says: I am the Supreme Soul, that is, I am God, your Father. Then, according to the drama, I, the Supreme Soul, have been given the name Shiva. Everyone in the drama has to have a name. There is also the temple to Shiva. Instead of just the one name, people on the path of devotion have given many names. They continue to build many temples, but He is the same One. The Somnath Temple is so large. It has been decorated so much. The palaces etc. are also decorated a great deal. Just as souls cannot be decorated, in the same way, the Supreme Soul cannot be decorated; He is just a point. All the decoration is only of the body. The Father says: Neither am I decorated nor are souls decorated. Souls are just points. Such a tiny point cannot play a part. When a tiny soul enters a body, the body is decorated in so many different ways. Human beings have so many names. Kings and queens are decorated so much, souls are simple points. You children have now understood that it is the soul that imbibes knowledge. The Father says: I too have knowledge. The body does not have knowledge. I, the soul, have knowledge. I have to take a body in order to speak this knowledge to you. You cannot hear it without a body. The song, “Show the path to the blind dear God”, has been composed.  Is it the body that has to be shown the path?  No, the soul has to be shown the path.  It is the soul that calls out. The body has two eyes; it cannot have three eyes. The third eye is symbolised by a tilak on the forehead. Some just put a dot and others draw a line. The dot symbolises the soul. You each receive a third eye of knowledge. Previously, none of you souls had a third eye of knowledge. No human being has this knowledge. This is why they are said to be without the eye of knowledge. Although everyone has physical eyes, no one in the whole world has a third eye. You are the most elevated Brahmin caste. You know how much difference there is between the path of devotion and the path of knowledge. By knowing the knowledge of the Creator and the beginning, the middle and the end of creation, you become rulers of the globe. Those who study for the I.C.S. claim a very high status. However, here, you don't become an M.P. etc. by studying. Here, M.P.s are elected; they become M.P.s etc. on the basis of the votes they receive. You souls are now receiving shrimat from the Father. No one else can say: I am giving directions to souls. All of them are body conscious. Only the Father comes and teaches you to become soul conscious. All are body conscious. Human beings take so much pride in their bodies. Here, the Father only looks at souls. Bodies are perishable, not worth a penny! At least the skin of animals can be sold. The bodies of human beings are of no use at all! The Father now comes and makes you worth a pound. You children know that you are now becoming deities. Therefore, you should have the intoxication of that. However, your intoxication remains numberwise according to the effort each of you makes. People have intoxication of wealth too. You children are now becoming very wealthy; you are earning huge incomes. You are praised in many ways. You are creating the garden of flowers. The golden age is called the garden of flowers. No one knows when that sapling is planted. The Father is explaining to you. People call out: O Master of the Garden, come! He would not be called the Gardener. You children who look after centres are called gardeners. There are many types of gardener. There is only the one Master of the Garden. The gardener of the Mughal Gardens must receive a very high salary. He has created such beautiful gardens that everyone goes there to see them. The Mughals were very fond of such things. When the wife of Shah Jahan died, he built the Taj Mahal in her memory.  Their names are still remembered.  They have created such beautiful memorials. So, the Father explains that human beings are praised so much. Human beings are human beings. Many human beings die in war.  Then, what is done to them?  Petrol or kerosene is poured on all the bodies to burn them. Some remain lying there just like that; they are not buried; there is no respect at all. You children should now have the intoxication of becoming Narayan. This is the intoxication of becoming a master of the world. This is the story of the true Narayan. Therefore, you would definitely become Narayan.  Each of you souls receives a third eye of knowledge.  It is the Father who gives it.  There is also the story of the third eye. The Father sits here and explains the meaning of all these stories. Those who relate these stories don't know anything at all. They also tell the story of immortality. They go so far to Amarnath. The Father comes here and tells you this story. He doesn't relate it from up above. It wasn't that He sat up there and related the story of immortality to Parvati. All the devotional stories that have been made up are fixed in the drama. That will happen again. The Father sits here and shows you children the contrast between knowledge and devotion. You have now each received a third eye of knowledge. They say: O God, show the path to the blind! They call out on the path of devotion. The Father comes and gives each of you a third eye of knowledge. No one except you knows about this. Someone who doesn't have a third eye of knowledge is called one-eyed or half blind. The eyes of people are different. Some people's eyes are very beautiful. They are given prizes because of their beauty. They are called "Miss India" or "Miss