Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

Amritology Point January 11, 2015 (H&E)



For January 11, 2015
Enthusiastic Soul in Conversation with the Bestower of a Divine Intellect
Displaying
 
First Awareness
The moment I open my eyes, I realize: I am a soul. I descended from the Sweet Home of Light in order to give radiant light to the world.
Who am I?
Every day, I reflect on a new point of knowledge. I become soul conscious and change the way I remember. This gives me courage and enthusiasm. I eagerly wake up for amrit vela to receive new things from Baba.
To Whom do I Belong?
Soul converses with Baba:
Good morning sweet Baba. At amrit vela, I realize I’m going on a spiritual picnic. This gives me great enthusiasm and laziness runs away. Sometimes I go to the Supreme Abode, then I go to Paradise, and sometimes I visualize my meeting with You in Madhuban.
Baba converses with the Soul:
Sweet child, wake up! Sit down with Me. BapDada elevates you with His gift of divine intellect. Everyone receives this gift, but not all use it equally. The divine intellect is very powerful and easily available. It enables you to travel throughout the three worlds (Supreme Abode, Subtle Regions, and the physical world). Pull the switch of remembrance and, within a second you are there. With this switch you can experience any world for as long as you wish simply by remaining conscious of that world. The way to use this gift most effectively is by being careful at amrit vela.
Receiving Inspirations
I take a moment to quiet my chattering mind by focusing on Baba, the Ocean of Silence. In this silence, I receive from Baba pure, inspiring thoughts for service.
Receiving a Blessing from Baba
I manifest my angelic form before sweet Baba in the subtle regions. With much love and powerful drishti, He gives me this blessing:
You are a special actor whose elevated treasures last for the whole cycle. You claim this fortune because from the beginning of your Brahmin life, you have been one who benefits others and remains in complete purity.
Unlimited Subtle Service (last 15 minutes)
I bestow on the world the blessing described above. I take this blessing from Baba and gift it to the whole world through my pure thoughts. With my angelic costume, I circle the earth globe and give this blessing to all souls.
Before Going to Bed
I steady myself in the stage beyond sound. I mentally check: was I disobedient in anyway during the day? If so, I admit it to Baba. Did I succumb, mentally or physically, to any attractions, attachments, or selfish preferences? I chart my actions, and remove the impact of faulty actions with 30 minutes of yoga. I go to sleep with a clean and clear heart.

Webinar Series

Amritology; Experiences of a Yogi

We are fortunate to have Didi Nirmala in a conversation via GoToWebinar to gain insights from her many years of experiences in amrit vela.
Saturday, January 17th
8AM - 9AM (New York Time)
1PM - 2PM (London Time)
6:30PM - 7:30PM (India Time)

Register by clicking HERE

Previous Webinar

For soundtrack of Amritology's 3rd webinar with Sister Mohini of January 4th, click HERE.
***

Amrit Vela Soundtracks with points and music - 60min

Find all tracks HERE

headphone meditation

English Soundtrack for January 11th

Click HERE.

Hindi Soundtrack for (११ जनवरी २०१५ – 11-01-2015)

Spanish Soundtrack Enero 11

Click HERE
अमृतवेला (पाँचवा सप्ताह – 11-01-2015)
उमंग-उत्साह भरी आत्मा की दिव्य बुद्धि दाता से रूहरिहान

60 minutes Hindi Soundtrack for (११ जनवरी २०१५ – 11-01-2015)

