Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

Amritology Point January 18, 2015 (H&E)

For January 18, 2015

A Self Realized Soul in Conversation with the Fortune Makers

First Awareness

The moment I open my eyes, I realize: I am a soul. I descended from the Sweet Home of Light in order to give radiant light to the world.

Who am I?

I am a self-realized soul. I possess the power of self-transformation. I have a right to everything that belongs to Baba. I clearly see that both Brahma Baba and Shiv Baba are my fortune makers.

To Whom do I Belong?

Soul converses with Baba:
Good morning sweet Baba. I realize the mistakes I’m making. Instead of thinking of the self, I think of others. Instead of transforming myself, I want others to change. Instead of thinking, “I work for Baba, so let Baba be glorified,” I think, “I did this for Baba, so I should be glorified.” When I make these mistakes, I receive only a handful instead of multimillions.
Baba converses with the Soul:
Sweet child, wake up! Sit down with Me. At amrit vela, when you come to meet the fortune makers, you receive blessings and fortune. However, there are some who simply receive fortune (bhagyashali), some who receive a hundredfold fortune (soubhagyashali), and some who receive fortune of hundred thousand fold. There are two keys. When you turn them in the right direction, the lock on your fortune opens. The first key is: Mine is One Baba and none other. The second key is: Brahma Baba creates my fortune. Use these two keys to unlock and receive overflowing treasure chests of fortune -- an ever-healthy body, a free mind, limitless wealth, the kingdom of the world, and the full cooperation of nature.

Receiving Inspirations

I take a moment to quiet my chattering mind by focusing on Baba, the Ocean of Silence. In this silence, I receive from Baba pure, inspiring thoughts for service.

Receiving a Blessing from Baba

I manifest my angelic form before sweet Baba in the subtle regions. With much love and powerful drishti, He gives me this blessing:
When something is being cooked and is almost ready, it begins to leave the sides of the pan. You are now releasing all attachments and binding to the heart of the Beautiful One. Because of this, you are leaving all sides and becoming a perfect angel.

Unlimited Subtle Service (last 15 minutes)

I bestow on the world the blessing described above. I take this blessing from Baba and gift it to the whole world through my pure thoughts. With my angelic costume, I circle the earth globe and give this blessing to all souls.

Before Going to Bed

I steady myself in the stage beyond sound. I mentally check: was I disobedient in anyway during the day? If so, I admit it to Baba. Did I succumb, mentally or physically, to any attractions, attachments, or selfish preferences? I chart my actions, and remove the impact of faulty actions with 30 minutes of yoga. I go to sleep with a clean and clear heart.

Webinar Series

Amritology; Experiences of a Yogi

We are fortunate to have Didi Nirmala in a conversation via GoToWebinar to gain insights from her many years of experiences in amrit vela.
Saturday, January 17th
8AM - 9AM (New York Time)
1PM - 2PM (London Time)
6:30PM - 7:30PM (India Time)

Register by clicking HERE

Previous Webinar

For soundtrack of Amritology's 3rd webinar with Sister Mohini of January 4th, click HERE.
***

Amrit Vela Soundtracks with points and music - 60min

Find all tracks HERE

headphone meditation

English Soundtrack for January 18th

Click HERE.

Hindi Soundtrack for (१६ जनवरी २०१५ – 18-01-2015)