So-and-so". Look what the Father is now making you into from what you were. There is natural beauty there. Why is Krishna praised so much? Because he becomes the most beautiful one of all. He claims the number one karmateet stage. This is why his praise is number one. The Father sits here and explains all of this to you. The Father says again and again: Children, manmanabhav! O souls, remember your Father! It is numberwise amongst you children too. For instance, when a father has five children, if one is very sensible, he would be number one. They would be like beads of a rosary. He would say: This one is the second number and this one is the third number. They can never all be the same. The father's love for them would also be numberwise. That is a limited aspect. Here, it is an unlimited aspect. The behaviour and intellects of the children who have received a third eyes of knowledge are very refined. There is the king flower. Similarly, this Brahma and Saraswati are the king and queen flowers. They are clever in both knowledge and yoga. You know that you are becoming deities. Eight main ones become the eight jewels. First of all, there is the Flower, the tassel. Then there is the dual-bead, Brahma and Saraswati. People turn the beads of a rosary. In fact, you are not worshipped; you are only remembered. Flowers mustn’t be offered to you. Flowers can only be offered when bodies are pure. Here, no one's body is pure. Everyone is born through vice, and this is why they are called vicious. Lakshmi and Narayan are said to be completely viceless. Children will be born there too; it isn't that babies will be born in tubes. All of these things have to be understood. You children are made to sit here in a bhatthi for seven days. Some bricks are made very strong in a furnace, whereas others remain weak. The example of the furnace is given. How could bricks in a furnace be mentioned in the scriptures? Then, the story of the kittens is also mentioned. There is also the story of Gul-Bakavli that mentions a cat. The cat would extinguish the lamp. The same happens to you! Maya, the cat, causes obstacles. She makes your stage fall. Body consciousness is number one, and then the other vices follow. There is also a lot of attachment. A daughter would say: I will do spiritual service to make Bharat into heaven. However, because of their attachment, the parents would say: We won't allow this. There is so much attachment! You mustn't become a cat of attachment. The Father comes and makes you into a deity from an ordinary human, Narayan from an ordinary man. This is your aim and objective. Your duty is to serve your equals and to serve Bharat. You know what you were and what you have now become. Now make effort once again to become a king of kings. You know that you are establishing your own kingdom. There is no question of difficulty in this. The way destruction will take place is created in the drama. Previously, too, there was the war with missiles. Destruction will take place when all your preparations are made and all of you have become flowers. Someone is a king of flowers, others are roses and others are jasmine. Each of you can understand yourself and realise whether you are an uck flower or another type of flower. There are many who are unable to imbibe any knowledge at all. Everyone is numberwise; they would become from completely the highest to completely the lowest. The kingdom is created here. In the scriptures, the Pandavas have been portrayed melting away. Nothing is known of what happened afterwards. Many stories have been written, but nothing like that happened. The intellects of you children are now becoming so clean. Baba continues to explain to you in many different ways. It is so easy! Simply remember the Father and your inheritance. The Father says: I alone am the Purifier.  Both you, the soul, and your body are impure.  You now have to become pure.  When a soul becomes pure, the body too becomes pure. You have to make a lot of effort. The Father says: Some children are very weak. They forget to remember the Father. Baba relates his own experience: While having my meal, I remember that Shiv Baba is feeding me. Then, I forget and then I suddenly remember again. You too are numberwise, according to the effort you make. Some are free from bondage, but they then become trapped. They even adopt children. You children have now found the Father who gives you the third eye of knowledge. They have referred to this as the story of receiving the third eye. You are now becoming theists from atheists. You children know that the Father  is a point. He is the Ocean of Knowledge. People say that He is beyond name and form. Oh! but since He is the Ocean of Knowledge, He would definitely be the One who speaks that knowledge. His form is also shown as an oval image. Therefore, how could He be beyond name and form? He has been given hundreds of names. All of this knowledge should remain in your intellects very well.  It is said that God is the Ocean of Knowledge.  Even if the whole forest were made into pens and the ocean into ink, there would be no end to the knowledge. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:
1.      We have now been made worth a pound by the Father. We are going to become deities. Therefore, maintain the intoxication of becoming like Narayan. Become free from bondage and do service. Don't become trapped by any bondage.
2.      Become clever in knowledge and yoga and become a king of flowers like the mother and father. Also serve your equals.