पहली स्मृति
आँख खुलते ही संकल्प करें कि मैं आत्मा हूँ। मैं इस धरा को प्रकाशमय करने के लिये स्वीट लाइट के होम से अवतरित हुई हूँ।
मैं कौन हूँ?
हर दिन मैं ज्ञान के नये नये पॉइंट्स का चिंतन करती हूँ। मैं आत्म-अभिमानी होकर आपकी याद में रहती हूँइससे मेरे अंदर उमंग-उत्साह बना रहता है। मैं अमृत वेले उठ कर बड़ी बेसब्री से बाबा से नई नई चीज़ेंलेने के लिये तैयारबैठी हूँ
मैं किसकी हूँ?
आत्मा की बाबा से रूहरिहान:
मीठे बाबा - गुड मॉर्निंग। बाबा! अमृत वेले मुझे ऐसा लगता है जैसे कि मैं रूहानी पिकनिक मनाने के लिये जा रही हूँ। इससे मेरे अंदर बहुत उमंग-उत्साह भर जाता है और आलस गायब हो जाता हैकभी मैं स्वयं को परमधाम में देखती, तो कभी स्वर्ग में और कभी मैं मधुबन में आपसे मिलन मेला मनाने आ जाती
बाबा की आत्मा से रूहरिहान:
मीठे बच्चे! जागो!मेरे साथ बैठो। बापदादा तुम्हें दिव्य बुद्धि की गिफ्ट देकर श्रेष्ठ बना रहें हैं। हर एक को यह गिफ्ट मिलती है लेकिन सब इसका एक जैसा प्रयोग नहीं करते। दिव्य बुद्धि बहुत शक्तिशाली है व सहज ही उपलब्ध है। दिव्य बुद्धि के विमान द्वारा तुम तीनों लोकों (स्थूल वतन, मूलवतन,व सूक्ष्मवतन) की सैर कर सकते हो। स्मृति का स्विच ऑन करते ही तुम एक सेकेंड में जहां जाना चाहो, वहां पहुंच सकते हो। इस स्विच के द्वारा तुम किसी भी दुनिया का अनुभव जितना समय चाहो कर सकते हो। इस गिफ्ट का सबसे अच्छा प्रयोग तुम अमृत वेले पर कर सकते हो।
बाबा से प्रेरणाऐ:
अपने मन को सर्व बातों से हटा कर बाबा मेंलगाऐं। बाबा है साइलेन्स का सागर। इस साइलेन्स मेंमैं बाबा से प्रेरणायुक्त और पवित्र सेवा के संकल्प ले रही हूँ।
बाबा से वरदान:
सूक्ष्म वतन में मीठे बाबा के सामने मेरा फरिश्ता स्वरूप स्पष्ट नज़र आ रहा है। बहुत प्यार व शक्तिशाली दृष्टि से बाबा मुझे वरदान दे रहे हैं
तुम एक विशेष पार्टधारी आत्मा हो, जिसका श्रेष्ठ खज़ानापूरा कल्प चलता है। तुमने ब्राह्मण जन्म लेते ही सम्पूर्ण पवित्रता को धारण किया है व सबका कल्याण किया है, इसलिये तुम इस श्रेष्ठ भाग्य के अधिकारी हो।
बेहद की सूक्ष्म सेवा: (आखिरी के पंद्रह मिनिट - प्रातः ४:४५ से ५:०० बजे तक)
बाबा द्वारा इस वरदान को अपने शुभ संकल्पों द्वारा,वरदाता बन, मैं पूरे विश्‍व को दान दे रही हूँ। अपनी फरिश्ता ड्रेस पहन कर मैं विश्‍व भ्रमण करते हुए सर्व आत्माओं को ये वरदान दे रही हूँ।
रात्रि सोने के पहले
आवाज़ की दुनिया के पार जा कर अपनी स्टेज को स्थिर बनाऐं। चेक करें कि आज मैंने दिन भर में किसी बात की अवज्ञा तो नहीं की? अगर हाँ, तो बाबा को बताऐं। किसी के मोह या आकर्षण मे बुद्धि तो नहींफंसी? अपने कर्मों का चार्ट बनायें । तीस मिनिट के योग द्वारा किसी भी गलत कर्म के प्रभाव से स्वयं को मुक्त करें। अपने दिल को साफ और हल्का कर के सोऐं।

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...