Spanish Soundtrack Enero 18

Click HERE
अमृतवेला (छटा सप्ताह १८ जनवरी २०१५)
एक जागृत आत्मा की भाग्यविधाता के साथ रूहरिहान
पहली स्मृति
आँख खुलते ही संकल्प करें कि मैं आत्मा हूँ मैं इस धरा को प्रकाशमय करने के लिये स्वीट लाइट के होम से अवतरित हुई हूँ
मैं कौन हूँ?
मैं एक जागृत आत्मा हूँ। मेरे अंदर स्व को परिवर्तन करने की शक्ति है। बाबा की प्रॉपर्टी पर मेरा पूरा अधिकार है। मुझे ये स्पष्ट नज़र आ रहा है कि ब्रह्मा बाबा व शिव बाबा मेरा भाग्य बना रहे हैं।
मैं किसकी हूँ?
आत्मा की बाबा से रूहरिहान:
मीठे बाबा! गुड मॉर्निंग। मुझे अपनी गल्तियों का अहसास हो गया है। स्वचिन्तन के बजाय मैंने परचिन्तन में अपना समय बिताया। स्वपरिवर्तन के बजाय मैं दूसरों को बदलने में लगी रही। ये सोचने के बजाय कि "मैं बाबा का कार्य कर रही हूँ, इसलिये बाबा प्रत्यक्ष हो" मैंने तो ये सोच लिया कि "मैंने ये कार्य बाबा के लिये किया, इसलिये मुझे प्रत्यक्ष होना है"। मेरी इन गल्तियों के कारण मुझे पद्मगुणा के बजाय मुट्ठी भर ही मिलेगा, बाबा!
बाबा की आत्मा से रूहरिहान:
मीठे बच्चे! जागो! मेरे साथ बैठो। अमृतवेले जब तुम भाग्य बनाने वाले बाप से मिलन मनाते हो,तब तुम्हें अपना भाग्य बनाने का वरदान मिलता हैं। लेकिन कोई तो भाग्यशाली बनते हैं, कोई सौभाग्यशाली और कोई पदमापद्‌म भाग्यशाली बन जाते हैं। बाबा ने तुम्हें दो प्रकार की चाबियाँ दी हैं। जब तुम इन दोनों चाबियों को सही दिशा में घुमाओगे, तब ही तुम्हारे भाग्य का ताला खुलेगा। पहली चाबी है – “मेरा तो एक बाबा,दूसरा ना कोई। दूसरी चाबी है – “ब्रह्मा बाबा मेरा भाग्य बना रहे हैं। इन चाबियों का प्रयोग करो और अपने भाग्य के खज़ाने को प्राप्त करो। तुम्हें एवर- हेल्दी शरीर, शांत मन,बेहद की संपत्ती, विश्‍व की बादशाही और प्रकृति का सम्पूर्ण सहयोग खज़ाने के रूप में मिल रहे हैं।
बाबा से प्रेरणाऐ:
अपने मन को सर्व बातों से हटा कर बाबा में लगाऐं। बाबा है साइलेन्स का सागर। इस साइलेन्स में मैं बाबा से प्रेरणायुक्त और पवित्र सेवा के संकल्प ले रही हूँ।
बाबा से वरदान:
सूक्ष्म वतन में मीठे बाबा के सामने मेरा फरिश्ता स्वरूप स्पष्ट नज़र आ रहा है। बहुत प्यार व शक्तिशाली दृष्टि से बाबा मुझे वरदान दे रहे हैं
जैसे कोई चीज़ बनाते हैं, जब वह बनकर तैयार हो जाती है, तो किनारा छोड़ देती है। तुमने भी सर्व लगावों से किनारा कर अपना दिल उस एक सुन्दर बाप से ही लगा लिया है।। इसलिये, तुम सर्व से किनारा कर सम्पूर्ण फरिश्ते बन रहे हो। बेहद की सूक्ष्म सेवा: (आखिरी के पंद्रह मिनिट - प्रातः ४:४५ से ५:०० बजे तक)
बाबा द्वारा इस वरदान को अपने शुभ संकल्पों द्वारा,वरदाता बन, मैं पूरे विश्‍व को दान दे रही हूँ। अपनी फरिश्ता ड्रेस पहन कर मैं विश्‍व भ्रमण करते हुए सर्व आत्माओं को ये वरदान दे रही हूँ।
रात्रि सोने के पहले
आवाज़ की दुनिया के पार जा कर अपनी स्टेज को स्थिर बनाऐं। चेक करें किआज मैंने दिन भर में किसी बात की अवज्ञा तो नहीं की? अगर हाँ, तो बाबा को बताऐं। किसी के मोह या आकर्षण मे बुद्धि तो नहीं फंसी?अपनेकर्मों का चार्ट बनायें । तीस मिनिट के योग द्वारा किसी भी गलत कर्म के प्रभाव से स्वयं को मुक्त करें। अपने दिल को साफ और हल्का कर के सोऐं।

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...