Blessing: May you be as loving and detached  (nyaare pyaare) as a lotus and remain under the Father’s canopy of protection (chhatrchhaaya) even in adverse situations.
At the confluence age, when the Father comes as the Server, He constantly serves you children with a canopy of protection. Within a second, of you remembering Him, you can experience His company.  This canopy of protection of remembrance makes you as loving and detached as a lotus even in adverse situations; it does not take any effort. By bringing the Father in front of you and by remaining stable in your original stage, every type of adverse situation is transformed.
Slogan: Do not let the curtain (parda) of any matter come between you and the Father and you will continue to experience the Father’s company.
* * * O M  S H A N T I * * *

Daily Positive Thoughts: July 02, 2015: Sweetness

Daily Positive Thoughts: July 02, 2015: Sweetness





Sweetness

Sweetness looks for the good in things, for at its heart is the conviction that good is somewhere there in everything.




Adjustment

Often when we have to adjust to a person or a situation, we experience many negative thoughts. 

We find it difficult and tend to feel we are making this adjustment only for the other person's benefit. 

To adjust means to understand that nothing can be done to change a situation - it is more sensible to accept it. 

I adjust not because it will benefit others, but because I will benefit in the long run. This is like crossing a physical obstacle; I cannot remove it so I have to find a way around it if I am to progress.



Different Thought Types (cont.)

We have explained Necessary and Unnecessary Thoughts in the last couple of days. Today we explain:

Negative Thoughts

Negative thoughts harm you and are not good for you. As well as the impact they may have on others, these thoughts disturb your peace and weaken your inner strength. If these thoughts occur on a regular basis, they can cause health problems, both physical and mental. They can even become destructive.

Negative thoughts are based on the five vices primarily - lust, anger, greed, ego, attachment. They are chiefly caused by selfish and harmful reasons, without taking into account the values and inner qualities of the person.
* If he speaks to me again in that way I'll beat him up (rage), * I think they should pay me more without having to do any more work to earn it (greed).

Negative thoughts also arise from unsatisfied expectations, in disagreements, in laziness, vengeance, racism, jealousy, criticism, hate and an excess of power.
* My boss never appreciates my work but he always values my colleagues more (jealousy). * An eye for an eye, a tooth for a tooth or * He who lives by the sword, shall die by the sword (vengeance).

(To be continued tomorrow .....)



Soul Sustenance

Freedom from the Dependency on the New (Part 2)

In the market, there always appears the novelty (newness) of the same product wrapped differently. There always seems to be a new soft drink, a new kind of chocolate, but they are really the same products as always. The only thing that changes is the packaging and their image. Some children, whenever they go to the market, want the new kinds of biscuits, pastries, etc. They always want new things that then stay in the fridge. We encourage this by telling little children that happiness is stimulation, the new is stimulating, and comes from the outside or you get it from the outside. We create an addiction to the new; in this case, to the newness of the packaging. What kind of newness is that!

When, in order to be happy, you need to go shopping, you try to fill yourself with something that isn't you. You try to find wholeness by filling your life with material things. A soul who is spiritually awake knows that they are already complete and they do not need to depend on the purchase of something new regularly for feeling full internally. The only effort is in remembering and reconnecting with their whole self, their complete self; reconnecting with their inner treasures of spiritual wisdom, virtues and powers.


Message for the day

The method for easy progress is to claim the blessings of all.

Projection: Sometimes we find ourselves making a lot of effort and putting in a lot of energy for getting something done. Yet we find that the results are not according to the efforts that we have put in. We then begin to wonder it happens so.

Solution: To be able to give happiness to those around is to increase the speed of my progress. For this I need to pay special attention to keep giving happiness and not giving sorrow to those around me. This brings me their blessings and these subtle wishes bring me happiness and success easily.


In Spiritual Service,
Brahma Kumaris



01.7.15 Hindi Murli



01.7.15
``मीठे बच्चे - सभी को यह खुशखबरी सुनाओ कि अब फिर से विश्व में शान्ति स्थापन हो रही है, बाप आये हैं एक आदि सनातन देवी-देवता धर्म स्थापन करने''
प्रश्न : तुम बच्चों को बार-बार याद में रहने का इशारा क्यों दिया जाता है?
उत्तर:- क्योंकि एवर हेल्दी और सदा पावन बनने के लिए है ही याद इसलिए जब भी टाइम मिले याद में रहो। सवेरे-सवेरे स्नान आदि कर फिर एकान्त में चक्र लगाओ या बैठ जाओ। यहाँ तो कमाई ही कमाई है। याद से ही विश्व के मालिक बन जायेंगे।
ओम् शान्ति। मीठे बच्चे जानते हैं कि इस समय सभी विश्व में शान्ति चाहते हैं। यह आवा॰ज सुनते रहते हैं कि विश्व में शान्ति कैसे हो? परन्तु विश्व में शान्ति कब थी जो फिर अब चाहते हैं-यह कोई नहीं जानते। तुम बच्चे ही जानते हो विश्व में शान्ति थी जब इन लक्ष्मी-नारायण का राज्य था। अभी तक भी लक्ष्मी-नारायण के मन्दिर बनाते रहते हैं। तुम कोई को भी यह बता सकते हो विश्व में शान्ति 5 ह॰जार वर्ष पहले थी, अब फिर से स्थापन हो रही है। कौन स्थापन करते हैं? यह मनुष्य नहीं जानते। तुम बच्चों को बाप ने समझाया है, तुम किसको भी समझा सकते हो। तुम लिख सकते हो। परन्तु अभी तक कोई को हिम्मत नहीं है जो किसको लिखे। अखबार में आवा॰ज सुनते तो हैं-सब कहते हैं विश्व में शान्ति हो। लड़ाई आदि होगी तो मनुष्य विश्व में शान्ति के लिए यज्ञ रचेंगे। कौन-सा यज्ञ? रूद्र यज्ञ रचेंगे। अभी बच्चे जानते हैं इस समय बाप जिसको रूद्र शिव भी कहा जाता है, उसने ज्ञान यज्ञ रचा है। विश्व में शान्ति अब स्थापन हो रही है। सतयुग नई दुनिया में जहाँ शान्ति थी जरूर राज्य करने वाले भी होंगे। निराकारी दुनिया के लिए तो नहीं कहेंगे कि विश्व में शान्ति हो। वहाँ तो है ही शान्ति। विश्व मनुष्यों की होती है। निराकारी दुनिया को विश्व नहीं कहेंगे। वह है शान्तिधाम। बाबा बार-बार समझाते रहते हैं फिर भी कोई भूल जाते हैं, कोई-कोई की बुद्धि में है वह समझा सकते हैं। विश्व में शान्ति कैसे थी, अब फिर कैसे स्थापन हो रही है-यह किसको समझाना बहुत सहज है। भारत में जब आदि सनातन देवी-देवता धर्म का राज्य था तो एक ही धर्म था। विश्व में शान्ति थी, यह बड़ी सहज समझाने की और लिखने की बात है। बड़े-बड़े मन्दिर बनाने वालों को भी तुम लिख सकते हो-विश्व में शान्ति आज से 5 ह॰जार वर्ष पहले थी, जब इनका राज्य था, जिनके ही तुम मन्दिर बनाते हो। भारत में ही इन्हों का राज्य था और कोई धर्म नहीं था। यह तो सहज है और सयानप की बात है। ड्रामा अनुसार आगे चल सब समझ जायेंगे। तुम यह खुशखबरी सबको सुना सकते हो, छपा भी सकते हो, ब्युटीफुल कार्ड पर। विश्व में शान्ति आज से 5 ह॰जार वर्ष पहले थी, जब नई दुनिया नया भारत था। लक्ष्मी-नारायण का राज्य था। अब फिर से विश्व में शान्ति स्थापन हो रही है। यह बातें सिमरण करने से भी तुम बच्चों को बड़ी खुशी होनी चाहिए। तुम जानते हो बाप को याद करने से ही हम विश्व के मालिक बनने वाले हैं। सारा मदार तुम बच्चों के पुरूषार्थ पर है। बाबा ने समझाया है जो भी टाइम मिले बाबा की याद में रहो। सवेरे में स्नान कर फिर एकान्त में चक्र लगाओ या बैठ जाओ। यहाँ तो कमाई ही कमाई करनी है। एवर हेल्दी और सदा पावन बनने के लिए ही याद है। यहाँ भल सन्यासी पवित्र हैं, तो भी बीमार जरूर होते हैं। यह है ही रोगी दुनिया। वह है निरोगी दुनिया। यह भी तुम जानते हो। दुनिया में किसको क्या पता कि स्वर्ग में सब निरोगी होते हैं। स्वर्ग किसको कहा जाता है, कोई को पता नहीं। तुम अभी जानते हो। बाबा कहते हैं-कोई भी मिले तुम समझा सकते हो। समझो कोई राजा-रानी अपने को कहलाते हैं। अब राजा-रानी तो कोई हैं नहीं। बोलो तुम अभी राजा-रानी तो हो नहीं। यह बुद्धि से भी निकालना पड़े। महाराजा-महारानी श्री लक्ष्मी-नारायण की राजधानी तो अब स्थापन हो रही है। तो जरूर यहाँ कोई भी राजा-रानी नहीं होने चाहिए। हम राजा-रानी हैं यह भी भूल जाओ। ऑर्डनरी मनुष्यों के मुआि॰फक चलो। इन्हों के पास भी पैसे सोना आदि रहता तो है ना। अभी कायदे पास हो रहे हैं, यह सब ले लेंगे। फिर कॉमन मनुष्यों के मुआि॰फक हो जायेंगे। यह भी युक्तियां रच रहे हैं। गायन भी है ना, किसकी दबी रहे धूल में, किसकी राजा खाए. . . . अब राजा कोई की खाते नहीं हैं। राजायें तो हैं नहीं। प्रजा ही प्रजा का खा रही है। आजकल का राज्य बड़ा वन्डरफुल है। जब बिल्कुल राजाओं का नाम निकल जाता है तो फिर राजधानी स्थापन होती है। अभी तुम जानते हो-हम वहाँ जा रहे हैं जहाँ विश्व में शान्ति होती है। है ही सुखधाम, सतोप्रधान दुनिया। हम वहाँ जाने के लिए पुरूषार्थ कर रहे हैं। बच्चियां भभके से बैठकर समझायें, बाहर का सिर्फ आर्टाफिशल भभका नहीं चाहिए। आजकल तो आर्टाफिशल भी बहुत निकले हैं ना। यहाँ तो पक्के ब्रह्माकुमार-कुमारियां चाहिए।
तुम ब्राह्मण ब्रह्मा बाप के साथ विश्व में शान्ति की स्थापना का कार्य कर रहे हो। ऐसे शान्ति स्थापन करने वाले बच्चे बहुत शान्तचित और बहुत मीठे चाहिए क्योंकि जानते हैं-हम निमित्त बने हैं विश्व में शान्ति स्थापन करने। तो पहले हमारे में बहुत शान्ति चाहिए। बातचीत भी बहुत आहिस्ते-आहिस्ते बड़ी रॉयल्टी से करनी है। तुम बिल्कुल गुप्त हो। तुम्हारी बुद्धि में अविनाशी ज्ञान रत्नों का खजाना भरा हुआ है। बाप के तुम वारिस हो ना। जितना बाप के पास खजाना है, तुमको भी पूरा भरना चाहिए। सारी मिलकियत आपकी है, परन्तु वह हिम्मत नहीं है तो ले नहीं सकते। लेने वाले ही ऊंच पद पायेंगे। कोई को समझाने का बड़ा शौक चाहिए। हमको भारत को फिर से स्वर्ग बनाना है। धंधा आदि करते साथ में यह भी सार्विस करनी है इसलिए बाबा जल्दी-जल्दी करते हैं। फिर भी होता तो ड्रामा अनुसार ही है। हर एक अपने टाइम पर चल रहा है, बच्चों को भी पुरूषार्थ करा रहे हैं। बच्चों को निश्चय है कि अभी बाकी थोड़ा समय है। यह हमारा अन्तिम जन्म है फिर हम स्वर्ग में होंगे। यह दु:खधाम है फिर सुखधाम हो जायेगा। बनने में टाइम तो लगता है ना। यह विनाश छोटा थोड़ेही है। जैसे नया घर बनता है तो फिर नये घर की ही याद आती है। वह है हद की बात, उसमें कोई सम्बन्ध आदि थोड़ेही बदल जाते हैं। यह तो पुरानी दुनिया ही बदलनी है फिर जो अच्छी रीति पढ़ेंगे वह राजाई कुल में आयेंगे। नहीं तो प्रजा में चले जायेंगे। बच्चों को बड़ी खुशी होनी चाहिए। बाबा ने समझाया है 50-60 जन्म तुम सुख पाते हो। द्वापर में भी तुम्हारे पास बहुत धन रहता है। दु:ख तो बाद में होता है। राजायें जब आपस में लड़ते हैं, फूट पड़ती है तब दु:ख शुरू होता है। पहले तो अनाज आदि भी बहुत सस्ते होते हैं। फैमन आदि भी बाद में पड़ती है। तुम्हारे पास बहुत धन रहता है। सतोप्रधान से तमोप्रधान में धीरे-धीरे आते हो। तो तुम बच्चों को अन्दर में बहुत खुशी रहनी चाहिए। खुद को ही खुशी नहीं होगी, शान्ति नहीं होगी तो वह विश्व में शान्ति क्या स्थापन करेंगे! बहुतों की बुद्धि में अशान्ति रहती है। बाप आते ही हैं शान्ति का वरदान देने। कहते हैं मुझे याद करो तो तमोप्रधान बनने कारण जो आत्मा अशान्त हो पड़ी है वह याद से सतोप्रधान शान्त बन जायेगी। परन्तु बच्चों से याद की मेहनत पहुँचती ही नहीं है, याद में न रहने के कारण ही फिर माया के तूफान आते हैं। याद में रहकर पूरा पावन नहीं बनेंगे तो स॰जा खानी पड़ेगी। पद भी भ्रष्ट होगा। ऐसे नहीं समझना चाहिए स्वर्ग में तो जायेंगे ना। अरे, मार खाकर पाई पैसे का सुख पाना यह कोई अच्छा है क्या। मनुष्य ऊंच पद पाने के लिए कितना पुरूषार्थ करते हैं। ऐसे नहीं कि जो मिला सो अच्छा है। ऐसा कोई नहीं होगा जो पुरूषार्थ नहीं करेगा। भीख मांगने वाले फकीर लोग भी अपने पास पैसे इकùे करते हैं। पैसे के तो सभी भूखे होते हैं। पैसे से हर बात का सुख होता है। तुम बच्चे जानते हो हम बाबा से अथाह धन लेते हैं। पुरूषार्थ कम करेंगे तो धन भी कम मिलेगा। बाप धन देते हैं ना। कहते भी हैं-धन है तो अमेरिका आदि का चक्र लगाओ। तुम जितना बाप को याद करेंगे और सार्विस करेंगे उतना सुख पायेंगे। बाप हर बात में पुरूषार्थ कराते, ऊंच बनाते हैं। समझते हैं बच्चे नाम बाला करेंगे हमारे कुल का। तुम बच्चों को भी ईश्वरीय कुल का, बाप का नाम बाला करना है। यह सत बाप, सत टीचर, सतगुरू ठहरा। ऊंच ते ऊंच बाप ऊंच ते ऊंच सच्चा सतगुरू भी ठहरा। यह भी समझाया है कि गुरू एक ही होता है, दूसरा न कोई। सर्व का सद््गति दाता एक। यह भी तुम जानते हो। अभी तुम पारसबुद्धि बन रहे हो। पारसपुरी के पारसनाथ राजा-रानी बनते हो। कितनी सहज बात है। भारत गोल्डन एजड था, विश्व में शान्ति कैसे थी-यह तुम इस लक्ष्मी-नारायण के चित्र पर समझा सकते हो। हेविन में शान्ति थी। अभी है हेल। इनमें अशान्ति है। हेविन में यह लक्ष्मी-नारायण रहते हैं ना। कृष्ण को लॉर्ड कृष्णा भी कहते हैं। कृष्ण भगवान भी कहते हैं। अब लॉर्ड तो बहुत हैं, जिसके पास लैण्ड (जमीन) जास्ती होती है उनको भी कहते हैं-लैण्डलार्ड। कृष्ण तो विश्व का प्रिन्स था, जिस विश्व में शान्ति थी। यह भी किसको पता नहीं राधे-कृष्ण ही लक्ष्मी-नारायण बनते हैं।
तुम्हारे लिए लोग कितनी बातें बनाते हैं, हंगामा मचाते हैं, कहते हैं यह तो भाई-बहन बनाते हैं। समझाया जाता है प्रजापिता ब्रह्मा के मुख वंशावली ब्राह्मण, जिसके लिए ही गाते हैं ब्राह्मण देवी-देवताए नम:। ब्राह्मण भी उन्हों को नमस्ते करते हैं क्योंकि वह सच्चे भाई-बहन हैं। पवित्र रहते हैं। तो पवित्र की क्यों नहीं इज्॰जत करेंगे। कन्या पवित्र है तो उनके भी पांव पड़ते हैं। बाहर का विजीटर आयेगा, वह भी कन्या को नमन करेगा। इस समय कन्या का इतना मान क्यों हुआ है? क्योंकि तुम ब्रह्माकुमार-कुमारियाँ हो ना। मैजारिटी तुम कन्याओं की है। शिवशक्ति पाण्डव सेना गाई हुई है। इनमें मेल भी हैं, मैजारटी माताओं की है इसलिए गाया जाता है। तो जो अच्छी रीति पढ़ते हैं वह ऊंच बनते हैं। अभी तुम सारे वर्ल्ड की हिस्ट्री-जॉग्राफी जान गये हो। चक्र पर भी समझाना बहुत सहज है। भारत पारसपुरी था, अभी है पत्थरपुरी। तो सभी पत्थरनाथ ठहरे ना। तुम बच्चे इस 84 के चक्र को भी जानते हो। अभी जाना है घर तो बाप को भी याद करना है, जिससे पाप कटते हैं। परन्तु बच्चों से याद की मेहनत पहुँचती नहीं है क्योंकि अलबेलापन है। सवेरे उठते नहीं हैं। अगर उठते हैं तो मजा नहीं आता। नींद आने लगती है तो फिर सो जाते हैं। होपलेस हो जाते हैं। बाबा कहते हैं-बच्चे, य्ाह युद्ध का मैदान है ना। इसमें होपलेस नहीं होना चाहिए। याद के बल से ही माया पर जीत पानी है। इसमें मेहनत करनी चाहिए। बहुत अच्छे-अच्छे बच्चे जो यथार्थ रीति याद नहीं करते, चार्ट रखने से घाटे-फायदे का पता पड़ जाता है। कहते हैं चार्ट ने तो मेरी अवस्था में कमाल कर दी है। ऐसे विरला कोई चार्ट रखता है। यह भी बड़ी मेहनत है। बहुत सेन्टर्स में झूठे भी जाकर बैठते हैं, विकर्म करते रहते हैं। बाप के डायरेक्शन पर अमल न करने से बहुत नुकसान कर देते हैं। बच्चों को पता थोड़ेही पड़ता है-निराकार कहते हैं वा साकार? बच्चों को बार-बार समझाया जाता है-हमेशा समझो शिवबाबा डायरेक्शन देते हैं। तो तुम्हारी बुद्धि वहाँ लगी रहेगी।
आजकल सगाई होती है तो चित्र दिखाते हैं, अखबार में भी डालते हैं कि इनके लिए ऐसे-ऐसे अच्छे घर की चाहिए। दुनिया का क्या हाल हो गया है, क्या होने का है! तुम बच्चे जानते हो अनेक प्रकार की मतें हैं। तुम ब्राह्मणों की है एक मत। विश्व में शान्ति स्थापन करने की मत। तुम श्रीमत से विश्व में शान्ति स्थापन करते हो तो बच्चों को भी शान्ति में रहना पड़े। जो करेगा सो पायेगा। नहीं तो बहुत घाटा है। जन्म-जन्मान्तर का घाटा है। बच्चों को कहते हैं अपना घाटा और फायदा देखो। चार्ट देखो हमने किसको दु:ख तो नहीं दिया? बाप कहते हैं तुम्हारा यह समय एक-एक सेकण्ड मोस्ट वैल्युबुल है, मोचरा खाकर मानी टुक्कड़ खाना वह क्या बड़ी बात है। तुम तो बहुत धनवान बनने चाहते हो ना। पहले- पहले जो पूज्य हैं उनको ही पुजारी बनना है। इतना धन होगा, सोमनाथ का मन्दिर बनायें तब तो पूजा करें। यह भी हिसाब है। बच्चों को फिर भी समझाते है चार्ट रखो तो बहुत फायदा होगा। नोट करना चाहिए। सबको पैगाम देते जाओ, चुप करके नहीं बैठो। ट्रेन में भी तुम समझाकर लिटरेचर दे दो। बोलो, यह करोड़ों की मिलकियत है। लक्ष्मी-नारायण का भारत में जब राज्य था तो विश्व में शान्ति थी। अब बाप फिर से वह राजधानी स्थापन करने आये हैं, तुम बाप को याद करो तो विकर्म विनाश हों और विश्व में शान्ति हो। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉा\नग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा  के  लिए  मुख्य  सार:-
1)    हम विश्व में शान्ति स्थापन करने के निमित्त ब्राह्मण हैं, हमें बहुत-बहुत शान्तचित रहना है, बातचीत बहुत आहिस्ते वा रॉयल्टी से करनी है।
2)    अलबेलापन छोड़ याद की मेहनत करनी है। कभी भी होपलेस नहीं बनना है।


वरदान:-           अमृतवेले  का  महत्व  जानकर  खुले  भण्डार  से  अपनी  झोली  भरपूर  करने  वाले  तकदीरवान भव

Daily Positive Thoughts: July 01, 2015: Dignity

Daily Positive Thoughts: July 01, 2015: Dignity




 
Mykonos, Greece


Dignity

In order to maintain dignity, I stay in the sunlight of contentment and keep out of the shadow of desires



True Inner power

True power isn't power you have over anyone else, it is a full stock of energy accumulated in your being.

With such power, nothing can bring you down or de-stabilise you. Your inner power becomes a natural protection, not just from the ups and downs of life but also from your own Achilles' heel.

So, tap into your inner power and experience it. Use this power to contribute meaningfully and to protect yourself from your own weaknesses and from negative influences.



Different Thought Types (cont.)

We had explained Necessary Thoughts yesterday. Today we explain:

Unnecessary (Waste) Thoughts
Unnecessary thoughts are thoughts that are produced at untimely moments that fill us with worry and anxiety when they appear in our minds. They have no constructive use. Unnecessary and useless thoughts are quick and repetitive which lead you nowhere. Often they refer to things from the past: * If this hadn't happened? * Why did she have to say that to me? Too many thoughts are about things that we cannot change, or worries about the future: * What will happen tomorrow? * How will it happen? * What will I do if I find myself on my own? * If I had been there at the time, this disaster would not have happened. * If I had had this information at the time, I would have won the case. * When I get the qualification, I will be more respected by my superiors.

Your ability to concentrate is weakened by these useless thoughts. If you have a lot of these thoughts you use more energy and time to undertake each task. The origins of negativity also reside in them.

From the time that the past has already passed and the future is yet to come, these kinds of thoughts are not useful and they also weaken your inner strength and exhaust you. It is vital that we learn to avoid this pattern of thinking. In this way you will be more focused and your decision making capacity will improve.

(To be continued tomorrow .....)


Soul Sustenance

Freedom from the Dependency on the New (Part 1)

One of the dependencies that the consumer society promotes is dependency on the new. You have a car but today a new, better one is coming out. You have a mobile but the new one on the market today has more features and yours is now obsolete. The same thing happens to the television, MP3 players, DVD players, etc. Today you have some clothes but tomorrow the fashion will be different. We find the need to fill ourselves with more and more. This way an addiction to the new is generated. We get bored quickly and we need something apparently new and different all the time.

Some people need to buy new clothes all the time because it makes them feel better; they ‘feel’ the newness, is this normal or is it actually an addiction to the new out of boredom, is it discomfort with oneself and the inner need to impress and please others that sometimes some people seem to possess. It is actually living in the superficiality of the pair of jeans or the saree, not in the inner essence of being or soul. It is to use time to distract oneself and not to construct creatively. It’s not as if buying new stuff or going shopping is wrong but when it becomes a dependency, when it becomes a source of boosting your self esteem, that’s a sign that you are going wrong.

(To be continued tomorrow …)


Message for the day

To consider oneself to be a server means to be humble.

Expression: Each one is endowed with certain specialities and gifts. The one who is able to use these specialties for the benefit of others as a server, is able to make a contribution to better the lives of those around. But the one who only thinks of his specialities and a chance for expressing the specialities is not able to remain humble.

Experience: All the specialties that I have are there for a purpose. The more I use it to benefit others, the more I am able to use them with humility. I am also able to gather the good wishes of those around me and further increase my specialities. I have no expectations from others but am able to give unconditionally, recognizing their need.


In Spiritual Service,
Brahma Kumaris


LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...